Sunday, December 22

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 07       नवंबर :

सिटी यूनियन बैंक सैक्टर 14 का आज शुभारम्भ हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रान्तीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने किया। इस अवसर पर हिसार अनाज मंडी प्रधान राम अवतार गोयल ने अध्यक्षता की। बैंक एमडी और सीईओ डा. एन कामाकोड़ी, आरडीएम ऐ. पननेद्र कुमार, ब्रांच मैनेजर सन्नी राजेन्द्र अग्रवाल ने व्यापार मंडल के प्रान्तीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग को स्मृति चिन्ह देकर व साल उड़ाकर स्वागत किया। उन्होंने बताया कि बैंक की तरफ से ग्राहकों को लॉकर, ऐटीएम के साथ-साथ हर प्रकार की सुविधा दी जाएगी। उन्होंने बताया कि यह बैंक 121 साल पूराना है और हिसार में इस बैंक की पहली शाखा खोली गई है। बैंक की कुल 820 शाखा है। बैंक का मुख्य उद्देश्य ग्राहक को ज्यादा से ज्यादा सुविधा व फायदा देना है। इस मौके पर अनाज मंडी प्रधान राम अवतार गोयल, मुनिष बंसल, सैक्टर 14 पॉकेट वन प्रधान धर्मेंन्द्र मलिक, पूरानी मंडी एसोसिएशन संरक्षक ऋषि गर्ग, नरेश राजलीवाला, व्यापार मंडल प्रदेश सचिव निरजन गोयल, बाबू राम अग्रवाल आदि व्यापारी प्रतिनिधी मौजूद थे।