जिला प्रशासन को समय रहते क्लॉथ मार्केट चौक पर आचार्य तुलसी जी के नाम के बोर्ड लगाने चाहिए- बजरंग गर्ग
पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 26 अगस्त :
हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कांन्फैड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग ने समाज के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि न्यू क्लॉथ मार्केट चौक जो आचार्य श्री तुलसी मुनि जी के नाम पर चौक है, उस चौक पर सुंदरीकरण के नाम पर आचार्य तुलसीदास जी के बोर्ड जो लगे हुए थे उनको जिला प्रशासन ने हटा दिए, जिसके कारण जैन समाज व आम जनता में बड़ा भारी रोष है। जैन समाज के प्रतिनिधियों ने तुरंत चौक पर बोर्ड लगाने बाबत बजरंग गर्ग से मुलाकात की। अगर जिला प्रशासन ने तुरंत प्रभाव से चौक पर आचार्य तुलसी चौक के बोर्ड नहीं लगाये तो व्यापार मंडल क्लॉथ मार्केट चौक पर जोरदार धरना प्रदर्शन 2 सितंबर सोमवार को प्रातः 10:00 बजे से आरंभ करेंगे। बजरंग गर्ग ने कहा कि विक्रम संवत 1971 को राजस्थान के नागौर जिले के प्रसिद्ध कस्बे लाडनूं में पिता झूमरमल खटेड़ के घर माता वदंना के घर जन्मे और इंदिरा गांधी राष्टरीय एकता पुरस्कार, भारत ज्योति, युग प्रधान, गणाधिपति, हकीम खां, सूर खां का आदि आदि अलंकरण से सुशोभित व सरकार,समस्त धर्म संघ,समाज ओर संस्थाओं द्वारा समय समय पर सम्मानित होने वाले श्री तुलसी जी आचार्य जी के साथ सिर्फ जैन समाज ही नहीं बल्कि पूरे देश की जनता की आस्था जुडी हुई है। हिसार शहर में चौकों के जो नाम संतों व महापुरुषों के नाम से रखे हुए उन चौकों के नाम से किसी प्रकार की छेड़खानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिला प्रशासन को समय रहते क्लॉथ मार्केट चौक पर तुरंत प्रभाव से आचार्य तुलसी जी के नाम के बोर्ड लगाने चाहिए ताकि जैन समाज व आम जनता में जिला प्रशासन के प्रति जो भारी नाराजगी है, उस नाराजगी को दूर किया जा सके।