भा वि प द्वारा सरकारि स्कूल सेक्टर 30 ए में 50 विद्यार्थियों का हीमोग्लोबिन परीक्षण किया गया
डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 22 जुलाई :
‘एनीमिया मुक्त भारत पखवाड़ा’ के उपलक्ष्य में भारत विकास परिषद (बीवीपी) ईस्ट-1 ने गवर्नमेंट हाई स्कूल सेक्टर 30 ए चंडीगढ़ में रक्त परीक्षण शिविर का आयोजन किया।
शिविर को फायर एंड सिक्योरिटी एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एफएसएआई) चंडीगढ़ चैप्टर द्वारा समर्थित किया गया था।
बीवीपी ईस्ट-1 की अध्यक्षा नीलम गुप्ता ने कहा कि भारत में एनीमिया एक गंभीर सार्वजनिक स्वास्थ्य समस्या है और 40% से अधिक आबादी एनीमिया से पीड़ित है। उन्होंने कहाकि ये शिविर शहर के सरकारी स्कूलों में आयोजित किये जा रहे हैं.
स्कूल की प्रधानाध्यापिका इंदु बब्बर ने बताया कि करीब 50 लड़कियों का हीमोग्लोबिन काउंट टेस्ट किया गया। उन्होंने एनीमिया मुक्त भारत की दिशा में एक कदम आगे बढ़ाने के लिए भारत विकास परिषद द्वारा की गई पहल की सराहना की।
विद्यालय में औषधीय पौधे भी लगाए गए।
इस अवसर पर जसजोत सिंह अलमस्त अध्यक्ष एफएसएआई चंडीगढ़ चैप्टर, प्रोमिला ग्रोवर, डेज़ी महाजन, सुमिता कोहली, गुरुमीत सिंह और आंचल गर्ग विशेष रूप से उपस्थित थे।