Thursday, January 23
  • इनेलो नेता जितेंद्र श्योराण ने जताई बरवाला हलके से चुनाव लडऩे की इच्छा
  • पार्टी ने मौका दिया तो बरवाला की सीट इनेलो के खाते में करवाएं दर्ज : जितेंद्र श्योराण
  • हलके के पदाधिकारियों की मीटिंग बुलाकर हाईकमान को करवाया अवगत

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 03      सितंबर :

हिसार संघर्ष समिति के अध्यक्ष एवं इंडियन नेशनल लोकदल के युवा नेता जितेंद्र श्योराण ने बरवाला में पार्टी के पदाधिकारियों की एक मीटिंग बुलाकर उनके समक्ष बरवाला हलके से चुनाव लडऩे की इच्छा जाहिर की और इस बारे में पार्टी हाईकमान को भी अवगत करवाया। सभी पदाधिकारियों ने जितेंद्र श्योराण का कंधे से कंधा मिलाकर साथ देने की बात कही।
इस अवसर पर मौजूद पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए जितेंद्र श्योरण ने कहा कि उनका गांव दौलतपुर है जो उकलाना हलके में है और पहले बरवाला हलके में आता था और वे हिसार में रहते हैं। यदि बरवाला हलके की जनता उन्हें चुनती है तो उन्हें दोहरा फायदा होगा। उन्होंने बरवाला हलके के लिए भी खूब कार्य करवाए हैं जिसमें एक मिलगेट रोड को बनवाना है जिसके लिए उन्होंने आमरण अनशन करके इस रोड को बनवाया जिसका फायदा बरवाला हलके अनेक गांवों को हुआ। वे बरवाला हलके की समस्याओं से बखूबी वाकिफ हैं। इनेलो पार्टी का यहां मजबूत जनाधार है। यदि पार्टी उन्हें बरवाला से चुनाव लडऩे का मौका देती है तो वे इसके लिए पूरी तरह से तैयार हैं। उन्होंने कहा कि बरवाला हलके में पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ेंगे और बरवाला की सीट इनेलो पार्टी के खाते में दर्ज करवाने का काम करेंगे।
पत्रकारों द्वारा हलके के विजन के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वर्तमान में बरवाला हलके में समस्याओं का अंबार है और हलके की गिनती पिछड़े हलकों मे आती है। सबसे पहले इस छाप को दूर कर बरवाला के चहुंमुखी विकास पर पूरा फोकस किया जाएगा। लोकसभा चुनाव में जब हम हलके के गांवों में गए थे तो लोगों ने अनेक समस्याएं उठाई थी और हमने हलके की बदहाली देखी है टूटी हुई सडक़ें, स्कूलों में शिक्षकों की कमी, सरकारी डिस्पेंसरी व अस्पतालों की कमी, अस्पतालों में चिकित्सकों की कमी, बिजली के कटों व पानी की कमी से आम ग्रामीण व किसान परेशान हैं। इन सब समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर दूर करने का कार्य किया जाएगा।
श्योराण ने कहा कि जिस प्रकार से इनेलो के विधायक चौ. अभय सिंह चौटाला विधानसभा में हर मुद्दे पर पूरी मंजबूती के साथ आवाज उठाते हैं और वे अकेले ही पूरे विपक्ष पर भारी है। उसी प्रकार बरवाला की आवाज भी विधानसभा में गूंजेगी। श्योराण ने कहा कि यदि पार्टी उन्हें टिकट देती है तो बरवाला की सीट पर विजय दिलाने के लिए वे दिन-रात एक कर देंगे। बैठक में मौजूद बरवाला हलके के पदाधिकारियों ने जितेंद्र श्योरण को युवा, शिक्षित, योग्य व जनता के बीच रहकर जनता की आवाज उठाने वाला नेता बताया। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से पूरे हरियाणा में चौ. अभय सिंह चौटाला का नाम है उसी प्रकार जितेंद्र श्योराण के सेवा कार्यों को लेकर पूरे हिसार जिले में उनका नाम है। समिति के माध्यम से वे जन-जन की आवाज उठाने और लोगों को समस्याओं को दूर करवाने के लिए हर समय तैयार व तत्पर रहते हैं। उनका यह अनुभव बरवाला हलके के लोगों के काम आएगा।
बैठक में जितेंद्र श्योराण के अलावा अजीत खरकड़ी, रघुविंद्र खोखा, जगदीश शर्मा घिराइया, डॉ. राजेश, मंगत बूरा, राहुल भुक्कल, राजेंद्र चहल तथा दलबीर मैयड़ सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद थे।