व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने स्कूटर के नये मॉडल ऑल न्यू टीवीएस जुपिटर 110 लॉन्च किया
पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 29 अगस्त :
हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कांन्फैड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग ने आज गर्ग टीवीएस हिसार पर जुपिटर स्कूटर के नये मॉडल ऑल न्यू टीवीएस जुपिटर 110 लॉन्च का उद्घाटन किया। इस अवसर पर बजरंग गर्ग ने कहा कि टीवीएस कंपनी के स्कूटी व मोटरसाइकिल बड़े कामयाब है और पूरे देश में यह कंपनी अव्वल स्थान पर है। इस अवसर पर गर्ग टीवीएस के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री कृष्ण लाल गर्ग ने जूपिटर 110 के फीचर्स की जानकारी देते हुए बताया कि इसमें फर्स्ट इन सेगमेंट मेटल मैक्स बॉडी, फर्स्ट इन सेगमेंट इनफिनिटी लैंप्स, फर्स्ट इन सेगमेंट फॉलो मी हेडलैंप, पियानो ब्लैक फिनिश, कंफर्टेबल सीट, 110 सीसी का नया इंजन, ज्यादा माइलेज के लिए ऑटो स्टार्ट स्टॉप टेक्नॉलजी, फर्स्ट इन सेगमेंट इनोवेटिव टेक्नॉलजी, टीवीएस आईगो असिस्ट, फर्स्ट इन सेगमेंट फ्रंट फ्यूल फिल, बॉडी बैलेंस टेक्नॉलजी, बाकी स्कूटर से ज्यादा लेग स्पेस, फर्स्ट इन सेगमेंट डबल हेलमेट स्पेस, फर्स्ट इन सेगमेंट टर्न सिग्नस लैंप रिसेट, फर्स्ट इन सेगमेंट पूरी तरह डिजिटल ब्लूटूथ इनेबल्ड क्लस्टर, टीवीएस स्मार्ट कनेक्ट सपोर्ट, फाइंड माई वीइकल आदि खूबियां मौजूद है।