पंचकूला से ही लडूंगा विधानसभा चुनाव : चंद्रमोहन
- चंद्रमोहन ने कहा,कांग्रेस में हूं और कांग्रेस में रहूंगा, पंचकूला से ही लडूंगा विधानसभा चुनाव
डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 08 जुलाई :
हरियाणा सरकार के उपमुख्यमंत्री व कालका विधानसभा से लगातार चार बार विधायक रह चुके और हरियाणा के तीन बार के मुख्यमंत्री स्व भजनलाल के ज्येष्ठ पुत्र भाई चन्द्रमोहन ने अपने विरोधियों के भ्रामक प्रचार व अपनी पार्टी के भीतर कुछ लोगो के भ्रामक प्रचार को विराम लगाते हुए कहा कांग्रेस में हूं और कांग्रेस में रहूंगा, पंचकूला से ही लडूंगा विधानसभा चुनाव
पूर्व उप मुख्यमंत्री भाई चन्द्रमोहन ने कहा कुछ कांग्रेस व कुछ भाजपा के लोग यह झुठा प्रचार करने में लगे हुए है की चन्द्रमोहन जी तो कहीं ओर से चुनाव लड़ेंगे जब की भाई चन्द्रमोहन ने कहा यह सरासर ग़लत है में पंचकूला से ही चुनाव लडुगा
भाजपा में शामिल होने की सभी अफवाहों पर विराम लगा दिया है।जिला पंचकूला के निर्माता पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने कहा कि विरोधी केवल मात्र निजी हित साधने के लिए ऐसी अफवाहों को बोखलाहट में बढ़ावा दे रहे है,उन्होंने कहा कि वह आगामी विधानसभा चुनाव पंचकुला विधानसभा से ही लड़ेंगे और जनमत से भारी बहुमत भी हासिल करेंगे।
इसके साथ ही चंद्रमोहन ने कहा कि उन्होंने विधानसभा चुनावो के लिए सभी तैयारियो को भी पूरा कर लिया है।राजनीति में जनसेवक को सदैव जनसेवा का मौका मिला है,यही कारण है कि लगातार चार बार जिला पंचकुला की जनता ने रिकार्ड तोड़ बहुमत से विपरीत परिस्थितियों में उन्हें जनता की सेवा करने का मौका दिया है।
साथ ही चंद्रमोहन ने बताया कि चुनाव नजदीक आते ही बरसती मेंढक लोगो में विभिन्न प्रकार की भ्रांतिया फैलाकर निजी हित साधने का काम करते है और वर्तमान में भी कुछ कथित नेता धनबल के आधार पर बरसती मेंढक के रूप में आमजन को भटकाने के लिए ऐसी अफवाहे फैला रहे है।चंद्रमोहन ने अपील करते हुए सभी कार्यकर्ताओं को पूर्व सीएम स्व भजनलाल के सपने को पूरा करने और कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने के लिए आग्रह किया हैं।
चंद्रमोहन ने बताया कि उनके कार्यकाल के दौरान 90 प्रतिशत हरियाणा के दफ्तर पंचकुला में हरियाणा की राजधानी बनाने के उद्देश्य से शिफ्ट किए गए, आज तक उनके द्वारा किए गए कार्यों पर दोबारा फीते काटकर भाजपा नेता झूठा श्रेय लेने का काम कर रहे है।इसके साथ ही पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन 1 अगस्त के बाद से प्रत्येक गांव और सेक्टर का दौरा करेंगे।
चंद्रमोहन ने कहा कि भाजपा के कुशासन में आमजन त्रस्त और परेशान है,महंगाई आसमान छू रहीं है और हर वर्ग बदलाव की ओर अग्रसर है जिसका नतीजा आगामी चुनावों में देखने को मिलेगा जहां कांग्रेस पार्टी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने का काम करेगी।हाल ही में चंडीगढ़ में हुए मेयर चुनावो में भाजपा की गुंडागर्दी को पूरे देशभर ने देखा जहा पर लोकतंत्र की हत्या की गई।चंद्रमोहन का कहना है कि उनके द्वारा भाजपा में शामिल होने का कोई औचित्य नहीं है और वर्तमान में कुछ नेता बोखलाहट में आकर निजी हित पूरे करने के उद्देश्य से ऐसी अफवाह फैला रहे है परंतु ऐसे लोग अपने मंसूबों में कामयाब नही हो पाएंगे क्योंकि कांग्रेस का हर कार्यकर्ता और आमजन उनके साथ है।
चंद्रमोहन 36 बिरादरी के नेता है।कुछ नेता केवल मात्र निजी हित साधने के लिए कार्यकर्ताओं में भ्रामक प्रचार करने का काम कर रहे है कि चंद्रमोहन भाजपा में शामिल होंगे जबकि असल में जिला पंचकूला में कांग्रेस पार्टी के सबसे सक्रिय नेता चंद्रमोहन है,जिन्होंने जिला पंचकुला बनाया,युवाओं को रोजगार दिया,स्कूल बनवाए,ग्रामीण इलाको में सड़के बनवाई और हर वर्ग का विकास किया।इसके साथ ही अब भी जहा अन्याय होता है वहां चंद्रमोहन सबसे आगे दिखते है जिसके कारण कुछ कथित नेता उनकी लोकप्रियता से परेशान है और बोखलाहट में ऐसा प्रचार कर रहे है जोकि सच्चाई से कोसो दूर है क्योंकि चंद्रमोहन कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता है और प्रदेश के उपमुख्यमंत्री रह चुके है।