Thursday, January 23

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 21   अगस्त :

कल तक नरेंद्र मोदी और अमित शाह के लिए गीत गाने वाले आज भाजपा से आहत रॉकी मित्तल ने आज राहुल गांधी से गीत गा कर माफी मांगी ।

इतना ही नहीं उन्होंने बताया कि तन मन धन से चंद्र मोहन के पक्ष में प्रचार करेंगे और गीत लिखेंगे और गायेंगे।

एक समय तक हरियाणा भाजपा के स्टार प्रचारक रहे रॉकी मित्तल किसी भी समय कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। रॉकी कहा कि अब वो चंद्रमोहन का प्रचार करेंगे. साथ ही उन्होंने चंद्रमोहन के लिए गाना बनाने और चुनाव प्रचार करने के की भी बात कही। हालांकि, रॉकी अपने दोनों हाथों में लड्डू लेकर चल रहे हैं।

नरेंद्र मोदी के लिए गाने गाकर फेमस हुए हरियाणवी सिंगर रॉकी मित्तल ने कहा कि उन्होंने भाजपा के लिए कई गाने बनाए हैं। निस्वार्थ भाव से भाजपा की सेवा करने के बाद भी उन पर झूठे आरोप लगाए गए, उन्हें जेल में डाला गया।

रॉकी ने अब अपनी गलतियों के लिए राहुल गांधी से माफी मांगने और उनके लिए गाना बनाने की बात कही।