नुक्कड नाटक के जरिए छात्राओं को किया रैगिंग के प्रति जगरूक

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 20     अगस्त :

डीएवी गर्ल्स कॉलेज के एंटी रैगिंग सेल की ओर से छात्राओं को जागरूक करने के लिए एंटी रैगिंग वीक मनाया गया। छात्राओं को जहां नुक्कड नाटक व वॉल पेंटिंग के जरिए रैगिंग के नुकसान के बारे में अवगत कराया गया। वहीं रैगिंग की रोकथाम के लिए उन्हें शपथ भी दिलाई गई। कॉलेज प्रिंसिपल डॉ मीनू जैन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम एंटी रैगिंग सेल कनवीनर डॉ मोनिका शर्मा की देखरेख में हुआ।

डॉ मीनू जैन ने कहा कि कॉलेज में रैगिंग पर पूर्णतः प्रतिबंधित है। अगर कोई सीनियर छात्रा, जूनियर की रैगिंग करती है, तो वह अपराधिक श्रेणी में आता है। उन्होंने बताया कि यूजीसी की ओर से रैगिंग के मामले से संबंधित शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर भी जारी किया गया है। रैगिंग की रोकथाम के लिए कॉलेज स्तर पर कमेटी का गठन भी किया गया है।

छात्राओं ने नुक्कड नाटक के जरिए रैगिंग से  होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही रैगिंग करने वालों के खिलाफ क्या क्या कार्रवाई हो सकती है, इसके बारे में बताया। वहीं वॉल पेटिंग प्रतियोगिता में छात्राओं ने रैगिंग के नुकसान के बारे में बारिकी से चीजों को दर्शाया। रैगिंग न करने के लिए सभी छात्राओं को शपथ भी दिलवाई गई। 

श्री बाला जी सेवा मंडल चंडीगढ़ ने शहर में निकाली शोभायात्रा

शुद्ध चांदी का दरबार बना आकर्षण का केंद्र 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 20 अगस्त :

चंडीगढ़ शहर में मंगलवार को सालासर श्री बालाजी महाराज की विशाल शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा का मुख्य आकर्षण श्री बालाजी महाराज का शुद्ध चांदी का दरबार रहा। जबकि इस दौरान बालाजी महाराज के भजनों से वातावरण श्रद्धालुओं ने भक्तिमय बना रखा। शोभायात्रा का श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह स्वागत किया गया और भक्तगणों के लिए जलपान बांटा गया। वही इस दौरान श्रद्धालुओं ने सड़क किनारे खड़े होकर बालाजी के दर्शन किए और प्रसाद ग्रहण कर सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर श्री बाला जी सेवा मंडल (रजिस्टर्ड) चंडीगढ़ के पदाधिकारी धर्मवीर कोमल, राजेश कपूर, सुरेश गर्ग, हरप्रीत सिंह, सोनू दीवाना, राजकुमार, संजय आहूजा, सोनू गर्ग, अश्वनी कुमार, दिनेश अब्बी (दीपू), कुलदीप शर्मा और हरीश अरोड़ा सहित नरेश गर्ग, रिंकू खरबंदा,  अजय बंसल, मनीष अरोड़ा,  अनिल सोनकर, अमित भारद्वाज, मनमोहन आहूजा, राजिंदर मरवाहा, मन्नू, कर्ण अरोड़ा,  इत्यादि उपस्थित थे।

  श्री बाला जी सेवा मंडल (रजिस्टर्ड) चंडीगढ़ द्वारा आयोजित श्री बालाजी महाराज की विशाल शोभायात्रा सेक्टर 19 स्थित कम्युनिटी सेन्टर से शुरुआत हुई। शोभायात्रा का मुख्य आकर्षण श्री बालाजी महाराज जी शुद्ध चांदी से बना दरबार रहा। बैंड बाजों के साथ शोभायात्रा कम्युनिटी सेन्टर से शुरू होकर सेक्टर 19 सदर बाजार के आगे से होती हुई सेक्टर 19-20 डिवाइडिंग रोड से सेक्टर 20-30 लाइट पॉइंट से सेक्टर 20-30-32-33 गुरुद्वारा चौक से होते हुए सेक्टर 32 मार्किट के आगे निकलते हुए टेनामेंट कॉलोनी का चक्कर लगाते हुए सेक्टर 32 सनातन धर्म मंदिर में सम्पन्न हुई। 

     श्री बाला जी सेवा मंडल (रजिस्टर्ड) चंडीगढ़ के प्रेसिडेंट राजेश कपूर ने बताया कि मंडल द्वारा सालासर श्री बाला जी महाराज की आज शोभायात्रा का आयोजन किया गया है। शोभायात्रा का मुख्य आकर्षण श्री बाला जी महाराज का चांदी का दरबार है। इस चांदी के दरबार को राजस्थान के सरदार शहर के विशेषज्ञ कारीगरों द्वारा तैयार किया गया है। शोभायात्रा के बाद सेक्टर 32 सनातन धर्म मंदिर में प्रभु इच्छा तक कीर्तन के साथ श्री बालाजी महाराज का गुणगान किया गया। कीर्तन दरबान में श्रद्धालुओं ने झूमते नाचते हुए रंग बांध दिए। कीर्तन के बाद श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का आयोजन किया गया।उन्होनें बताया कि मंडल की तरफ से प्रत्येक मंगलवार को श्रद्धालू की इच्छानुसार घर घर जाकर श्री बाला जी महाराज का निःशुल्क कीर्तन गुणगान भी किया जाता है।

कांग्रेस की “संदेश यात्रा” का करनाल में भव्य स्वागत

कांग्रेस की “संदेश यात्रा” का करनाल में भव्य स्वागत, सांसद कुमारी सैलजा और पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन की उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम

डेमोक्रेटिक फ्रंट, करनाल, 20 अगस्त :

 कांग्रेस की “संदेश यात्रा” आज करनाल में पहुँची, जहाँ कार्यकर्ताओं और जनता ने जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा से सांसद कुमारी सैलजा और हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।  कुमारी सैलजा और चंद्रमोहन के करनाल पहुँचते ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया। ढोल-नगाड़ों की धुन पर झूमते कार्यकर्ताओं ने पूरे जोश के साथ यात्रा की अगुवाई की। “संदेश यात्रा” की शुरुआत करनाल के कम्बोज धर्मशाला (रेलवे रोड) से हुई, जहां से यह यात्रा शहर के विभिन्न प्रमुख बाज़ारों से होकर गुज़री और मदन लाल ढींगरा चौक (सैक्टर 13 पेट्रोल पंप के सामने) पर समाप्त हुई। मार्ग में जगह-जगह पर लोगों ने कांग्रेस नेताओं का अभिवादन किया और यात्रा का समर्थन किया।  कांग्रेस कार्यकर्ताओं और आम जनता की भारी भीड़ को संबोधित करते हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला।

उन्होंने कहा, “भाजपा सरकार पिछले 10 वर्षों में पूरी तरह से विफल रही है। जनता ने दो बार भाजपा को मौका दिया, लेकिन दोनों ही बार सरकार ने जनता को निराश किया। अब जनता भाजपा के झूठे वादों और प्रोपेगंडा से तंग आ चुकी है और उसने कांग्रेस को सत्ता में वापस लाने का मन बना लिया है।” चंद्रमोहन ने आगे कहा, “कांग्रेस पार्टी ने हमेशा जनहित के मुद्दों को प्राथमिकता दी है। इस ‘संदेश यात्रा’ के माध्यम से हम जनता को यह बताने आए हैं कि कांग्रेस का एकमात्र उद्देश्य प्रदेश की प्रगति और लोगों की भलाई है। हमें पूरा विश्वास है कि जनता इस बार कांग्रेस का समर्थन करेगी और भाजपा के कुशासन से निजात पाएगी।” 

उन्होंने कहा, “हम प्रदेश के हर वर्ग के लिए न्याय और समानता सुनिश्चित करेंगे। कांग्रेस की नीतियां सदैव जनहित में रही हैं और आगे भी रहेंगी।” कांग्रेस की “संदेश यात्रा” का करनाल में जिस प्रकार स्वागत हुआ, उससे यह स्पष्ट है कि प्रदेश की जनता बदलाव चाहती है और कांग्रेस को एक मजबूत विकल्प के रूप में देख रही है। कांग्रेस का यह अभियान आगे भी प्रदेश के अन्य हिस्सों में जारी रहेगा, जहाँ पार्टी जनता के बीच अपनी नीतियों और कार्यक्रमों को पहुँचाने का कार्य करेगी।

राशिफल, 20 अगस्त 2024

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 20 अगस्त 2024

aries
मेष/Aries

20  अगस्त :

जीत का जश्न आपके दिल को ख़ुशी से भर देगा। इस उत्साह को दोगुना करने के लिए आप अपनी ख़ुशी में दोस्तों को भागीदार बना सकते हैं। वे निवेश-योजनाएँ जो आपको आकर्षित कर रहीं हैं, उनके बारे में गहराई से जानने की कोशिश करें- कोई भी क़दम उठाने से पहले विशेषज्ञ की सलाह ज़रूर ले लें। विवाद, मतभेद और दूसरों की आपमें कमियाँ निकालने की आदत को नज़रअन्दाज़ करें। आपके महसूस करेंगे कि फ़िज़ाओं में प्यार घुला हुआ है। नज़रें उठाकर तो देखिए, आपको सब-कुछ प्रेम के रंग में रंगा दिखाई देगा। अपने काम में तेज़ी लाने के लिए आप तकनीक से जुड़ी चीज़ों में निवेश कर सकते हैं। बातचीत में कुशलता आज आपका मज़बूत पक्ष साबित होगी। आपका अपने जीवनसाथी के साथ तनावपूर्ण संबंध रह सकता है। जहां तक सम्भव हो बात को बढ़ने न दें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

20  अगस्त :

गर्भवती महिलाओं के लिए अतिरिक्त सावधान रहने का दिन है। कुछ ख़रीदने से पहले उन चीज़ों का इस्तेमाल करें, जो पहले से आपके पास हैं। दिन को रोमांचक बनाने के लिए क़रीबी दोस्तों और परिवार के साथ समय बिताएँ। हर रोज़ प्रेम में पड़ने की अपनी आदत को बदलिए। अगर आप कई दिनों से कामकाज में दिक़्क़त महसूस कर रहे हैं, तो आज के दिन आपको राहत महसूस हो सकती है। आपका आकर्षक और चुम्बकीय व्यक्तित्व सभी के दिलों को अपनी तरफ़ खींचेगा। आपको या आपके जीवनसाथी को बिस्तर में चोट लग सकती है। इसलिए एक-दूसरे का ख़याल रखें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

20  अगस्त :

मिथुन/Gemini

सकारात्मक विचारों को ही दिमाग़ में आने दें। आज धन आपके हाथ में नहीं टिकेगा, आपको धन संचय करने में आज बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। नाती-पोतों से आज काफ़ी ख़ुशी मिल सकती है। कोई आपको प्यार से दूर नहीं कर सकता है। बहादुरी भरे क़दम और फ़ैसले आपको अनुकूल पुरुस्कार देंगे। भरपूर रचनात्मकता और उत्साह आपको एक और फ़ायदेमंद दिन की ओर ले जाएंगे। आपका जीवनसाथी वाक़ई आपके लिए फ़रिश्तों की तरह है और आपको आज यह एहसास होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

20  अगस्त :

ज़िंदगी का भरपूर लुत्फ़ उठाने के लिए अपनी महत्वाकांक्षाओं को क़ाबू में रखें। योग का सहारा लें, जो आध्यात्मिक, मानसिक और शारीरिक तौर पर स्वस्थ रखकर दिल और दिमाग़ को बेहतर बनाता है। आज के दिन आपको शराब जैसे मादक तरल का सेवन नहीं करना चाहिए, नशे की हालत में आप कोई कीमती सामान खो सकते हैं। अपने जीवन-साथी के साथ बेहतर समझ ज़िन्दगी में ख़ुशी, सुकून और समृद्धि लाएगी। रोमांटिक मुलाक़ात आपकी ख़ुशी में तड़के का काम करेगी। दूसरे आपसे काफ़ी ज़्यादा समय की मांग कर सकते हैं। उनसे किसी भी तरह का वादा करने से पहले यह देख लें कि आपका काम उससे प्रभावित न हो और साथ ही वे आपकी उदारता और सुहृदयता का ग़लत फ़ायदा न उठाएँ। आपके द्वारा आज खाली समय में ऐसे काम किये जाएंगे जिनके बारे में आप अक्सर सोचा करते हैं लेकिन उन कामों को कर पाने में समर्थ नहीं हो पाते। आपका जीवनसाथी आज ऊर्जा और प्रेम से भरपूर है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

20  अगस्त :

कॉफ़ी पीना छोड़ दें, ख़ास तौर पर दिल के मरीज़। आपने बीते समय में बहुत पैसा खर्च किया है जिसका खामियाजा आज आपको भुगतना पड़ सकता है। आज आपको पैसों की जरुरत होगी लेकिन वो आपको मिल नहीं पाएगा। बच्चों के साथ समय बिताना ख़ास होगा। आपको अपनी तरफ़ से सबसे बेहतर तरीक़े से बर्ताव करने की ज़रूरत है – क्योंकि आज आपका प्रिय जल्दी ही नाराज़ हो सकता है। अगर आप व्यवसाय में किसी नये भागीदार को जोड़ने पर विचार कर रहे हैं, तो यह ज़रूरी होगा कि उससे कोई भी वादा करने से पहले आप सभी तथ्य अच्छी तरह जाँच लें। आज आप जीवनसाथी के साथ वक्त बिताने और उनको कहीं घुमाने ले जाने का प्लान करेंगे लेकिन उनकी खराब तबीयत की वजह से यह नहीं हो पाएगा। आज अपने जीवनसाथी का वह रुख़ देखने को मिलेगा, जो उतना अच्छा नहीं है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

20  अगस्त :

दिन फ़ायदेमन्द साबित होगा और आप किसी पुरानी बीमारी में काफ़ी आराम महसूस करेंगे। आज आप अपना धन धार्मिक कार्यों में लगा सकते हैं जिससे आपको मानसिक शांति मिलने की पूरी संभावना है। कुछ लोगों के लिए- परिवार में किसी नए का आना जश्न और उल्लास के पल लेकर आएगा। आपको अपनी तरफ़ से सबसे बेहतर तरीक़े से बर्ताव करने की ज़रूरत है – क्योंकि आज आपका प्रिय जल्दी ही नाराज़ हो सकता है। व्यावसायिक साझीदार सहयोग करेंगे और आप साथ मिलकर टलते आ रहे कामों को पूरा कर सकते हैं। इस राशि के जातक आज लोगों से मिलने से ज्यादा अकेले में वक्त बिताना पसंद करेंगे। आज आपका खाली समय घर की सफाई में बीत सकता है। आस-पड़ोस की किसी सुनी-सुनाई बात को लेकर आपका जीवनसाथी तिल-का-ताड़ बना सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

20  अगस्त :

आज के दिन आपके चेहरे पर मुस्कान बिखरी रहेगी और अजनबी भी जाने-पहचाने से महसूस होंगे। आपका धन कहां खर्च हो रहा है इसपर आपको नजर बनाए रखने की जरुरत है नहीं तो आने वाले समय में आपको परेशानी हो सकती है। आज आपको दूसरों की ज़रूरतों पर ध्यान केन्द्रित करना चाहिए। हालाँकि बच्चों को ज़्यादा छूट देना आपके लिए समस्या खड़ी कर सकता है। ज़िंदगी में एक नया मोड़ आ सकता है, जो प्यार और रोमांस को नयी दिशा देगा। यह वह दिन है जब आपको अपनी अहम योजनाओं पर रोशनी डालने के लिए ख़ास और बड़े लोगों से मिलना चाहिए। बेवजह की उलझनों से दूर होकर आज आप किसी मंदिर, गुरुद्वारे या किसी भी धार्मिक स्थल पर अपना खाली समय बिता सकते हैं। आज से पहले शादीशुदा ज़िन्दगी इतनी अच्छी कभी नहीं रही।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

20  अगस्त :

अच्छी चीज़ों को ग्रहण करने के लिए आपका दिमाग़ खुला रहेगा। निवेश करना कई बार आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होता है आज आपको यह बात समझ में आ सकती है क्योंकि किसी पुराने निवेश से आज आपको मुनाफा हो सकता है। किसी धार्मिक स्थल या संबंधी के यहाँ जाने की संभावना है। रोमांस के नज़रिए से आज ज़िन्दगी बहुत जटिल रहेगी। आज कार्यक्षेत्र में आपके किसी पुराने काम की तारीफ हो सकती है। आपके काम को देखते हुए आज आपकी तरक्की भी संभव है। कारोबारी आज अनुभवी लोगों से करोबार को आगे बढ़ाने की सलाह ले सकते हैं। यात्रा आपके लिए आनन्ददायक और बहुत फ़ायदेमंद होगी। अगर आपके जीवनसाथी की सेहत कर चलते किसी से मिलने की योजना रद्द हो जाए तो चिंता न करें, आप साथ में अधिक समय व्यतीत कर सकेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

20  अगस्त :

धनु/Sagittarius

आज आप उम्मीदों की जादुई दुनिया में हैं। जो लोग लघु उद्योग करते हैं उन्हें आज के दिन अपने किसी करीबी की कोई सलाह मिल सकती है जिससे उन्हें आर्थिक लाभ होने की संभावना है। प्यार, मेलजोल और आपसी जुड़ाव में इज़ाफा होगा। आपके महसूस करेंगे कि फ़िज़ाओं में प्यार घुला हुआ है। नज़रें उठाकर तो देखिए, आपको सब-कुछ प्रेम के रंग में रंगा दिखाई देगा। पैसे बनाने के उन नए विचारों का उपयोग करें, जो आज आपके ज़ेहन में आएँ। आज आप ऑफिस से घर वापस आकर अपना पसंदीदा काम कर सकते हैं। इससे आपके मन को शांति मिलेगी। आप दुनिया में ख़ुद को सबसे रईस महसूस करेंगे, क्योंकि आपके जीवनसाथी का व्यवहार आपको ऐसा महसूस कराएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

20  अगस्त :

मकर/Capricorn

अपने जीवन-साथी के साथ पारिवारिक समस्याओं को साझा करें। एक-दूसरे को फिर से भली-भांति जानने के लिए थोड़ा और वक़्त एक-दूसरे के साथ बिताएँ और ख़ुद की स्नेही जोड़े की छवि को मज़बूत करें। आपके बच्चे भी घर में ख़ुशी और सुकून के माहौल को महसूस कर सकेंगे। इससे आपको एक-दूसरे के साथ व्यवहार में ज़्यादा खुलापन और आज़ादी मिलेगी। सिर्फ़ अक़्लमंदी से किया गया निवेश ही फलदायी होगा- इसलिए अपनी मेहनत की कमाई सोच-समझ कर लगाएँ। पढ़ाई की क़ीमत पर घर से ज़्यादा देर तक बाहर रहना आपको माता-पिता के ग़ुस्से का शिकार बना सकता है। करिअर के लिए योजना बनाना उतना ही आवश्यक है, जितना कि खेलना-कूदना। इसलिए माता-पिता को ख़ुश करने के लिए दोनों में संतुलन बनाना ज़रूरी है। अचानक मिला कोई सुखद संदेश नींद में आपको मीठे सपने देगा। अगर आपको लगता है कि आप दूसरों की मदद के बिना महत्वपूर्ण कामों को कर सकते हैं, तो आपकी सोच काफ़ी ग़लत है। आपने बीते दिनों कार्यक्षेत्र में कई काम अधूरे छोड़े हैं जिसका भुगतान आज आपको करना पड़ सकता है। आज आपका खाली वक्त भी ऑफिस के काम को पूरा करने में ही लगेगा। क्या आपको पता है कि आपका जीवनसाथी वाक़ई आपके लिए फ़रिश्ता है। उनपर ग़ौर करें, यह बात आपको ख़ुद-ब-ख़ुद दिख जाएगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

20  अगस्त :

कुम्भ/Aquarius

अगर आप पर्याप्त आराम नहीं कर रहें है तो आप बहुत ज़्यादा थकान महसूस करेंगे और आपको अतिरिक्त आराम की ज़रूरत होगी। अगर आप आय में वृद्धि के स्रोत खोज रहे हैं, तो सुरक्षित आर्थिक परियोजनाओं में निवेश करें। आज आपका ऊर्जा से भरपूर, ज़िंदादिल और गर्मजोशी से भरा व्यवहार आपके आस-पास के लोगों को ख़ुश कर देगा। आपका बेपनाह प्यार आपके प्रिय के लिए बेहद क़ीमती है। आपके आत्मविश्वास में वृद्धि हो रहा है और तरक़्की साफ़ नज़र आ रही है। अपने किस मित्र के साथ आज समय बिता सकते हैं लेकिन इस दौरान आप शराब का सेवन करने से बचना चाहिए नहीं तो समय की बर्बादी हो सकती है। क्या आपको लगता है कि शादी महज़ समझौतों का नाम है? अगर हाँ, तो आप आज हक़ीक़त महसूस करेंगे और जानेंगे कि यह आपके जीवन की सबसे अच्छी घटना थी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

20  अगस्त :

मीन/Pisces

नफ़रत को दूर करने के लिए संवेदना का स्वभाव अपनाएँ, क्योंकि नफ़रत की आग बहुत ज़्यादा ताक़तवर है और मन के साथ शरीर पर भी बुरा असर डालती है। याद रखें कि बुराई अच्छाई से ज़्यादा आकर्षक ज़रूर दिखाई देती है, लेकिन उसका असर ख़राब ही होता है। दिन के दूसरे हिस्से में आर्थिक तौर पर फ़ायदा होगा। नए पारिवारिक व्यवसाय को शुरू करने के लिए शुभ दिन है। इसे सफल बनाने के लिए दूसरे सदस्यों की भी मदद लें। आपके महंगे तोहफ़े भी आपके प्रिय के चेहरे पर मुस्कान लाने में नाकाम साबित होंगे, क्योंकि वह उनसे क़तई प्रभावित नहीं होगा/ होगी। कुछ के लिए पार्ट-टाइम नौकरी अच्छा विकल्प है। रात के समय आज आप घर के लोगों से दूर होकर अपने घर की छत या किसी पार्क में टहलना पसंद करेंगे। जीवनसाथी का स्वास्थ्य कुछ गड़बड़ हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभा

पंचांग, 20 अगस्त 2024

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं : तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 20  अगस्त 2024

नोटः आज गायत्री जपम् है: ॐ भूर्भुवः स्वः तत्सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो नः प्रचोदयात्। इस प्रकार मन्त्र का उच्चारण करते हुए माला की जाय एवं भावना की जाय कि हम निरन्तर पवित्र हो रहे हैं। दुर्बुद्धि की जगह सद्बुद्धि की स्थापना हो रही है। (4) ध्यान – जप तो अंग-अवयव करते हैं, मन को ध्यान में नियोजित करना होता है।

विक्रमी संवत्ः 2081, 

शक संवत्ः 1946, 

मासः भाद्रपद़ 

पक्षः कृष्ण, 

तिथिः प्रतिपदा रात्रि काल 08.33 तक है, 

वारः मंगलवार। 

नोटः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर मंगलवार को धनिया खाकर, लाल चंदन,मलयागिरि चंदन का दानकर यात्रा करें।

नक्षत्रः शतभिषा रात्रि काल 03.10 तक, 

योग अतिगण्ड़़ रात्रि काल 08.55 तक है,  

करणः बालव, 

सूर्य राशिः सिंह, चन्द्र राशिः कुम्भ, 

राहू कालः अपराहन् 3.00 से 4.30 बजे तक,

सूर्योदयः 05.57, सूर्यास्तः 06.51 बजे।

रक्षाबंधन पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बहनों को दिया महिला सुरक्षा का वचन

  • कहा- भाजपा राज में महिला विरुद्ध अपराध नॉन-स्टापभाजपा ने बनाया देश का सबसे असुरक्षित राज्य
  • कांग्रेस सरकार बनने पर अपराध पर कसेगी नकेलमहिलाओं को मिलेगा सुरक्षित माहौलपूरा सम्मान- हुड्डा
  • प्रदेशभर से महिलाओं ने भेजी भूपेंद्र सिंह हुड्डा के लिए राखी
  • हमेशा की तरह गीता भुक्कल और शकुंतला खटक ने हुड्डा को राखी बांधकर मनाया त्यौहार

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 19 अगस्त :

प्रदेश में भाजपा सरकार महिलाओं को सुरक्षा देने में पूरी तरह विफल रही है और महिलाओं के विरुद्ध अपराध नॉनस्टॉप हो गया है। खुद सरकारी आंकड़े बताते हैं कि महिलाओं के विरुद्ध अपराध में हरियाणा आज देश में पहले नंबर पर है। हर रोज 5 महिलाओं के साथ रेप व 13 अपहरण के केस सामने आते हैं और रोज 46 महिलाओं के साथ कोई ना कोई अपराध होता है। एसपीआई की रिपोर्ट में भी हरियाणा को देश का सबसे असुरक्षित राज्य घोषित किया गया है। बीजेपी सरकार की अनदेखी के चलते आंगनबाड़ी, आशा वर्कर, मिड-डे-मील वर्कर और नर्सिंग स्टाफ समेत हजारों महिला कर्मचारियों को सड़क पर उतरना पड़ रहा है। इसलिए कांग्रेस और महिलाओं के लिए इस बार का विधानसभा चुनाव केवल सत्ता परिवर्तन नहीं, बल्कि महिलाओं के मान-सम्मान की सुरक्षा का चुनाव बन चुका है। यह कहना है नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का।

आज रक्षाबंधन के पावन पर्व पर हुड्डा महिलाओं को संबोधित कर रहे थे। हमेशा की तरह पूरे हरियाणा से महिलाओं ने हुड्डा के लिए राखी भेजी। विधायक गीता भुक्कल व शकुंतला खटक ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा को राखी बांधकर यह त्यौहार मनाया।

इस मौके पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने वादा किया कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने पर महिला सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाएगी। अपराध और बदमाशों का प्रदेश से सफाया किया जाएगा। महंगाई कम करने के लिए रसोई गैस सिलेंडर 500 रुपये में मिलेगा और 300 यूनिट बिजली मुफ्त होगी। सरकारी नौकरियों में बैकलॉग को पूरा किया जाएगा और सरकारी नौकरियों में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ाया जाएगा।

हुड्डा ने कहा कि आज प्रदेश में कानून व्यवस्था का दिवालिया पिट चुका है। अपराध बढ़ने के पीछे एक बड़ा कारण प्रदेश के युवाओं का नशे के दलदल में जाना भी है। प्रदेश सरकार ड्रग माफिया को पकड़ने की बजाय संरक्षण दे रही है। स्कूलों को बंद करके हर गांव, गली और मोहल्ले में शराब के ठेके खोले जा रहे हैं। बढ़ते नशे का सबसे बड़ा खामियाजा घरों में माता-बहनों को भुगतना पड़ रहा है। मांएं अपने युवा बच्चों को आंखों के सामने दम तोड़ते देख रही हैं और महिलाएं घरेलू हिंसा का शिकार हो रही हैं।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बहनों से वादा किया कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने पर नशे के कारोबार पर अंकुश लगाया जाएगा। कांग्रेस युवाओं को नशेड़ी नहीं बल्कि खिलाड़ी बनने की दिशा में काम करेगी।

जबकि भाजपा ना आम महिलाओं को सुरक्षा दे पाई और ना ही देश का नाम रोशन करने वाली पहलवान बेटियों को न्याय दे पाई। चाहे महिला पहलवानों का मुद्दा हो या फिर महिला कोच का, बीजेपी हर जगह आरोपियों के पक्ष में ही खड़ी नजर आती है।

भाजपा सरकार में आंगनबाड़ी, आशा वर्कर, मिड-डे-मील वर्कर और नर्सिंग स्टाफ समेत हजारों महिला कर्मचारियों के साथ भी अन्याय किया। लेकिन प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने पर इन महिला कर्मचारियों की मांगों का समाधान करवाया जाएगा।

कॉंग्रेस हमेशा से महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान के लिए वचनबद्ध रही है। कांग्रेस सरकार के समय में शिक्षकों की भर्ती में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण दिया गया था। साथ ही महिला सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस भर्ती में महिलाओं को 10 प्रतिशत आरक्षण दिया गया था। प्रदेश में पहली महिला यूनिवर्सिटी भी गोहाना में कॉंग्रेस ने बनाई थी। रक्षाबंधन पर बहनों और बच्चों के लिए मुफ्त बस यात्रा कांग्रेस ने ही शुरू करवाई थी। बेटियों के उत्थान के लिए लाडली सामाजिक सुरक्षा योजना, गरीब बेटियों की शादी में 51000 शगुन देने, और महिला के लिए अलग राज्यस्तरीय पुरस्कार की शुरुआत भी कांग्रेस ने ही की थी।

आने वाली सरकार महिलाओं के तमाम मुद्दों को मद्देनजर रखते हुए अपनी नीति निर्धारण करे, इसके लिए कांग्रेस ने गीता भुक्कल को चुनाव घोषणापत्र समिति की चेयरपर्सन बनाया है।

पंचकूला विधानसभा में मनाया गया राखी का त्यौहार

पंचकूला विधानसभा में मनाया गया राखी का त्यौहार, पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन जी रहै  कई कार्यक्रमों में रहे शामिल।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला –  19   अगस्त :

भाई बहन के अटूट विश्वास का प्रतीक पर्व रक्षाबंधन के अवसर पर पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन बिश्नोई विधानसभा क्षेत्र के गांधी कॉलोनी, राजीव कॉलोनी, इंदिरा कॉलोनी, अभयपुर आशियाना कॉम्प्लेक्स, सेक्टर – 20 आशियाना कॉम्प्लेक्स, सेक्टर 28 – आशियाना कॉम्प्लेक्स, खड़ग मंगोली एवं अपने आवास पर आयोजित “रक्षाबंधन कार्यक्रम” में शामिल रहे।

इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम में आई हुई महिलाओं से राखी बंधवा कर उन्हें रक्षाबंधन की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि यह त्यौहार हमारी संस्कृति में भाई-बहन के अटूट प्रेम और सुरक्षा के बंधन का प्रतीक है। सभी बहनों ने राखी बांध कर जो स्नेह और आशीर्वाद दिया है उससे मेरा हृदय गर्वित है। आगे उन्होंने कहा कि पंचकूला की बहनों का जो अटूट विश्वास मुझ पर है मैं उसे कभी कमज़ोर नहीं पड़ने दूंगा। पंचकूला की एक-एक बहनों का सुख-दुख मेरा-सुख-दुख है। तन-मन-धन,सब कुछ से आपकी सेवा में निरंतर करता आ रहा हूँ, और करता रहूंगा।

आज के कार्यक्रम में पार्षद पंकज, पार्षद उषा रानी, पार्षद संदीप सोही,पार्षद गौतम प्रसाद, डॉक्टर राम प्रसाद,एडवोकेट नवीन बंसल,संजीव चोपड़ा ,राहुल सुहालीया खडक मगोली, सुनील सरोहा,भीम कुमार यादव, सचिन सूद , रामकिशन यादव,सुनील कुमार, इसरारा ,राहुल कुमार,विजय मास्टर जी, संतरा देवी,सुनैना देवी,आरती देवी,अमरावतीजी, हशीना,रामकली देवी, सहीदा,कमला देवी,धर्म शीला देवी,परमल देवी,माया देवी, शिव कुमार, अर्जुन, मास्टर खान,सलीम खान प्रदीप कुमार, पतरु,प्रदीप दुबे, श्याम चन्द,महेंद्र, राजेंद्र,अमित, मनोज, सरजु,आरती,सैलम देवी,रोशन,राम किशन,दिनेश,संजय कुमारी,परमजीत सिंह,संजय कुमार,रमेश अंग्रेजों देवी,भुमीक ओम प्रकाश शारदा देवी कृष्णा शकुंतला जैन आरती सर्वेश मंजू मधु अनीता देवी मुनिता पुष्पा उषा रीना मिश्रा सुनीता मिश्रा चित्रा वती पूनम उर्मीला विद्या देवी हुकुम चंद रामलखन राम प्रताप यादव कपिल यादव वीरपाल रामअवतार शर्मा रवींद्र शर्मा अजायब सिंह सुनील राजकुमार राजेश कुमार रामबृक्ष शर्मा दिनेश शर्मा दिनेश मिश्रा श्याम राज रमेश कुमार आदि उपस्थित रहे।

बिना टिकट 51 यात्रियों से 24,000 जुर्माना वसूला

  • बिना टिकट 51 यात्रियों से 24,000 जुर्माना वसूला,
  • 168 पानी की बोतलें निषिद्ध( बिना मंजूरी )जब्त 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 19   अगस्त :

उत्तर रेलवे के फिरोजपुर रेल मंडल के एक अधिकारी ने सोमवार को कहा कि मंडल रेल प्रबंधक श्री संजय साहू के मार्गदर्शन में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य श्री परमदीप सिंह सैनी के अगुआई में 18 अगस्त, 2024 को ट्रेन संख्या-14673 (जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस) तथा ट्रेन संख्या-13006 (अमृतसर-हावड़ा मेल) में सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस टिकट चेकिंग अभियान में उनके साथ वाणिज्य निरीक्षक जालंधर श्री नितेश सहित टिकट चेकिंग स्टाफ, आरपीएफ और जीआरपी के जवान थे। उन्होंने टिकट चेकिंग टीम के साथ वातानुकुलित, स्लीपर एवं जनरल कोचों में गहन टिकट जाँच की।  बिना टिकट और अनियमित यात्रा करते हुए 51 यात्रियों से लगभग 24 हज़ार रूपए जुर्माना वसूला गया।

टिकट जाँच के दौरान शहीद एक्सप्रेस में तीन अनाधिकृत विक्रेता तथा हावड़ा मेल में एक अनाधिकृत विक्रेता पकड़े गए। उनके विरुद्ध आगामी दंडात्मक कार्रवाई करने हेतु रेलवे अधिनियम की धारा 144 के तहत आरपीएफ को सुपुर्द कर दिया गया। उन्होंने रेलयात्रियों से अपील किया कि वे रेलयात्रा के दौरान अनाधिकृत वेंडरों से कुछ भी नहीं खरीदें। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने हावड़ा मेल के पैंट्री कार में औचक निरीक्षण के दौरान  168 पानी की बोतलें ऐसी पाई जो रेलवे द्वारा निषिद्ध (अनएप्रूव्ड ब्रांड) है, इन पानी की सभी बोतलों को आवश्यक कार्यवाही हेतु जब्त कर लिया गया। आईआरसीटीसी के नियमों के तहत पैंट्रीकार लाइसेंसी के विरुद्ध आईआरसीटीसी द्वारा विभागीय कार्यवाही हेतु आईआरसीटीसी के अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि ओ.बी.एच.एस. (ऑन बोर्ड हाउसकीपिंग सेवा) स्टाफ पैंट्रीकार में बैठे हुए है। उन्होंने ओबीएचएस स्टाफ को सख्त निर्देश दिया कि अपना काम सही प्रकार से करें।

कोलकाता में सामूहिक दुष्कर्म ने पूरे भारत को शर्मसार कर दिया : डॉ आशीष सरीन

कोलकाता में डॉ मोमिता देबनाथ के साथ सामूहिक बलात्कार ने पूरे भारत को शर्मसार कर दिया : डॉ आशीष सरीन 

तरसेम दीवाना, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हुशियारपुर, 19   अगस्त :

कलकत्ता में महिला डॉक्टर मोमिता देबनाथ की दुष्कर्म के बाद बेरहमी से हत्या करना बेशर्मी की हदें पार करने के समान है।  ये  बात   हिज एक्सीलेंट कोचिंग सेंटर एवं संत कबीर पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल चगरा के एमडी डॉ. आशीष सरीन ने कुछ चुनिंदा पत्रकारों से व्यक्त किया उन्होंने कहा कि  जो उन्हें महज कठपुतली मानते हैं और उनकी क्षमताओं को सामने आने से रोकते हैं उन्होंने कहा के  महिलाओं के खिलाफ पिछले कुछ सालों से ज्यादा बढ़ोतरी हुई है उन्होंने कहा कि इससे पहले हमारे देश की पहलवान  लड़कियों को नुकसान उठाना पड़ा था और फिर मणिपुर मामले ने पूरे भारत को हिलाकर रख दिया था, उसके बाद भारत में कई ऐसे सामूहिक बलात्कार हुए  उन्होंने कहा कि  कथित सामूहिक दुष्कर्म के आरोपियों पर अब तक किसी ने भी कोई ठोस एवं उचित कार्रवाई नहीं की  उन्होंने कहा कि अब कलकत्ता में महिला डॉक्टर के साथ सामूहिक दुष्कर्म ने पूरे भारत को शर्मसार कर दिया है. उन्होंने कहा कि ऐसे मानसिक रोगियों के कारण ही हमारी बेटियां घर से बाहर निकलने के लिए डरती हैं उन्होंने इसकी कड़े शब्दों में निंदा की और आरोपियों को फांसी देने की भी मांग की और सरकारों से पुरजोर अपील की कि ऐसे घिनौने कृत्य करने वालों के लिए सख्त कानून बनाया जाए ताकि कोई भी ऐसा करने की हिम्मत न कर सके.

राशिफल, 19 अगस्त 2024

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 19 अगस्त 2024

aries
मेष/Aries

19  अगस्त :

दोस्त आपका परिचय किसी ख़ास इंसान से कराएंगे, जो आपकी सोच पर गहरा प्रभाव डालेगा। आज के दिन घर के किसी इलेक्ट्रोनिक सामान के खराब हो जाने की वजह से आपका धन खर्च हो सकता है। आपको बच्चों या ख़ुद से कम अनुभवी लोगों के साथ धैर्य से काम लेने की ज़रूरत है। सच्चे और पवित्र प्रेम का अनुभव करें। आज आपके बॉस का बढ़िया मिज़ाज पूरे कार्यालय के माहौल को अच्छा बना देगा। अगर आप अपनी चीज़ों का ध्यान नहीं रखेंगे, तो उनके खोने या चोरी होने की संभावना है। आपको महसूस होगा कि आपका वैवाहिक जीवन बहुत ख़ूबसूरत है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

19  अगस्त :

आपको लंबे समय से महसूस हो रही थकान और तनाव से आराम मिलेगा। इन परेशानियों से स्थायी निजात पाने के लिए जीवन-शैली में बदलाव लाने का सही समय है। आर्थिक तौर पर सिर्फ़ और सिर्फ़ एक स्रोत से ही लाभ मिलेगा। दफ़्तर के कामकाज में ज़्यादा व्यस्तता के चलते अपने जीवनसाथी के साथ आपका रिश्ता तनावपूर्ण हो सकता है। ताज़ा फूल की तरह अपने प्यार में भी ताज़गी बनाए रखें। कार्यालय में कोई आपको कुछ बढ़िया चीज़ या ख़बर दे सकता है। दिल के करीबी लोगों के साथ आपका वक्त बिताने का मन करेगा लेकिन आप ऐसा कर पाने में सक्षम नहीं हो पाएंगे। आप और आपका जीवनसाथी मिलकर वैवाहिक जीवन की बेहतरीन यादें रचेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

19  अगस्त :

मिथुन/Gemini

क्षणिक आवेग में बहकर कोई निर्णय न करें। यह आपके बच्चों के हितों को हानि पहुँचा सकता है। आज अगर आप दूसरों की बात मानकर निवेश करेंगे, तो आर्थिक नुक़सान तक़रीबन पक्का है। आपका कोई क़रीबी आज काफ़ी अजीब मूड में होगा और उसे समझना लगभग असंभव साबित होगा। आज आपको प्यार का जवाब प्यार और रोमांस से मिलेगा। कार्यालय में सबकुछ आपके पक्ष में जाता नज़र आ रहा है। आज के दिन शुरू किया गया निर्माण का कार्य संतोषजनक रूप से पूरा होगा। वैवाहिक जीवन को अधिक सुखमय बनाने के आपके प्रयास उम्मीद से ज़्यादा रंग लाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

19  अगस्त :

आपका प्रबल आत्मविश्वास और आज के दिन का आसान कामकाज मिलकर आपको आराम के लिए काफ़ी वक़्त देंगे। रुका हुआ धन मिलेगा और आर्थिक हालात में सुधार आएगा। आपको अपने घर के माहौल में कुछ सकारात्मक बदलाव करने पड़ेंगे। आपकी ऊर्जा का स्तर ऊँचा रहेगा- क्योंकि आपका प्रिय आपने लिए बहुत सारी ख़ुशी की वजह साबित होगा। साझीदारी की परियोजनाएँ सकारात्मक परिणाम से ज़्यादा परेशानियाँ देंगी। कोई आपका बेजा फ़ायदा उठा सकता है और उसे ऐसा करने देने के लिए आप ख़ुद से ही नाराज़ हो सकते हैं। छात्रोंं के दिमाग में आज प्यार का बुखार छा सकता है और इस वजह से उनका काफी समय बर्बाद हो सकता है। ऐसा लगता है कि आपके जीवनसाथी आज आपके ऊपर ख़ास ध्यान देंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

19  अगस्त :

आपको लंबे समय से महसूस हो रही थकान और तनाव से आराम मिलेगा। इन परेशानियों से स्थायी निजात पाने के लिए जीवन-शैली में बदलाव लाने का सही समय है। आज आपको किसी अज्ञात स्रोत से पैसा प्राप्त हो सकता है जिससे आपकी कई आर्थिक परेशानियां दूर हो जाएंगी। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आप और आपका महबूब आज प्यार के समुन्दर में गोते लगाएंगे और प्यार की मदहोशी को महसूस करेंगे। लंबित परियोजनाएँ पूरी होने की दिशा में बढ़ेंगी। आज आप सब कामों को छोड़कर उन कामों को करना पसंद करेंगे जिन्हें आप बचपन के दिनों में करना पसंद करते थे। शादीशुदा ज़िन्दगी के मोर्चे पर हालात वाक़ई थोड़े मुश्किल रहे हैं, लेकिन अब आप सुधरते हालात महसूस कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

19  अगस्त :

गर्भवती महिलाओं के लिए अतिरिक्त सावधान रहने का दिन है। माली सुधार की वजह से ज़रूरी ख़रीदारी करना आसान रहेगा। एक ख़ुशनुमा और बढ़िया शाम के लिए आपका घर मेहमानों से भर सकता है। आप साथ में कहीं घूमने-फिरने जाकर अपने प्रेम-जीवन में नयी ऊर्जा का संचार कर सकते हैं। जो लोग अब तक बेरोजगार हैं उन्हें अच्छी जॉब पाने के लिए आज और अधिक मेहनत करने की जरुरत है। मेहनत करके ही आप सही परिणाम पा पाएंगे। अपने जरुरी कामों को निपटाकर आज आप अपने लिए समय तो अवश्य निकालेंगे लेकिन इस समय का उपयोग आप अपने हिसाब से नहीं कर पाएंगे। मुमकिन है कि आपके माता-पिता आपके जीवनसाथी को कुछ शानदार आशीर्वाद दें, जिसके चलते आपके वैवाहिक जीवन में और निखार आएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

19  अगस्त :

परेशानियों के बारे में सोचते रहने और तिल का ताड़ करने की आपकी आदत आपके नैतिक ताने-बाने को कमज़ोर कर सकती है। दीर्घावधि निवेश से बचिए और अपने दोस्तों के साथ बाहर जाकर कुछ ख़ुशी के पल बिताएँ। दोस्तों के साथ शाम बिताना या ख़रीदारी करना मज़ेदार और रोमांचक रहेगा। मुहब्बत के मोर्चे पर आज आपकी तूती बोलेगी, क्योंकि आपका महबूब आपकी रसिक कल्पनाओं को अमली जामा पहनाने के लिए तैयार है। आपके लिए आज बहुत सक्रिय और लोगों से मेल-जोल भरा दिन रहेगा। लोग आपसे आपकी राय मांगेंगे और जो भी आप कहेंगे, उसे बिना सोचे मान लेंगे। खाली समय में आप कोई खेल आज के दिन खेल सकते हैं लेकिन इस दौरान किसी तरह की दूर्घटना होने की भी संभावना है इसलिए संभलकर रहें। आज आपको ऐसा अनुभव होगा कि आपके जीवनसाथी के द्वारा आपको नीचा दिखाया जा रहा है। जहां तक सम्भव हो इसे नजरअंदाज करें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

19  अगस्त :

खीज और चिढ़चिढ़ेपन के अहसास को ख़ुद पर छाने न दें। आर्थिक तौर पर सुधार के चलते आप आसानी से काफ़ी वक़्त से लंबित बिल और उधार चुका सकेंगे। परिवार वालों का हँसी-मज़ाक भरा बर्ताव घर के वातावरण को हल्का-फुल्का और ख़ुशनुमा बना देगा। आज आपका प्रिय आपके साथ में समय बिताने और तोहफ़े की उम्मीद कर सकता है। अगर आपका साथी अपना वादा न निभाए तो बुरा महसूस न करें- आपको बैठकर बातचीत के ज़रिए मामला सुलझाने की ज़रूरत है। अपने बच्चों को आज समय का सदुपयोग करने की सलाह दे सकते हैं। दिन वाक़ई रोमानी है। बढ़िया खाने, महक और ख़ुशी के साथ आप अपने हमदम के साथ बेहतरीन समय बिता सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

19  अगस्त :

धनु/Sagittarius

ध्यान से सुकून मिलेगा। इस राशि के बड़े कारोबारियों को आज के दिन बहुत सोच समझकर पैसा निवेश करने की जरुरत है। घरेलू काम-काज निपटाने में बच्चे मदद करेंगे। खाली वक़्त में उन्हें ऐसे काम करने के लिए उत्साहित करें। दिन को ख़ास बनाने के लिए स्नेह और उदारता के छोटे-छोटे तोहफ़े लोगों को दें। दफ़्तर में आपको पता लग सकता है कि जिसे आप अपना दुश्मन समझते थे, वह दरअस्ल आपका शुभचिंतक है। सामाजिक और धार्मिक समारोह के लिए बेहतरीन दिन है। आपको महसूस होगा कि आपका जीवनसाथी इससे बेहतर पहले कभी नहीं हुआ।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

19  अगस्त :

मकर/Capricorn

दूसरों के सफलता को सराहकर आप उसका लुत्फ़ ले सकते हैं। दिन के दूसरे हिस्से में आर्थिक तौर पर फ़ायदा होगा। उन लोगों के साथ कुछ समय बिताएँ, जो आपको चाहते हैं और आपका ख़याल रखते हैं। आपके प्यार को न सुनना पड़ सकता है। आपके आत्मविश्वास में वृद्धि हो रहा है और तरक़्की साफ़ नज़र आ रही है। आज खाली वक्त्त किसी बेकार के काम में खराब हो सकता है। पड़ोसियों का दख़ल शादीशुदा ज़िन्दगी में दिक़्क़त पैदा करने की कोशिश कर सकता है, लेकिन आप व आपके जीवनसाथी के बीच का बंधन बहुत मज़बूत है और इसे तोड़ना आसान नहीं है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

19  अगस्त :

कुम्भ/Aquarius

अगर आपकी योजना बाहर घूमने-फिरने की है तो आपका वक़्त हँसी-ख़ुशी और सुकून भरा रहेगा। आर्थिक जीवन की स्थिति आज अच्छी नहीं कही जा सकती आज आपको आपको बचत करने में मुूश्किलें आ सकती हैं। अपने परिवार के सदस्यों की भावनाओं को आहत करने से बचने के लिए अपने ग़ुस्से पर क़ाबू रखिए। अपने साथी के साथ बाहर जाते वक़्त ठीक तरह से व्यवहार करें। जब तक आपको तसल्ली न हो जाए कि सारा काम पूरा हो चुका है, दस्तावेज़ अपने वरिष्ठ को न दें। दीर्घावधि में कामकाज के सिलसिले में की गयी यात्रा फ़ायदेमंद साबित होगी। मुमकिन है कि महरी या काम वाली बाई की तरफ़ से कोई परेशानी खड़ी हो, जिससे आपके व आपके जीवनसाथी को तनाव संभव है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

19  अगस्त :

मीन/Pisces

किसी पुराने दोस्त से मुलाक़ात आपका मन ख़ुश कर देगी। आपकी माता पक्ष से आज आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है। हो सकता है कि आपके मामा या नाना आपकी आर्थिक मदद करें। दोस्तों और परिवार के साथ मज़ेदार समय बीतेगा। कई लोगों के लिए आज की रोमांटिक शाम ख़ूबसूरत तोहफ़ों और फूलों से भरपूर रहेगी। आज का दिन समझ-बूझ के क़दम उठाने का है, इसलिए तब तक अपने विचार व्यक्त न करें जब तक आप उनकी सफलता के लिए आश्वस्त न हों। खाली समय का पुरा आनंद उठाने के लिए आपको लोगों से दूर होकर अपने पसंदीदा काम करने चाहिए। ऐसा करके आपमें सकारात्मक बदलाव भी आएंगे। अगर आप वैवाहिक तौर पर लंबे समय से कुछ नाख़ुश हैं, तो आज के दिन आप हालात बेहतर होते हुए महसूस कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभा