Wednesday, January 22

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला –  12      सितंबर :

भाई चन्द्रमोहन के साथ नामांकन भरने वक़्त सभी परिवार के सदस्य व कांग्रेसी नेता एवम् कार्यकर्ता व कांग्रेस पार्षद पंचकूला व ट्राई सीटी के सभी चाहने वाले व संस्थाओं के गणमान्य सदस्य उपस्थित थे पत्नी सीमा,बेटा सिद्धार्थ,बहु शताक्षी  सिंघानिया, पोता (ज़रव )

पंजाबी नेता व पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय चोधरी भजन लाल जी के बड़े पुत्र उनके ही नक़्शे कदम पर चलते हुए पंजाबी नेता व पूर्व उप मुख्यमंत्री चन्द्रमोहन जी को आज 36 बिरादरियों के नेता से  ही जाने जाते है चन्द्रमोहन जी की बेटे सिद्धार्थ जी  की धर्म पत्नी शताक्षी सिंघानिया भी अग्रवाल समाज से ताल्लुक़ रखती हैं

जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व डिप्टी सीएम चन्द्रमोहन
ने कहा कि हरियाणा में 36 बिरादरी ने मन बना लिया है कि आने वाली सरकार कांग्रेस पार्टी की होगी।
चन्द्रमोहन ने कहा मुझे विधायक चुनने का मतलब हे कि पंचकूला का एक एक कार्यकर्ता स्वयम् को विधायक महसूस करेगा ओर आप से में वादा करता हुँ पंचकूला के लिए ऐसा काम करूँगा कि आने वालीं पिंडियाँ हमेशा याद करेंगी
 इसके साथ ही पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि यह सरकार किसान, मजदूर, व्यापारी और कर्मचारी विरोधी रही है। उन्होंने बताया कि जल्द ही कांग्रेस अपना घोषणा पत्र जारी कर देगी, जिसके अंदर हर वर्ग का ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने अंत में कहा कि प्रदेश में इस बार कांग्रेस की सरकार बन रही है
भाई चन्द्रमोहन ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा की सरकार ने जो वादे जनता से किये थे, उनमे से कोई वादा पूरा नहीं किया। यह केवल जुमलों की सरकार रही है। पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में जितने कार्य हुए सब  के सब पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भजनलाल के नेतृत्व वाली सरकार व कांग्रेस की सरकार में हुए। भाजपा ने विकास के नाम पर लोगों को गुमराह किया है। दिल्ली के जंतर मंतर पर महिला खिलाडियों का अपमान किया। किसानों के साथ सरकार ने धोखा किया । उन्होंने कहा आगे आने वाली सरकार कांग्रेस की है इसलिए आप सब कांग्रेस को मजबूत करें ताकि हमारे क्षेत्र की तरक्की हो सके।