Sunday, December 22
  • बिना टिकट 51 यात्रियों से 24,000 जुर्माना वसूला,
  • 168 पानी की बोतलें निषिद्ध( बिना मंजूरी )जब्त 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 19   अगस्त :

उत्तर रेलवे के फिरोजपुर रेल मंडल के एक अधिकारी ने सोमवार को कहा कि मंडल रेल प्रबंधक श्री संजय साहू के मार्गदर्शन में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य श्री परमदीप सिंह सैनी के अगुआई में 18 अगस्त, 2024 को ट्रेन संख्या-14673 (जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस) तथा ट्रेन संख्या-13006 (अमृतसर-हावड़ा मेल) में सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस टिकट चेकिंग अभियान में उनके साथ वाणिज्य निरीक्षक जालंधर श्री नितेश सहित टिकट चेकिंग स्टाफ, आरपीएफ और जीआरपी के जवान थे। उन्होंने टिकट चेकिंग टीम के साथ वातानुकुलित, स्लीपर एवं जनरल कोचों में गहन टिकट जाँच की।  बिना टिकट और अनियमित यात्रा करते हुए 51 यात्रियों से लगभग 24 हज़ार रूपए जुर्माना वसूला गया।

टिकट जाँच के दौरान शहीद एक्सप्रेस में तीन अनाधिकृत विक्रेता तथा हावड़ा मेल में एक अनाधिकृत विक्रेता पकड़े गए। उनके विरुद्ध आगामी दंडात्मक कार्रवाई करने हेतु रेलवे अधिनियम की धारा 144 के तहत आरपीएफ को सुपुर्द कर दिया गया। उन्होंने रेलयात्रियों से अपील किया कि वे रेलयात्रा के दौरान अनाधिकृत वेंडरों से कुछ भी नहीं खरीदें। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने हावड़ा मेल के पैंट्री कार में औचक निरीक्षण के दौरान  168 पानी की बोतलें ऐसी पाई जो रेलवे द्वारा निषिद्ध (अनएप्रूव्ड ब्रांड) है, इन पानी की सभी बोतलों को आवश्यक कार्यवाही हेतु जब्त कर लिया गया। आईआरसीटीसी के नियमों के तहत पैंट्रीकार लाइसेंसी के विरुद्ध आईआरसीटीसी द्वारा विभागीय कार्यवाही हेतु आईआरसीटीसी के अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि ओ.बी.एच.एस. (ऑन बोर्ड हाउसकीपिंग सेवा) स्टाफ पैंट्रीकार में बैठे हुए है। उन्होंने ओबीएचएस स्टाफ को सख्त निर्देश दिया कि अपना काम सही प्रकार से करें।