महामंडलेश्वर स्वामी श्री कमलानंद गिरि जी महाराज ने किया स्वामी डिजाइनर स्टूडियों का उदघाटन
आशीर्वाद प्राप्त करने उमड़े भक्तजन
रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 02 अगस्त :
श्री कल्याण कमल आश्रम हरिद्वार के अनंत श्री विभूषित 1008 महामंडलेश्वर स्वामी श्री कमलानंद गिरि जी महाराज ने हरिंदरा नगर पुलिस लाइन आपोजिट गेट नंबर 1 के पास नए खुले स्वामी डिजाइनर स्टूडियो कम शोरुम का उद्घाटन किया। शोरुम की ग्रांड ओपनिंग मौके महाराज जी ने विशेष रुप से पहुंचकर भक्तजनों को आशीर्वाद दिया और शोरुम ओपनिंग पर मालिकों को शुभकामनाएं भेंट कीं। महाराज जी का पहुंचने पर पुष्पवर्षा कर एवं माल्यार्पण कर श्रद्धालुओं व शोरुम मालिकों ने भव्य अभिनंदन किया। इस मौके स्वामी श्री सुशांतानंद जी महाराज के अलावा गौरव अग्रवाल, सौरव अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, मनमोहित अग्रवाल महालक्ष्मी ज्वैलर्स, आदित्य अग्रवाल, एडवोकेट नरिंदर कुमार, सुरिंदर अग्रवाल, विकास मोंगा, जितेश मोंगा समेत बड़ी गिनती में गुरु प्रेमी भक्त भी मौजूद रहे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2024/08/IMG-20240802-WA0100.jpg10661600adminhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngadmin2024-08-02 15:02:552024-08-02 15:05:29गिरि जी महाराज ने किया स्वामी डिजाइनर स्टूडियों का उदघाटन
जगदीश असीजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, उकलाना, 02 अगस्त :
: जैक एंड जिल प्ले स्कूल में शिवरात्रि का पर्व भक्ति और उल्लास के साथ मनाया गया। स्कूल प्रिंसिपल पूनम धीमान ने बताया कि कार्यक्रम प्रातःकालीन सभा में आयोजित किया गया, जिसमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने भगवान शिव और माता पार्वती का रूप धारण कर अपनी प्रस्तुति दी, जिससे पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। बच्चों ने ओम नमः शिवाय और महामृत्युंजय मंत्र का जाप किया, जो सभी के लिए एक आध्यात्मिक अनुभव था।
इस अवसर पर अंशिका, मन्नत और अंजना ने अपनी मधुर आवाज में भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती के भजन प्रस्तुत किए, जिसने दर्शकों का दिल जीत लिया। ओलिविया ने एक सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया, जिसे सभी ने सराहा और प्रशंसा की।
स्कूल डायरेक्टर डॉ० के सी शर्मा ने बच्चों की प्रस्तुति की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों के व्यक्तित्व विकास और सांस्कृतिक समझ को बढ़ावा देते हैं। उन्होंने सभी को शिवरात्रि की शुभकामनाएं दीं और इस प्रकार के आयोजनों की महत्ता पर जोर दिया। उन्होंने जैक एंड जिल के मैडम सपना, रेनू बाला, दीपिका, अमृता, देवी, व मंजू आदि के शानदार मार्गदर्शन की सराहना की।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2024/08/IMG-20240802-WA1206.jpg12001600adminhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngadmin2024-08-02 14:58:162024-08-02 14:58:54जैक एंड जिल प्ले स्कूल में शिवरात्रि पर्व की रही धूम
आधार अपडेट के लिए दिया समय आधार अपडेट संचालक नदारद जनता परेशान
जगदीश असीजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, उकलाना, 02 अगस्त :
आधार अपडेट करवाने के लिए सबसे पहले प्रातः 7 से 8 बजे तक टोकन दिए जाने की व्यवस्था है जो व्यक्ति प्राप्त 7 से 8 बजे के मध्य टोकन ले जाता है तो उसका आधार अपडेट हो पता है ऐसा नियम उकलाना नगर पालिका में आधार सेंटर पर है जिसमें एक दिन में लगभग 100 आधार अपडेट करने का समय निर्धारित है आधार अपडेट करने के लिए आज भी प्राप्त टोकन दिए गए लेकिन टोकन लेकर पहुंचे।
लोगों ने आधार अपडेट केंद्र संचालक पर आरोप लगाया कि 10:15 से ही नहीं है जिस कारण प्रातः काल से ही उनको परेशानी हुई है।
वही जब इस विषय पर आधार केंद्र संचालक अमित कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि दोपहर को उनका स्वास्थ्य खराब हो गया और 12:30 बजे उन्होंने आधार सेंटर छोड़ा था जिसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दे दी गई है वहीं उन्होंने कहा कि जिन टोकन धारकों का टोकन रह गए हैं उनको कल प्रात: अवकाश के दिन भी अपडेट किया जाएगा नोटिस के बारे में उन्होंने कहा कि पहले अनेक नोटिस लगे हुए जिनका जनता फाड़ देती है जिस कारण नहीं लगाया।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2024/08/IMG20240802151222-scaled.jpg14402560adminhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngadmin2024-08-02 14:51:172024-08-02 14:53:46आधार अपडेट संचालक नदारद जनता परेशान
आर.डी.एम स्कूल मे कोई बना शिव तो कोई बनी पार्वती मनाई शिवरात्रि
जगदीश असीजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, उकलाना, 02 अगस्त :
आर.डी. एम.सरस्वती पब्लिक स्कूल के प्रांगण में छात्रों ने शिवरात्रि का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया ।
छोटे-छोटे बच्चों ने शिव रूप में सब का मन मोह लिया कोई गोरी बना तो कोई शिव।
नन्हें मुन्ने बच्चों द्वारा मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए गए और बड़े बच्चों ने भी कई प्रकार के प्रस्तुति पेश की स्कूल निदेशक डॉक्टर के.सी.शर्मा व प्रधानाचार्य शालू एस कटारिया ने बच्चों की खूब प्रशंसा की और इस त्यौहार के महत्व को समझाया तथा त्योहार से संबंधित इतिहास को सांझा किया ।
अंत में बच्चों ने हर हर महादेव के जयकारे लगाकर पूरे स्कूल को गूंजायमान कर दिया।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2024/08/IMG-20240802-WA1135.jpg7201280adminhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngadmin2024-08-02 14:47:282024-08-02 14:47:48आर.डी.एम स्कूल मे मनाई शिवरात्रि
श्री साईं धाम में रक्तदान शिविर आयोजित : 102 यूनिट रक्त एकत्र हुआ
डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 02अगस्त :
सेक्टर-29 स्थित शिरडी साईं मंदिर में वीरवार को रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ जिसमें 102 श्रद्धालुओं ने रक्तदान किया। इसमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल थीं। मंदिर कमेटी के सदस्यों ने भी बढ़चढ़ कर रक्तदान किया। रक्तदान शिविर का आयोजन पीजीआई के चिकित्सकों की टीम की देखरेख में हुआ। मंदिर कमेटी समय-समय पर रक्तदान शिविर का आयोजन करती रहती है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2024/08/01-4-scaled.jpeg25601160adminhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngadmin2024-08-02 14:42:422024-08-02 14:44:05श्री साईं धाम में रक्तदान शिविर आयोजित
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।
डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 02 अगस्त 2024
02 अगस्त :
किसी ऊँचे और ख़ास इंसान से मिलते समय घबराएँ नहीं और आत्मविश्वास बनाए रखें। यह सेहत के लिए उतना ही ज़रूरी है, जितना काम-धंधे के लिए पैसा। लम्बे समय से अटके मुआवज़े और कर्ज़ आदि आख़िरकार आपको मिल जाएंगे। एक बेहतरीन शाम के लिए रिश्तेदार/दोस्त घर आ सकते हैं। एक प्यारी-सी मुस्कुराहट से अपने प्रेमी का दिन रोशन करें। अगर आपको एक दिन की छुट्टी पर जाना है तो चिंता न करें, आपकी ग़ैरहाज़िरी में सभी काम ठीक से चलते रहेंगे। और अगर किसी ख़ास वजह से कोई परेशानी खड़ी भी हो जाए, तो आप लौटने पर उसे आसानी से हल कर लेंगे। जब आपको लगता है कि आपके पास घर वालों या अपने दोस्तों के लिए टाइम नहीं है तो आपका मन खराब हो जाता है। आज भी आपकी मन स्थिति ऐसी ही रह सकती है। आपको ख़ुश करने के लिए आपका जीवनसाथी काफ़ी कोशिशें कर सकता है।
अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
02 अगस्त :
ख़ुद को सेहतमंद और दुरुस्त रखने के लिए वसायुक्त और तली-भुनी चीज़ों से दूर रहें। जो लोग शेयर बाजार में पैसा लगाते हैं आज उनका पैसा डूब सकता है। वक्त रहते सचेत हो जाएं तो आपके लिए बेहतर रहेगा। जो लोग आपके क़रीब हैं, वे आपका ग़लत फ़ायदा उठा सकते हैं। प्यार-मोहब्बत की नज़रिए से बेहतरीन दिन है। प्यार का मज़ा चखते रहें। नई परियोजनाओं और कामों को अमली जामा पहनाने के लिए बेहतरीन दिन है। आपके हँसने-हँसाने का अन्दाज़ आपकी सबसे बड़ी पूंजी साबित होगा। जीवनसाथी के साथ यह एक बढ़िया दिन गुज़रने वाला है।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327