सभी धर्म देते हैं आपसी भाईचारा व संप्रदाय का संदेश-साध्वीश्री

-अणुव्रत समिति की ओर से संप्रदायिक सौहार्द दिवस आयोजित

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 07      अक्टूबर :

 अणुव्रत समिति की ओर से जारी अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह के अंतर्गत  संप्रदायिक सौहार्द दिवस तेरापंथ भवन, मॉडल टाउन मे मनाया गया। अणुव्रत अनुशास्ता आचार्य श्री महाश्रमण की सुशिष्या शासन श्री साध्वीश्री यशोधरा व शासन श्री साध्वीश्री पशरमरति के सानिध्य में आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन्न धर्मों के गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की। कार्यक्रम का शुभारंभ अणुव्रत गीतिका व नवकार मंत्र के साथ किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए साध्वीश्री यशोधरा ने लोगों सेे प्यार भावना के साथ सभी धर्मों का समान आदर करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि अणुव्रत सभी धर्मों का समान मानता है। आचार्य तुलसी जी ने भी कहा है कि धर्म मानव को मानव बनाता है। उन्होंने कहा था कि सभी धर्मों में इंसानियत को प्राथमिकता दी गई है। धर्म तोड़ता नहीं, बल्कि जोडऩा सिखाता है। सभी धर्मों का मूल एक ही है, जो शांति व सद्भावना का संदेश देता है। साध्वीवृन्द ने सर्वधर्म सम्मेलन के उपलक्ष्य में गीतिका प्रस्तुत करते हुए सभी धर्मों का पालन करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में पहुंचे मुस्लिम समाज से मौलाना मोहमद  अशफफ ने कहा कि अल्लाह एक है और हमें सभी धर्मों को समान दृष्टि से देखना चाहिए। सर्व ईसाई महासभा से पधार मिस्टर डेविड विक्टर ने ईसाईयों के पवित्र ग्रंथ बाइबल से धर्म को लेकर ली गई पंक्तियों को प्रस्तुत करते हुए कहा कि धर्म सभी इंसानों को एक सूत्र में जोड़ते हैं। बिश्नोई धर्म से आए अनिल पुनिया ने बिश्नोई समाज से जुड़े प्रेरक प्रसंग सुनाए। मंत्री दर्शन लाल शर्मा  ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया और निवेदन किया कि इस तरह के सम्मेलन समय-समय पर किए जाएं ताकि लोगों में संप्रदायिक सौहार्द को बढ़ाया जा सके। मुख्य अतिथि डॉ एस. के. यादव ने सर्वधर्म सम्मेलन की महता पर अपने विचार रखे और सभी को भाईचारे के साथ रहने का संदेश दिया। अणुव्रत समिति के अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि धर्म चाहे कोई भी हो, धर्म केवल भाईचारा बढ़ाने का संदेश देता है। जयभगवान लाडवाल और अफरास ने सर्वधर्म पर अपने विचार रखे। समिति कोषाध्यक्ष विनोद जैन ने अणुव्रत गीतिका प्रस्तुत की। समिति की तरफ से अतिथिओं को अणुव्रत पटका  व स्मृति चिन्ह से समानित किया गया।
इस मौके पर अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल, मंत्री दर्शन लाल शर्मा, इंद्रेश पांडे, विनोद जैन, सुनील मित्तल, सरिता, डॉ परवेज आलम, पीरवक्स खान, सरफराज, विष्णु, प्रमोद कुमार सहित  अन्य गणमान्य मौजूद थे।

प्रभु श्री राम की केवट से हुई मार्मिक भेंट 

– सेक्टर 48 में श्री राम सेवक युवा कला मंच द्वारा करवाई जा रही रामलीला

– कार्यक्रम में सांसद मनीष तिवारी रहे मुख्य अतिथि

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  07 अक्टूबर:

श्री राम सेवक युवा कला मंच द्वारा सेक्टर 48 के दशहरा ग्राउंड में आयोजित की जा रही रामलीला के पांचवें दिन दशरथ मृत्यु का दृश्य दिखाया गया। तदोपरांत प्रभु श्री राम की वनवास गमन के दौरान केवट से भेंट एवं गंगा पार जाने का मार्मिक दृश्य मंचित किया गया। कार्यक्रम में चंडीगढ़ के सांसद मनीष तिवारी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर चंडीगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष हरमोहिंदर सिंह लक्की भी मौजूद रहे। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि मैं 30 वर्षों से शहर में हो रहीं विभिन्न रामलीला में शिरकत करता रहा हूं लेकिन इस प्रकार थिएटर कलाकारों द्वारा प्रस्तुत रामलीला का मंचन अति अद्भुत है।

इससे पूर्व श्रीराम सेवक युवा कला मंच के अध्यक्ष विपिन जोत सिंह अमन ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए बताया कि संस्था द्वारा यह पहला रामलीला महोत्सव है जो दीपक कुमार एवं मंथन  आर्ट्स सोसाइटी के निर्देशक हीरा सिंह जी के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। इस अवसर पर संस्था के चीफ पैटर्न दीपक गर्ग जी भी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

सजीना खान को बेस्ट सेलर लेखक पुरस्कार से सम्मानित किया गया

शहर की बेटी और मशहूर लेखिका सजीना खान को प्रतिष्ठित प्रतिष्ठित बेस्ट सेलर लेखक पुरस्कार से सम्मानित किया गया

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  07 अक्टूबर:

मशहूर लेखिका डॉ. सजीना खान को इस सप्ताह की शुरुआत में मुंबई में आयोजित मिडडे इंडिया इन्फ्लुएंसर अवार्ड्स 2024 में प्रतिष्ठित बेस्ट सेलर लेखक पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस महत्वपूर्ण सम्मान के लिए अपनी हार्दिक प्रतिक्रिया में, सजीना खान ने साझा किया, “मैं इस पुरस्कार को पाकर अविश्वसनीय रूप से सम्मानित महसूस कर रही हूँ। यह मेरे लिए अपनी लेखन यात्रा को जारी रखने के लिए एक गहरा प्रोत्साहन है। यह सम्मान पाठकों के साथ जुड़ने वाली और उन्हें प्रेरित करने वाली और अधिक कहानियाँ बनाने के मेरे जुनून को बढ़ाता है।”

चंडीगढ़ की एक गौरवशाली बेटी और एक प्रसिद्ध कवयित्री डॉ. सजीना खान वर्तमान में दुबई में रहती हैं, जहाँ वे अंतर्राष्ट्रीय साहित्य की एक भावुक पैरोकार के रूप में काम करती हैं। हाल ही में, उन्होंने अपनी नवीनतम कविता संग्रह, वाउंड्स और वंडर्स का अनावरण किया। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसित संग्रह द चैंबर ऑफ एक्सप्रेशंस, फ्रॉम शैडोज टू सोल्स और इकोज ऑफ द हार्ट सहित उनकी पिछली कृतियों ने दुनिया भर के पाठकों के दिलों को छुआ है, जिसके लिए उन्हें 50 से अधिक प्रतिष्ठित पुरस्कार मिले हैं, जैसे कि अंतर्राष्ट्रीय साहित्यिक आइकन, सर्वश्रेष्ठ लेखक और वर्ष के सबसे प्रेरक लेखक, साथ ही साथ अमेज़न बेस्टसेलर का प्रतिष्ठित दर्जा।

डॉ. खान के पास एक प्रभावशाली शैक्षणिक पोर्टफोलियो है, जिसमें डॉक्टरेट और चार मास्टर डिग्री शामिल हैं, जिनमें ट्रिनिटी कॉलेज से टीईएसओएल और यूनेस्को से प्रमाणपत्र शामिल हैं। साहित्यिक समुदाय में एक प्रसिद्ध हस्ती, वह न केवल अपने लेखन के लिए बल्कि एक मुख्य वक्ता, टोस्टमास्टर और नवोदित कवियों के लिए सलाहकार के रूप में अपनी भूमिकाओं के साथ-साथ एक प्रतिष्ठित जीवन कोच के रूप में भी प्रसिद्ध हैं। भाषा के प्रति उनका प्यार उनके कामों में झलकता है, जो वैश्विक मुद्दों और समकालीन जीवन की जीवंत नब्ज के बारे में गहन जागरूकता को दर्शाता है।

अब दुबई में रहने वाली डॉ. खान प्रतिष्ठित  ग्रुप समूह में हेड ऑफ डिपार्टमेंट के रूप में योगदान देती हैं और ए आर वी  इंस्पेक्शन टीम के बोर्ड मेंबर के रूप में कार्य करती हैं। वह लीडर्स टोस्टमास्टर क्लब में वाईस प्रेसिडेंट का पद भी संभालती हैं और ए एस सी एस लिटरेसी कमेटी की चेयर हैं, जो उभरते कवियों और रिसर्च स्टूडेंटस को सलाह देने के लिए अपना समय समर्पित करती हैं। उनके विविध लेखन में हमारी तेज़ी से विकसित हो रही दुनिया के बारे में उनकी गहरी टिप्पणियों का सार है।

एक परोपकारी व्यक्ति के रूप में, वह हीलिंग हिमालय फाउंडेशन की संस्थापक सदस्य हैं, जो हिमालय रीजन में अपनी प्रभावशाली सफाई पहलों के लिए प्रसिद्ध एक एनजीओ है, साथ ही वह संयुक्त अरब अमीरात में विभिन्न स्वयंसेवी प्रयासों में सक्रिय रूप से शामिल हैं।

इसके अलावा, डॉ. खान यूएई बुक फ़ोरम की दूरदर्शी संस्थापक हैं, जो संयुक्त अरब अमीरात के साहित्यिक परिदृश्य में उनके योगदान के लिए लेखकों को पहचानने और पूरे मिडिल ईस्ट में पढ़ने की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए समर्पित एक मंच है।

सज़िना खान की यात्रा शब्दों की शक्ति और संस्कृतियों के बीच उनके द्वारा बनाए गए गहन संबंधों को उजागर करते हुए प्रेरित करती रहती है।

डॉ.गिरीश मित्तल जैतो सम्मानित अतिथि में शामिल 

डॉ.गिरीश मित्तल जैतो  इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवॉर्ड्स के सम्मानित अतिथि में शामिल 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 07      अक्टूबर :

आबू धाबी में इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवॉर्ड्स  कराया गया। यहां फिल्म विकास परिषद के उपाध्यक्ष डॉ. गिरीश मित्तल  जैतो को सम्मानित अतिथि के तौर पर बुलाया गया।डॉ. गिरीश मित्तल के अलावा इस अवार्ड शो में शाहरुख खान,रानी मुखर्जी,विधु विनोद चोपड़ा,अनिल कपूर,बॉबी देओल,जयंतीलाल गड़ा,भारतीय फिल्मी अभिनेत्री हेमा मालिनी,करण जौहर,रेखा, अनन्या पांडे,कृति सैनॉन और जाह्नवी कपूर और विक्की कौशल, हनी सिंह ,विवेक ओबेरॉय के आदि हस्तियां मौजूद रही। डॉ.गिरीश मित्तल ने बताया की आईफा अवॉर्ड्स नाइट में जहां रेखा, अनन्या पांडे और जाह्नवी कपूर समेत सितारों ने अपने डांस से महफिल में चार-चांद लगाई तो वहीं शाह रुख खान, करण जौहर और विक्की कौशल ने होस्ट बनकर लोगों को एंटरटेन किया।इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवॉर्ड्स भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के प्रतिष्ठित अवॉर्ड समारोहों में से एक है। हर साल की तरह इस साल भी फिल्मी दुनिया के कई नामी सितारों को अपने उम्दा काम के लिए सम्मानित किया गया।28 सितंबर को आयोजित आईफा के दूसरे दिन बेस्ट एक्टर का खिताब शाह रुख खान ने अपने नाम किया था। उन्हें ब्लॉकबस्टर फिल्म जवान के लिए सम्मानित किया। उन्हें एआर रहमान और फिल्ममेकर मणि रत्नम द्वारा अवॉर्ड दिया गया। मंच पर आते ही अभिनेता ने पहले मणि रत्नम के पैर छुए और फिर अवॉर्ड रिसीव किया। यहां इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवॉर्ड्स यानी आईफा (IIFA 2024) में महफिल जमाने में सितारों ने कोई कमी नहीं छोड़ी।

राशिफल, 07 अक्टूबर 2024

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 07 अक्टूबर 2024

aries
मेष/Aries

07 अक्टूबर :

आपका ऊर्जा-स्तर ऊँचा रहेगा। रियल एस्टेट सम्बन्धी निवेश आपको अच्छा-ख़ासा मुनाफ़ा देंगे। पारिवारिक तनावों को अपना ध्यान भंग न करने दें। ख़राब दौर हमें बहुत-कुछ देता है। रोमांस आपके दिल-दिमाग़ पर छाया रहेगा, क्योंकि आज आपकी मुलाक़ात अपने प्रिय से होगी। यह उन उम्दा दिनों में से एक दिन है जब कार्यक्षेत्र में आप अच्छा महसूस करेंगे। आज आपके सहकर्मी आपके काम की तारीफ करेंगे और आपका बॉस भी आपके काम से खुश होगा। कारोबारी भी आज कारोबार में मुनाफा कमा सकते हैं। दिन उम्दा है, आज के दिन अपने लिए समय निकालें और अपनी कमियों और खुबियों पर गौर फर्माएं। इससे आपके व्यक्तित्व में सकारात्मक परिवर्तन आएंगे। आपका जीवनसाथी बिना जाने कुछ ऐसा ख़ास काम कर सकता है, जिसे आप कभी भुला नहीं पाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

07 अक्टूबर :

घरेलू परेशानियाँ आपको तनाव दे सकती हैं। विवाहित दंपत्तियों को आज अपनी संतान की शिक्षा पर अच्छा खासा धन खर्च करना पड़ सकता है। तनाव का दौर बरक़रार रहेगा, लेकिन पारिवारिक सहयोग मदद देगा। आपके प्रिय के कड़वे शब्दों के कारण आपका मूड ख़राब हो सकता है। आज रात को जीवनसाथी के साथ खाली वक्त बिताते समय आपको लगेगा कि आपको उन्हें और भी वक्त देना चाहिए। मुमकिन है कि वैवाहिक जीवन में ठहराव से तंग आकर आपका जीवनसाथी आपके ऊपर फूट पड़े।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

07 अक्टूबर :

मिथुन/Gemini

मौज-मस्ती और मनपसंद काम करने का दिन है। अपने जीवनसाथी केे साथ धन से जुड़े किसी मामले को लेकर आज आपका झगड़ा हो सकता है। हालांकि अपने शांत स्वभाव से आप सबकुछ ठीक कर देंगे। अपने जीवन-साथी के साथ बेहतर समझ ज़िन्दगी में ख़ुशी, सुकून और समृद्धि लाएगी। ख़ुशमिज़ाज रहें और प्यार की राह में बाधाओं का सामना करने के लिए तैयार रहें। कार्यक्षेत्र की बात करें तो आपकी टीम का सबसे ज़्यादा खीझने वाला व्यक्ति काफ़ी समझदारी की बातें करता नज़र आ सकता है। मुमकिन है कि आपके अतीत से जुड़ा कोई शख़्स आज आपसे संपर्क करेगा और इस दिन को यादगार बना देगा। शादी सिर्फ़ एक छत के नीचे रहने का नाम नहीं है; एक-दूसरे के साथ कुछ समय बिताना भी ज़रूरी है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

07 अक्टूबर :

आज आपका आत्मविश्वास और ऊर्जा का स्तर ऊँचा रहेगा। जीवनसाथी की खराब तबीयत के कारण आज आपका धन खर्च हो सकता है लेकिन आपको इसको लेकर चिंता करने की जरुरत नहीं है क्योंकि धन इसीलिये बचाया जाता है कि बुरे समय में वो आपके काम आ सके। अचानक मिली कोई अच्छी ख़बर आपका उत्साह बढ़ा देगी। परिवार के लोगों के साथ इसे बांटना आपको उल्लास से भर देगा। प्यार का बुख़ार आपके सर पर चढ़ने के लिए तैयार है। इसका अनुभव कीजिए। आपको कार्यक्षेत्र में अच्छे फल पाने के लिए अपने काम करने के तरीके पर गौर करने की जरुरत है नहीं तो आप बॉस की नजरों में आपकी नकारात्मक छवि बन सकती है। किसी वजह से आज आपके ऑफिस में जल्दी छुट्टी हो सकती है इसका आप फायदा उठाएंगे और अपने परिवार के लोगों के साथ कहीं घूमने जाएंगे। इस बात की प्रबल सम्भावना है कि आपके आस-पास के लोग आप दोनों के बीच मतभेद पैदा करने का प्रयास करेंगे। अत: बाहरी लोंगों के कहने पर अमल करना ठीक नहीं होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

07 अक्टूबर :

ख़ुश हो जाएँ क्योंकि अच्छा समय आने वाला है और आप स्वयं में अतिरिक्त ऊर्जा का अनुभव करेंगे। आर्थिक जीवन में आज खुशहाली रहेगी। इसके साथ ही आप कर्जों से भी आज मुक्त हो सकते हैं। एक बेहतरीन शाम के लिए रिश्तेदार/दोस्त घर आ सकते हैं। प्यार का बुख़ार आपके सर पर चढ़ने के लिए तैयार है। इसका अनुभव कीजिए। आप जीतोड़ मेहनत और धीरज के बल पर अपने उद्देश्य हासिल कर सकते हैं। अगर आप शादीशुदा हैं और आपके बच्चे भी हैं तो वो आज आपसे शिकायत कर सकते हैं क्योंकि आप उनको पर्याप्त समय नहीं दे पाते। जीवनसाथी के साथ यह एक बढ़िया दिन गुज़रने वाला है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

07 अक्टूबर :

उन भावनाओं को पहचानें, जो आपको प्रेरित करती हैं। डर, शंका और लालच जैसी नकारात्मक भावनाओं को छोड़ें, क्योंकि ये विचार उन चीज़ों को आकर्षित करते हैं, जो आप नहीं चाहते हैं। जो उधारी के लिए आपके पास आएँ, उन्हें नज़रअन्दाज़ करना ही बेहतर रहेगा। अपनी महत्वाकांक्षाओं को ऐसे बड़ों के साथ बांटें, जो आपकी सहायता कर सकते हैं। ज़रा संभल कर, क्योंकि आपका प्रिय रूमानी तौर पर आपको मक्खन लगा सकता है – मैं तुम्हारे बग़ैर इस दुनिया में नहीं रह सकता/सकती। मशहूर लोगों से मेलजोल आपको नई योजनाएँ और आइडिया सुझाएगा। पैसा, प्यार, परिवार से दूर होकर आज आप आनंद की तलाश में किसी आध्यात्मिक गुरु से मिलने जा सकते हैं। आज आपको अपने जीवनसाथी से एक बार फिर प्यार हो जाएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

07 अक्टूबर:

आप अपने काम पर एकाग्रता बरक़रार रखने में दिक़्क़त महसूस करेंग, क्योंकि आज आपकी सेहत पूरी तरह ठीक नहीं होगी। आज आप आसानी से पैसे इकट्ठा कर सकते हैं- लोगों को दिए पुराने कर्ज़ वापिस मिल सकते हैं- या फिर किसी नयी परियोजना पर लगाने के लिए धन अर्जित कर सकते हैं। पारिवारिक मोर्चे पर चीज़ें अच्छी रहेंगी और अपनी योजनाओं के लिए आप पूरे सहयोग की उम्मीद कर सकते हैं। गर्लफ़्रेंड/बॉयफ़्रेंड के साथ अभद्र व्यवहार न करें। आपमें बहुत-कुछ हासिल करने की क्षमता है- इसलिए अपने रास्ते में आने वाले सभी मौक़ों को झट-से दबोच लें। अगर आप सोचते हैं कि यार दोस्तों के साथ आवश्यकता से अधिक वक्त बिताना आपके लिए सही है तो आप गलत हैं ऐसा करने से आपको आने वाले वक्त में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा और कुछ नहीं। जीवनसाथी के ख़राब व्यवहार का नकारात्मक असर आपके ऊपर पड़ सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

07 अक्टूबर:

व्यस्त दिनचर्या के बावजूद स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। अपनेे लिए पैसा बचाने का आपका ख्याल आज पूरा हो सकता है। आज आप उचित बचत कर पाने में सक्षम होंगे। दूर के रिश्तेदार से जिस संदेश की काफ़ी समय से उम्मीद थी, वह अच्छी ख़बर पूरी परिवार को ख़ुशियों से भर देगी। ग़लतफ़हमी या कोई ग़लत संदेश आपका गर्मजोशी भरा दिन ठण्डा कर सकता है। नए ग्राहकों से बात करने के लिए बेहतरीन दिन है। आज रात को जीवनसाथी के साथ खाली वक्त बिताते समय आपको लगेगा कि आपको उन्हें और भी वक्त देना चाहिए। आज आपका जीवनसाथी आपकी सेहत के प्रति असंवेदनशील हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

07 अक्टूबर:

धनु/Sagittarius

कोई आपका मूड ख़राब कर सकता है, लेकिन ऐसी चीज़ों को ख़ुद को क़ाबू न करने दें। व्यर्थ की चिंताएँ और परेशानियाँ आपके शरीर पर नकारात्मक असर डाल सकती हैं और त्वचा से जु‌ड़ी समस्याएँ पैदा कर सकती हैं। जीवन के बुरे दौर में पैसा आपके काम आएगा इसलिए आज से ही अपने पैसे की बचत करने के बारे में विचार करें नहीं तो आपको दिक्कतें हो सकती हैं। एक नज़दीकी रिश्तेदार ख़ुद के लिए आपका ज़्यादा ध्यान चाहेगा, हालाँकि वह काफ़ी मददगार और ख़याल रखने वाला होगा। अपने प्रिय को नज़रअंदाज़ करना घर पर तनाव का कारण बन सकता है। दफ़्तर में कोई आपकी योजनाओं में अड़ंगा लगा सकता है- इसलिए आँखें खोलकर रखिए और अपने चारों तरफ़ हो रही गतिविधियों के प्रति सजग रहिए। आपका खाली वक्त आज किसी गैरजरुरी काम में खराब हो सकता है। आज अपने जीवनसाथी का वह रुख़ देखने को मिलेगा, जो उतना अच्छा नहीं है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

07 अक्टूबर:

मकर/Capricorn

आपके जीवन-साथी का प्यारा बर्ताव आपका दिन ख़ुशनुमा बना सकता है। जिन लोगों ने कहीं निवेश किया था आज के दिन आपको आर्थिक हानि होने की संभावना है। घर में कुछ बदलाव लाने के लिए पहले बाक़ी लोगों की राय भली-भांति जान लें। कुछ लोगों के लिए नया रोमांस ताज़गी लाएगा और आपको ख़ुशमिज़ाज रखेगा। आप किसी बड़े व्यावसायिक लेन-देन को अंजाम दे सकते हैं और मनोरंजन से जुड़ी किसी परियोजना में कई लोगों का संयोजन कर सकते हैं। समय का पहिया बहुत तेजी से चलता है इसलिए आज से ही अपने कीमती समय का सही इस्तेमाल करना सीख लें। वैवाहिक जीवन को अधिक सुखमय बनाने के आपके प्रयास उम्मीद से ज़्यादा रंग लाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

07 अक्टूबर:

कुम्भ/Aquarius

अच्छी चीज़ों को ग्रहण करने के लिए आपका दिमाग़ खुला रहेगा। अगर आप लम्बे वक़्त के लिए निवेश करें, तो अच्छा-ख़ासा फ़ायदा हासिल कर सकते हैं। घर के माहौल की वजह से आप उदास हो सकते हैं। आज आपको निराशा हाथ लग सकती है, क्योंकि मुमकिन है कि आप अपने प्रिय के साथ सैर-सपाटे पर न जा पाएँ। जब तक आपको तसल्ली न हो जाए कि सारा काम पूरा हो चुका है, दस्तावेज़ अपने वरिष्ठ को न दें। खाली वक्त का आज आप सदुपयोग करेंगे और उन कामों को पूरा करने की कोशिश करेंगे जो बीते दिनों पूरे नहीं हो पाए थे। बिन बुलाए किसी मेहमान की वजह से आपकी योजनाएँ तो गड़बड़ा सकती हैं, लेकिन आपका दिन ख़ुशनुमा हो जाएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

07 अक्टूबर :

मीन/Pisces

ख़ुश हो जाएँ क्योंकि अच्छा समय आने वाला है और आप स्वयं में अतिरिक्त ऊर्जा का अनुभव करेंगे। भविष्य में अगर आपको आर्थिक रुप से मजबूत बनना है तो आज से ही धन की बचत करें। कोई दोस्त अपनी निजी समस्याओं के समाधान के लिए आपसे मश्वरा मांग सकता है। आपका होना इस दुनिया को आपके प्रिय के लिए रहने के क़ाबिल बनाता है। अगर आप कई दिनों से कामकाज में दिक़्क़त महसूस कर रहे हैं, तो आज के दिन आपको राहत महसूस हो सकती है। यात्राओं से तुरंत लाभ तो नहीं होगा, लेकिन इसके चलते अच्छे भविष्य की नींव रखी जाएगी। आपको महसूस होगा कि आपका जीवनसाथी इससे बेहतर पहले कभी नहीं हुआ।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

पंचांग, 07 अक्टूबर 2024

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं : तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 07 अक्टूबर 2024

नोटः आज उपांग ललिता व्रत है।  हर साल नवरात्रि में अश्विन माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को ललिता पंचमी व्रत या उपांग ललिता व्रत रखा जाता है। मां ललिता को त्रिपुर सुंदरी के नाम से जाना जाता है। द्रिक पंचांग के अनुसार, इस साल 07 अक्टूबर 2024 को ललिता सप्तमी व्रत रखा जाएगा। ललिता देवी देवी सती का ही एक रूप मानी जाती है।

विक्रमी संवत्ः 2081, 

शक संवत्ः 1946, 

मासः आश्विनी़ 

पक्षः शुक्ल, 

तिथिः चतुर्थी प्रातः काल 09.48 तक है, 

वारः सोमवार।

नोटः आज पूर्व की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही,शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः अनुराधा रात्रि काल 02.25 तक है, योग प्रीति की (वृद्धि है जो कि सोमवार को प्रातः) काल 06.40 तक है, 

करणः विष्टि, 

सूर्य राशिः कन्या, चन्द्र राशिः वृश्चिक, 

राहू कालः प्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक,

सूर्योदयः 06.22, सूर्यास्तः 05.55 बजे।

Haryana Assembly Elections – 2024

हरियाणा में इस बार के विधानसभा चुनाव के लिए 20,629 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। चुनाव में कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर है। इस बार कांग्रेस पार्टी ने पेरिस ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने से चूकने वाली पहलवान विनेश फोगाट को जुलाना से अपना उम्मीदवार बनाया है। ध्यान देने वाली बात है कि मतदान से ठीक पहले गुरुवार यानी 03 अक्टूबर को बीजेपी के बड़े नेता अशोक तंवर कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए। 90 सीटों पर मतदान के लिए चुनाव आयोग ने जरूरी तैयारी पूरी कर ली थी। मतदान सुबह 7 बजे से जारी है।

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 05      अक्टूबर :

हरियाणा की सभी 90 सीटों पर आज मतदान हो रहा है। प्रदेश की 90 सीटों पर 1031 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 930 पुरुष और 101 महिला प्रत्याशी शामिल हैं। मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ था जो शाम छह बजे तक चला। मतदान के दौरान महिलाओं में गजब का उत्साह देखने को मिला।

पीएम मोदी ने हरियाणा के लोगों से मतदान करने की अपील की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर लिखा कि आज हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग है। सभी मतदाताओं से मेरी अपील है कि वे लोकतंत्र के इस पावन उत्सव का हिस्सा बनें और मतदान का एक नया रिकॉर्ड कायम करें। इस अवसर पर पहली बार वोट डालने जा रहे राज्य के सभी युवा साथियों को मेरी विशेष शुभकामनाएं।

हरियाणा के मुख्यमंत्री और लाडवा से भाजपा उम्मीदवार नायब सिंह सैनी ने वोट डालने के बाद प्रदेश के लोगों से 100 प्रतिशत वोट डालने की अपील किया। उन्होंने कहा कि एक बार फिर से हरियाणा में भाजपा की सरकार बनने जा रही है।

This Time, Equations Will Change in Panchkula : Prem Garg

Demokratic Front, Panchkula  – 04      October :

The upcoming elections in Panchkula are set to change the dynamics. This is not just a regular election but an opportunity to shape the future of our city. Prem Garg, in his appeal, has urged every citizen of Panchkula to cast their vote thoughtfully and with full awareness. He emphasized that during the election, we must rise above caste, religion, and personal interests to vote impartially. This is not only our duty but also crucial for the prosperity and progress of our city.

Vote Thoughtfully – Prem Garg

Prem Garg believes that before casting our vote, we must consider what kind of leader we are choosing. We should step beyond the mindset of merely electing someone as a leader and instead select a person who can be our companion, guide, and servant. We need a leader who understands the joys and sorrows of the people, seeks solutions to their problems, and plays an active role in the development of the entire city. Prem Garg has appealed to the public to support such a leader who can steer Panchkula in a new direction.

Vote Impartially, Leaving Behind Caste, Discrimination, and Money Power

Prem Garg has stated that our society must break free from the web of caste, creed, and economic disparities. We must leave behind outdated measures and move forward by voting impartially. We should choose only those leaders who are honest, dedicated, and committed to the welfare of the public. Our vote symbolizes change, and it is vital to use it in the right direction.

Choose the Right Leader for Panchkula’s Future

Prem Garg clarified that this election is not just an opportunity to choose a particular individual but a significant moment that will determine Panchkula’s future. Whoever is chosen as a leader will play a crucial role in shaping the direction and destiny of Panchkula. Therefore, for the development of our city, we must choose someone who not only works selflessly but also brings a visionary approach to improving and innovating in every sector of Panchkula.

Appeal for Support for Development

Prem Garg has appealed to every citizen of Panchkula to support development. He stated that his goal is not merely to win the election but to transform Panchkula into a city where every citizen’s life improves. Whether it’s in the field of education, healthcare, infrastructure, or employment opportunities, Prem Garg is committed to bringing reforms and innovations in every area. He believes that building a better Panchkula is only possible if we collectively choose responsible and capable leadership.

A Promise of Prosperity and Progress

Prem Garg assured that his plans have been crafted with the needs of all citizens of Panchkula in mind. He envisions turning Panchkula into a city where not only the infrastructure improves but where positive changes in the quality of life for every citizen can be seen. He promised that he would make every effort to lead Panchkula on the path of development, and for this, he needs the support of the people.

Your Support is Crucial

In conclusion, Prem Garg emphasized that the support of every citizen of Panchkula is critical in this election. He urged the citizens to vote thoughtfully and select a leader who can take Panchkula in a new direction.

विशाल माँ भगवती की चौकी का आयोजन 5 को व महान कीर्तन दरबार 6 को


चण्डीगढ़ : ब्राइट ट्रेडर्स वल्फेयर एसोसिएशन, सेक्टर 23-सी द्वारा नवरात्रि के अवसर पर विशाल माँ भगवती की चौकी का आयोजन सेक्टर 23-सी की मार्किट में 5 अक्तूबर दिन शनिवार को कराया जा रहा है जिसमें भजन गायक मनिंदर चंचल व पार्टी द्वारा शाम 6.30 बजे से माँ शेरांवाली का गुणगान किया जाएगा। मार्किट एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज बजाज ने बताया कि अटूट भंडारा 9.30 बजे से प्रभु इच्छा तक बरताया जाएगा। उन्होंने बताया कि अगले दिन 6 अक्तूबर दिन रविवार को  को महान कीर्तन दरबारका भी आयोजन होगा जो शाम 6.30 बजे आरम्भ होगा तथा रात्रि 10 बजे अटूट लंगर बरताया जाएगा।    

भारतीय विकास परिषद की प्रांत स्तरीय बैठक का हुआ आयोजन

जगदीश असीजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, उकलाना, 04      अक्टूबर :

भारत विकास परिषद शाखा उकलाना के सानिध्य में अग्रवाल सेवा सदन उकलाना में भारत विकास परिषद हरियाणा पश्चिम की प्रथम प्रांतीय परिषद बैठक का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्रीय महासचिव उत्तर क्षेत्र  से राकेश शर्मा  मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे व क्षेत्रीय संयुक्त महासचिव परमजीत पाहवा  विशिष्ट अतिथि के तौर पर और कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष  कमलेश  गर्ग ने की ।इस मौके पर हरियाणा पश्चिम की करीब 25 शाखाओं ने पहुंचकर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई इस मौके पर कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य  साधु राम जाखड़ भी पहुंचे जिनका शाखा के वरिष्ठ सदस्य  महेंद्र दहमानिया , महेश बंसल  व संजय गुप्ता ने स्वागत किया इस अवसर पर सभी शाखों द्वारा वित्त वर्ष 2024 25 के दौरान किए गए कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत की व वरिष्ठ पदाधिकारी का मार्गदर्शन सभी शाखों को प्राप्त हुआ कार्यक्रम के दौरान हर शाखा द्वारा एक स्थाई प्रकल्प अवश्य शुरू किया जाना चाहिए व प्रत्येक शाखा एक गांव अवश्य गोद ले व वहा पर संस्कार व सेवा के प्रोग्राम करवाए और पौधारोपण भी की। इस विषय पर विचार विमर्श किया गया समाज के पप्रभुद लोगों को संस्था से जोड़कर समाज सेवा के ज्यादा से ज्यादा कार्य किए जाए। इन सब बातों पर चर्चा हुई शाखा  । शाखा अध्यक्ष गौरव गुप्ता ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत व धन्यवाद किया कार्यक्रम के संयोजक  संजय गुप्ता व राजीव मित्तल रहे। इसके अलावा कार्यक्रम में प्रांतीय महासचिव  दीपक शर्मा प्रांतीय कोषाध्यक्ष राजेश गुप्ता  प्रांतीय संरक्षक  सी . पी. अहूजा  , क्षत्रिय सचिव सेवा कैलाश शर्मा, मनीष जैन  प्रांतीय उपाध्यक्ष पर्यावरण , हरिओम भारद्वाज  प्रांतीय उपाध्यक्ष संस्कार, रविंद्र मेहता  प्रांतीय उपाध्यक्ष संपर्क, प्रांतीय संगठन सचिव अशोक शर्मा ,प्रांतीय  महिला सहभागिता प्रमुख रेखा गुप्ता ,विकास रत्न अशोक गर्ग, महेंद्र सेतिया  ,शाखा उकलाना के सचिव नीरज बंसल, कोषाध्यक्ष अंकुर गर्ग  आदि उपस्थित रहे।