panchkula police

Police Files, Panchkula – 23 October, 2024

नशे की रोकथाम हेतु आमजन से अपील, नशा तस्करी के सबंध में 7087081100 पर दे सूचना

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 23     अक्टूबर :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर शिबास कविराज के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक के नेतृत्व में जिला में नशे की रोकथाम हेतु कडे प्रयास किए जा रहा है जिसमें पुलिस नशा तस्करी करनें वालो के खिलाफ सख्त कार्रवाई के साथ साथ लोगो को नशे से बचनें हेतु जागरुक कर रही है इसके अलावा थाना प्रभारियो द्वारा थाना स्तर पर ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में खेलकूद प्रतियोगिताए आयोजित करवाकर युवा पीढी को नशे की तरफ ना जाकर खेल कूद की तरफ जानें हेतु प्रोत्साहित कर रही है ।

इसके अलावा एसीपी कालका जोगिन्द्र शर्मा नें विशेषकर कालका पिंजौर क्षेत्र में नशे से बचनें हेतु लोगो को जागरुक किया जा रहा है और एसीपी कालका की अगुवाई में थाना पिन्जोर प्रभारी निरीक्षक सोमबीर ढाका, थाना कालका प्रभारी निरिक्षक हरिराम द्वारा लगातार कार्यक्रम आयोजित करके लोगो को नशे से बचनें हेतु जागरुक किया जा रहा है इसी कार्रवाई में आज थाना प्रभारी कालका निरीक्षक हरिराम ने थाना क्षेत्र के पार्षदो व गणमान्य व्यक्तियो के साथ मीटिंग आयोजित करके नशे की रोकथाम हेतु अपील की गई है उन्होनें बताया कि नशे को समाज से दूर करनें हेतु पुलिस को समाज के सहयोग कि आवश्यकता है इस सबंध में थाना प्रभारी नें पार्षदो, गणमान्य व्यक्तियो के साथ साथ आमजन से अपील करते हुए कहा कि नशे सबंधी किसी भी प्रकार की सूचना चाहे कोई किसी प्रकार नशा करता है या कोई किसी प्रकार का नशा की तस्करी करता है उस बारे पुलिस को ड्रग फ्री इंफो हेल्पलाईन नंबर 708-708-1100 पर सूचित करें । सूचना देनें वालें व्यक्ति का नाम पता गुप्त रखा जायेगा ।

एसीपी कालका जोगिन्द्र शर्मा नें बताया कि नशा समाज का सबसे बडा दुश्मन है नशा हमारे जीवन शैली के साथ साथ मानसिक व शारिरिक तौर पर कमजोर करता है जिससे व्यक्ति अपनें जीवन को कुछ समय में ही गवां देता है जिससे व्यक्ति की जीवन शैली नकारात्मक रुप से प्रभावित होती है इसके अलावा एसीपी नें बताया कि ज्यादातर नशे से हमारी युवा पीढी प्रभावित होती है और युवा पीढी मानसिक तनाव को कम करनें के लिए नशे की शुरुआत करती है जो धीरे धीरे खुद तनाव बढनें का कारण बन जाता है फिर व्यकित नशा का आदि हो जाता है और फिर वह कोई काम धंधा करनें लायक नही रहता है और उसे नशे की जरुरत रहती है फिर वह नशे की जरुरत को पुरा करनें के लिए अपराधिक गतिविधि चौरी, लूट, डकैती इत्यादि का सहारा लेता है जिससे व्यक्ति अपनें जीवन को धीरे धीरे बर्बाद कर लेता है इसके अलावा एसीपी नें बताया कि पुलिस को नशे पर पुर्ण लगाम लगानें हेतु आमजन के सहयोग की आवश्यकता होती है इस सबंध में आमजन से अपील है कि नशे सबंधी किसी भी प्रकार की सूचना है तो पुलिस को ड्रग इंफो हेल्पलाईन नंबर 708-708-1100 पर सूचित करें ।

क्राइम ब्रांच ने ड्रग तस्कर को 26.69 ग्राम हेरोइन सहित किया काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 23     अक्टूबर :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर शिबास कविराज के मार्गदर्शन में जिला में नशा पर पूर्ण रुप से लगाम लगानें हेतु पुलिस उपायुक्त पंचकूला हिमाद्रि कौशिक के नेतृत्व में कल दिनांक  22.10.2024 को इन्सपेक्टर क्राइम ब्रांच सेक्टर 26 दलीप सिंह के नेतृत्व में उप.नि. मागें राम के द्वारा अवैध नशीला पदार्थ हेरोइन के मामलें में 1 आरोपी को गिरफ्तार किया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान शिवम उर्फ विशाल पुत्र पीपल सिह वासी बस्ती शेखांवाली थाना शहर फिरोजपुर पजांब हाल किरोयेदार एकेएस कालोनी थाना जीरकपुर जिला मोहाली पंजाब उम्र 23 साल के रुप में हुई।

पुलिस को गुप्त सूत्रों से पता चला कि उपरोक्त व्यक्ति अवैध नशीले पदार्थो की तस्करी करता है जिसके आधार पर इंस्पेक्टर क्राइम ब्रांच सेक्टर-26 दलीप सिंह के नेतृत्व में उनकी टीम ने छापामारी करते हुए मोरनी टी प्वाइंट से 100 मीटर दूरी पर एक्टीवा सवार युवक को काबू किया । पूछताछ करने पर आरोपी की पहचान शिवम उर्फ विशाल पुत्र पीपल सिह वासी बस्ती शेखांवाली थाना शहर फिरोजपुर पजांब हाल किरोयेदार एकेएस कालोनी थाना जीरकपुर जिला मोहाली पजांब उम्र 23 साल के रूप में हुई । जिसकी तलाशी लेनें पर आरोपी के पास से अवैध नशीला पदार्थ 26.69 ग्राम हेरोइन व 400 रुपये नगदी बरामद की गई । जिस बारे पूछताछ करने पर आरोपी कोई लाइसेंस आदि पेश नहीं कर सका । जिसके बाद आरोपी के खिलाफ थाना चण्डीमन्दिर में एनडीपीएस की धारा 21 के तहत मामला दर्ज किया गया । आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

एंटी नारकोटिक्स सेल ने ड्रग तस्करी मामले में 1 आरोपी को किया काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 23     अक्टूबर :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर शिबास कविराज के मार्गदर्शन में जिला में नशे पर पूर्ण रुप से लगाम लगाने हेतु पुलिस उपायुक्त पंचकूला हिमाद्रि कौशिक के नेतृत्व में एंटी नारकोटिक्स सेल स्थापित किया हुआ है जिस सेल का नेतृत्व उप निरीक्षक भीम सिंह की अगुवाई में किया जा रहा है जिस कार्रवाई में एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम नें कल दिनांक 22.10.2024 को एक आरोपी अनिल कुमार उर्प पिंटू वासी  वासी हाल किरायेदार गिदडावाली रोड कालका के रुप में हुई ।

एंटी नारकोटिक्स सेल को 22.10.2024 को गुप्त सूचना मिली कि अनिल कुमार उर्फ पिन्टू वासी किरायेदार गिदडावाली रोड कालका के पास किसी व्यक्ति को हेरोइन बेचने जा रहा है सूचना मिलने पर इन्चार्ज एंटी नारकोटिक्स सेल उप निरीक्षक भीम सिंह की अगुवाई में उनकी टीम ने छापामारी करते हुए राधास्वामी सतसंग भवन गिदडावाली रोड कालका से कुछ दूरी पर टकरा हकीमपुर की तरफ से पैदल आ रहे व्यक्ति को घेरा डालकर काबु किया। पूछताछ करने पर आरोपी की पहचान अनिल कुमार उर्फ पिन्टू पुत्र सोहन लाल वासी मोहल्ला जोगीवाडा थाना अम्बाला शहर हाल किरायेदार नजदीक गुगामाडी टगरा कलीराम कालका के रूप में हुई। आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी के पास से 9.96 ग्राम हेरोइन व 200 रूपये नगदी बरामद हुई है। जिस बारे पूछताछ करने पर आरोपी कोई लाइसेंस आदि पेश नहीं कर सका । जिसके बाद आरोपी के खिलाफ थाना कालका में एनडीपीएस की धारा 21 के तहत मामला दर्ज किया गया ।

लोगों के लिए राहत भरा कदम साबित होंगे समाधान शिविर : पीयूष महता

  • भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक ने समाधान शिविर लगाने के आदेश जारी करने पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का जताया आभार
  • भाजपा नेता ने लोगों को समाधान शिविरों का लाभ उठाने का किया आह्वान

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 23      अक्टूबर :

 भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक  पीयूष महता ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा नगर निकायों को समाधान शिविर लगाकर लोगों की समस्याओं को दूर करने के आदेशों का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के ये आदेश अपने कार्यों के लिए नगर निकाय कार्यालयों के चक्कर लगाने वालों लोगों के लिए एक राहत भरा कदम साबित होगा। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर  के पहले ही दिन शिविर में काफी संख्या में आने वाली शिकायतों ने साबित कर दिया है कि ऐसे शिविरों की सख्त जरूरत थी। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने लोगोें की जरूरत को देखते हुए समाधान शिविरों के आदेश जारी किए हैं।  उन्होंने कहा कि ऐसे शिविर लगने से लोगों को अपनी समस्याएं दूर करवाने के लिए आसानी हो जाएगी और उन्हें  कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। उन्होंने कहा कि समाधान शिविरों के माध्यम से निकायों के उच्चाधिकारियों को भी लोगों की समस्याओं की सही जानकारी हासिल हो सकेगी। 

भाजपा नेता पीयूष महता ने कहा कि शहरी क्षेत्र के लोगों के अधिकांश कार्यों का सीधा जुड़ाव नगर निगम, नगरपरिषद व नगरपालिकाओं से होता है। ऐसे में लोग नगर निकाय कार्यालयों में लगने वाले समाधान शिविरों में  आकर प्रॉपर्टी टैक्स, प्रॉपर्टी आईडी में त्रुटि, अनापत्ति प्रमाण पत्र, विकास कार्यों की मांग, लंबित विकास कार्यों की शिकायतें, सुझाव, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, संपत्तिकर में त्रुटि, रिहायशी प्रमाण पत्र, सड़कों, लाइटों आदि की शिकायतें एवं मांग को साझा कर सकेंगे। पीयूष महता ने कहा कि समाधान शिविरों के माध्यम से आमजन को सीधे अधिकारियोें से मिलने का मौका मिलेगा जिससे उनकी शिकायतों का जल्द और उचित समाधान होने की उम्मीद बढ़ेगी। पीयूष महता ने लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि आमजन को एक माह तक लगने वाले समाधान शिविरों में अपनी समस्याओं का हल करवाकर लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि समाधान शिविरों में उपस्थित रहने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को भी लोगों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए उनका समाधान करना चाहिए। 

भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सीएम पद की शपथ लेते ही जनहित में कई फैसले लिए हैं। मुख्यमंत्री द्वारा आए दिन लिए जा रहे जनकल्याणकारी फैसलों से लोगोें में भाजपा सरकार के प्रति और ज्यादा विश्वास बढ़ने लगा है। उन्होंने 25 हजार के करीब युवाओं के चयन पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का आभार जताते हुए कहा कि भाजपा सरकार में बिना पर्ची व बिना खर्ची के हो रही भर्तियों ने युवाओं में मैरिट में आने का जज्बा पैदा कर दिया है।

एसडी कॉलेज में स्पेशल बच्चों ने मोमबत्ती प्रदर्शनी का आयोजन

तरसेम दीवाना, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हुशियारपुर, 23      अक्टूबर :

जेएसएस आशा किरण स्पेशल स्कूल जहानखेला के स्पेशल बच्चों ने एसडी कॉलेज होशियारपुर में मोमबत्तियों की प्रदर्शनी का आयोजन किया, इस प्रदर्शनी का उद्घाटन कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सविता गुप्ता, स्कूल प्रिंसिपल डॉ. राधिका रतन, एसोसिएट प्रो. प्रशांत सेठी, प्रो. डिंपल ने किया। इस मौके पर विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार की मोमबत्तियां खरीदीं। इस मौके पर आशादीप वेलफेयर सोसाइटी के पूर्व अध्यक्ष मलकीत सिंह महेरू ने स्कूल में चलाए जा रहे कैंडल प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह प्रोजेक्ट विशेष बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए चलाया जा रहा है, ताकि उनके भावी जीवन में ये बच्चे आसानी से आगे बढ सके, उन्होंने कहा कि हमारे बच्चे किचन नैपकिन, जोती बत्ती, अगरबत्ती आदि प्रोजेक्ट में भी काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि विशेष बच्चे पिछले तीन महीने से मोमबत्ती बनाने के प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। इस अवसर पर असिस्टेंट प्रोफेसर हरजोत, लेक्. चमेली, लेक्. प्रियंका, गुरप्रीत सिंह, हरमेश तलवाड़, प्रिंसिपल शैली शर्मा, रजनी बाला, अंजना, दीपक, हरसिमरन, जसकीरत सिंह आदि भी मौजूद थे।

पटाखों की बिक्री हेतू टैमप्रेरी लाईसैंस जारी किये जाएगेें

-दीपावली के शुभ अवसर पर ग्रीन आतिशबाजी/पटाखों की बिक्री हेतू टैमप्रेरी लाईसैंस जारी किये जाएगेें–एसडीएम शाश्वत् सांगवान।

नन्द सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, रायपुररानी, 23      अक्टूबर  :

       एसडीएम शाश्वत् सांगवान ने कहा कि दीपावली के शुभ अवसर पर ग्रीन आतिशबाजी/पटाखों की बिक्री हेतू टैमप्रेरी लाईसैंस जारी किये जाएगेें। दीपावली के शुभ अवसर पर वायु गुणवता के मध्यनजर केवल ग्रीन क्रेक्रस की बिक्री हेतू टैमप्रेरी लाईसैंस जारी किये जाएगें। दीपावली के शुभ अवसर पर एक्सपलासिव रूल 2006 के नियम 84 के तहत निषेद आदेश जारी किये जाते है कि जिस अनुसार कोई भी व्यक्ति निश्चित स्थानों के अतिरिक्त बिक्री नहीं कर सकता है। इन स्थानों के अनुसार ही फुटकर लाइसैंस उपमण्डलाधीश नारायणगढ़ द्वारा जारी किये जाएगें। 

            इच्छुक व्यक्ति अपना आवेदन 25 अक्तूबर 2024 को दोपहर 2 बजे तक उपमण्डलाधीश नारायणगढ़ के कार्यालय में जमा करवाये। पटाखों की बिक्री के लिए निश्चित स्थानों दशहरा ग्राउंड नारायणगढ व हुड्डा ग्राउंड नजदीक पीजी कालेज नारायणगढ तथा पुराना बस स्टैंड शहजादपुर रहेगा। 

         एसडीएम ने लोगों से भी अनुरोध किया है कि वे दीपावली के पर्व पर पर्यावरण अनुकूल ग्रीन पटाखे ही चलाए। सामान्य पटाखे चलाने से प्रदूषण होता है। 

खनन जोन बंद होने से हजारों परिवारों के सामने रोजी रोटी का संकट गहराया

कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, छछरौली, 23      अक्टूबर :

प्रदेश के सबसे बड़े खनन जॉन बल्लेवाला मे खनन कार्य बंद होने से खनन कार्य से जुड़े परिवारों के सामने रोजी रोटी का संकट गहराया हुआ है। खनन जोन में छाया सन्नाटा बता रहा है कि खनन कार्य बिल्कुल ही ठप पड़ चुका है। खनन कारोबार से जुड़े व्यवसाईयों का कहना है कि खनन जोन में खनन कारोबारियो ने स्टोन क्रैशर व स्क्रिनिंग प्लाट लगाने मे  500 करोड़ से ज्यादा रुपए खर्च कर रखे हैं। जिसको धीरे धीरे जंग खा रहा है। कारोबार ठप होने से अधिकतर व्यवसाई मानसिक दबाव के चलते डिप्रेशन का शिकार हो रहे हैं। व्यवसायों का कहना है कि घर मकान व अन्य सम्पत्ति पर लोन करवाकर स्टोन क्रैशर लगाए थे। अब स्टोन क्रैशर बंद पड़े है ओर बैंकों की किस्तें भी नहीं भरी जा रही है। बंद होने की वजह से स्टोन क्रैशरो को जंग खा जाएगा ओर हमारे घरों को बैंक कुर्क करता नजर आ रहा है। इसलिए खनन कार्य से जुडे व्यवसाई डिपरेशन का शिकार हो रहे हैं।

मजदूर दुकानदार भी हो रहे प्रभावित

दुकानदार रविंद्र ने बताया कि वह पिछले काफी साल से बल्ले वाला बाजार में परचून की दुकान कर रहा है। पिछले छह महीने से जोन बंद है। दुकान पर ग्राहक ही नहीं है। जोन में हजारों प्रवासी मजदूर अपने परिवारों के साथ रहते थे। जब काम चल रहा था तो बाजार में बड़ी अच्छी रौनक लगी रहती थी। काम बंद होने की वजह से प्रवासी मजदूर परिवारों को लेकर चले गए हैं। अब सारा दिन दुकान पर बैठकर ग्राहकों का इंतजार करते हैं पर सारा सारा दिन ग्राहक नहीं आ रहा है। उसने बताया कि हमारे परिवार भी दुकानदारी से ही चल रहे थे। अब रोजी रोटी के लाले पड़ रहे हैं। इसके साथ ढाबा टायर पेंचर स्पेयर पार्ट सभी दुकानों पर ग्राहक नहीं है।

Carnivous Rottweilers: Championing India on the Global Stage

  • Carnivous Rottweilers: Championing India on the Global Stage at the ADRK Club Show, Germany 
  • Royal Kennel Club, Panchkula, lauds ‘Carnivous Rottweilers’ victory at the ADRK Club Show

Demokratic Front, Panchkula – 23     October:

In an incredible display of skill, dedication, and excellence, Carnivous Rottweilers, a premier Dog Kennel Club based in Panchkula, Haryana, has once again brought India to the forefront of the global dog show circuit. 

Expressing excitement and pride in the achievement, Mr. Sikander Singh, General Secretary, Panchkula of the Royal Kennel Club says, ‘Carnivous Rottweilers’ victory at the ADRK Club Show is a significant milestone for Indian dog breeders and a shining example of the exceptional talent and dedication of Indian dog enthusiasts.

Competing in the world’s most prestigious dog show, the ADRK Club Show in Germany, often hailed as the ‘Dog Olympics’—the kennel’s champion Rottweiler, Klaus, secured an impressive V7 rating among nearly 352 elite competitors from over 60 countries, including the USA, Canada, China, Malaysia, and Germany. 

This historic achievement is part of Carnivous Rottweilers’ ambitious ‘Breed in India’ initiative, inspired by Prime Minister Narendra Modi’s ‘Make in India’ campaign. The breeders aim to promote and showcase the strength, beauty, and versatility of Indian-bred Rottweilers on the world stage, proving that India is capable of producing top-quality show dogs that can stand shoulder to shoulder with the best from around the globe. 

Klaus’s journey does not end in Germany. The four-legged star has already clinched the prestigious Excellent 1 (V1) title in Serbia and earned top honors in Bulgaria. Klaus will continue to participate in various competitions across Europe, representing India and demonstrating the country’s growing prowess in canine breeding and training. 

This is not the first time Carnivous Rottweilers has made history. Back in 2017, their first champion, Etios, competed internationally, earning India its place in the global dog show community. The kennel’s commitment to excellence and passion for the Rottweiler breed have paved the way for another Indian triumph in 2024. However, this success story comes amidst challenges faced by the pet industry. 

The global pet industry is valued at approximately 9,000 crores, but in recent years, the pet sector in India has been impacted directly and indirectly due to various business challenges. Furthermore, dogs, including Rottweilers, are facing bans across India, where they are often labeled as dangerous and unsuitable for domestic ownership. Carnivous Rottweilers remains resolute in addressing these misconceptions. 

“Labeling a dog breed as a beast without understanding the gentle, loyal, and intelligent nature of these animals is an injustice,” a spokesperson from Carnivous Rottweilers remarked. “It’s not the government’s fault—they simply may not be aware of the breed’s true nature, and our aim is to generate that awareness. We will continue to fight against this mentality and stigma while working tirelessly to showcase the true nature of these magnificent animals, making India proud on the global stage.” 

Carnivous Rottweilers’ mission is clear: not only to champion their beloved breed but also to change the narrative and educate people about the true nature of Rottweilers. They vow to continue pushing boundaries, fighting misconceptions, and, most importantly, celebrating the achievements of Indian-bred champions. Together, let’s celebrate India’s champions—those on two feet and those on four paws.

इवोक रियलटेक ने ऋतिक रोशन को बनाया अपना ब्रांड एंबेसडर

चंडेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  23 अक्टूबर:

मोहाली स्थित प्रमुख रियल एस्टेट डेवलपर इवोक रियलटेक ने भारतीय सुपरस्टार अभिनेता ऋतिक रोशन के साथ अपनी साझेदारी की घोषणा करते उन्हें ब्रांड एंबेसडर बनाया है। यह सहयोग इवोक रियलटेक की ब्रांड छवि को बढ़ाने के लिए तैयार है, इसे एक्सीलेंस, इनोवेशन और लक्जरी के आदर्शों के साथ संरेखित किया गया है जिसका प्रतीक ऋतिक है।
इवोक रियलटेक के डायरेक्टर गौरव गोयल और सतीश कटियाल ने इस महत्वपूर्ण साझेदारी के बारे में अपना उत्साह व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इवोक रियलटेक परिवार में ऋतिक रोशन का स्वागत करते हुए हम बेहद रोमांचित हैं। गुणवत्ता और प्रदर्शन के प्रति ऋतिक रोशन का अटूट समर्पण हमारे ग्राहकों की जीवन शैली को ऊपर उठाने वाली असाधारण रियल एस्टेट परियोजनाएं बनाने के हमारे दृष्टिकोण के साथ पूरी तरह से मेल खाता है।”
भारत के सबसे प्रसिद्ध अभिनेताओं में से एक, ऋतिक रोशन न केवल अपने मनमोहक अभिनय के लिए बल्कि व्यक्तिगत और व्यावसायिक उत्कृष्टता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के लिए भी प्रसिद्ध हैं। इवोक रियलटेक के साथ उनका सहयोग ब्रांड के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण है, क्योंकि यह शानदार, कस्टमर-फोकस्ड डेवलपमेंट्स के अपने पोर्टफोलियो का विस्तार को बनाए रखता है।
इस साझेदारी पर विचार करते हुए, ऋतिक रोशन ने कहा, “मैं क्वालिटी ऑफ लाइफ बढ़ाने और भारत के रियल एस्टेट परिदृश्य में इनोवेटिव सॉल्यूशन्स देने के इवोक रियलटेक के दृष्टिकोण की सराहना व्यक्त करता हूं। रियल एस्टेट एक उच्च मूल्य वाला निवेश है, इसलिए इवोक जैसे एक विश्वसनीय भागीदार की आवश्यकता है जो न केवल अपने ग्राहकों की आवश्यकताओं को समझता है, बल्कि बुनियादी ढांचे को विकसित करने का भी इतिहास रखता है।
इवोक रियलटेक ने कई बेहतरीन आवासीय और वाणिज्यिक परियोजनाओं के साथ आगे बढ़ते हुए, इस साझेदारी से कंपनी को उत्तर भारतीय रियल एस्टेट बाजार में एक प्रमुख खिलाड़ी के रूप में अपनी स्थिति को और मजबूत करने में मदद मिलेगी। ऋतिक रोशन के साथ सहयोग कंपनी की सफलता की नई ऊंचाइयों को प्राप्त करने और अपने ग्राहकों को बेजोड़ मूल्य प्रदान करने की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है

जीएनजी कॉलेज में 47वें ज़ोनल युवा महोत्सव के दूसरे दिन का शुभारंभ

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 23      अक्टूबर :

 गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज के प्रांगण में युवा एवं सांस्कृतिक विभाग कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र के सौजन्य से 47वें युवा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसके दूसरे दिन डॉ जगबीर राठी , महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी रोहतक के युवा एवं सांस्कृतिक विभाग के रिटायर्ड डायरेक्टर, अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार जिन्होंने दंगल फिल्म में आमिर खान के साथ कलाकार की भूमिका निभाई है, आज अतिथि के रूप में मौजूद रहे। 

महोत्सव के दूसरे दिन पांच मंचों पर लगभग 18 विधाओं का मंचन हुआ । प्रो तरनदीप और प्रो शम्मी बजाज ने  मंच संचालन किया। 

इस अवसर पर डॉ ऋषि पाल ,प्राचार्य बाबू अनंत राम जनता कॉलेज कैल और डॉ आबीद ,युवा और सांस्कृतिक विभाग की तरफ से पर्यवेक्षक एवं नॉमिनी मौजूद रहे।  

  1. युवा महोत्सव के दूसरे दिन स्टेज 1 पर रसिया ग्रुप डांस,सोलो डांस (हरियाणवी मेल), ग्रुप डांस जनरल, वन एक्ट प्ले और मिमिक्री का आयोजन हुआ। 
  2. स्टेज 2 पर ग्रुप सॉन्ग (हरियाणवी), हरियाणवी /हिंदी स्किट और सांग का आयोजन हुआ। 
  3. स्टेज 3 पर इंडियन आर्केस्ट्रा,क्लासिकल इंस्ट्रूमेंट सोलो, और फोक इंस्ट्रूमेंट (सोलो) का आयोजन हुआ।
  4. स्टेज 4 पर क्ले मॉडलिंग, कार्टूनिंग, कोलाज मेकिंग और मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।
  5. स्टेज 5 पर संस्कृत डेक्लामेशन और डिबेट का आयोजन हुआ।

पहले दिन के परिणाम इस प्रकार रहे

युवा महोत्सव के पहले दिन हुई प्रतियोगिताओं में से लूर डांस में प्रथम स्थान गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज यमुनानगर, द्वितीय स्थान डी ए वी गर्ल्स कॉलेज यमुनानगर का रहा। क्लासिकल सोलो डांस में प्रथम स्थान गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज यमुनानगर, द्वितीय स्थान डी ए वी गर्ल्स कॉलेज यमुनानगर और तृतीय स्थान गुरु नानक खालसा कॉलेज का रहा। सोलो डांस हरियाणवी फीमेल में प्रथम स्थान गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज यमुनानगर, द्वितीय स्थान डी ए वी गर्ल्स कॉलेज यमुनानगर और तृतीय स्थान गुरु नानक खालसा कॉलेज यमुनानगर , लाइट वोकल इंडियन सोलो में प्रथम स्थान गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज यमुनानगर, द्वितीय स्थान डी ए वी गर्ल्स कॉलेज यमुनानगर और तृतीय स्थान प्राप्त किया एम एल एन कॉलेज यमुनानगर ने, फॉल्क सॉन्ग हरियाणवी सोलो में प्रथम स्थान गवर्नमेंट कॉलेज छछरौली, द्वितीय स्थान एम. एल. एन. कॉलेज  यमुनानगर तथा तृतीय स्थान गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज यमुनानगर ने प्राप्त किया। ऑन द स्पॉट पेंटिंग में श्री गुरु हरकिशन कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन ने प्रथम स्थान , डी ए वी गर्ल्स कॉलेज  यमुनानगर ने द्वितीय स्थान और एम एल एन कॉलेज रादौर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर मेकिंग में जी एन जी कॉलेज यमुनानगर ने प्रथम स्थान, संत निश्चन सिंह कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन यमुनानगर ने द्वितीय स्थान ,गुरु नानक खालसा कॉलेज यमुनानगर और डी ए वी गर्ल्स कॉलेज यमुनानगर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। रंगोली में डी ए वी गर्ल्स कॉलेज यमुनानगर प्रथम स्थान पर, गवर्नमेंट कॉलेज छछरौली द्वितीय स्थान पर और जी एन जी कॉलेज यमुनानगर तृतीय स्थान पर रहा। क्विज में गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज यमुनानगर ने प्रथम स्थान, महाराजा अग्रसेन महाविद्यालय यमुनानगर ने द्वितीय स्थान और एम एल एन कॉलेज यमुनानगर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

कॉलेज की प्रबंधक समिति, कॉलेज निर्देशिका डॉ वरिन्द्र गांधी व प्रिंसिपल डॉ हरविन्द्र कौर ने पहले दिन की सभी विजयी टीमों को बधाई देते हुए उनका उत्साह वर्धन किया। कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए एडवाइजर प्रो सीमा शर्मा व संयोजिका डॉ रमनीत कौर, डॉ अम्बिका कश्यप तथा प्रो बबिला चौहान की भूमिका महत्त्वपूर्ण रही।

राशिफल, 23 अक्टूबर 2024

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 23 अक्टूबर 2024

23 अक्टूबर :

aries
मेष/Aries

आप जो शारीरिक बदलाव आज करेंगे, वे निश्चित तौर पर आपके रूप-रंग को आकर्षक बनाएगा। धन का आगमन आज आपको कई आर्थिक परेशानियों से दूर कर सकता है। जिन्हें आप चाहते हैं, उनके साथ उपहारों का लेन-देन करने के लिए अच्छा दिन है। आज अपने ख़ूबसूरत कामों को दिखाने के लिए आपका प्रेम पूरी तरह खिलेगा। अगर आप अपना नज़रिया आस-पास के ऐसे लोगों को बताएँ जो महत्वपूर्ण निर्णय लेते हों, तो आपको लाभ होगा। साथ ही आपको काम के प्रति अपने समर्पण और निष्ठा के लिए शाबाशी भी मिलने की संभावना है। आज आपको अपने कामों को समय पर निपटाने की कोशिश करनी चाहिए। ख्याल रखें कि घर पर आपका कोई इंतजार कर रहा है जिसको आपकी जरुरत है। अगर आप अपने जीवनसाथी से स्नेह की आशा रखते हैं, तो यह दिन आपकी आशाओं को पूरा कर सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

23 अक्टूबर :

आपकी सेहत ठीक रहेगी, लेकिन यात्रा आपके लिए थकाऊ और तनावपूर्ण साबित हो सकती है। उधार मांगने वाले लोगों को नज़रअन्दाज़ करें। आपका अड़ियल स्वभाव आपके माता-पिता का चैन छीन सकता है। आपको उनकी सलाह पर ध्यान देने की ज़रूरत है। सकारात्मक बातों पर विचार करने में कोई बुराई नहीं है। आपके प्रिय का डांवाडोल मिज़ाज आपको परेशान कर सकता है। पर्यटन क्षेत्र आपको बढ़िया करिअर दे सकता है। यह समय अपनी महत्वाकांक्षा को समझने और उसे पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करने का है। सफलता आपका बेताबी से इंतज़ार कर रही है। आपका व्यक्तित्व ऐसा है कि ज्यादा लोगों से मिलकर आप परेशान हो जाते हैं और फिर अपने लिए वक्त निकालने की कोशिश करने लग जाते हैं। इस लिहाज से आज का दिन आपके लिए बहुत उम्दा रहने वाला है। आज आपको अपने लिए पर्याप्त समय मिलेगा। आपके जीवनसाथी की बेरुख़ी दिन भर आपको उदास रख सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

23 अक्टूबर :

मिथुन/Gemini

आपको लंबे समय से महसूस हो रही थकान और तनाव से आराम मिलेगा। इन परेशानियों से स्थायी निजात पाने के लिए जीवन-शैली में बदलाव लाने का सही समय है। व्यापार में आज अच्छा खास मुनाफा होने की संभावना है। आज के दिन आप अपने बिजनेस को नई ऊंचाईयां दे सकते हैं। कुछ भी चालाकी भरे काम को करने से बचें। मानसिक शांति के लिए इस तरह के कामों में से दूर रहें। अगर आपको लगता है कि आपका लवमेट आपकी बातों को समझ नहीं पाता तो आज उनके साथ वक्त बिताएं और अपनी बातों को स्पष्टता के साथ उनके सामने रखें। कामकाज के मामले में आज आपकी आवाज़ पूरी तरह सुनी जाएगी। आपका व्यक्तित्व ऐसा है कि ज्यादा लोगों से मिलकर आप परेशान हो जाते हैं और फिर अपने लिए वक्त निकालने की कोशिश करने लग जाते हैं। इस लिहाज से आज का दिन आपके लिए बहुत उम्दा रहने वाला है। आज आपको अपने लिए पर्याप्त समय मिलेगा। आपके जीवनसाथी के लबों की मुस्कान पल भर में आपका सारा दर्द ग़ायब करने की क़ाबिलियत रखती हे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

23 अक्टूबर :

डर आपकी ख़ुशी को बर्बाद कर सकता है। आपको समझना चाहिए कि यह आपके अपने ख़यालों और कल्पनाओं से पैदा हुआ है। डर सहजता को ख़त्म कर देता है। इसलिए इसे शुरुआत में ही कुचल दें, ताकि यह आपको कायर न बना सके। बोलते समय और वित्तीय लेन-देन करते समय सावधानी बरतने की ज़रूरत है। घर का कुछ समय से टलता आ रहा काम-काज आपका थोड़ा वक़्त ले सकता है। दूसरों की दख़लअन्दाज़ी गतिरोध पैदा कर सकती है। कार्यक्षेत्र की बात करें तो आपकी टीम का सबसे ज़्यादा खीझने वाला व्यक्ति काफ़ी समझदारी की बातें करता नज़र आ सकता है। आज अपनेे विवेक का इस्तेमाल करते हुए ही घर के लोगों से बातें करें अगर आप ऐसा नहीं करते तो बेवजह के झगड़ों की वजह से आपका समय खराब हो सकता है। आपको अपने जीवनसाथी का सख़्त और रुखा पहलू देखने को मिल सकता है, जिसके चलते आप असहज महसूस करेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

23 अक्टूबर :

आपका सबसे बड़ा सपना हक़ीक़त में बदल सकता है। लेकिन अपने उत्साह को क़ाबू में रखें, क्योंकि ज़्यादा ख़ुशी भी परेशानी का सबब बन सकती है। आज आपकी कोई चल संपत्ति चोरी हो सकती है इसलिए जितना हो सके इनका ध्यान रखें। जो लोग आपके लिए सबसे ज़्यादा अहमियत रखते हैं, उन्हें अपनी बात समझाने में आप ख़ासी दिक़्क़त महसूस करेंगे। आपके प्यार के रिश्ते में एक जादूई एहसास छा रहा है, इसकी ख़ूबसूरती महसूस करें। किसी नयी परियोजना पर काम करने से पहले अच्छी तरह सोच-विचार लें। जिंदगी में चल रही आपाधापी के बीच आज आपको अपने लिए पर्याप्त समय मिलेगा और और आप अपने पसंदीदा कामों को कर पाने में कामयाब हो पाएंगे। संभावना है कि आपके और आपके जीवनसाथी के बीच तनाव और बढ़ सकता है। इससे बचाव न करने की स्थिति में इसके दूरगामी परिणाम अच्छे नहीं होंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

23 अक्टूबर :

तली-भुनी खाने की चीज़ों से किनारा करें। जो लोग काफी वक्त से आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे उन्हें आज कहीं से धन प्राप्त हो सकता है जिससे जीवन की कई परेशानियां दूर हो जाएंगी। जब आप अकेलापन महसूस करें तो अपने परिवार की मदद लीजिए। यह आपको अवसाद से बचाएगा। साथ ही यह समझदारी भरा फ़ैसला लेने में आपकी मदद करेगा। शाम के लिए कोई ख़ास योजना बनाएँ और कोशिश करें कि यह ज़्यादा-से-ज़्यादा रुमानी हो। महत्वपूर्ण व्यापारिक सौदे करते समय दूसरों के दबाव में न आएँ। देर शाम तक आपको कहीं दूर से कोई अच्छी ख़बर सुनने को मिल सकती है। आज आपके वैवाहिक जीवन के सबसे अच्छे दिनों में से एक हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

23 अक्टूबर:

आपको अपना अतिरिक्त समय अपने शौक़ पूरे करने या उन कामों को करने में लगाना चाहिए, जिन्हें करने में आपको सबसे ज़्यादा मज़ा आता है। अगर आपका धन से जुड़ा कोई मामला कोर्ट-कचहरी में अटका था तो आज उसमें आपको विजय मिल सकती है और आपको धन लाभ हो सकता है। रिश्तेदारों और दोस्तों से अचानक उपहार मिलेगा। आज आप अपने जीवन की परेशानियों को अपने संगी से साझा करना चाहेंगे लेकिन वो अपनी परेशानियों के बारें में बता के आपको और ज्यादा परेशान कर देंगे। जो काम आप कर चुके हैं, उसके चलते आज आपको पहचान मिलेगी। आज मौसम का मिजाज कुछ ऐसा रहेगा कि आप बिस्तर से उठने को राजी नहीं होंगे। बिस्तर से उठने के बाद आपको अहसास होगा कि आप अपना कीमती समय बर्बाद कर चुके हैं। आपके और आपके जीवनसाथी के बीच कोई बाहरी व्यक्ति दूरी पैदा करने की कोशिश कर सकता है, लेकिन आप दोनों चीज़ें संभाल लेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

23 अक्टूबर :

आज के दिन आप बिना झंझट विश्राम कर सकेंगे। अपनी मांसपेशियों को आराम देने के लिए तैल से मालिश करें। ख़र्चों पर क़ाबू रखने की कोशिश करें और सिर्फ़ ज़रूरी चीज़ें ही ख़रीदें। घर के किसी सदस्य के व्यवहार की वजह से आप परेशान रह सकते हैं। आपको उनसे बात करने की जरुरत है। आपकी थकी और उदास ज़िन्दगी आपके जीवन-साथी को तनाव दे सकती है। आज अनुभवी लोगों से जुड़कर जानने की कोशिश करें कि उनका क्या कहना है। आप खाली समय में अपने पसंदीदा काम करना पसंद करते हैं, आज भी आप ऐसा ही कुछ करने का सोचेंगे लेकिन किसी शख्स के घर में आने की वजह से आपका यह प्लान चौपट हो सकता है। वैवाहिक जीवन में चीज़ें हाथ से निकलती हुई मालूम होंगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

23 अक्टूबर:

धनु/Sagittarius

आपका आकर्षक बर्ताव दूसरों का ध्यान आपकी तरफ़ खींचेगा। दिन चढ़ने पर वित्तीय तौर पर सुधार आएगा। आपका जीवनसाथी आपकी सहायता करेगा और मददगार साबित होगा। एक बार आप अपने हमक़दम को हासिल कर लें, तो ज़िन्दगी में किसी और की ज़रूरत नहीं होती। इस बात को आज आप गहराई से महसूस करेंगे। अगर आपको एक दिन की छुट्टी पर जाना है तो चिंता न करें, आपकी ग़ैरहाज़िरी में सभी काम ठीक से चलते रहेंगे। और अगर किसी ख़ास वजह से कोई परेशानी खड़ी भी हो जाए, तो आप लौटने पर उसे आसानी से हल कर लेंगे। आज आपको अचानक किसी अनचाही यात्रा पर जाना पड़ सकता है जिसकी वजह से घरवालों के साथ समय बिताने का आपका प्लान खराब हो सकता है। जीवनसाथी से निकटता आज आपको ख़ुशी देगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

23 अक्टूबर:

मकर/Capricorn

घर पर तनाव का माहौल आपको नाराज़ कर सकता है। इसे दबाना आपकी शारीरिक समस्याओं में इज़ाफ़ा कर सकता है। शारीरिक गतिविधियों को बढ़ाकर इससे निजात पाएँ। ख़राब हालात से दूर रहना ही बेहतर है। आर्थिक जीवन की स्थिति आज अच्छी नहीं कही जा सकती आज आपको आपको बचत करने में मुूश्किलें आ सकती हैं। घर में रस्म-रिवाज़ आदि होगा। आप अचानक गुलाबों की ख़श्बू से ख़ुद को सराबोर पाएंगे। यह प्यार की मदहोशी है, इसे महसूस करें। एक अहम प्रोजेक्ट- जिसपर आप काफ़ी अरसे से काम कर रहे थे- टल हो सकता है। इस राशि के जातक आज के दिन अपने भाई-बहनों के साथ घर पर कोई मूवी या मैच देख सकते हैं। ऐसा करके आप लोगों के बीच प्यार में इजाफा होगा। आप अपने जीवनसाथी के साथ कुछ बहुत रोमांचक काम कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

23 अक्टूबर:

कुम्भ/Aquarius

आज के दिन आप बिना झंझट विश्राम कर सकेंगे। अपनी मांसपेशियों को आराम देने के लिए तैल से मालिश करें। समय और धन की कद्र आपको करनी चाहिए नहीं तो आने वाला वक्त परेशानियों भरा रह सकता है। संबंधी आपके उदार स्वभाव का ग़लत फ़ायदा उठाने की कोशिश करेंगे। चौकन्ने रहें, नहीं तो बाद में आप ठगा हुआ महसूस करेंगे। उदारता एक हत तक ही ठीक है, लेकिन अगर यह अपना दायरा पार कर ले तो परेशानी बन जाती है। जो भी बोलें, सोच-समझकर बोलें। क्योंकि कड़वे शब्द शांति को नष्ट करके आपके और आपके प्रिय के बीच दरार पैदा कर सकते हैं। प्रभावशाली लोगों से संपर्क करना आपके लिए अच्छे परिणाम लाएगा। इस राशि वालों को आज खुद के लिए काफी समय मिलेगा। इस समय का उपयोग आप अपने शोकों को पूरा करने में कर सकते हैं। आप कोई किताब पढ़ सकते हैं या अपना पसंदीदा म्यूजिक सुन सकते हैं। आपके जीवनसाथी की सुस्ती आपके कई कामों पर पानी फेर सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

23 अक्टूबर :

मीन/Pisces

मानसिक शान्ति के लिए तनाव के कारणों का समाधान करें। कुछ ख़रीदने से पहले उन चीज़ों का इस्तेमाल करें, जो पहले से आपके पास हैं। परिवार की स्थिति आज वैसी नहीं रहेगी जैसा आप सोचते हैं। आज घर में किसी बात को लेकर कलह होने की संभावना है ऐसी स्थिति में खुद पर काबू रखें। प्यार की ताक़त आपको प्यार करने की वजह देती है। दूसरे आपसे काफ़ी ज़्यादा समय की मांग कर सकते हैं। उनसे किसी भी तरह का वादा करने से पहले यह देख लें कि आपका काम उससे प्रभावित न हो और साथ ही वे आपकी उदारता और सुहृदयता का ग़लत फ़ायदा न उठाएँ। अपने काम से आराम लेकर आज आप कुछ समय अपने जीवनसाथी के साथ बिता सकते हैं। आपको महसूस होगा कि शादी के वक़्त किए गए सारे वादे सच्चे हैं। आपका जीवनसाथी ही आपका हमदम है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

पंचांग, 23 अक्टूबर 2024

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं : तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 23 अक्टूबर 2024

नोटः आज से शक कार्तिक प्रारम्भ है। आज शक कार्तिक महीना 23 अक्टूबर, 2024 से शुरू हो रहा है। हिंदू पंचांग के मुताबिक, कार्तिक महीना 18 अक्टूबर, 2024 से शुरू होकर 15 नवंबर, 2024 को खत्म होगा। 

विक्रमी संवत्ः 2081, 

शक संवत्ः 1946, 

मासः कार्तिक़ 

पक्षः कृष्ण, 

तिथिः सप्तमी रात्रिः काल 01.19 तक है, 

वारः बुधवार।

नोटः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः पनर्वसु प्रातः काल 06.16 तक है, योग शिव प्रातः काल 06.59 तक है, 

करणः विष्टि, 

सूर्य राशिः तुला, चन्द्र राशिः मिथुन,

 राहू कालः दोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक,

सूर्योदयः 06.31, सूर्यास्तः 05.39 बजे।