नौ दिवसीय श्री शिव महापुराण प्रवचन 4 से 

शिव पुराण एक दिव्य ग्रंथ है जो सभी सिद्धांतों से परिपूर्ण, भक्ति को बढ़ाने वाला, शिव को संतुष्ट करने वाला और अमृत के समान है। स्वयं शिव ने सबसे पहले इसका प्रचार किया था। सनतकुमार मुनि का उपदेश सुनकर गुरु वेद व्यास ने इस पुराण की रचना की। कलयुग में यह पुराण लोगों के हित की पूर्ति करने वाला ग्रंथ है। शिव पुराण एक बहुत ही अच्छा ग्रंथ है। इस पृथ्वी पर सभी लोगों को भगवान शिव के सर्वोच्च स्वरूप को समझना चाहिए। इसके पढ़ने और सुनने मात्र से ही सारी बातें उपलब्ध हो जाती हैं। इसका पाठ करने से व्यक्ति की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। इसके प्रभाव से व्यक्ति पापों से मुक्त हो जाता है। वह संसार के सभी सुखों का भोग करता है और अंत में शिवलोक में स्थान पाता है।

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 30   जुलाई :

श्री कल्याण कमल संन्यास आश्रम जैतो में  श्रावण  के पावन  मास के उपलक्ष्य में  9 दिवसीय श्री शिव महापुराण प्रवचन कथा श्री संन्यास आश्रम ट्रस्ट निकट मुक्तसर रेलवे फाटक जैतो में 4 अगस्त से 13 अगस्त तक सायं 4 बजे से 7 बजे तक होगी।

स्वामी कमलानंद गिरि जी महाराज के परम शिष्य तेजा सिंह सोढी,मन्ना सिंह मित्तल, राधे श्याम बांसल, सेवक नरेश मित्तल व राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित रघुनंदन पराशर ने संयुक्त रूप से बताया कि  देवभूमि हरिद्वार के अनंत श्री विभूषित महामंडलेश्वर 1008 श्री स्वामी कमलानंद गिरि जी महाराज एवं श्रद्धेय स्वामी श्री सुशांतानंद गिरि जी के श्री मुख से  अमृत वर्षा का रसपान करवाएंगे।

श्री कल्याण कमल संन्यास आश्रम पुरुष  व महिला मंडल इकाई जैतो ने सनातन धर्म परायण सज्जनों, इष्ट मित्रों सहित  लोगों  को इस कथा में सस्नेह आमंत्रित किया है आप अपना  जीवन को धन्य व कृतार्थ बनाएं। उन्होंने कहा कि इस 9 दिवसीय श्री शिव महापुराण प्रवचन की तैयारियां जोरों पर चल रही है।

पावरग्रिडः टिकाऊ भविष्य के लिए ऊर्जा परिवर्तन में अग्रणी

पावरग्रिड स्वच्छ, अधिक टिकाऊ ऊर्जा पारिस्थितिकी तंत्र की और संक्रमण को आगे बढ़ा रहा है। इसने 2047 तक नेट जीरो, 2030 तक वाटर पॉजिटिव और 2030 तक लैंडफिल में शून्य अपशिष्ट प्राप्त करने की प्रतिबद्धता जताई है। इसके अलावा, इसने ऊर्जा-कुशल प्रौ‌द्योगिकियों से लेकर स्वचालन तक के अनुसंधान एवं विकास में निवेश किया है। अग्रणी शैक्षणिक संस्थानों के साथ सहयोग से परिसंपति प्रबंधन और साइबर सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में पावरग्रिड की क्षमताएं और बढ़ेगी।

अनिल बेदाग, डेमोक्रेटिक फ्रंट, मुंबई, 30   जुलाई :

पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (पावरग्रिड) भारत सरकार की 51.34% हिस्सेदारी के साथ विद्युत मंत्रालय के तहत एक अनुसूची ‘ए’, ‘महारत्न’ सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम है। पावरग्रिड ने 26/07/2024 को अपने तिमाही वित्तीय परिणामों की घोषणा की है, जिसमें स्टैंडअलोन आधार पर कंपनी ने 3,724 करोड़ रुपये का पीएटी और 11,280 करोड़ रुपये की कुल आय दर्ज की है, जो क्रमशः 3.52% और 0.20% की वार्षिक वृ‌द्धि दर्ज करती है। समेकित आधार पर, कंपनी ने 3,412 करोड़ रुपये का पीएटी और 10,850 करोड़ रुपये की कुल आय दर्ज की है।

वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही के दौरान, कंपनी ने समेकित आधार पर 4,615 करोड़ रुपये का पूंजीगत व्यय और 2,320 करोड़ रुपये (FERV को छोड़कर) की पूंजीकृत संपत्तियां खर्च कीं। 30 जून, 2024 तक समेकित आधार पर पावरग्रिड की सकल अचल संपत्तियां 2,77,213 करोड़ रुपये थीं। इसके अलावा, पावरग्रिड के पास वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 18,000 करोड़ रुपये की पूंजीगत व्यय योजना है और अगले दो वित्तीय वर्षों के लिए वार्षिक पूंजीगत व्यय को बढ़ाकर लगभग 20,000 करोड़ रुपये करने की योजना है। कंपनी का वित्त वर्ष 2032 तक 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक का पूंजीगत व्यय का इरादा है। कंपनी के हाथ में कुल काम 1,14,000 करोड़ रुपये से अधिक है, जो आईएसटीएस परियोजनाओं की चल रही टैरिफ आधारित प्रतिस्पर्धी बोली में स्वस्थ सफलता दर से काफी बढ़ा है। वित्त वर्ष 25 के दौरान, टैरिफ आधारित प्रतिस्पर्धी बोली के तहत, पावरग्रिड 06 आईएसटीएस टीबीसीबी परियोजनाओं में सफल बोलीदाता था, जिसकी अनुमानित एनसीटी लागत लगभग 24,855 करोड़ रुपये थी। वित्त वर्ष 2015 की पहली तिमाही के अंत में, पावरग्रिड और उसकी सहायक कंपनियों की कुल ट्रांसमिशन संपत्ति 1,77,790 सीकेएम ट्रांसमिशन लाइनें, देशभर में रणनीतिक रूप से रखे गए 278 सबस्टेशन और 5,28,761 एमवीए परिवर्तन क्षमता थी।

पावरग्रिड ने वित्त वर्ष 2015 की पहली तिमाही के दौरान 99.80% की औसत ट्रांसमिशन सिस्टम उपलब्धता बनाए रखी। पावरग्रिड ने भारतीय बिजली क्षेत्र में मूल्य सृजन की एक उल्लेखनीय यात्रा शुरू की है। पावरग्रिड ने राष्ट्र के एक राष्ट्र एक ग्रिड एक आवृत्ति के विजन को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जिसके कारण सभी वितरित क्षेत्रीय ग्रिडों का समन्वयन हुआ है। कंपनी राष्ट्रीय ग्रिड में नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों के बड़े पैमाने पर एकीकरण द्वारा देश की ऊर्जा संक्रमण यात्रा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। इसके अनुरूप, पावरग्रिड को भारत सरकार द्वारा लद्दाख में 13 GW RE परियोजना के लिए अंतर-राज्यीय ट्रांसमिशन प्रणाली के निष्पादन का काम सौंपा गया है। परियोजना की अनुमानित लागत लगभग 23,000 करोड़ रुपये है और इसके 2030 तक पूरा होने की उम्मीद है।

यह परियोजना विश्व में अपनी तरह की पहली परियोजना होगी, जिसमें 4700 मीटर की ऊंचाई और 45 डिग्री सेल्सियस से कम तापमान, कम वायु घनत्व और कम ऑक्सीजन सामग्री पर परियोजना का कार्यान्वयन शामिल है।

पावरग्रिड स्वच्छ, अधिक टिकाऊ ऊर्जा पारिस्थितिकी तंत्र की और संक्रमण को आगे बढ़ा रहा है। इसने 2047 तक नेट जीरो, 2030 तक वाटर पॉजिटिव और 2030 तक लैंडफिल में शून्य अपशिष्ट प्राप्त करने की प्रतिबद्धता जताई है। इसके अलावा, इसने ऊर्जा-कुशल प्रौ‌द्योगिकियों से लेकर स्वचालन तक के अनुसंधान एवं विकास में निवेश किया है। अग्रणी शैक्षणिक संस्थानों के साथ सहयोग से परिसंपति प्रबंधन और साइबर सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में पावरग्रिड की क्षमताएं और बढ़ेगी।

पावरग्रिड केवल एक ट्रांसमिशन उपयोगिता नहीं है, यह वह जीवन रेखा है जो आकांक्षाओं को उपलब्धियों से जोड़ती है, तथा पूरे देश में प्रगति को शक्ति प्रदान करती है। आज, देश में दुनिया का सबसे बड़ा एकीकृत सिंक्रोनस ग्रिड है, जहाँ बिजली अधिशेष वाले क्षेत्रों से जरूरतमंद क्षेत्रों तक निर्बाध रूप से प्रवाहित होती है।

राशिफल, 30 जुलाई 2024

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 30 जुलाई 2024

aries
मेष/Aries

30  जुलाई :

आपको लंबे समय से महसूस हो रही थकान और तनाव से आराम मिलेगा। इन परेशानियों से स्थायी निजात पाने के लिए जीवन-शैली में बदलाव लाने का सही समय है। आपके पिता की कोई सलाह आज कार्यक्षेत्र में आपको धन लाभ करा सकती है. कुछ लोगों के लिए- परिवार में किसी नए का आना जश्न और उल्लास के पल लेकर आएगा। आपका महबूब आज आपको बड़ी ख़ूबसूरती से कुछ ख़ास करके चौंका सकता है। नौकरी में बदलाव मानसिक संतोष देगा। सेमिनार और प्रदर्शनी आदि आपको नई जानकारियाँ और तथ्य मुहैया कराएंगे। वैवाहिक जीवन में गर्मजोशी और गर्म खाने की बहुत एहमियत है; आप आज दोनों का ही लुत्फ़ उठा सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

30  जुलाई :

अपना धैर्य न खोएँ, ख़ास तौर पर मुश्किल हालात में। रियल एस्टेट और वित्तीय लेन-देन के लिए अच्छा दिन है। दूसरों को प्रभावित करने की आपकी क्षमता आपको कई सकारात्मक चीज़ें दिलाएगी। एक बार आप अपने हमक़दम को हासिल कर लें, तो ज़िन्दगी में किसी और की ज़रूरत नहीं होती। इस बात को आज आप गहराई से महसूस करेंगे। बहादुरी भरे क़दम और फ़ैसले आपको अनुकूल पुरुस्कार देंगे। कई बार मोबाइल चलाते-चलाते आपको समय का पता ही नहीं चलता और फिर जब आप अपना समय बर्बाद कर चुके होते हैं तो आपको पछतावा होता है. आप महसूस करेंगे कि आपके जीवनसाथी में शहद से भी ज़्यादा मिठास है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

30  जुलाई :

मिथुन/Gemini

मज़बूती और निडरता का गुण आपकी मानसिक क्षमताओं में इज़ाफ़ा करेगा। किसी भी तरह के हालात को क़ाबू में रखने के लिए इस रफ़्तार को बरक़रार रखिए। जो लोग लघु उद्योग करते हैं उन्हें आज के दिन अपने किसी करीबी की कोई सलाह मिल सकती है जिससे उन्हें आर्थिक लाभ होने की संभावना है। बच्चे को रोमांचक समाचार ला सकते हैं। आज ही लंबे वक़्त से चले आ रहे झगड़ों को सुलझा लें, क्योंकि हो सकता है कि कल बहुत देर हो जाए। अपनी कोशिशों को सही दिशा दें और आपको असाधारण क़ामयाबी से नवाज़ा जाएगा। बेवजह की उलझनों से दूर होकर आज आप किसी मंदिर, गुरुद्वारे या किसी भी धार्मिक स्थल पर अपना खाली समय बिता सकते हैं। जीवनसाथी का स्वास्थ्य कुछ गड़बड़ हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

30  जुलाई :

धैर्य बनाए रखें, क्योंकि आपकी समझदारी और प्रयास आपको सफलता ज़रूर दिलाएंगे। आप पैसा बना सकते हैं, बशर्ते आप अपनी जमा-पूंजी पारम्परिक तौर पर निवेश करें। जितना आपने सोचा था, आपका भाई उससे ज़्यादा मददगार साबित होगा। अपनी व्यक्तिगत भावनाएँ और गोपनीय बातें अपने प्रिय से बाँटने का सही समय नहीं है। आज आराम के लिए बहुत कम समय है- क्योंकि पहले के टाले हुए काम आपको व्यस्त रखेंगे। अगर आप यात्रा कर रहें है तो सभी ज़रूरी दस्तावेज़ साथ रखना न भूलें। वैवाहिक जीवन में आप कुछ निजता की ज़रूरत महसूस करेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

30  जुलाई :

आज के दिन आप बिना झंझट विश्राम कर सकेंगे। अपनी मांसपेशियों को आराम देने के लिए तैल से मालिश करें। बिना किसी की सलाह लिये बिना आज आपको पैसा कहीं भी इनवेस्ट नहीं करना चाहिए। पारिवारिक तनावों को अपना ध्यान भंग न करने दें। ख़राब दौर हमें बहुत-कुछ देता है। दोस्ती में प्रगाढ़ता के चलते रोमांस का फूल खिल सकता है। यह दूसरे देशों में व्यावसायिक सम्पर्क बनाने का बेहतरीन समय है। खेलकूद जीवन का जरुरी हिस्सा है लेकिन खेलकूद में इतने भी व्यस्त न हो जाएं कि आपकी पढ़ाई में कमी आ जाए। पारिवारिक विवादों के कारण आज आपका वैवाहिक जीवन प्रभावित रह सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

30  जुलाई :

आपका प्रबल आत्मविश्वास और आज के दिन का आसान कामकाज मिलकर आपको आराम के लिए काफ़ी वक़्त देंगे। ख़र्चों में इज़ाफ़ा होगा, लेकिन साथ ही आमदनी में हुई बढ़ोत्तरी इसको संतुलित कर देगी। घर में कुछ बदलाव लाने के लिए पहले बाक़ी लोगों की राय भली-भांति जान लें। प्यार की ताक़त आपको प्यार करने की वजह देती है। भागीदार आपकी योजनाओं और व्यावसायिक ख़यालों के प्रति उत्साही होंगे। दिन की शुरुआत भले ही थोड़ी थकाऊ रहे लेकिन जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ेगा आपको अच्छे फल मिलने लगेंगे। दिन के अंत में आपको अपने लिए समय मिल पाएगा और आप किसी करीबी से मुलाकात करके इस समय का सदुपयोग कर सकते हैं। मुमकिन है कि आज आपका जीवनसाथी ख़ूबसूरत शब्दों में यह बताए कि आप उनके लिए कितने क़ीमती हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

30  जुलाई :

आपका प्रबल आत्मविश्वास और आज के दिन का आसान कामकाज मिलकर आपको आराम के लिए काफ़ी वक़्त देंगे। अगर आप अपनी रचनात्मक प्रतिभा को सही तरीक़े से इस्तेमाल करें तो वह काफ़ी फ़ायदेमंद साबित होगी। प्रभावशाली और महत्वपूर्ण लोगों से परिचय बढ़ाने के लिए सामाजिक गतिविधियाँ अच्छा मौक़ा साबित होंगी। मतभेद के चलते व्यक्तिगत संबंधों में दरार पड़ सकती है। दफ़्तर में आप तारीफ़ पाएंगे। आज के दिन अधिकांश समय ख़रीदारी और दूसरी गतिविधियाँ में जाएगा। आपके जीवनसाथी की कामकाज को लेकर व्यस्तता आपकी उदासी का कारण बन सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

30  जुलाई :

आज का दिन मौज-मस्ती और आनन्द से भरा रहेगा- क्योंकि आप ज़िन्दगी को पूरी तरह जिएंगे। घर में किसी फंक्शन के होने की वजह से आज आपको बहुत धन खर्च करना पड़ेगा जिसके कारण आपकी आर्थिक स्थिति खराब हो सकती है। कुछ लोगों के लिए- परिवार में किसी नए का आना जश्न और उल्लास के पल लेकर आएगा। प्यार के नज़रिए से यह दिन बेहद ख़ास रहेगा। आपको अपने काम में बहुत बड़ा फ़ैसला लेना पड़ सकता है। समय पर तेज़ क़दम उठाना आपको औरों से आगे ले जाएगा। आप अपने सहकर्मियों से कोई उपयोगी सलाह भी पा सकते हैं। मुमकिन है कि आपके अतीत से जुड़ा कोई शख़्स आज आपसे संपर्क करेगा और इस दिन को यादगार बना देगा। आज आप महसूस करेंगे कि शादी का बंधन वाक़ई स्वर्ग में बनाया जाता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

30  जुलाई :

धनु/Sagittarius

धैर्य बनाए रखें, क्योंकि आपकी समझदारी और प्रयास आपको सफलता ज़रूर दिलाएंगे। आज आपको समझ आ सकता है कि धन को बिना सोच विचारे खर्च करना आपको कितना नुक्सान पहुंचा सकता है. शाम के समय सामाजिक गतिविधियाँ उससे कई बेहतर रहेंगी, जितनी आपने उम्मीद की थी। आज आप इश्क़ की चाशनी ज़िन्दगी में घुलती हुई महसूस करेंगे। मानसिक स्पष्टता आपको व्यवसाय में प्रतिस्पर्धियों पर बढ़त दिलाएगी। आप सारी पुरानी दुविधाएँ ख़त्म करने में भी सफल रहेंगे। तनाव से भरा दिन, जब नज़दीकी लोगों से कई मतभेद उभर सकते हैं। बारिश को रोमांस से जुड़ा माना जाता है और आज आप अपने जीवनसाथी के साथ प्यार की बारिश महसूस कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

30  जुलाई :

मकर/Capricorn

आज का दिन मौज-मस्ती और आनन्द से भरा रहेगा- क्योंकि आप ज़िन्दगी को पूरी तरह जिएंगे। व्यापार को मजबूती देने के लिए आज आप कोई अहम कदम उठा सकते हैं जिसके लिए आपका कोई करीबी आपकी आर्थिक मदद कर सकता है। अपने परिवार के साथ रुखा व्यवहार न करें। यह पारिवारिक शान्ति को भंग कर सकता है। अचानक मिला कोई सुखद संदेश नींद में आपको मीठे सपने देगा। अपने उद्देश्यों की ओर शान्ति से बढ़ते रहें और सफलता मिलने से पहले अपने पत्ते न खोलें। समय का पहिया बहुत तेजी से चलता है इसलिए आज से ही अपने कीमती समय का सही इस्तेमाल करना सीख लें। आज के दिन आपके और आपके जीवनसाथी के लिए गहरी आत्मीयतापूर्ण बातें का सही समय है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

30  जुलाई :

कुम्भ/Aquarius

कार्यक्षेत्र में वरिष्ठों का दबाव और घर में अनबन के चलते आपको तनाव का सामना करना पड़ सकता है- जो काम में आपकी एकाग्रता को भंग करेगा। दिन चढ़ने पर वित्तीय तौर पर सुधार आएगा। आपको अपना बाक़ी वक़्त बच्चों के संग गुज़ारना चाहिए, चाहे इसके लिए आपको कुछ ख़ास ही क्यों न करना पड़े। अगर अपने लव पार्टनर को अपना जीवनसाथी बनाना चाहते हैं तो उनसे आज बात कर सकते हैं। हालांकि बात करने से पहले आपको उनके मनोभावों को जान लेना चाहिए। संतोषजनक परिणाम पाने के लिए काम को योजनाबद्ध तरीक़े से करें, दफ़्तर की परेशानियों को हल करने में आपको मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है। इस राशि के छात्र छात्राओं को आज के दिन पढ़ाई में मन लगाने में दिक्कतें आ सकती हैं। आज आप अपना कीमती समय दोस्तों के चक्कर में बर्बाद कर सकते हैं। आप और आपका हमदम एक-दूसरे से आज एक-दूसरे की ख़ूबसूरत भावनाओं का इज़हार कर सकेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

30  जुलाई :

मीन/Pisces

मित्रों या परिवार के सदस्यों के साथ मौज-मस्ती भरी यात्रा आपको सुकून देगी। आज किसी पार्टी में आपकी मुलाकात किसी ऐसे शख्स से हो सकती है जो आर्थिक पक्ष को मजबूत करने के लिए आपको अहम सलाह दे सकता है। परिवार के सदस्यों का आपके जीवन में विशेष महत्व होगा। आपके प्रिय का मूड ठीक नहीं है, इसलिए सोच-समझ कर कोई भी काम करें। ऑफिस में आज आपको स्थिति को समझते हुए ही व्यवहार करना चाहिए। अगर आपका बोलना जरुरी नहीं है तो चुप रहें, कोई भी बात जबरदस्ती बोलकर आप खुद को परेशानी में डाल सकते हैं। दिक़्क़तों का तेज़ी से मुक़ाबला करने की आपकी क्षमता आपको ख़ास पहचान दिलाएगी। किसी पड़ोसी, दोस्त या रिश्तेदार की वजह से वैवाहिक जीवन में अनबन मुमकिन है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभा

पंचांग, 30 जुलाई 2024

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं : तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 30  जुलाई 2024

विक्रमी संवत्ः 2081, 

शक संवत्ः 1946, 

मासः श्रावण़ 

पक्षः कृष्ण, 

तिथिः दशमी सांयः काल 04.45 तक है, 

वारः मंगलवार।

नोटः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर मंगलवार को धनिया खाकर, लाल चंदन,मलयागिरि चंदन का दानकर यात्रा करें।

नक्षत्रः कृतिका प्रातः काल 10.23 तक, 

योग वृद्धि़ अपराहन् काल 03.56 तक है,

करणः विष्टि, 

सूर्य राशिः कर्क, चन्द्र राशिः वृष,

राहू कालः अपराहन् 3.00 से 4.30 बजे तक,,

सूर्योदयः 05.46, सूर्यास्तः 07.09 बजे।