Wednesday, January 22

प्रभु राम के बनवास के दृश्य रहे भावुक केंद्र का आकर्षण,आज होगा सीता हरण 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 04      अक्टूबर :

श्री रामा कृष्णा ड्रामाटिक क्लब जैतो मंडी द्वारा चल रही रामलीला के चौथे दिन की रात्रि में  राम बनवास-2 का मंचन किया गया, जिसमें  माता कौशल्या और श्री राम के भावुक  संवाद  को श्री रामा कृष्णा ड्रामाटिक क्लब जैतो के कलाकारों ने बड़ी मेहनत से तैयार किया मंचन पेश किया । श्री राम-सीता का संगीतमय संवाद और वनवास के दौरान निषाद राज और श्री राम चंद्र की भेंट का दृश्य आकर्षण का केंद्र बने, जिसमें निषाद राज द्वारा भगवान श्री राम, सीता, लक्ष्मणजी को प्रेम से भोजन खिलाना और केवट द्वारा भगवान को गंगा पार ले जाना शामिल है। इस लीला में माता कौशल्या – संजय जिंदल, केवट – माणक शाह, निशाद राज – की भूमिका में पंकज जिंदल ने अच्छा प्रदर्शन किया और इस लीला का शुभारंभ समाज सेवी व उद्योगपति श्री संदीप कुमार  बांसल (राणा) फूल वालों  ने अपने कर कमलों द्वारा किया। अग्रवाल सभा के सभी सदस्यों द्वारा भगवान अग्रसेन जयन्ती पर अग्रसेन जी की आरती की  गई।इस अवसर पर रामलीला कमेटी के चेयरमैन सतीश भीरी, प्रधान ईश्वर जिन्दल, खुशहाल तनेजा, नरेश शिवा, अशोक गर्ग,नरेश मित्तल, और गणेश गोयल ,टोनी डोड एवं रामलीला क्लब के सभी सदस्य मौजूद रहे। इसके अलावा शहर के क‌ई गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे।5 अक्टूबर को सीता हरण 1 व सवरूनखा मंचन। रामलीला मंच का संचालन संदीप शर्मा टोनी व सोनू सूरी द्वारा बाखूबी से निभाया गया।