शहरी क्षेत्रों में भाजपा ने चलाया जनसंपर्क अभियान
बरवाला से भाजपा उम्मीदवार रणबीर गंगवा 11 सितंबर को करेंगे नामांकन
पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 07 सितंबर :
हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर और बरवाला विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रणबीर गंगवा 11 सितंबर को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। वे रविवार से हल्के के गांव ढाणी प्रेमनगर, देवीगढ़ पूनिया, ढाणी गारण, ढाणी खान बहादुर, ढाणी मिरदाद, पंघाल, राजली, सुलखनी तथा बुगाना में जनसभाएं कर वर्तमान सरकार के 10 वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियों का लेखा-जोखा भी प्रस्तुत करेंगे। शनिवार को भाजपा प्रत्याशी रणबीर गंगवा ने बरवाला के शहरी क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने लाखों लोगों के आयुष्मान कार्ड बनवाए। चिरायु योजना चलाकर गरीब लोगों का इलाज करवाने की मुफ्त सुविधा दी। पहले गरीब व्यक्ति इलाज के आभाव में दम तोड़ देता था। गंगवा ने कहा कि कांग्रेस की राजनीति झूठ और भ्रम फैलाने वाली है। गत लोकसभा चुनावों में कांग्रेस ने झूठ फैलाया कि अगर नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बन गए तो संविधान को बदल देंगे, लेकिन संविधान का सबसे अधिक सम्मान तो भारतीय जनता पार्टी ही करती है, जिसकी सरकार के कार्यकाल के दौरान सभी वर्गों को समान रूप से जीवन यापन करने का अवसर मिला। गरीबों पर जुल्म बंद हुए और सबको आगे बढ़ने के बराबर अवसर मिले। सबसे बड़ा झूठ यह फैलाया कि कांग्रेस को वोट देने पर 8500 रुपये खाते में आएंगे, लेकिन हुआ कुछ नहीं। इस बार विधानसभा चुनावों में भी ये हरियाणा में गुमराह करने आएंगे, लेकिन जनता इस बार सावधान है । गंगवा ने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने पंजाबी समाज का अपमान किया है। वे ये कहते हैं कि पंजाबी समाज पता नहीं कहां से आए हैं, इनसे हमारी संस्कृति मेल नहीं खाती। जिस पंजाबी समाज ने देश की उन्नत्ति में महत्वपूर्ण योगदान दिया, उस देशभक्त पंजाबी समाज के बारे में कांग्रेस ने अपशब्द कहे। पंजाबी समाज अपना अपमान कभी नहीं भूलेगा और कांग्रेस को सत्ता से बाहर रखेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने पिछले 10 वर्षों में महिलाओं और युवाओं की सशक्तिकरण के लिए लगातार बिना किसी भेदभाव और क्षेत्रवाद के समान रूप से कार्य किया है। गंगवा ने कहा कि नायब सैनी की सरकार को 182 दिनों में से केवल 56 दिन काम करने का अवसर मिला, क्योंकि 128 दिन आचार संहिता लागू थी। इतने कम समय में भी उन्होंने हरियाणा के विकास के लिए 100 से अधिक महत्वपूर्ण निर्णय लिए। इनमें रोडवेज की मुफ्त यात्रा के लिए हैप्पी कार्ड, युवाओं को 50000 नौकरियां देने, अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग की धर्मशालाओं के लिए 120 करोड़ रुपये देने, बुजुर्गों की 76000 नई पेंशन बनाने, शहरी आवास योजना लागू करने, स्वतंत्रता सेनानियों और हिंदी सत्याग्रहियों की पेंशन बढ़ाने, पिछड़ा वर्ग की क्रीमी लेयर आय सीमा 6 लाख से बढ़ाकर 8 लाख करने, हरियाणा रोजगार कौशल योजना के अंतर्गत और अनुबंध आधार पर लगे कर्मचारियों की सेवा सुरक्षित करने, ग्रामीण चौकीदारों का वेतन बढ़ाने, एमएसपी पर फसल खरीदने, 50 लाख परिवारों को 500 रुपए में सिलेंडर देने, अनुसूचित जाति की मेधावी छात्राओं को 111000 रुपए देने जैसे फैसले शामिल हैं। उन्होंने कहा कि यदि पारदर्शिता और सबका साथ व सबका विकास की परिकल्पना को इसी प्रकार से आगे बढ़ाना है तो जनता सोच समझ कर अपना मतदान करें।