जीवन के लिए ओजोन विषय पर पोस्टर मेकिंग व क्विज़ प्रतियोगिताएं आयोजित
डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 18 सितंबर:
पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज फॉर गर्ल्स (पीजीजीसीजी)-42, चण्डीगढ़ के वनस्पति विज्ञान विभाग द्वारा विश्व ओजोन दिवस मनाने के लिए जीवन के लिए ओजोन विषय पर पोस्टर मेकिंग व क्विज़ प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इस उत्सव का उद्देश्य छात्रों के बीच ओजोन परत की कमी और उसके परिणामों के बारे में जागरूकता फैलाना था। कार्यक्रम की शुरुआत निर्णायकों – डॉ. मनिंदर कौर, श्रीमती अनिता मेहता और डॉ. संजय झा के स्वागत से हुई। डॉ. हर्ष मनचंदा (एचओडी) ने प्रिंसिपल प्रोफेसर (डॉ.) बीनू डोगरा और डीन प्रोफेसर ज्योति सेठ का औपचारिक स्वागत किया। कार्यक्रम में कुल 55 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्राचार्य प्रो. (डॉ.) बीनू डोगरा ने छात्रों के साथ संवाद करते हुए उनके सृजनात्मकता की प्रेरणा की बात की। तदुपरान्त एक सरप्राइज़ क्विज़ का आयोजन किया गया। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार वितरण समारोह में डीन प्रोफेसर ज्योति सेठ द्वारा पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया गया। बीएससी द्वितीय वर्ष (मेडिकल) की वंशिका शर्मा प्रथम पुरस्कार, बी.एससी. द्वितीय वर्ष (मेडिकल) की चंचल ठाकुर को द्वितीय पुरस्कार और नवजोत कौर बी.एससी. प्रथम वर्ष मेडिकल को तृतीय पुरस्कार मिला।