जम्मू कश्मीर में शहीद हुए इस्पेक्टर कुलदीप मलिक

48 घंटे में सीएम नायब सैनी जम्मू कश्मीर में शहीद हुए इस्पेक्टर कुलदीप मलिक के परिवार से माफी मांगे: वीरेश शांडिल्य 

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य बोले: हरियाणा के मुख्यमंत्री सहित उनका कोई भी मंत्री नहीं पहुंचा शहीद कुलदीप मलिक के परिवार को सांत्वना देने, 48 घंटे के अंदर शहीद के परिजनों को एक करोड़ की राशि दे नायब सैनी सरकार 

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 26   अगस्त :

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य आज जम्मू कश्मीर में शहीद हुए जींद जिला के गांव निडानी निवासी सीआरपीएफ के शहीद इंस्पेक्टर कुलदीप मलिक के निवास पर पहुंच उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर जिला ब्राहमण सभा के प्रधान पंडित धर्मवीर, राम मेहर अत्री, एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के प्रदेशाध्यक्ष कुलवंत सिंह मानकपुर, राष्ट्रीय सचिव राजिंद्र बिट्टू व एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के जिला जींद कैथल के प्रभारी सुरेंद्र पाल केके मौजूद थे। वीरेश शांडिल्य ने इस मौके पर भारतमाता की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए सीआरपीएफ के इंस्पेक्टर कुलदीप मलिक के पिता ओमप्रकाश, माता शांति देवी, बेटे नवीन मलिक, संजय मलिक, पत्नी लक्ष्मी मलिक व भाई कृष्ण को सांत्वना दी और कहा कि एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया शहीद परिवार के साथ मरते दम तक खड़ा है। 

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि दुख की बात है कि शहीद कुलदीप मलिक जींद जिला के पहले सीआरपीएफ इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी थे जिन्होंने उधमपुर जिला में आतंकवाद से लोहा लेते हुए राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए शहादत दी लेकिन दुख की बात है कि 19 अगस्त 2024 को शहीद कुलदीप मलिक का अंतिम संस्कार हुआ था लेकिन 19 अगस्त से लेकर आज 28 अगस्त तक हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी या उनका कोई भी कैबिनेट मंत्री व राज्य मंत्री न तो शहीद कुलदीप मलिक के अंतिम संस्कार में शामिल हुआ न ही आज तक मुख्यमंत्री सहित उनका कोई भी मंत्री शहीद के गांव निडानी पहुंचकर उनको श्रद्धांजलि देने गया न ही शहीद के माता पिता व दोनों बेटों सहित पत्नी व परिजनों को सांत्वना दी जबकि राज्य के मुख्यमंत्री नायब सैनी 26 अगस्त को गोहाना आए थे जहां से शहीद का गांव मात्र 25 किलोमीटर था लेकिन मुख्यमंत्री ने शहीद कुलदीप मलिक को श्रद्धांजलि देना जरूरी नहीं समझा। 25 साल से आतंकवाद के खिलाफ सड़कों से लेकर हाईकोर्ट तक लड़ाई लड़ रहे और खालिस्तानी मुहिम के खिलाफ पूरे देश में मुहिम छेड़ने वाले वीरेश शांडिल्य ने शहीद कुलदीप के पिता ओमप्रकाश ने जब बताया कि हरियाणा का कोई मंत्री व मुख्यमंत्री व उनके शहीद बेटे को श्रद्धांजलि देने नहीं आया तो उनकी आंखे नम हो गई कि राजनीति में इतनी गिरावट आ गई कि शहीदों की शहादतों का भी मजाक उड़ाने लग गई। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि मुख्यमंत्री व उनके मंत्रियों ने जींद के शहीद इंस्पेक्टर कुलदीप मलिक के अंतिम संस्कार व आज तक उसके घर तक न जाने पर हरियाणा सरकार की निंदा की और कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी व उनके मंत्रियों ने शहीद का अपमान कर देश के सच्चे सपूत व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा का हरियाणा व देश में सिर झुकाया। 

वीरेश शांडिल्य ने कहा कि दस दिन बीत जाने के बाद भी शहीद के परिजनों को एक करोड़ की राशि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने नहीं भेजी। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि अगर 48 घंटे के अंदर मुख्यमंत्री नायब सैनी ने शहीद कुलदीप मलिक के पिता ओमप्रकाश, माता शांति देवी व शहीद की पत्नी लक्ष्मी मलिक से गांव निडानी में उनके घर जाकर माफी न मांगी तो पूरे प्रदेश में हरियाणा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे और 48 घंटे के भीतर अगर शहीद कुलदीप मलिक के परिजनों को एक करोड़ की राशि व तमाम शहीदों को दी जाने वाली सुविधाएं न दी तो वह उनका संगठन मुख्यमंत्री का घेराव करेगा। वहीं शांडिल्य ने कहा कि शहीद कुलदीप मलिक के गांव निडानी से गोहाना को जाने वाली सड़क का नाम शहीद कुलदीप मलिक के नाम से रखा जाए। और एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि नायब सैनी व उनका तमाम मंत्रिमंडल हरियाणा की जनता से भी माफी मांगे जो कौमे अपने शहीदों को भूल जाती है उनका वजूद खत्म हो जाता है।