Sunday, January 5

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 31   जुलाई :

क्षेत्र की प्रसिद्ध मानवता को समर्पित 24 घंटे की नॉन-स्टॉप सेवा करने वाली संस्था नौजवान वैल्फेयर सोसायटी सोसायटी (रजि) इकाई जैतो के आपातकालीन नंबर पर किसी राहगीर ने संपर्क करने पर जानकारी दी गई कि यहां बाजाज  एजेंसी जैतो-मुक्तसर रोड पर महिला शारीरिक संतुलन बिगड़ने से बाइक से सड़क पर गिर गई है और बेहोश हो गई। सूचना मिलते ही सोसायटी के संरक्षक पूर्व पार्षद छज्जू राम बांसल, चेयरमैन मनु गोयल व अध्यक्ष नवनीत गोयल के नेतृत्व में चल रही  नौजवान वैल्फेयर सोसायटी के  संस्था के उपाध्यक्ष शेखर शर्मा और पायलट गुरजीत सिंह तुरंत अपनी एम्बुलेंस लेकर मौके पर पहुंचे। टीम के सदस्यों ने मौके पर मौजूद परिवार के सदस्य की सहमति से महिला को लायन अस्पताल जैतो में भर्ती करवाया, जहां उसका इलाज चल रहा है। महिला ख़तरे से बाहर बताई जा रही हैं।महिला की पहचान गांव संधवां के जगमीत सिंह की पत्नी संदीप कौर के रूप में हुई है। नौजवान वैल्फेयर सोसायटी इकाई जैतो पिछले क‌ई सालों से मानवता की निष्काम सेवा में लगी हुई हैं। सोसायटी की 24 घंटे नान स्टाप सेवा को लेकर जैतो शहर और आप-पास के क्षेत्र में भूरि -भूरि प्रशंसा व्यक्त की जा रही है। नौजवान वैल्फेयर वैल्फेयर सोसायटी जैतो के सेवादार बेहोश महिला को अस्पताल में लेकर जाते हुए व महिला।