Saturday, December 21

नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन के प्रत्याशियों ने मांगे वोट

जगदीश असीजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, उकलाना, 05       नवंबर :

आगामी पांच और छह दिसंबर 2024 को रेलवे यूनियन की मान्यता को लेकर होने वाले चुनाव के सम्बन्ध में नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन अंबाला के मण्डल सचिव कामरेड निर्मल सिंह, मण्डल प्रधान कामरेड हरनाम सिंह , शाखा सचिव कामरेड हरि भजन लूना ने  उकलाना, बरवाला , लहरा गागा , छाजली, संगरूर इत्यादि स्टेशनों पर रेलवे कर्मचारियों से मुलाकात की और चुनाव के बारे में कर्मचारियों को जागरूक किया तथा एन आर एम यू के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करने के लिए आग्रह किया l इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों की समस्याओं को भी सुना और उन्हें जल्दी ही हल करवाने का आश्वासन दिया l 

कामरेड निर्मल सिंह ने बताया कि एन आर एम यू एक सौ साल पुरानी यूनियन है और हमेशा कर्मचारियों के हितों के लिए संघर्ष किया है और सरकार से लड़कर मांगे मनवाई है l 

नई पेंशन स्कीम यू पी एस में जो कमियां है उन्हें दूर करवाया जायेगा , आठवें वेतन आयोग का गठन करवाया जाएगा और रेलवे आवासों में सुधार करवाया जाएगा , कर्मचारियों के कार्यस्थलों को बेहतर बनाना और रेलवे आवासों में सुधार करवाना हमारी प्राथमिकता रहेगी l इस अवसर पर मंडल सचिव  कामरेड निर्मल सिंह, मंडल प्रधान कामरेड हरनाम सिंह , शाखा सचिव कामरेड हरिभजन लूना , राजीव शर्मा , सुधीर त्यागी , विकास चौधरी , परमजीत सिंह , संदीप कुमार इत्यादि सैकड़ों कर्मचारी उपस्थित थे।