Friday, January 24
  • ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ के सबसे कम उम्र के शहीद रामचन्द्र विद्यार्थी के पर लिखे गए  उपन्यास का विमोचन आज ( 10 अगस्त)
  • दिल्ली हिंदी अकादमी की गवर्निंग बॉडी के सदस्य , सुप्रसिद्ध कथाकार व उपन्यासकार भगवान दास मोरवाल मुख्य अतिथि रहेंगे 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 09अगस्त :

 चंडीगढ़  प्रेस क्लब में 10 अगस्त 11.30 बजे से  सन् 1942 के ‘भारत छोड़ो’ आंदोलन के सबसे कम उम्र के शहीद रामचन्द्र विद्यार्थी के जीवन पर आधारित व डॉ. कंवल किशोर प्रजापति द्वारा लिखित उपन्यास का विमोचन किया जाएगा।

इस विमोचन के अवसर पर शहीद के सगे छोटे भाई रामबड़ाई , उनके भाई के पौत्र संजय प्रजापति, उपन्यास के लेखक डॉ. कंवल किशोर प्रजापति सहित मशहूर उपन्यासकार भगवानदास मोरवाल, पूर्व आईएएस आर.एस. वर्मा, बीपीएचओ के मुखिया सत्यनारायण प्रजापति, प्रसिद्ध समाजसेवी व उच्च न्यायालय के वकील शौकीन वर्मा, लोकीराम प्रजापति, बीपीएचओ यूटी प्रमुख बलजीत प्रजापति, हरियाणा प्रमुख नरेश प्रजापति व अन्य गणमान्य हस्तियाँ उपस्थित रहेंगी।