Sunday, December 22

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 07 अगस्त :

हरियाली तीज  का त्योहार भगवान शिव और माता पार्वती को समर्पित है। मान्यता के अनुसार हरियाली तीज के दिन शिव जी ने मां पार्वती माता पार्वती की तपस्या से प्रसन्न होकर उन्हें जीवन संगिनी बनाने का वरदान दिया था। इस दिन सुहागिन महिलाएं और कुंवारी लड़कियां व्रत करती हैं। ऐसा करने से वैवाहिक जीवन सुखमय होता है। मिट्स ग्रुप की सभी कुंवारी व सुहागनों ने आज आफिस में तीज मनाई। इस अवसर पर कंपनी की सीईओ शिल्पा ने बताया कि हम सब मिलकर अपने फाउंडर एमके भाटिया  के नेतृत्व में सभी त्योहारों को ऑफिस में ही मानते हैं ,दरअसल हम मानते हैं कि हम सब एक ही परिवार के सदस्य हैं और एक दूसरे के सुख-दुख सहित सभी त्योहारों में मिलकर खुशियां मनाते हैं।