Sunday, January 5

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 23     जुलाई :

जल जीवन मिशन के तहत मंगलवार को जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग वासो एवं अटल भूजल योजना  के सौजन्य से ग्राम पंचायत सुखपुरा के आंगनबाड़ी केंद्र  में जल संरक्षण  पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर विभाग की जिला सलाहकार रजनी गोयल ने जल की गुणवत्ता एवं जल संरक्षण एवं डायरिया की रोकथाम  के टिप्स बताकर ग्रामीणों को जागरूक किया।  इस अवसर पर सरपंच राजेश कुमार,  खुशाल नेहरा, मनप्रीत सी बी ट्रेनर रिजु, नेहा, आंगनवाड़ी हेल्पर ममता आदि उपस्थित रहे।

             इस अवसर पर उपस्थित जनों को जिला सलाहकार रजनी गोयल द्वारा  ग्रामीणों को जल संरक्षण एवं पानी की गुणवत्ता के बारे में जागरूक किया गया।  रजनी गोयल ने बताया कि जल अनमोल है इसकी एक-एक बूंद कीमती होती है अतः पानी का सोच समझकर इस्तेमाल करें, कहीं भी पानी को व्यर्थ न जाने दे, क्योंकि पानी बचाया जा सकता है बनाया नहीं जा सकता। इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीणों से पानी की स्थिति भी जांची जिसमें सभी ने बताया कि उनके सभी के घरों में पानी आ रहा है। इस अवसर पर उन्होंने पानी की शुद्धता की जांच के लिए फील्ड टेस्टिंग किटस भी वितरित की। उन्होंने बताया कि यमुनानगर में गाबा हॉस्पिटल के सामने पानी की  जाँच के लिए लैब भी है। आप वहां से भी अपने पानी का सैंपल की जांच करवा सकते हैं, जो की निशुल्क है। उन्होंने बताया कि अगर कहीं पानी अशुद्ध होता है तो विभाग की ओर से समाधान के प्रयास भी किए जाते हैं। उन्होंने बताया कि बारिश के मौसम में साफ सफाई के प्रति एहतियात बरतें और कोई भी चीज खुली ना छोड़े। पानी के बर्तन को ढक कर रखें और समय-समय पर अपने हाथ धोते रहें क्योंकि गंदे हाथों में कीटाणु से व्यक्ति रोग ग्रस्त हो जाता है और बीमार हो जाता है। उन्होंने बताया कि अगर कहीं लीकेज मिलती है तो उसे तुरंत प्रभाव से ठीक करवाएं क्योंकि लीकेज होने से स्वच्छ पानी में दूषित पानी मिल जाता है जिससे कि पीने योग्य पानी दूषित हो जाता है । क्योंकि दूषित पानी से ही 80% जल जनित बीमारियां होती है जिनमें से डायरिया भी एक प्रमुख बीमारी है अतः डायरिया से दूर रहने के लिए साफ सफाई का अत्यंत महत्व है उन्होंने यह भी बताया कि कटे हुए फल बाजार से ना लाये इससे बीमारी फैलती है और अपने आसपास का वातावरण साफ व स्वच्छ रखें। कहीं भी पानी को खड़ा ना होने दें। इस अवसर पर उन्होंने टोल फ्री नंबर 1800 180 5678 की भी जानकारी दी और  पानी के बिल भरने के लिए प्रेरित किया। ट्रेनर रीजू एवं नेहा ने भी ग्रामीणों को जल संरक्षण बारे जागरूक किया।