Wednesday, January 22

नन्द सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, रायपुररानी, 11      सितंबर  :

राजकीय महाविद्यालय रायपुर रानी में हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में हिंदी विभाग की अध्यक्ष श्रीमती रितु के तत्वाधान में हिंदी पखवाड़े  का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत भाषण प्रतियोगिता एवम स्लोगन  प्रतियोगिता करवाई गई। इन प्रतियोगिताओं का मुख्य विषय  आज के संदर्भों में हिंदी के  महत्त्व को उद्घाटित करना है।

इस अयोजन में भाषण प्रतियोगिता में पंद्रह विद्यार्थियों ने भाग लिया तथा स्लोगन प्रतियोगिता के अन्तर्गत दस विद्यार्थियों  ने भाग लिया। प्रतिभागियों ने हिंदी के प्रचार-प्रसार हेतु भाषण  के माध्यम से  अपनी प्रस्तुति बड़े ही सीधे-सरल एवं सुंदर ढंग से पेश की।  भाषण प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल के तौर  पर डॉक्टर पवन भारद्वाज,श्रीमती इंद्रजोत कौर, श्रीमति अंजू बूरा ने अपनी भूमिका निभाई। स्लोगन प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल के तौर पर श्रीमति पूजा,श्रीमति मनदीप कौर, डॉक्टर जोगिंदर ने अपनी भूमिका अदा की।कार्यक्रम के दौरान हिंदी सहायक प्रवक्ता श्रीमती रितु ने बताया कि हिंदी भाषा को 14 सितम्बर,1949 को आधिकारिक रूप से राजभाषा का दर्जा मिला था जिसके कारण हर वर्ष सितम्बर  माह को हिंदी पखवाड़े के रूप में मनाया जाने लगा।

इसके अलावा हिंदी भारत में ही नहीं अपितु बाह्य देशों में भी हिंदी भाषा का पठ्न-पाठन होता है जो हम भारतवासियों के लिए एक सौभाग्य की बात है तथा आज के इस दौर में हिंदी भाषा में अनेक रोजगार अवसर भी उपलब्ध हैं जिसके कारण हिंदी का प्रचार-प्रसार अनिवार्य है। इसके पश्चात भाषण प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल द्वारा बीकॉम तृतीय वर्ष से प्रथम स्थान अभिषेक भट्ट, द्वितीय स्थान एकता तथा तृतीय स्थान गुरप्रीत कौर ने  प्राप्त किया। स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बीए प्रथम वर्ष की छात्रा स्नेहा तंवर द्वितीय स्थान अनीशा कौर तथा तृतीय स्थान महक देवी ने प्राप्त किया।विजेता  प्रतिभागियों को सम्मान के तौर हिन्दी विभागाध्यक्ष के द्वारा उपहार दिए गए।पूरा कार्यक्रम हिंदी विभागाध्यक्ष श्रीमती रितु की देख-रेख में सम्पन्न हुआ।

महाविद्यालय के टीचिंग स्टाफ से , डॉक्टर पूजा विश्नोई,  डॉ मनदीप चहल, डाॅ रोहित भुल्लर श्री राकेश एवं अन्य उपस्थित रहे।   निर्णायक मण्डल ने प्रतिभागियों प्रोत्साहन देते  भाषाओं के महत्व को उद्घाटित करते हुए बताया कि हिंदी हमारे दिलों की भाषा है जो पूरे विश्व को एक सूत्र में बाँधने का कार्य करती है। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य द्वारा हिंदी विभागाध्यक्ष श्रीमती रितु एवं अन्य उपस्थित सभी विद्वान जनों को कार्यक्रम के सफल आयोजन की बधाई दी गई तथा विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।