Wednesday, January 22

रज़ा मुराद से हुई एम के भाटिया की भेंट – फ़िल्म निर्माण को लेकर हुई चर्चा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  08  नवंबर:


कहते हैं मन में मुराद हो तो इच्छा पूरी हो ही जाती है , एमके भाटिया के साथ शुक्रवार को गाजियाबाद के निजी व कैम्पस प्लेसमेंट के दौरे के पर कुछ ऐसा ही वाक्या हुआ , होटल की ब्रेकफास्ट टेबल पर ही उन्हें वरिष्ठ कलाकार राज मुराद के दर्शन हो गए , मुलाकात शिष्टाचार भेंट से शुरू हुई लेकिन फिल्म निर्माण की बारीकियों तक चर्चा हुई ।

वरिष्ठ कलाकार राजा मुराद ने एम के भाटिया को फिल्म निर्माण के टिप्स देने के साथ-साथ उनकी फिल्म निर्माण की यात्रा के लिए शुभकामनाएं भी दीं और उनके जीवन की स्ट्रगल से सक्सेस स्टोरी को सराहा भी।

गौरतलब है कि हाल ही में 15 कारें गिफ्ट कर वायरल हुए एम के भाटिया अपने जीवन की प्रेरणादायक कथा को युवा पीढ़ी तक पहुंचाना चाहते हैं , और इसके लिए उन्होंने अपने जीवन व अनुभवों पर फिल्म निर्माण की तैयारी भी पूरी कर ली है । शुक्रवार को भी भाटिया की सहकर्मी नगमा को विशेष रूप से रज़ा मुराद ने सफलता प्राप्त करने की शुभकामनाएं दीं।