भगवान महावीर का अहिंसा दर्शन मौजूदा समय में अधिक प्रासंगिक

  • भगवान महावीर के 2550 वें निर्वाण वर्ष पर पंजाब राजभवन में राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन
  • राज्यपाल कटारिया एवं जैन आचार्य लोकेश ने ‘भगवान महावीर दर्शन से विश्व शांति व विकास’ राष्ट्रीय संगोष्ठी को संबोधित किया
  • भगवान महावीर का अहिंसा दर्शन मौजूदा समय में अधिक प्रासंगिक :  राज्यपाल कटारिया
  • भगवान महावीर दर्शन आधारित नीति निर्माण से विश्व शांति व सतत विकास संभव : आचार्य लोकेश

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  26 अक्टूबर:

पंजाब के राज्यपाल एवं चण्डीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया एवं विश्व शांतिदूत जैन आचार्यश्री लोकेश के सन्निधि में भगवान महावीर के 2550वें निर्वाण वर्ष के अवसर पर पंजाब राजभवन में अहिंसा विश्व भारती संस्था द्वारा राष्ट्रीय संगोष्ठी ‘भगवान महावीर दर्शन से विश्व शांति व विकास’ का आयोजन हुआ | महामंडलेश्वर डॉ स्वामी दिनेश्वरानन्द, जी पंजाब लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष जतिंदर सिंह औलख, जीतो एपेक्स के कोषाध्यक्ष सम्पत राज चपलोत, प्रख्यात समाजसेवी डॉ आलोक ड्रोलिया,पूर्व सांसद एवं सॉलिसिटर जनरल सत्यपाल जैन  ने सभागार में भारी संख्या में उपस्थित श्रोताओं को संबोधित किया|

गुलाब चंद कटारिया ने इस अवसर पर कहा कि भगवान महावीर का दर्शन 2600 वर्ष पूर्व जितना उपयोगी था उससे मौजूदा समय में अधिक प्रासंगिक है।उन्होंने कहा महावीर दर्शन में अनेक वैश्विक समस्याओं का समाधान प्राप्त होता है। राज्यपाल ने कहा कि जैन आचार्य लोकेशजी उन्हीं शिक्षाओं को विश्व भर में प्रचारित कर जैन धर्म व भारतीय संस्कृति का गौरव बढ़ा रहे हैं।उन्होंने कहा महावीर के अहिंसा दर्शन से विश्व शांति व विकास का मार्ग प्रशस्त हो सकता है।

राज्यपाल कटारिया ने इस अवसर पर अहिंसा विश्व भारती संस्था द्वारा निर्मित किए गए भारत के पहले विश्व शांति केंद्र की प्रतिकृति जारी की। उन्होंने आचार्यश्री को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

अहिंसा विश्व भारती एवं विश्व शांति केंद्र के संस्थापक आचार्य लोकेश ने इस अवसर पर कहा कि वर्तमान विश्व, युद्ध और हिंसा, ग्लोबल वार्मिंग, पर्यावरण प्रदूषण, ग़रीबी असमानता जैसी समस्याओं का सामना कर रहा है। भारतीय संस्कृति और भगवान महावीर के दर्शन में इन सभी समस्याओं का समाधान है | इन सिद्धांतों को अपने दैनिक जीवन में शामिल करना और नीति निर्माण का हिस्सा बनाना बेहद महत्वपूर्ण होगा।

पंजाब लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष जतिंदर सिंह औलख ने कहा कि भारत की आधी आबादी गांवों में रहती है, गाँव और शहर दोनों के सतत विकास के लिए संतुलन बनाना आवश्यक है इसके लिए महावीर स्वामी जी की शिक्षाएँ बहुत उपयोगी है।

जैन धर्म के सबसे शक्तिशाली संगठन “जीतो एपेक्स” के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सम्पत राज चपलोत ने कहा कि भगवान महावीर की शिक्षाओं पर आधारित जैन समाज का राष्ट्र व समाज विकास में महत्वपूर्ण योगदान है।उन्होंने कहा जैन आचार्य लोकेशजी कि कार्यशैली से विश्व का जनमानस लाभान्वित हो रहा है।

प्रख्यात समाजसेवी डॉ आलोक ड्रोलिया ने कहा कि पूज्य आचार्य जी द्वारा स्थापित भारत का प्रथम विश्व शांति केंद्र जिसका शीघ्र उद्घाटन होने जा रहा है वैश्विक जनमानस के कल्याण के लिए मील का पत्थर साबित होगा | 

इस अवसर पर अहिंसा विश्व भारती के कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल श्री को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया एवं राजभवन के गरिमामय स्थान पर शानदार कार्यक्रम के आयोजन के लिए पंजाब राजभवन एवं सभी सहयोगियों का आभार प्रकट किया|

आर.डी.एम सरस्वती के कनिष्ठ वर्ग की हुई फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता

आर.डी.एम सरस्वती के कनिष्ठ वर्ग की हुई फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता

जगदीश असीजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, उकलाना, 26      अक्टूबर :

आर डी एम सरस्वती स्कूल में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में पहली से पांचवी कक्षा के विद्यार्थियों ने भाग लिया। विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार के रंग-बिरंगी ड्रेस पहनी हुई थी। किसी ने मास्टर,भारत माता, फौजी, पुलिस, गुड़िया, नेताजी, डॉक्टर, नायिका के रूप में ड्रेस प्रदर्शन किया और सभी के मन को आकर्षित किया। सभी सुंदर-सुंदर ड्रेसों में सुशोभित हो रहे थे। कुछ विद्यार्थियों को अलग से चुना गया। उन्हें प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर निकाला गया। स्कूल प्रबंधक डॉक्टर के सी शर्मा व प्रधानाचार्या डॉक्टर शालू एस  कटारिया ने विजेता विद्यार्थियों को शाबाशी दी व साप्ताहिक गतिविधियों में भाग लेते रहने के लिए प्रेरित किया।

घोषित परिणाम के अनुसार 

  • कक्षा पहली प्रथम स्थान:अवलिन द्वितीय स्थान गिरीशा तृतीय स्थान रक्षिता,कीर्तिका 
  • दूसरी कक्षा में प्रथम नत्या द्वितीय तनुजा 
  • तृतीय नक्ष, रीसा, अक्षरा,अपेक्षा तीसरी कक्षा में 

प्रथम मायरा द्वितीय मन्नत तृतीय कवल चौथी कक्षा में प्रथम स्थान: प्रांजल द्वितीय स्थान:ख्वाहिश तृतीय स्थान: सहज दीप पांचवी कक्षा में प्रथम स्थान: दीक्षित द्वितीय स्थान :प्रीति स्थान हासिल किया और विजेताओं को पुरस्कार दिए गए।

मन मगन हुआ, फिर क्यों बोले…

मन मगन हुआ, फिर क्यों बोले…

 प्रसिद्ध गायक अरुण गोयल ने किया कवितावली उत्सव विशेषांक का विमोचन  

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  26 अक्टूबर:

हमारे पर्व त्यौहार भारतीय संस्कृति की आन-बान-शान और जान हैं। धनतेरस, नरक चतुर्दशी, दीपावली, भैया दूज घर- घर में मनाए जाने वाले दीपों के त्यौहार हैं। इन्हीं त्यौहारों पर आधारित कवितावली पत्रिका के नवंबर उत्सव विशेषांक का अनावरण हुआ। प्रसिद्ध राष्ट्रीय भजन गायक मुख्य अतिथि अरुण गोयल ने ऑनलाइन, ग्रेट ब्रिटेन से मुख्य संपादक सुरेश पुष्पाकर व संपादक प्रेम विज के साथ कवितावली पत्रिका का विमोचन किया।

इस अवसर पर संपादकीय मंडल से कवयित्री संतोष गर्ग, सुषमा मल्होत्रा, सुदेश मोदगिल नूर, तरुणा पुंडीर, डॉ विनोद शर्मा, गणेश दत्त बजाज, निर्लेप होरा, साहिल सिंह व देश- विदेश से अनेक रचनाकार उपस्थित थे। 

श्रोताओं के अनुरोध पर अरुण गोयल ने अनेक भजन प्रस्तुत किए और उनका साथ मुरली के प्रसिद्ध वादक बलजिंदर सिंह बल्लू ने दिया। ढोलक पर दीपक ने और हारमोनियम पर बलराम राठौड़ ने खूबसूरत लय ताल के संग साथ निभाया। प्रमुख भजन जो प्रस्तुत किए गए- ‘क्या बोले फिर क्या बोले, मन मगन हुआ फिर क्यों बोले।’ ‘थारा रंग महल में, अजब शहर में, आजा रे हंसा भाई, निर्गुण राजा ने सरगुन सेज बिछाई।’ ‘जरा धीरे-धीरे हल्के गाड़ी हांको मेरे राम गाड़ी वाले।’ ‘यहां आया है सब जाएगा राजा रंक फकीर, कोई सिंहासन चढ़ चले, कोई बंधे जंजीर।’ ‘एकला मत छोड़ बंजारा रे’ भजन बहुत ही मधुर आवाज़ में पेश किए जिसकी सभी श्रोताओं ने भरपूर प्रशंसा की।

उन्होंने अपना संदेश देते हुए कहा कि हम सब बनजारे हैं, हम प्रेम प्यार का अच्छाई का सौदा करें, गगन मंडल के बीच में अविनाशी का खेल, वहां दीपक जलता अगम का, बिन बाती बिन तेल और अंत में मुख्य संपादक सुरेश पुष्पाकर ने कहा कि अरुण गोयल कबीर वाणी द्वारा हमारी भारतीय संस्कृति की संत परंपरा का संदेश देकर युवा वर्ग को जागरूक कर रहे हैं। ‘कबीर वाणी का गान, मधुर मुरली की तान’ अरुण गोयल और बलजिंदर सिंह बल्लू दोनों का संयोजन बहुत ही अद्भुत रहा। 

राशिफल, 26 अक्टूबर 2024

rashifal-26-october-2024

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 26 अक्टूबर 2024

26 अक्टूबर :

aries
मेष/Aries

आपकी शाम कई जज़्बातों से घिरी रहेगी और इसलिए तनाव भी दे सकती है। लेकिन ज़्यादा चिंता करने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि आपकी ख़ुशी आपकी निराशाओं के मुक़ाबले आपको ज़्यादा आनंद देगी। रात के समय आप आज आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है क्योंकि आपके द्वारा दिया गया धन आज आपको वापस मिल सकता है। घरेलू मामलों और काफ़ी समय से लंबित घर के काम-काज के हिसाब से अच्छा दिन है। रोमांस आनन्ददायी और काफ़ी रोमांचक रहेगा। खाली वक्त का आज आप सदुपयोग करेंगे और उन कामों को पूरा करने की कोशिश करेंगे जो बीते दिनों पूरे नहीं हो पाए थे। आपका जीवनसाथी आपकी बहुत तारीफ़ करेगा और आप पर बहुत स्नेह उढ़ेलेगा। मीडिया फिल्ड से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

26 अक्टूबर :

आज आपकी सेहत पूरी तरह अच्छी रहेगी। जीवनसाथी की खराब तबीयत के कारण आज आपका धन खर्च हो सकता है लेकिन आपको इसको लेकर चिंता करने की जरुरत नहीं है क्योंकि धन इसीलिये बचाया जाता है कि बुरे समय में वो आपके काम आ सके। शाम का वक़्त दोस्तों के साथ मौज-मस्ती के लिए अच्छा है, साथ ही छुट्टियों के लिए योजना भी बन सकती है। प्रेमी को आज आपकी कोई बात चुभ सकती है। वो आपसे रुठें इससे ही पहले ही अपनी गलती का अहसास कर लें और उन्हें मना लें। अगर आज आप यात्रा कर रहे हैं तो आपको अपने सामान की अतिरिक्त सुरक्षा करने की ज़रूरत है। वैवाहिक जीवन में सूखे-सर्दीले दौर के बाद आपको धूप नसीब हो सकती है। इस राशि के युवाओं की आज अपने जीवन में प्रेम की कमी महसूस होगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

26 अक्टूबर :

मिथुन/Gemini

धार्मिक और आध्यात्मिक रुचि के काम करने के लिए अच्छा दिन है। किसी करीबी दोस्त की मदद से आज कुछ करोबारियों को अच्छा-खासा धन लाभ होने की संभावना है। यह धन आपकी कई परेशानियों को दूर कर सकता है। बच्चों से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए थोड़ा समय अलग से निकालें। अपनी व्यक्तिगत भावनाएँ और गोपनीय बातें अपने प्रिय से बाँटने का सही समय नहीं है। अगर आप लंबे समय से अपने जीवन में किसी रोचक चीज़ के होने का इंतज़ार कर रहे हैं, तो निश्चय ही आपको उसके संकेत दिखाई देने लगेंगे। जीवनसाथी के ख़राब व्यवहार का नकारात्मक असर आपके ऊपर पड़ सकता है। आध्यात्म की ओर आज आपका झुकाव देखा जा सकता है और आप किसी आध्यात्मिक गुरु से मिलने जा सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

26 अक्टूबर :

सेहत अच्छी रहेगी। अपने ख़र्चों पर क़ाबू रखें और आज हाथ खोलकर व्यय करने से बचें। अगर आप पार्टी करने की सोच रहे हैं, तो अपने अपने अच्छे दोस्तों को बुलाएँ। ऐसे कई लोग होंगे, जो आपका उत्साह बढाएंगे। रोमांस के लिए बढ़ाए गए क़दम असर नहीं दिखाएंगे। वक्त की नाजाकत को समझते हुए आज आप सब लोगों से दूरी बनाकर एकांत में वक्त बिताना पसंद करेंगे। ऐसा करना आपके लिए हितकर भी होगा। बिजली कटौती या फिर किसी अन्य वजह से आपको सुबह तैयार होने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन जीवनसाथी की ओर से इससे निबटने में काफ़ी मदद मिलेगी। किसी ऐसे शख़्स का फ़ोन आ सकता है जिससे आप बहुत लंबे समय से बात करना चाहते थे। बहुत-सी पुरानी यादें ताज़ा हो जाएंगी और आप समय में पीछे लौट जाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

26 अक्टूबर :

आपकी उम्मीद एक महक से भरे हुए ख़ूबसूरत फूल की तरह खिलेगी। अगर सफर कर रहे हैं तो अपने कीमती सामान का विशेष ध्यान रखें अगर आप ऐसा नहीं करते तो सामान के चोरी होने की संभावना है। ग़लत बातों को ग़लत वक़्त पर कहने से बचें। जिन्हें आप चाहते हैं, उनका दिल दुखाने से बचें। रोमांटिक मनोभावों में अचानक आया बदलाव आपको काफ़ी खिन्न कर सकता है। वक्त की नाजाकत को समझते हुए आज आप सब लोगों से दूरी बनाकर एकांत में वक्त बिताना पसंद करेंगे। ऐसा करना आपके लिए हितकर भी होगा। आपकी बीती ज़िन्दगी का कोई राज़ आपके जीवनसाथी को उदास कर सकता है। अपने प्रिय के साथ पर्याप्त समय बिताने की संभावना है। ऐसा हो भी क्यों न, ऐसे पल ही तो किसी संबंध को प्रगाढ़ बनाते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

26 अक्टूबर :

शराब से दूर रहें, क्योंकि इससे आपकी नींद में खलल पड़ेगा और आप गहरे आराम से महरूम रह सकते हैं। जल्दबाज़ी में निवेश न करें- अगर आप सभी मुमकिन कोणों से परखेंगे नहीं तो नुक़सान हो सकता है। रिश्तेदारों के यहाँ जाना उससे काफ़ी बेहतर रहेगा, जितना आप सोच सकते हैं। आज का दिन रोमांस से भरपूर होने की पूरी संभावना है। यात्रा और भ्रमण वग़ैरह न सिर्फ़ आनन्ददायक सिद्ध होंगे, बल्कि काफ़ी शिक्षाप्रद भी रहेंगे। आपको महसूस होगा कि आपका वैवाहिक जीवन बहुत ख़ूबसूरत है। आज की शाम दोस्ती के नाम – कहीं बाहर आप अपने दोस्तों के साथ वक़्त का भरपूर लुत्फ़ उठा सकते हैं, लेकिन सेहत के लिहाज़ से ज़रा संभलकर रहें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

26 अक्टूबर :

आपका विनम्र स्वभाव सराहा जाएगा। कई लोग आपकी ख़ासी तारीफ़ कर सकते हैं। इस राशि के विवाहित जातकों को आज ससुराल पक्ष से धन लाभ होने की संभावना है। अपनी बातों पर क़ाबू रखें, क्योंकि इसके चलते बड़े-बुज़ुर्ग आहत महसूस कर सकते हैं। बेकार की बातें करके समय बर्बाद करने से बेहतर है कि आप शांत रहें। याद रखें कि समझदार कामों के ज़रिए ही हम जीवन को अर्थ देते हैं। उन्हें महसूस करने दें कि आप उनका ख़याल रखते हैं। जिसे आप चाहते हैं, उसके साथ आपका तल्ख़ रवैया आपके रिश्ते में दूरी बढ़ा सकता है। आज जीवनसाथी के साथ समय बिताने के लिए आपके पास पर्याप्त समय होगा। आपके प्रेम को देखकर आज आपका प्रेमी गदगद हो जाएगा। वैवाहिक जीवन में चीज़ें हाथ से निकलती हुई मालूम होंगी। अपने साथी के लिए कोई बेहतरीन पकवान बनाना आपके फीके पड़े रिश्तों में गर्मजोशी भर सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

26 अक्टूबर :

आप जल्द ही लम्बे समय से चली आ रही बीमारी से उबरकर पूरी तरह सेहतमंद हो सकते हैं। लेकिन ऐसे ख़ुदगर्ज़ और ग़ुस्सैल इंसान से बचें, जो आपको तनाव दे सकता है और आपकी परेशानियों में इज़ाफ़ा कर सकता है। ख़र्चों में इज़ाफ़ा होगा, लेकिन साथ ही आमदनी में हुई बढ़ोत्तरी इसको संतुलित कर देगी। आपकी निजी ज़िंदगी के बारे में दोस्तों से आपको अच्छी सलाह मिलेगी। रुमानी यादें आज आपके ऊपर छायी रहेंगी। इस राशि वालों को आज खुद के लिए काफी समय मिलेगा। इस समय का उपयोग आप अपने शोकों को पूरा करने में कर सकते हैं। आप कोई किताब पढ़ सकते हैं या अपना पसंदीदा म्यूजिक सुन सकते हैं। वैवाहिक जीवन के लिए विशेष दिन है। अपने जीवनसाथी को बताएँ कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं। स्वयं के लिए अच्छा समय निकालना बढ़िया रहेगा। आपको इसकी सख़्त ज़रूरत भी है। यदि आप अपने मित्रों को इसमें सहभागी बनाएँ, तो आनन्द दोगुना हो जाएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

26 अक्टूबर :

धनु/Sagittarius

गर्भवती महिलाओं के लिए बहुत अच्छा दिन नहीं है। चलते-फिरते समय ख़ासा ख़याल रखने की ज़रूरत है। धन की आवश्यकता कभी भी पड़ सकती है इसलिए आज जितना हो अपने पैसे की बचत करने का विचार बनाएं। आप सभी पारिवारिक कर्ज़े ख़त्म करने में क़ामयाब रहेंगे। प्रेम के नज़रिए से आज का दिन आपके लिए ख़ुशियों से भरा रहेगा। आज आप बिना किसी वजह के कुछ लोगों के साथ उलझ सकते हैं। ऐसा करना आपके मूड को तो खराब करेगा ही साथ ही इससे आपका कीमती समय भी बर्बाद होगा। वैवाहिक जीवन में स्नेह को दिखलाने का अपना महत्व है और इस चीज़ का अनुभव आज आप करेंगे। अपने साथी के लिए कोई बेहतरीन पकवान बनाना आपके फीके पड़े रिश्तों में गर्मजोशी भर सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

26 अक्टूबर :

मकर/Capricorn

बाहर का और खुला खाना खाते वक़्त ख़ास तौर पर बचाव पर ध्यान देने की ज़रूरत है। हालाँकि बिना वजह तनाव न लें, क्योंकि यह आपको मानसिक कष्ट दे सकता है। आज आपका धन कई चीजों पर खर्च हो सकता है, आपको आज अच्छा बजट प्लान करने की आवश्यकता है इससे आपकी कई परेशानियां दूर हो सकती हैं। परिवार के सदस्य सहयोगी होंगे, लेकिन उनकी काफ़ी सारी मांगें होंगी। सोशल मीडिआ पर अपने प्रिय के पिछले 2-3 संदेश देखिए, आपको एक ख़ूबसूरत ताज्जुब का एहसास होगा। छात्र-छात्राओं को आज अपने काम को कल पर नहीं टालना चाहिए, आपको जब भी खाली समय मिले अपने काम को पूरा कर लें। ऐसा करना आपके लिए हितकारी है। आज आप महसूस करेंगे कि जीवनसाथी के साथ की एहमियत कितनी हे। उतावलापन अच्छा नहीं है, आपको किसी भी काम को करने में उतावलापन नहीं दिखाना चाहिए। इससे काम के खराब होने की संभावना बढ़ जाती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

26 अक्टूबर :

कुम्भ/Aquarius

बच्चे आपकी शाम को ख़ुशी की चमक लाएंगे। थकाऊ और उबाऊ दिन को अलविदा कहने के लिए एक बढ़िया डिनर की योजना बनाएँ। उनका साथ आपके शरीर में फिर से ऊर्जा भर देगा। आज आप आसानी से पैसे इकट्ठा कर सकते हैं- लोगों को दिए पुराने कर्ज़ वापिस मिल सकते हैं- या फिर किसी नयी परियोजना पर लगाने के लिए धन अर्जित कर सकते हैं। परिवार के साथ सामाजिक गतिविधियाँ सभी को ख़ुश रखेंगी। आज प्यार की मदहोशी में हक़ीक़त और फ़साना मिलकर एक होते मालूम होंगे। इसे महसूस करें। कारोबारी आज करोबार से ज्यादा अपने परिवार के लोगों के बीच समय बिताना पसंद करेंगे। इससे आपके परिवार में सामंजस्य बनेगा। आपका जीवनसाथी किसी ख़ूबसूरत सरप्राइज़ से आपका दिन बना सकता है। बिना किसी का साथ पाये भी आजके दिन का आप भरपूर आनंद उठा पाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

26 अक्टूबर :

मीन/Pisces

अपने ऊँचे आत्मविश्वास का आज सही इस्तेमाल करें। भागदौड़ भरे दिन के बावजूद आप फिर ऊर्जा और ताज़गी पाने में क़ामयाब रहेंगे। जल्दबाज़ी में फ़ैसले न लें- ख़ासतौर पर अहम आर्थिक सौदों में मोलभाव करते वक़्त। पड़ोसियों से झगड़ा आपका मूड ख़राब कर सकता है। लेकिन अपना आपा न खोएँ, इससे सिर्फ़ आग और भड़केगी। अगर आप सहयोग न करें, तो कोई आपसे नहीं झगड़ सकता है। सबसे अच्छा रिश्ता बनाए रखने की कोशिश करें। प्रेम हमेशा आत्मीय होता है और यही बात आप आज अनुभव करेंगे। आज आपको अचानक किसी अनचाही यात्रा पर जाना पड़ सकता है जिसकी वजह से घरवालों के साथ समय बिताने का आपका प्लान खराब हो सकता है। आज का दिन आपके लिए बहुत अच्छा नहीं रहेगा क्योंकि कई मामलों में आपसी असहमति रह सकती है; और इससे आपके रिश्ते कमजोर होंगे। शांति का वास आपके दिल में रहेगा और इसीलिए आप घर में भी अच्छा माहौल बना पाने में कामयाब होंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

पंचांग, 26 अक्टूबर 2024

panchang-26-october-2024

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं : तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 26 अक्टूबर 2024

विक्रमी संवत्ः 2081, 

शक संवत्ः 1946, 

मासः कार्तिक़ 

पक्षः कृष्ण, 

तिथिः दशमी अरूणोदय काल 05.24 तक है, 

वारः शनिवार।

नोटः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। शनिवार को देशी घी,गुड़, सरसों का तेल का दानदेकर यात्रा करें।

 नक्षत्रः आश्लेषा प्रातः काल 09.46 तक है, योग शुक्ल प्रातः काल 05.57 तक है, 

करणः वणिज, 

सूर्य राशिः तुला, चन्द्र राशिः कर्क,

 राहू कालः प्रातः 9.00 बजे से प्रातः 10.30 तक,

सूर्योदयः 06.33, सूर्यास्तः 05.37 बजे।

नोटः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। शनिवार को देशी घी,गुड़, सरसों का तेल का दानदेकर यात्रा करें।

अनिल विज की हत्या की साजिश को बताया प्रशासनिक आतंकवाद

  • अनिल विज को मरवाने की साजिश रचने वाले अधिकारियो को चुनाव आयोग बर्खास्त करे: वीरेश शांडिल्य 
  •  वीरेश शांडिल्य ने अनिल विज की हत्या की साजिश को बताया प्रशासनिक आतंकवाद, भेजी ईसीआई को शिकायत 

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 25     अक्टूबर :

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया व विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने भारत के चुनाव आयोग से अंबाला के उन अधिकारियों को बर्खास्त करने की मांग की जिन्होंने विधानसभा चुनावों में हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री व वर्तमान में सातवीं बार विधायक और हरियाणा सरकार में बिजली, परिवहन व श्रम मंत्री अनिल विज को मरवाने की साजिश रची। वीरेश शांडिल्य ने इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया सहित भारत के राष्ट्रपति व देश के गृह मंत्री को पत्र लिख कर कहा कि हरियाणा केपूर्व गृह मंत्री और वर्तमान कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने मीडिया में खुलासा किया कि उन्हें चुनावों में प्रशासन द्वारा मरवाने की साजिश रची गई जो आरोप गंभीर हैं और चुनाव आयोग को इस पर शांत नहीं बैठना चाहिए क्योंकि चुनावों की घोषणा के बाद इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया आचार संहिता लगा देता है उसके बाद सारा प्रशासन चुनाव आयोग के अधीन निष्पक्ष काम करता है लेकिन अनिल विज की उन जन सभाओं में असामाजिक तत्वों ने प्रशासन की शह पर हमले किए जबकि अनिल विज के मुताबिक उन्होंने चुनाव आयोग से लिखित अनुमति ली हुई थी लेकिन जिला प्रशासन ने उनकी जनसभाओं में सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं किया जो एक बड़ी साजिश है।

 एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने इसे प्रशासनिक आतंकवाद बताया और सीधे चुनाव आयोग को अधिकारियों ने चुनौती दी और निष्पक्ष चुनाव करवाने की बजाए किसी पार्टी का एजेंट बनकर प्रशासन ने काम किया जो उच्च स्तरीय जांच का विषय है। इस पर देश की तमाम राजनीतिक पार्टियों को सर्वदलीय बैठक बुलानी चाहिए ऐसी घटना किसी भी पार्टी के उम्मीदवार के साथ हो सकती है जब हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री ही सुरक्षित नहीं तो आम उम्मीदवारों के साथ काली भेड़ों के रूप में कितनी ज्यादती करते होंगे। और ऐसे अधिकारियों को इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया चुनावी र्वकिंग से डीबार करें। एफआईआर दर्ज कर उन प्रशासनिक अधिकारियों को बर्खास्त करें जो अनिल की विधानसभा चुनावों में हत्या की साजिश रचवा रहे थे एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया इसको लेकर जनहित याचिका दायर करेगी।

‘जीना सीखो: आयुर्वेद के साथ स्वस्थ रहें’

‘जीना सीखो: आयुर्वेद के साथ स्वस्थ रहें’ विषय पर एक संवादात्मक सत्र आयोजित

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  25 अक्टूबर:

पीचडीसीसीआई द्वारा ‘आज पीएचडी हाउस, सेक्टर 31 में ‘जीना सीखो: आयुर्वेद के साथ स्वस्थ रहें’ विषय पर एक संवादात्मक सत्र आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज थे। प्रमुख वक्ताओं में जीना सीखो लाइफ केयर के संस्थापक आचार्य मनीष, डायबिटीज विशेषज्ञ डॉ. बिस्वरूप रॉय चौधरी और वरिष्ठ आयुर्वेदिक चिकित्सक एवं एएमएम, सेक्टर 37 के प्रभारी डॉ. राजीव कपिला शामिल थे। इस अवसर पर स्वामी ज्ञानानंद जी ने डॉ. राजीव कपिला को उनकी सेवाओं के लिए सम्मानित भी किया। इस अवसर पर गोल्ड मेडलिस्ट रजिस्ट्रार डॉ. संजीव, निदेशक डॉ. डूमरा, पीएचडीसीसीआई की रेसिडेंट एग्जीक्यूटिव पुण्या भाटिया व रेजिडेंट डायरेक्टर रमनीत कौर भी भी उपस्थित थे।

एक दीया शिक्षा के नाम अभियान 26 को सेक्टर 17 में

एक दीया शिक्षा के नाम अभियान 26 को सेक्टर 17 में

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  25 अक्टूबर:

वृद्धि एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी, चण्डीगढ़ द्वारा समृद्धि : एक उज्ज्वल दिवाली, सीजन 3 शनिवार, 26 अक्टूबर को सेक्टर 17 प्लाजा फव्वारे के पास सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक आयोजित किया जाएगा    

इस दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भांगड़ा, हरियाणवी नृत्य, नुक्कड़ नाटक, बच्चों के लिए ड्राइंग, रंगोली और फेस पेंटिंग प्रतियोगिताएँ और फ़ोटो एवं कला प्रदर्शन प्रदर्शनियाँ आयोजित होंगी। इसके अलावा 2000 से अधिक दीये जलाकर एक दीया शिक्षा के नाम अभियान भी चलाया जाएगा।

rashifal

राशिफल, 25 अक्टूबर 2024

rashifal-25-october-2024

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 25 अक्टूबर 2024

25 अक्टूबर :

aries
मेष/Aries

जैसे ही आप हालात पर पकड़ बनाने की कोशिश शुरू करेंगे, आपकी घबराहट ग़ायब हो जाएगी। जल्दी ही आप पाएंगे कि यह परेशानी साबुन के उस बुलबुले की तरह है, जो छूते ही फूट जाता है। आपको कमीशन, लाभांश या रोयल्टी के ज़रिए फ़ायदा होगा। अपनी नई परियोजनाओं के लिए अपने माता-पिता को विश्वास में लेने का सही समय है। आज का दिन प्रेम के रंगों में डूबा रहेगा लेकिन रात के वक्त किसी पुरानी बात को लेकर आप झगड़ सकते हैं। नए विचार फ़ायदेमंद साबित होंगे। अपने बच्चों को आज समय का सदुपयोग करने की सलाह दे सकते हैं। आप अपने वैवाहिक जीवन की सारी ख़राब यादें भूल जाएंगे और आज का भरपूर लुत्फ़ लेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

25 अक्टूबर :

आपका विनम्र स्वभाव सराहा जाएगा। कई लोग आपकी ख़ासी तारीफ़ कर सकते हैं। अतिरिक्त धन को रिअल एस्टेट में निवेश किया जा सकता है। परिवार के सदस्य कई चीज़ों की मांग कर सकते हैं। अपने प्रिय की नाराज़गी के बावजूद अपना प्यार ज़ाहिर करते रहें। कामकाज के मोर्चे पर आपकी कड़ी मेहनत ज़रूर रंग लाएगी। व्यस्त दिनचर्या के बावजूद भी आज आप अपने लिए समय निकालपाने में सक्षम होंगे। खाली वक्त में आज कुछ रचनात्मक कर सकते हैं। जीवनसाथी के रिश्तेदारों का दख़ल वैवाहिक जीवन का सन्तुल बिगाड़ सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

25 अक्टूबर :

मिथुन/Gemini

आपका झगाड़ालू स्वभाव आपके दुश्मनों की सूची लम्बी कर सकता है। किसी को ख़ुद पर इतना नियंत्रण न दें, कि वह आपको नाराज़ कर सके और जिसके लिए बाद में आपको पछताना पड़े। अगर आपको लगता है कि आपके पास पर्याप्त धन नहीं है तो आज घर के किसी बड़े से धन संचित करने की सलाह लें। जो लोग आपके क़रीब हैं, वे आपका ग़लत फ़ायदा उठा सकते हैं। ज़रा संभल कर, क्योंकि आपका प्रिय रूमानी तौर पर आपको मक्खन लगा सकता है – मैं तुम्हारे बग़ैर इस दुनिया में नहीं रह सकता/सकती। पेशेवर तौर पर अपने अच्छे काम की पहचान आपको मिल सकती है। अपने जरुरी कामों को निपटाकर आज आप अपने लिए समय तो अवश्य निकालेंगे लेकिन इस समय का उपयोग आप अपने हिसाब से नहीं कर पाएंगे। आप अपने जीवनसाथी के प्यार की मदद से ज़िन्दगी की मुश्किलों का आसानी से सामना कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

25 अक्टूबर :

आपका सबसे बड़ा सपना हक़ीक़त में बदल सकता है। लेकिन अपने उत्साह को क़ाबू में रखें, क्योंकि ज़्यादा ख़ुशी भी परेशानी का सबब बन सकती है। घर की जरुरतों को देखते हुए आज आप अपने जीवनसाथी के साथ कोई कीमती सामान खरीद सकते हैं जिससे आर्थिक हालात थोड़े तंग हो सकते हैं। ऐसा कोई जिसके साथ आप रहते हैं, आज आपके किसी काम की वजह से बहुत झुंझलाहट महसूस करेगा। आपकी ऊर्जा का स्तर ऊँचा रहेगा- क्योंकि आपका प्रिय आपने लिए बहुत सारी ख़ुशी की वजह साबित होगा। आपके पास आज अपनी क्षमताओं को दिखाने के मौक़े होंगे। आज के दिन शुरू किया गया निर्माण का कार्य संतोषजनक रूप से पूरा होगा। जो यह समझते हैं कि शादी सिर्फ़ सेक्स के लिए होती है, वे ग़लत हैं। क्योंकि आज आपको सच्चे प्यार का एहसास होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

25 अक्टूबर :

आपका प्रबल आत्मविश्वास और आज के दिन का आसान कामकाज मिलकर आपको आराम के लिए काफ़ी वक़्त देंगे। आपके घर से जुड़ा निवेश फ़ायदेमंद रहेगा। आप दोस्तों के साथ बेहतरीन वक़्त बिताएंगे, लेकिन गाड़ी चलाते वक़्त ज़्यादा सावधानी बरतें। आप के दिल की धड़कनें आपके प्रिय के साथ कुछ ऐसे चलेंगी कि आज जीवन में प्यार का संगीत बज उठेगा। लंबित परियोजनाएँ पूरी होने की दिशा में बढ़ेंगी। अपने शरीर को दुरुस्त करने के लिए आज भी आप कई बार सोचेंगे लेकिन बाकी दिनों की तरह भी आज यह प्लान धरा का धरा रह जाएगा। विवाह एक दैवीय आशीर्वाद है और आज आप इसका अनुभव कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

25 अक्टूबर :

घर और दफ़्तर में कुछ दबाव आपको ग़ुस्सैल बना सकता है। आपके पिता की कोई सलाह आज कार्यक्षेत्र में आपको धन लाभ करा सकती है. किसी पुराने दोस्त से अचानक मुलाक़ात संभव है, जिसके चलते पुरानी ख़ुशनुमा यादें फिर तरोताज़ा होंगी। आपके प्रिय का डांवाडोल मिज़ाज आपको परेशान कर सकता है। दफ़्तर में आपको पता लग सकता है कि जिसे आप अपना दुश्मन समझते थे, वह दरअस्ल आपका शुभचिंतक है। भरपूर रचनात्मकता और उत्साह आपको एक और फ़ायदेमंद दिन की ओर ले जाएंगे। सम्भव है कि आपके जीवनसाथी की वजह से आपकी प्रतिष्ठा को थोड़ी ठेस पहुँचे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

25 अक्टूबर:

आज आपके पास ख़ुद के लिए पर्याप्त समय होगा, तो मौक़े का फ़ायदा उठाएँ और अच्छी सेहत के लिए पैदल सैर पर जाएँ। आज के दिन आप धन से जुड़ी समस्या के कारण परेशान रह सकते हैं। इसके लिए आपको अपने किसी विश्वास पात्र से सलाह लेनी चाहिए। अपने परिवार को पर्याप्त समय दें। उन्हें महसूस होने दें कि आप उनका ख़याल रखते हैं। उनके साथ अच्छा वक़्त बिताएँ और शिकायत करने का मौक़ा न दें। आपको अपनी रसिक कल्पनाओं पर अधिक ग़ौर करने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि संभव है कि वे आज सच हो जाएँ। पैसे बनाने के उन नए विचारों का उपयोग करें, जो आज आपके ज़ेहन में आएँ। आज अपनेे विवेक का इस्तेमाल करते हुए ही घर के लोगों से बातें करें अगर आप ऐसा नहीं करते तो बेवजह के झगड़ों की वजह से आपका समय खराब हो सकता है। जीवनसाथी की वजह से आपको महसूस होगा कि उनके लिए दुनिया में आप ही सबसे महत्वपूर्ण हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

25 अक्टूबर :

ख़ुद को ज़्यादा आशावादी बनने के लिए प्रेरित करें। इससे न सिर्फ़ आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और व्यवहार लचीला होगा, बल्कि डर, ईर्ष्या और नफ़रत जैसे नकारात्मक मनोभावों में भी कमी आएगी। जो लोग अब तक पैैसे को बिना सोचे विचारे उड़ा रहे थे उन्हें आज पैसे की बहुत आवश्यकता पड़ सकती है और आज आपको समझ में आ सकता है कि पैसे की जीवन में क्या अहमियत है। कोई पुराना दोस्त शाम के समय फ़ोन कर पुरानी यादें ताज़ा कर सकता है। आपका संगी आपका भला सोचता है इसलिए कई बार आप पर गुस्सा भी कर बैठता है, उनके गुस्से पर नाराज होने से बेहतर यह होगा कि आप उनकी बातों को समझें। सहकर्मियों के साथ काम करते वक़्त युक्ति और चतुरता की ज़रूरत होगी। आज काफ़ी दिगाग़ी कसरत मुमकिन है। आपमें से कुछ शतरंज खेल सकते हैं, वर्ग-पहेली हल कर सकते हैं, कोई कविता-कहानी लिख सकते हैं या भविष्य की योजनाओं पर गहराई से सोच सकते हैं। जीवनसाथी के साथ एक आरामदायक दिन बीतेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

25 अक्टूबर:

धनु/Sagittarius

प्रभावशाली लोगों का सहयोग आपके उत्साह को दोगुना कर देगा। आज आप अपना धन धार्मिक कार्यों में लगा सकते हैं जिससे आपको मानसिक शांति मिलने की पूरी संभावना है। आपका आकर्षक स्वभाव और ख़ुशमिज़ाज व्यक्तित्व नए दोस्त बनाने में आपकी मदद करेगा और आपके सम्पर्क में इज़ाफ़ा करेगा। संभव है कि कोई आपसे अपने प्यार का इज़हार करे। अपने लक्ष्यों का पीछा करने के लिए उम्दा दिन है। अपनी शारीरिक-ऊर्जा का स्तर ऊँचा बनाए रखें, ताकि आप जी-तोड़ मेहनत कर जल्द-से-जल्द उन्हें हासिल कर सकें। इस मामले में आप अपने दोस्तों की मदद भी ले सकते हैं। इससे आपका उत्साह बढ़ेगा और उद्देश्य को पाने में सहायता मिलेगी। खाली समय का पुरा आनंद उठाने के लिए आपको लोगों से दूर होकर अपने पसंदीदा काम करने चाहिए। ऐसा करके आपमें सकारात्मक बदलाव भी आएंगे। आपको महसूस होगा कि शादी के वक़्त किए गए सारे वादे सच्चे हैं। आपका जीवनसाथी ही आपका हमदम है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

25 अक्टूबर:

मकर/Capricorn

कार्यक्षेत्र में वरिष्ठों का दबाव और घर में अनबन के चलते आपको तनाव का सामना करना पड़ सकता है- जो काम में आपकी एकाग्रता को भंग करेगा। तंग आर्थिक हालात के चलते कोई अहम काम बीच में अटक सकता है। शाम के वक़्त अचानक मिली कोई अच्छी ख़बर पूरे परिवार की ख़ुशी और उत्साह की वजह साबित होगी। अनपेक्षित रोमांटिक आकर्षण की संभावना है। करिअर से जुड़े फ़ैसले ख़ुद करें, बाद में इसका लाभ आपको मिलेगा। परोपकार और सामाजिक कार्य आज आपको आकर्षित करेंगे। अगर आप ऐसे अच्छे कामों में थोड़ा समय लगाएँ, तो काफ़ी सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं। आपको महसूस होगा कि आपका जीवनसाथी इससे बेहतर पहले कभी नहीं हुआ।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

25 अक्टूबर:

कुम्भ/Aquarius

अपने दफ़्तर से जल्दी निकलने की कोशिश करें और वे काम करें जिन्हें आप वाक़ई पसंद करते हैं। लम्बे समय से अटके मुआवज़े और कर्ज़ आदि आख़िरकार आपको मिल जाएंगे। बेटी की बीमारी आपका मूड ख़राब कर सकती है। उत्साह बढ़ाने के लिए उसे स्नेह से दुलारें। प्यार में बीमार को भी भला-चंगा करने की ताक़त होती है। प्यार के सकारात्मक संकेत आपको मिलेंगे। किसी लघु या मध्यावधि पाठ्यक्रम में दाखिला लेकर अपनी तकनीकी क्षमताओं में निखार लाएँ। इस राशि के लोग बड़े ही दिलचस्प होते हैं। ये कभी लोगों के बीच रहकर खुश रहते हैं तो कभी अकेले में हालांकि अकेले वक्त गुजारना इतना आसान नहीं है फिर भी आज दिन में कुछ समय आप अपने लिए जरुर निकाल पाएंगे। अपने जीवनसाथी के साथ आप प्यार और रुमानियत से भरे पुराने दिन एक बार फिर जी पाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

25 अक्टूबर :

मीन/Pisces

अपने दिन की शुरुआत कसरत से करें- यही वक़्त है जब आप अपने बारें में अच्छा महसूस करने की शुरुआत कर सकते हैं- इसे अपनी दिनचर्या में शामिल करें और नियमित रखने की कोशिश करें। पैसे कमाने के नए मौक़े मुनाफ़ा देंगे। आपका गर्मजोशी भरा बर्ताव घर का माहौल ख़ुशनुमा कर देगा। कुछ ही लोग ऐसे इंसान के आकर्षण से बच सकते हैं, जिसके पास इतनी प्यारी मुस्कान हो। जब आप लोगों के साथ होंगे, तो आपकी महक फूलों की तरह चारों ओर फैलेगी। आज अपने प्रिय से दूर होने का दुःख आपको टीस देता रहेगा। जो कला और रंगमंच आदि से जुड़े हैं, उन्हें आज अपना कौशल दिखाने के लिए कई नए मौक़े मिलेंगे। इस राशि के छात्र आज मोबाइल पर सारा दिन बर्बाद कर सकते हैं। किराने की ख़रीदारी को लेकर जीवनसाथी से तक़रार मुमकिन है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

पंचांग, 25 अक्टूबर 2024

panchang-25-october-2024

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं : तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 25 अक्टूबर 2024

नोटः आज शुक्रवार को पश्चिम दिशा में दिशाशूल रहेगा ( यात्रा वर्जित रहती है) यदि यात्रा करना आवश्यक हो तो थोड़ा अदरक खाकर चौघड़िया मुहूर्त में यात्रा प्रारंभ करें।

विक्रमी संवत्ः 2081, 

शक संवत्ः 1946, 

मासः कार्तिक़ 

पक्षः कृष्ण, 

तिथिः नवमी 

वारः शुक्रवार। 

नोटः आज दक्षिण दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर गुरूवार को दही पूरी खाकर और माथे में पीला चंदन केसर के साथ लगाये और इन्हीं वस्तुओं का दान योग्य ब्रह्मण को देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः पुष्य

करणः तैतिला

सूर्य राशिः तुला, चन्द्र राशिः कर्क, 

राहू कालः दोपहर 1.30 से 3.00 बजे तक,

सूर्योदयः 6:28,  सूर्यास्तः 5:40 बजे।