Thursday, January 23

ज्वालामुखी में 3000 छात्रों ने ‘मेरे शहर के 100 रतन’ स्कॉलरशिप का टेस्ट दिया

डेमोक्रेटिक फ्रंट, ज्वालामुखी, 24अगस्त :

‘मेरे शहर के 100 रतन’ स्कॉलरशिप कार्यक्रम के तहत शनिवार को 3000 से अधिक छात्र-छात्राओं ने सरकारी कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जवालामुखी में आयोजित टेस्ट में हिस्सा लिया। यह कार्यक्रम क्रैक अकादमी द्वारा अपने कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी पहल के तहत टियर 3 और 4 शहरों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा लाने और क्षेत्र में शिक्षा मानकों को बढ़ाने के लिए शुरू की गई है। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों के लिए एक अनुकूल शिक्षण माहौल तैयार करना और उनकी शैक्षणिक क्षमताओं को निखारना है । एक घंटे तक चले इस मेरिट टेस्ट के जरिए छात्रों की योग्यता का आकलन किया गया और इस टेस्ट में सफल होने वाले छात्रों को क्रैक एकेडमी की ओर से उनके पसंदीदा कोर्स में निशुल्क पढ़ाई का अवसर मिलेगा। इस आयोजन में सभी स्कूलों की लाइव फीड को डिजिटल स्क्रीन पर प्रदर्शित किया गया, जिससे उपस्थित अतिथियों को पूरे टेस्ट की प्रक्रिया को देखने का अवसर मिला।

कार्यक्रम में ज्वालामुखी के विधायक संजय रतन, एसडीएम ,डीएसपी, तहसीलदार और अन्य उप मंडल अधिकारी शामिल हुए।

विधायक संजय रतन ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि क्रैक एकेडमी की यह पहल वास्तव में सराहनीय है। इस प्रकार का एक अनूठा प्रयास हमारे क्षेत्र के छात्रों को न केवल उनके शैक्षणिक कौशल को निखारने का मौका देता है, बल्कि उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित भी करता है।

प्रतिभागी स्कूलों के प्राचार्यों ने स्कॉलरशिप टेस्ट की सराहना करते हुए क्रैक एकेडमी की इस पहल को छात्रों के शैक्षणिक विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

क्रैक एकेडमी के सीईओ और फाउंडर नीरज कंसल ने इस अवसर पर कहा कि इस मेरिट टेस्ट ने क्षेत्र के असाधारण प्रतिभाशाली छात्रों को सामने लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। हमारा उद्देश्य है कि इन छात्रों को राष्ट्रीय स्तर की कोचिंग, प्रेरक मॉनिटरिंग और गुणवत्तापूर्ण शिक्षण संसाधन उपलब्ध कराएं, जिससे वे पूरे देश से आने वाली प्रतिस्पर्धा का आत्मविश्वास से सामना कर सकें। हम इस पहल को हिमाचल प्रदेश, पंजाब और हरियाणा के अन्य जिलों में भी दोहराने की योजना बना रहे हैं, ताकि अधिक से अधिक छात्रों को इस अवसर का लाभ मिल सके।

एक छात्रा ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि इस टेस्ट में भाग लेकर मुझे अपने टैलेंट को दिखाने का मौका मिला।

कार्यक्रम का समापन स्कॉलरशिप पुरस्कार वितरण के साथ हुआ, जहां टेस्ट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया।