Thursday, January 9

आआपा पार्षद योगेश ढींगरा की निष्क्रियता के कारण सेक्टर 37 में काम ना होने से जनता परेशान

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 03 जुलाई : :

आआपा पार्षद योगेश ढींगरा पर निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए सेक्टर 37 के निवासियों संदीप कुमार   प्रधान, गुलशन वर्मा, अश्विनी, शमो व गीता आदि ने कहा कि बीती 16 मार्च को यहां ईडब्ल्यूएस कॉलोनी के समीप स्ट्रोम वाटर पाइप लाइन बिछाने के काम के लिए बाकायदा शिलान्यास का कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें महापौर कुलदीप कुमार, नगर निगम आयुक्त आनंदिता मित्रा, योगेश ढींगरा व अन्य निगम अधिकारी भी पधारे थे, परन्तु आज लम्बा अरसा बीत जाने के बाद भी यहां एक इंच भी काम नहीं हुआ जिससे जनता परेशान है। उन्होंने कहा कि इस वार्ड में चुने हुए पार्षद योगेश ढींगरा द्वारा सुनवाई ना किए जाने के कारण स्थानीय जनता अपने काम लेकर मनोनीत पार्षद उमेश घई के पास जाती है, क्योंकि उमेश घई काफी भाग दौड़ करके उनके काम करवा रहे हैं। इन सभी ने योगेश ढींगरा को इस्तीफा देकर घर बैठने की सलाह दी।