हरियाणा साहित्यिक एवं सांस्कृतिक अकादमी और पंजाबी समाज सभ्याचारिक मंच पंचकुला द्वारा 10 अगस्त को पी डब्ल्यू डी विश्राम गृह में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय संगोष्ठी एवम सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
इस अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री के राजनैतिक सलाहकार भारत भूषण भारती मुख्य अतिथि होंगे । कार्यक्रम की अध्यक्षता केन्द्रीय विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ कुलदीप चन्द अग्निहोत्री करेंगे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2024/08/001011.jpg9511195adminhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngadmin2024-08-06 16:48:242024-08-06 16:59:30विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस 10 अगस्त को
राजस्थानी कथा ‘नानी बाई रो मायरो ‘के उपलक्ष्य में विशाल कलश यात्रा कल
रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 06 अगस्त :
क्षेत्र की प्रसिद्ध धार्मिक संस्था श्री श्याम सेवा मंडल इकाई जैतो के अध्यक्ष टीनू शर्मा, सचिव ललित गर्ग गोल्डा,,कोषाध्यक्ष अनिल जिंदल ने संयुक्त रूप से बताया कि इच्छापूर्ण श्री श्याम मंदिर जैतो में 8 अगस्त से 11 अगस्त तक राजस्थानी संगीतमय “नानी बाई रो मायरो ‘ कथा आयोजित की जा रही है जिसके उपलक्ष्य में 8 अगस्त को सुबह 9 रामलीला मैदान से विशाल कलश यात्रा शुरू होगी जो शहर के बाजारों व गलियों से गुजरते हुए इच्छापूर्ण श्री श्याम मंदिर पहुंचेंगी ।
कथा’सायं 4.30 बजे से 6.30 बजे तक हो रही है जिसके मुख्य यजमान लखन मित्तल होंगे।कथा वाचिका किशोरी नंदिनी कौशिक श्रीगंगानगर वाले अपनी सुरीली आवाज से कथा सुनाकर श्रद्धालुओं को आत्म विभोर करेंगे। उन्होंने कहा कि कथा करवाने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
इस अवसर पर समाज सेवी संजय जिंदल काका, यशपाल जिंदल जस्सी, प्रवीण जिंदल,राम अवतार वर्मा ,बैजनाथ शर्मा, रामप्रकाश कथूरिया, विनोद शर्मा, टोनी वर्मा, राजेश जिंदल, विकास बांसल, नरेश मित्तल मोना शर्मा, मन्नू वर्मा, मोनू शर्मा,हैप्पी जिंदल, बाबू राम सैनी, गुड्डा बांसल,धीरज कुमार,गगन जिंदल, बिट्टू यादव,राजू गोयल करियाना वाले,बौबी यादव, शालू शर्मा आदि के अलावा अनु सिंगला, रूचि सिंगला,आशा शर्मा, मधुबाला, कमलेश रानी व रीतू बांसल शशि जिंदल, शशि मित्तल, लक्ष्मी मित्तल,अंजू जिंदल, पूनम जिंदल, ममता जिंदल, वैशाली रानी,अंजू गर्ग, अनीता गोयल, स्वीटी गोयल व सरोज सैनी आदि भी उपस्थित थे।
श्री श्याम सेवा मंडल कमेटी ने जैतो व आसपास की मंडियों के सनातन धर्म परायण सज्जनों, मित्रों सहित लोगों को इस कथा में सस्नेह आमंत्रित किया है। श्री श्याम सेवा महिला मंडल ने महिला श्रद्धालुओंं से आग्रह किया है कि जो महिला क्लश यात्रा में शिरकत करना चाहती है तो वह उनसे संपर्क कर सकती हैं। शास्त्रों में कहा गया है कि क्लश यात्रा में भाग लेने से बड़े पुण्य की प्राप्ति होती हैं।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2024/07/500x500.jpg500500adminhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngadmin2024-08-06 11:58:572024-08-06 12:00:44‘नानी बाई रो मायरो ‘के उपलक्ष्य में विशाल कलश यात्रा
श्री राष्ट्रीय परशुराम सेना संघ की जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया:-कपिल पंडित
सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 06 अगस्त :
गत दिवस श्री राष्ट्रीय परशुराम सेना संघ हरियाणा ज़िला यमुनानगर की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक परशुराम सेना संघ कार्यालय जोगिंदर नगर में संपन्न हुई। इस दौरान ज़िला यमुनानगर कार्यकारिणी का गठन किया गया। ज़िला यमुनानगर कार्यकारिणी कि नियुक्तियां राष्ट्रीय मंत्री व प्रदेश प्रभारी कपिल पंडित, प्रदेश अध्यक्ष सत्यवान वत्स एवं प्रदेश महासचिव तेजपाल शर्मा की अध्यक्षता में की गई। बैठक में सर्वसमिति से सभी की मौजूदगी में पंडित नरेंद्र उपाध्याय को यमुनानगर ज़िला अध्यक्ष नियुक्त किया गया, बालकृष्ण भट्ट को ज़िला उपाध्यक्ष ,बलराज कौशिक ,संजीव गौतम, विकास शर्मा देवधर ,योगेश शर्मा ,दीपक शर्मा इन सभी को श्री राष्ट्रीय परशुराम सेना संघ में ज़िला यमुनानगर के लिए विभिन्न पदों की ज़िम्मेदारी सौंपी गई। इस दौरान सम्बोधित करते हुए प्रदेश प्रभारी कपिल पंडित ने कहा कि संघ का मुख्य उद्देश्य समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति की हर समस्या का निदान करवाने के लिए प्रयास करना है। कपिल ने बताया कि कार्यकारिणी के गठन से श्री परशुराम सेना संघ और अधिक मजबूत होगा तथा नई ऊर्जा के साथ सामाजिक उत्थान के कार्य किए जाएंगे। कपिल पंडित ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि संघ की मर्यादाओं का अनुसरण करते हुए लगातार जनकल्याण के कार्य करते रहें ताकि संगठन को उद्देश्यों की पूर्ति हो सकें।
इस अवसर पर सूरज प्रकाश शर्मा, सतीश शर्मा, विनोद,शर्मा, नरेश शर्मा, शक्ति शर्मा तथा प्रदेश कार्यकारिणी की सभी सदस्य मौजूद रहे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2024/08/IMG-20240806-WA0004.jpg12001599adminhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngadmin2024-08-06 11:41:182024-08-06 11:41:52श्री राष्ट्रीय परशुराम सेना संघ की जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।
डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 06 अगस्त 2024
06 अगस्त :
आपको अपनी सेहत के प्रति ज़्यादा सावधानी बरतने की ज़रूरत है, ख़ास तौर पर रक्तचाप के मरीज़ों को। धन से जुड़ा कोई मसला आज हल हो सकता है और आपको धन लाभ हो सकता है। तनाव का दौर बरक़रार रहेगा, लेकिन पारिवारिक सहयोग मदद देगा। आपके महंगे तोहफ़े भी आपके प्रिय के चेहरे पर मुस्कान लाने में नाकाम साबित होंगे, क्योंकि वह उनसे क़तई प्रभावित नहीं होगा/ होगी। अपनी कोशिशों को सही दिशा दें और आपको असाधारण क़ामयाबी से नवाज़ा जाएगा। आज आपको महत्वपूर्ण मामलों पर ध्यान लगाने की ज़रूरत है। सम्भव है कि आपके जीवनसाथी की वजह से आपकी प्रतिष्ठा को थोड़ी ठेस पहुँचे।
अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
06 अगस्त :
आज इस राशि वालों के लिये चन्द्रमा का गोचर व्रत व जप की तरफ उत्साहित करने वाला होगा। यानी आज धर्म लाभ के कामों को पूरा करने में दिलचस्पी होगी। आजीविका के क्षेत्रों में अच्छी बढ़त की स्थिति होगी। घर व परिवार में परस्पर सहमति की स्थिति होगी। किन्तु किराये के भवन व वाहन को लेकर परेशान होगे।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327