Saturday, December 7

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 19     जुलाई :

कांग्रेस पार्टी की ओर से पंडित तरुण शर्मा को अम्बाला लोकसभा ट्रेनिंग कॉर्डिनेटर नियुक्त किया गया है। इस जिम्मेदारी को लेकर तरुण शर्मा ने मीडिया के माध्यम से पार्टी महासचिव, एआईसीसी, प्रभारी दिल्ली एवं हरियाणा कांग्रेस दीपक बाबरिया, प्रदेशाध्यक्ष चौधरी उदयभान सिंह, अल्जो के जोसेफ एआईसीसी अध्यक्ष प्रशिक्षण सेल  हरियाणा एवं दिल्ली, सुरेश शर्मा जे एन एल आई जी का आभार व्यक्त किया है। शर्मा ने कहा कि पार्टी की ओर से जो महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है वह इसका निष्ठा व ईमानदारी से निर्वहन करेंगे। तरूण ने बताया कि आने वाले विधानसभा चुनाव में वह अपनी टीम के साथ अम्बाला लोकसभा क्षेत्र में पार्टी को और अधिक मजबूत करने के लिए धरातल पर कार्य करेंगे तथा कांग्रेस की नीतियों का प्रचार प्रसार करते हुए कार्यकर्ताओं के साथ सामंजस्य स्थापित करेंगे। तरूण शर्मा ने कहा कि आज कांग्रेस पार्टी को देश व हरियाणा प्रदेश में मजबूत विकल्प के रूप में देखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि पार्टी की कार्यशैली और नीतियों को देखते हुए जनता एकतरफ़ा मन बना चुकी है और हरियाणा के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी पूर्ण बहुमत से सत्तासीन होगी।