मकानों को नियमित करने के मुद्दे को लोकसभा में उठाएँ तिवारी

चंडीगढ़ के गाँवों में लाल डोरे के बाहर बने मकानों को नियमित करने के मुद्दे को लोकसभा में उठाएँ तिवारी

विनोद कुमार तुषावर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 07   अगस्त :

केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के सांसद मनीष तिवारी जी को एक पत्र लिखा गया है जिसमें कहा गया है कि चंडीगढ़ के गाँवों में लाल डोरे के बाहर बने मकानों को नियमित करने के लिए हम लोग पिछले कई दशकों से निवेदन कर रहे हैं परंतु चंडीगढ़ प्रशासन और केंद्र सरकार कोई भी हमारा दर्द सुनने और समझने को तैयार नहीं है । चंडीगढ़ प्रशासन ने दिसंबर 1992 में तत्कालीन वित्त सचिव यच यस बराड साहब के नेतृत्व में एक कमेटी का गठन किया था उसका आज तक कुछ पता नहीं लगा, फिर 1996 में चंडीगढ़ प्रशासन ने चंडीगढ़ नगर निगम नाम की एक संस्था बनाई उस समय मनीमाजरा का कुछ हिस्सा, बडैल अटावा बडहेडी और बुटेरला गाँवों को नगर निगम के अधीन स्थानांतरित किया गया और इन गाँवों में आज तक भी लाल डोरा नाम की कोई समस्या नहीं है और ना ही किसी विकास कार्य में कोई परेशानी आती है । फिर वर्ष 2005 में हलोमाजरा कजहेडी पलसौरा डडूमाजरा और मलोया को नगर निगम के अधीन स्थानांतरित करने के लिए कारवाई प्रशासन ने शुरू कर दी पंचायतों का अस्तित्व समाप्त कर दिया गया पाँचों गाँवों की लाल डोरे के बाहर की ज़मीन को नगर निगम के अधीन स्थानांतरित किया गया और परिधि नियंत्रण अधिनियम के प्रावधान से छूट दी गई थी अप्रैल 2008 में दीप कॉम्पलैक्स का एरिया भी नगर निगम के अधीन स्थानांतरित किया गया इस प्रकार पाँचों गाँवों का पूरा राजस्व इलाका नगर निगम के अधीन हो गया कई प्लाट और मकानों को पंजीकृत किया गया घर बनाने के लिए नक्षे भी पास किए गए , पाँचों गाँवों के मास्टर प्लान भी बनाए गए और अचानक 25 मई 2009 को एक अधिसूचना जारी करके पाँचों गाँवों की लाल डोरे के बाहर की ज़मीन को परिधि नियंत्रण अधिनियम 1952 के अधीन वापस कर दिया गया और जब इस बारे में चंडीगढ़ प्रशासन के संबंधित अधिकारियों से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि जो वर्ष 2007 में गाँवों की ज़मीन को परिधि नियंत्रण अधिनियम से छूट देने का फ़ैसला लिया गया वह ग़लत था अब सोचने वाली बात यह है कि एक गलती करने के लिए चंडीगढ़ प्रशासन के अधिकारियों ने दो वर्षों तक अभ्यास किया और अगले दो साल बीतने के बाद पता चला कि दो साल पहले जो काम किया गया वह ग़लत किया गया और जबकि वर्ष 2006 में इसी संबंध में माननीय हाईकोर्ट में गाँवों के लोगों ने केस दायर किया था और चंडीगढ़ प्रशासन ने जो जवाब दिया वो चंडीगढ़ के गाँवों में लाल डोरे के बाहर बने मकानों को नियमित करने के लिए सही रास्ता बना हुआ था । फिर वर्ष 2013 में चंडीगढ़ मास्टर प्लान बनाया गया उसमें गाँवों में लाल डोरे के बाहर बने मकानों को ग्रीन बेल्ट दर्शाया गया है जब हमने माँग की कि चंडीगढ़ के गाँवों में लाल डोरे के बाहर बने मकानों को पहले मास्टर प्लान में दर्शाया जाए और फिर मास्टर प्लान पास किया जाए लेकिन तत्कालीन प्रशासक महोदय ने हमारी माँग ख़ारिज कर दी । वर्ष 2017 केंद्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी की अध्यक्षता में गृह मंत्री की सलाहकार समिति की बैठक हुई उसमें समिति के सदस्यों ने लाल डोरे के बाहर बने मकानों को नियमित करने का मुद्दा उठाया और गृह मंत्री महोदय ने कह दिया था कि इस मामले में चंडीगढ़ प्रशासक फ़ैसला ले सकते हैं और प्रशासक महोदय ने इस बारे में तो कोई फ़ैसला नहीं लिया परंतु नवंबर 2018 में बाक़ी जो तेरह गाँव प्रशासन के अधीन थे उन्हें भी नगर निगम के अधीन स्थानांतरित किया गया , उन गाँवों की पंचायतों का अस्तित्व भी समाप्त किया गया और इन गाँवों के लाल डोरे के बाहर बने मकानों को भी परिधि नियंत्रण अधिनियम के तहत ही छोड़ दिया गया । वर्ष 2023 में एक और चौंकाने वाली बात पता चली कि चंडीगढ़ शहर के मनीमाजरा के इलाक़े में चंडीगढ़ प्रशासन दस एकड़ ज़मीन हरियाणा सरकार को हरियाणा विधानसभा भवन बनाने के लिए देने की तैयारी कर चुकी है और चंडीगढ़ प्रशासन ने हरियाणा सरकार को सुझाव दिया है कि या तो उस ज़मीन के बदले ज़मीन दो या फिर 620 करोड़ रुपए दो । फ़ैसला हरियाणा सरकार को लेना है कि क्या ठीक रहेगा लेकिन सवाल यह उठता है कि जिस ज़मीन को चंडीगढ़ प्रशासन हरियाणा सरकार को हरियाणा विधानसभा भवन बनाने के लिए देना चाहता है वो ज़मीन परिधि नियंत्रण अधिनियम के तहत आती है और चंडीगढ़ मास्टर प्लान में ए ज़मीन भी ग्रीन बेल्ट में दर्शायी गई है तो क्या हरियाणा विधानसभा भवन बनाने के लिए चंडीगढ़ प्रशासन परिधि नियंत्रण अधिनियम को समाप्त करेगा, क्या मास्टर प्लान में संसोधन करके हरियाणा विधानसभा भवन बनाने के लिए हिम्मत दिखाई जाएगी तो यदि चंडीगढ़ प्रशासन हरियाणा विधानसभा भवन बनाने के लिए नियमों में बदलाव कर सकता है तो चंडीगढ़ के गाँवों में लाल डोरे के बाहर बने मकानों को नियमित करने में परेशानी क्यों महसूस हो रही है । वर्ष 2019 के शीतकालीन सत्र में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की 1731 अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित करने के लिए तत्कालीन शहरी विकास मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी जी ने लोकसभा और राज्य सभा में बिल पास करवाया और ए कहा गया कि इन कालोनियों के नियमित होने का फ़ायदा दिल्ली में रहने वाले चालीस लाख लोगों को होगा तो चंडीगढ़ में लाल डोरे के बाहर तो मुश्किल से तीन-चार लाख लोग होंगे तो हमें दिल्ली वालो की तरह फ़ायदा क्यों नहीं मिलना चाहिए । इसलिए हमारे माननीय सांसद श्री मनीष तिवारी जी से निवेदन है कि चंडीगढ़ के गाँवों में लाल डोरे के बाहर बने मकानों को नियमित करने की माँग को लोकसभा में रखें और चंडीगढ़ प्रशासन के परिधि नियंत्रण अधिनियम और मास्टर प्लान रूपी तलवारों से हमारे जान माल की रक्षा करें  ।

मौलीजागरां में मंदिरों को ध्वस्त करने के नोटिस के बाद मचा हड़कंप 

शशिशंकर तिवारी के नेतृत्व में किया लोगों ने विरोध

आम आदमी पार्टी के महापौर एवं कांग्रेस सांसद की चुप्पी पर शशिशंकर तिवारी ने की कड़ी निंदा 

चण्डीगढ़ :

मौलीजागरां वार्ड नंबर 7 में फिर से मौली कॉम्प्लेक्स एवं विकासनगर के मंदिरों को नगर निगम द्वारा 7 दिन के अंदर में तोड़ने के नोटिस मिलने से हड़कंप मच गया है। 

भाजपा प्रदेश सचिव शशिशंकर तिवारी ने बताया कि इन धार्मिक स्थानों से किसी को भी किसी प्रकार की कोई ट्रेफिक बाधा या अन्य किसी प्रकार की परेशानी नहीं है फिर भी निगम इन्हें तोड़ने पर आमादा हैं। मौलीजागरां की बड़ी संख्या में आबादी है, फिर भी यहां कॉलोनियों के अंदर में प्रशासन की तरफ़ से कोई धार्मिक स्थान अलॉट नही किया गया। यहां मेहनतकश लोगों ने अपनी नेक कमाई से छोटे-मोटे धार्मिक स्थान बना रखें हैं जहां ये लोग मेहनत मजदूरी करके यहां आकर अपने मन की शांति के लिए प्रभु का नाम लेते हैं व पूजा-अर्चना आदि करते हैं। उन्होंने कहा कि तोड़फोड़ की कार्यवाई का भाजपा डट कर विरोध करेगी।

उन्होंने आम आदमी पार्टी के महापौर एवं कांग्रेस सांसद की चुप्पी पर भी कड़ी निंदा की। 

दिवांशी कांबोज ने कुरूक्षेत्र यूनिवर्सिटी में किया ओवर ऑल टॉप

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 07     अगस्त :

डीएवी गर्ल्स कालेज के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की छात्रा दिवांशी कांबोज  ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की मेरिट सूची में ओवर ऑल टॉप किया है। कॉलेज प्रिंसिपल डा. मीनू जैन ने छात्रा को बधाई दी और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही कहा कि कुवि की मेरिट सूची में ओवर ऑल टॉपर बनकर छात्रा ने प्रदेशभर में कॉलेज का नाम रोशन किया है। जो कि सभी के लिए गर्व की बात है। वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में उसे सम्मानित किया जाएगा। इस उपलब्धि पर उन्होंने विभागाध्यक्ष परमेश कुमार व प्राध्यापिका नेहा ठाकुर व हिमानी जांगडा को भी बधाई दी और कहा कि टीचर्स की गाइडेंस के बिना यह मुकाम हासिल करना संभव नहीं था।

पत्रकारिता एवं जनसंचार विभागाध्यक्ष परमेश कुमार त्यागी ने बताया कि बीए-मॉस कम्यूनिकेशन की छात्रा दिवांशी कांबोज ने छठे सेमेस्टर में 81.76 प्रतिशत अंक (3000 में से 2453 अंक) अंक अर्जित कर कुवि की मेरिट सूची में ओवर ऑल टॉप किया है। पढाई के दौरान दिवांशी हमेशा अव्वल रही। राज्य व राष्ट्रीय स्तर के मीडिया फेस्ट में भी दिवांशी ने कई बार अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।
वॉयस ओवर के क्षेत्र में करियर बनाना चाहती है दिवांशी

दिवांशी कांबोज का सपना वॉयस ओवर के क्षेत्र में कैरियर बनाना है। इसके लिए वह अथक मेहनत भी कर रही है। वॉयस मोड्यूलेशन के जरिए वह आवाज के उतार चढाव को बारीकी से समझ रही है। पढाई के दौरान दिवांशी ने सांझा रेडियो में भी काम किया। इसके अलावा अनेक राज्य व राष्ट्रीय स्तर की भाषण प्रतियोगिताओं में अव्वल स्थान हासिल कर कालेज का नाम रोशन किया। 

विनेश फोगाट को पदक के लिए अयोग्य करार दिया जाना दुखद : हुड्डा

  •       बीजेपी सरकार में बेरोजगारी, अपराध, भ्रष्टाचार, नशा, अत्याचार और महंगाई पूरी तरह नॉनस्टॉप- हुड्डा
  •        अपने विज्ञापनों में कांग्रेस की परियोजनाओं व कामों को दिखा रही है बीजेपी- हुड्डा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 07अगस्त :

पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने विनेश फोगाट को अयोग्य ठहराए जाने को दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने कहा कि गोल्ड मेडल की दहलीज पर खड़े किसी खिलाड़ी के साथ उन्होंने ऐसा होते हुए पहले कभी नहीं देखा। इस पूरे मामले की जांच होनी चाहिए और भारत सरकार को इसमें हरसंभव हस्तक्षेप करना चाहिए। हुड्डा ने कहा कि मेडल को लेकर बेशक कोई नतीजा सामने आए। लेकिन इस ऑलंपिक में दुनिया की सबसे बड़ी धुरंधरों को हराकर विनेश ने साबित कर दिया कि वो सच्ची चैंपियन है।

हुड्डा आज रोहतक में पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि हरियाणा के विकास पर फुल स्टॉप लगाने वाली बीजेपी सरकार में बेरोजगारी, अपराध, भ्रष्टाचार, नशा, अत्याचार और महंगाई पूरी तरह नॉनस्टॉप हैं। इसीलिए बीजेपी ने अपने कैंपेन को भी ‘नॉनस्टॉप हरियाणा’ का नाम दिया है। अपने कैंपेन की विज्ञापनों में भी बीजेपी के पास दिखाने लायक खुद का कोई भी काम नहीं है। इसलिए सरकार आईआईटी और आईआईएम से लेकर तमाम उन प्रोजेक्ट्स को अपने विज्ञापनों में दिखा रही है, जिनको हरियाणा में लाने करने का कार्य कांग्रेस सरकार ने किया था।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि बीजेपी को विधानसभा चुनाव में अपनी हार स्पष्ट नजर आ रही है। इसीलिए वो हार की बौखलाहट में लगातार हवा-हवाई ऐलान कर रही है। इसी कड़ी में बीजेपी ने सभी फसलों पर एमएसपी देने की बात कही है। जबकि ये वो सरकार है, जिसने पूरे 10 साल किसानों को हर फसल की एमएसपी के लिए तरसाया।  750 किसानों की शहादत के बाद भी इस सरकार का मन नहीं पसीजा था। बीजेपी सरकार के दौरान फसलों की खरीद और मुआवजे में करोड़ों रुपये के घोटाले हुए। इसलिए किसान इस सरकार के किसी भी ऐलान पर अब भरोसा नहीं करेंगे। वैसे भी बीजेपी को पता होना चाहिए कि एमएसपी का ऐलान, केंद्र सरकार करती है, राज्य सरकार नहीं। अगर बीजेपी एमएसपी को लेकर रत्तीभर भी गंभीर है तो केंद्र सरकार को तुरंत इसपर कानून बनाना चाहिए। संसद के भीतर इसके लिए बिल लाया जाना चाहिए।

हाईकोर्ट के एडवोकेट वासु रंजन ने केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू से शंभू बॉर्डर खोलने की मांग की 

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 07   अगस्त :

पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट के एडवोकेट एवं पंजाब हरियाणा बार काऊंसिल के कॉप्टेड सदस्य वासु रंजन शांडिल्य ने केंद्रीय रेल राज्य एवं फूड प्रोसेसिंग राज्य मंत्री एवं लुधियाना के तीन बार लगातार सांसद रहे रवनीत सिंह बिट्टू से मुलाकात कर फरवरी 2024 से बंद पड़े शंभू बॉर्डर को खोलने की मांग की है। एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य ने केंद्रीय मंत्री एवं पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री शहीद सरदार बेअंत सिंह के पोते रवनीत सिंह बिट्टू से कहा कि उन्होंने हमेशा आतंकवाद के खिलाफ आवाज उठाई, जनहितों को लेकर लड़ाई लड़ी और वासु रंजन ने कहा कि वह भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व देश के गृह मंत्री अमित शाह सहित हरियाणा के मुख्यमंत्री से शंभू बॉर्डर खोलने को लेकर बातचीत करें। एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य ने कहा कि न केवल हरियाणा अंबाला जिला का व्यापार ठप्प पड़ा है बल्कि पंजाब व पटियाला जिला, मोहाली जिला का व्यापार, दुकानदार, मजदूर भुखमरी के कगार पर आ चुके हैं।

 वासु रंजन शांडिल्य ने केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू से चंडीगढ़ मुलाकात कर बताया कि उन्होंने शंभू बॉर्डर खोलने को लेकर पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में भी जनहित याचिका दायर की थी और हाईकोर्ट ने हरियाणा व पंजाब सरकार को शंभू बॉर्डर खोलने के आदेश दिए थे लेकिन वासु रंजन शांडिल्य ने केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू को बताया कि दुख की बात है कि हाईकोर्ट के आदेशों को हरियाणा सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती थी। हालांकि वासु रंजन ने केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू को कहा कि वह सुप्रीम कोर्ट की खंडपीठ के समक्ष यह बता चुके हैं कि अंबाला व पटियाला जिला भुखमरी के कगार पर है जिस पर अब 12 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है। वासु रंजन ने केंद्रीय मंत्री को यह भी बताया कि उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में मांग की है कि ऐसी गाइड लाइन जारी की जाए कि कोई भी व्यक्ति या सरकार रोड को या बॉर्डर को सील न कर सके। रवनीत सिंह बिट्टू ने वासु रंजन शांडिल्य को आश्वासन दिया कि वह इस बारे वह गृह मंत्री अमित शाह से बात करेंगे और प्रयास करेंगे कि हरियाणा सरकार अपने स्तर पर बॉर्डर खोल दे क्योंकि दोनों ही राज्यों को परेशानी हो रही है ।

इमरान प्रतापगढ़ी के जन्मदिन पर जुटे हजारों कार्यकर्ता

:-कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चेयरमैन एवं राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी का मनाया जन्मदिन 

हरियाणा प्रभारी हाजी फहीम अपनी टीम के साथ रहे मौजूद

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 07     अगस्त :

हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने दिल्ली पहुंच कर अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता, अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय चेयरमैन एवं राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी जी का जन्मदिन मनाया। सुबह से एआईसीसी में हजारों नेता व कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। हरियाणा प्रभारी हाजी फहीम के नेतृत्व में हरियाणा से सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बधाई दी व केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया। इस दौरान हरियाणा प्रभारी हाजी फहीम हरियाणा की पूरी टीम के साथ मौके पर उपस्थित रहे। हरियाणा की टीम को देख इमरान प्रतापगढ़ी गदगद हो गए और उन्होंने हाजी फहीम को उनकी मेहनत पर बधाई दी।

इस मौके पर हरियाणा अल्पसंख्यक विभाग के प्रभारी हाजी फहीम ने बताया कि इमरान प्रतापगढ़ी उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में 1987 में जन्मे। उन्हें बचपन से ही शायरी का शौक रहा। उन्होंने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की और इस शायरी के शौक ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया। उन्होंने बताया कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के चेयरमैन इमरान प्रतापगढ़ी जुलाई 2022 में महाराष्ट्र से राज्यसभा सांसद निर्वाचित हुए। आज उनके जन्मदिन पर समस्त कार्यकर्ताओं ने उनके लिए अल्लाह ताला परमात्मा वाहेगुरु से दुआ की और उनकी तरक्की की कामना की। उन्होंने कहा इमरान प्रतापगढ़ी देश के नौजवानों के दिलों पर राज करते हैं। बेहद खुशमिजाज और नरम दिल  मजलूमों के लिए उनके दिल में मोहब्बत व दर्द है। इस दौरान हाजी फहीम के साथ हरियाणा की टीम चरणजीत सिंह, नवाब खान आजाद, जुल्फिकार,  हासिम खान, कफील खान,  सुहेल,  यामीन आदि उपस्थित रहे।

Police Files, Panchkula – 07 August, 2024

महिला सबंधी अपराध को लेकर किसी प्रकार की लापरवाही करनें वाले पुलिस कर्मचारी पर होगी कार्रवाई

  • नशे सबंधी किसी भी प्रकार सूचना 7087081100 पर दें
  • ट्रैफिक सबंधी किसी भी प्रकार की समस्या/सुझाव 7087084433 पर दें

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 07   अगस्त :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि  पुलिस कमिश्रर पंचकूला शिबास कविराज के नेतृत्व में आज जीओ मैस पुलिस लाईन पंचकूला में पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिकपुलिस उपायुक्त अपराध एंव यातायात विरेद्र सांगवान की अगुवाई में सभी पर्यवक्षण अधिकारियों, थाना प्रभारियों, पुलिस चौकी व अपराध शाखाओं के साथ क्राइम को लेकर मीटींग आयोजित की गई ।

पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक नें सभी थाना के अपराधिक आकडों की समीक्षा करते हुए सभी थाना प्रभारी को अपनें -2 एरिया में अपराध पर काबू पानें के लिए निर्देश दिए कि सभी थाना प्रभारी अपनें अपनें एरिया में ज्यादा से ज्यादा पेट्रोलिंग करेंगें और शहरी क्षेत्र में सेक्टरो में प्रवेश द्वार के माध्यम से आने जानें वालें हर व्यक्ति पर निगरानी रखें ।

इसके अलावा पुलिस उपायुक्त नें नशे को लेकर सख्त कार्रवाई हेतु निर्देश देते हुए कहा कि नशा सबंधित अवैध कार्य करनें वालों पर सख्त कार्रवाई करें और अगर कोई व्यक्ति नशे का आदि है तो उस नागरिक अस्पताल से इलाज करवाएं और अगर कोई व्यक्ति नशा तस्करी मामलें में गिरफ्तार किया है तो उस मामलें की गहनता से जांच करके मुख्य नशे के चेन सप्लायर को गिरोह सहित गिरफ्तार करके पिट एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करें ।

इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त नें कहा कि नशे से बचनें हेतु समय समय पर अपनें शहरी व ग्रामीण क्षेत्राधिकार में सबंधित पर्यवक्षण अधिकारी व थाना प्रभारी पहुंचकर नशे से दूर रहनें हेतु जागरुक करें और नशे सबंधित आमजन से अपील करें कि नशा सबंधी हर प्रकार की सूचना पंचकूला पुलिस के ड्रग इन्फो लाईन नंबर 708-708-1100 पर व्टसअप करें ।

इसके अलावा पुलिस उपायुक्त नें विशेषरुप से ट्रैफिक को लेकर निर्देश देते हुए कहा कि शहर में किसी भी प्रकार का वाहन चाहे मोटरसाईकिल व कार इत्यादि बिना नबंर प्लेट ना दिखाई दे अगर इस प्रकार का कोई वाहन मिलता है तो उस पर तुरन्त नजदीकी थाना प्रभारी सख्त कार्रवाई करेंगा ।

इसके अलावा पुलिस उपायुक्त नें सभी थाना प्रभारियो व पुलिस अधिकारियो को सचेत करते हुए कहा कि महिला सबंधी अपराध को लेकर अगर कोई महिला इधर उधर भटकती और उसकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नही हुई या लापरवाही से देरी हुई तो उस सबंधित पुलिस कर्मचारी द्वारा लापरवाही करनें या अपराध रजिस्ट्रेशन ना करनें पर किसी प्रकार की लापरवाही पाई गई तो उस पर मामला दर्ज करके सख्त कार्रवाई में अमल लाई जायेगी ।

इसके अलावा पुलिस उपायुक्त के ड्रंक डाईव को लेकर निर्देश देते हुए कहा कि पिछले वर्ष माह जुलाई की तुलना में 262 शराब पीकर गाडी चलानें वालों पर कार्रवाई की गई औऱ इसी कार्रवाई पुलिस द्वारा स्पेशल ड्रंक ड्राईव के तहत नाकें लगाये जा रहे है जिन नाकों पर महिला पुलिस कर्मचारियो को भी तैनात किया गया ताकि अगर कोई महिला शराब पीकर वाहन चलाती पाई गई तो उस पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जायेगी ।

इसके साथ पुलिस उपायुक्त नें साइबर अपराध बारे जानकारी देते हुए कहा कि साइबर पुलिस की अलग अलग टीमों नें पिछले महीनें करीब 44 साइबर अपराधियो को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से करीब 20 लाख रुपये व 3.55 करोड रुपये की राशि साइबर पीडीतो वापिस करवाई गई । पुलिस उपायुक्त नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि किसी भी प्राकर का प्रलोभन और बिना किसी डर के किसी अन्जान व्यक्ति के साथ के बैंक सबंधी जानकारी ना दे और ना ही किसी के खातें में पैसे डालें । अगर आपके साथ किसी प्रकार साइबर अपराध होनें पर तुरन्त साइबर हेल्पलाईन नंबर 1930 पर काल करें ।

पुलिस उपायुक्त अपराध एंव यातायात विरेन्द्र सांगवान नें कहा कि यातायात नियमों में लापरवाही करनें वाले वाहन चालको पर सख्त कार्रवाई की जा रही है ट्रैफिल पुलिस की अळग अलग यूनिटो नें माह जुलाई में अलग अलग ट्रैफिक नियमों में लापरवाही करनें वालें 12824 वाहन चालको पर कार्रवाई की गई है और अब ट्रैफिक यूनिट बढा दी गई है इसके अलावा पुलिस राईडर पेट्रोलिंग के दौरान अगर कोई व्यक्ति ट्रैफिक नियमो की उल्लंघना करता पाया जाता है तो मोबाइल क्लीक करके चालान उसके सीधा घर पर भेजा जा रहा है इसके अलावा पुलिस उपायुक्त नें बताया कि आमजन से अपील है कि ट्रैफिक सबंधी किसी प्रकार की समस्या या सुझाव या कोई व्यक्ति किसी प्रकार की ट्रैफिक नियमों की उल्लघंना कर रहा है तो उस व्यक्ति की फोटो क्लीक करके ट्रैफिक हेल्पलाईन नंबर 708-708-4433 पर सूचित करें ।

इस मीटिंग के दौरान सभी थाना प्रभारी, अपराध शाखा इन्चार्ज, पुलिस चौकी इन्चार्ज सहित सभी सहायक पुलिस आयुक्त पंचकूला अधिकारीगण मौजूद रहे । 

हरियाली तीज पर दान करने से अखंड सौभाग्य की होगी प्राप्ति, धन लाभ के बनेंगे योग

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 07 अगस्त :

हरियाली तीज  का त्योहार भगवान शिव और माता पार्वती को समर्पित है। मान्यता के अनुसार हरियाली तीज के दिन शिव जी ने मां पार्वती माता पार्वती की तपस्या से प्रसन्न होकर उन्हें जीवन संगिनी बनाने का वरदान दिया था। इस दिन सुहागिन महिलाएं और कुंवारी लड़कियां व्रत करती हैं। ऐसा करने से वैवाहिक जीवन सुखमय होता है। मिट्स ग्रुप की सभी कुंवारी व सुहागनों ने आज आफिस में तीज मनाई। इस अवसर पर कंपनी की सीईओ शिल्पा ने बताया कि हम सब मिलकर अपने फाउंडर एमके भाटिया  के नेतृत्व में सभी त्योहारों को ऑफिस में ही मानते हैं ,दरअसल हम मानते हैं कि हम सब एक ही परिवार के सदस्य हैं और एक दूसरे के सुख-दुख सहित सभी त्योहारों में मिलकर खुशियां मनाते हैं।

सेक्टर 23 के महिला मंडल ने मनाया हरियाली तीज का त्यौहार

प्राचीन शिव मंदिर, सेक्टर 23 के महिला मंडल ने मनाया हरियाली तीज का त्यौहार

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 07अगस्त :

प्राचीन शिव मंदिर, सेक्टर 23-डी द्वारा हरियाली तीज का त्यौहार मंदिर के महिला मण्डल द्वारा धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर श्री राधा-कृष्ण और शिव परिवार का भव्य श्रृंगार किया गया व महिलाओं द्वारा नाच गाकर तीज महोत्सव का आनंद लिया। इस मौके पर खीर-पुड़े का लंगर भी लगाया गया।  इस दौरान मंदिर कमेटी के अध्यक्ष राजीव करकरा व महासचिव गिरीश शर्मा एवं मंदिर और महिला प्रधान विजय लक्ष्मी व सचिव निर्दोष करकरा सहित समस्त सदस्य उपस्थित रहे।

बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के साथ किए जा रहे दुर्व्यवहार की कड़े शब्दों में निंदा

  • हिंदू पर्व महासभा ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के साथ किए जा रहे दुर्व्यवहार की कड़े शब्दों में निंदा की 
  • अल्पसंख्यक हिंदुओं पर अत्याचार किए जाने की  सूचनाएँ पाकर यहां पर हिंदुओं में बहुत रोष और चिंता का माहौल   

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 07अगस्त :

हिंदू पर्व महासभा, चण्डीगढ़ की एक महत्वपूर्ण बैठक श्री सनातन धर्म मंदिर, सेक्टर 37-सी में हुई जिसमें चंडीगढ़ के सभी मंदिरों  के पदाधिकारियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इस बैठक में संस्था के अध्यक्ष बीपी अरोड़ा एवं महासचिव कमलेश चंद्र सूरी द्वारा बांग्लादेश में तख्ता पलट के बाद हुए अल्पसंख्यक हिंदुओं के साथ हुए दुर्व्यवहार पर चर्चा की गई।
बांग्लादेश में हिंदू जमात-ए-इस्लामी की बर्बरता का सामना कर रहे हैं। स्थिति चरम बिंदु पर पहुंच गई है। हिंदू समुदाय अपने जीवन और अपने प्रियजनों की सुरक्षा के लिए निरंतर भय में जी रहा है। पिछले तीन दिनों से स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है। जगह-जगह पर आगजनी की घटनाएं हो रही है। बांग्लादेश के सभी जिलों में हिंदुओं के मंदिरों को तोड़ा गया, आगजनी की गई और बड़े स्तर पर हिंदुओं के घरों, दुकानों में तोड़फोड़, लूटमार की  घटनाएं हुई। हिंदू मंदिरों को ध्वस्त किया गया, मंदिरों में मूर्तियों को तोड़ा गया और जलाया गया ।
वहां पर बलवाइयों द्वारा अल्पसंख्यक हिंदुओं पर अत्याचार किए जाने की  सूचनाएँ पाकर यहां पर हिंदुओं में बहुत रोष और चिंता का माहौल है। सभा में उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने एक विशेष समुदाय  द्वारा  हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार की कड़ी आलोचना की। कमलेश चंद्र सूरी ने मांग की कि भारत सरकार को  बांग्लादेश में संपर्क बनाकर हिंदुओं के जान-माल की सुरक्षा को लेकर कड़े से कड़े कदम उठाने चाहिए व् साथ ही उनके सुरक्षित स्वदेश वापसी की व्यवस्था करनी चाहिए। यहां रह रहे हिंदुओं को भी इस पर सबक लेना चाहिए कि एक विशेष  समुदाय किस तरह हिंदुओं को खत्म करने व नष्ट करने पर तुला हुआ है।
बैठक में हिंदू पर्व महासभा के सभी सदस्य बीपी अरोड़ा अध्यक्ष, रमेश मल्होत्रा, मुख्य संरक्षक, वाईके सरना वरिष्ठ उप प्रधान, लक्ष्मी नारायण सिंगला, अजय कौशिक, राम धन अग्रवाल, रतनलाल, अरुणेश अग्रवाल, बीडी कालरा, कर्नल धर्मवीर, एलसी बजाज, पदम चंद राय, राजेंद्र गुप्ता, अनुज कुमार सहगल, प्रेम शमी, जेएल गुप्ता व पंकज गुप्ता आदि उपस्थित रहे।