शिवरात्रि जगराते पर्व के उपलक्ष्य पर भजनों पर जमकर थिरके श्रद्धालु
शिवरात्रि जगराते पर्व के उपलक्ष्य पर रिति वर्मा के भजनों पर जमकर थिरके श्रद्धालु
महादेव भोले नाथ का विशाल भंडारा
रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 03 अगस्त :
क्षेत्र की प्रसिद्ध धार्मिक संस्था श्री महादेव कांवड़ संघ पावन धाम कालूराम बगीची जैतो के मंदिर में हर साल की तरह इस बार भी सावन महीने की शिवरात्रि बड़ी धूमधाम ,उत्साह व श्रद्धापूर्वक मंदिर प्रांगण में मनाईं गई। इस अवसर पर विशाल शिव जगराता आयोजित किया गया। जिसमें जानी-मानी धार्मिक गायका रिती वर्मा द्वारा श्रद्धालुओं को भजनों के माध्यम से आत्म विभोर किया, जिसको सुनकर श्रद्धालु थिरकने पर मजबूर हो गए विशेष कर महिलाएं।
इस अवसर पर महादेव कांवड़ संघ पावन धाम के कार्यकारी अध्यक्ष पवन बांसल पी.के.,चेयरमैन जगमोहन बांसल रोड़ी वाले, सरपरस्त सुरेन्द्र बांसल चैना वाले ,कोषाध्यक्ष संजीव संजू गोयल,जगदीश बांसल कपड़े वाले, अर्जुन गर्ग, रोहित शर्मा,सोनी शिवा,भूषण सोढी,तरसेम तनेजा,अंकूर गर्ग,संजू पटवारी, सुरेन्द्र बांसल मास्टर, गौरा माहेश्वरी,विजय बांसल गंगा वाले,सोनू जैन, विक्की मित्तल, बब्बू सेठी,वीशू मित्तल, पीयूष बांसल, प्रिंस पीचचा , राहुल बांसल,लाटू कोठारी, बंटीं गोयल, राहुल कोचर, दिव्यांशु गोयल, हैप्पी मित्तल, योगेश गोयल व कुनाल सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं उपस्थित थे। मंदिर में हुए विशाल जगराते में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने देवों के देव महादेव शिव शम्भू बाबा के समक्ष नतमस्तक होकर श्रद्धापूर्वक धोक लगाई।इस अवसर पर धार्मिक गायका रिती वर्मा के भजन सुननें श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।
जगराते में जैतो उपमंडल के अलावा बठिंडा,गोनियाना, कोटकपूरा, फरीदकोट सहित अन्य शहरों के लोगों ने महादेव के दरबार में हाजिरी लगवाई और रिती वर्मा के भजनों का खूब आनंद माना।
श्री महादेव कांवड़ संघ पावन धाम कालूराम बगीची जैतो में लोगों के सहयोग से विशाल भंडारा खिलाया गया।