Sunday, May 18


चण्डीगढ़ : ब्राइट ट्रेडर्स वल्फेयर एसोसिएशन, सेक्टर 23-सी द्वारा नवरात्रि के अवसर पर विशाल माँ भगवती की चौकी का आयोजन सेक्टर 23-सी की मार्किट में 5 अक्तूबर दिन शनिवार को कराया जा रहा है जिसमें भजन गायक मनिंदर चंचल व पार्टी द्वारा शाम 6.30 बजे से माँ शेरांवाली का गुणगान किया जाएगा। मार्किट एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज बजाज ने बताया कि अटूट भंडारा 9.30 बजे से प्रभु इच्छा तक बरताया जाएगा। उन्होंने बताया कि अगले दिन 6 अक्तूबर दिन रविवार को  को महान कीर्तन दरबारका भी आयोजन होगा जो शाम 6.30 बजे आरम्भ होगा तथा रात्रि 10 बजे अटूट लंगर बरताया जाएगा।