योगेश ढींगरा को इस्तीफा देकर घर बैठने की सलाह

आआपा पार्षद योगेश ढींगरा की निष्क्रियता के कारण सेक्टर 37 में काम ना होने से जनता परेशान

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 03 जुलाई : :

आआपा पार्षद योगेश ढींगरा पर निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए सेक्टर 37 के निवासियों संदीप कुमार   प्रधान, गुलशन वर्मा, अश्विनी, शमो व गीता आदि ने कहा कि बीती 16 मार्च को यहां ईडब्ल्यूएस कॉलोनी के समीप स्ट्रोम वाटर पाइप लाइन बिछाने के काम के लिए बाकायदा शिलान्यास का कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें महापौर कुलदीप कुमार, नगर निगम आयुक्त आनंदिता मित्रा, योगेश ढींगरा व अन्य निगम अधिकारी भी पधारे थे, परन्तु आज लम्बा अरसा बीत जाने के बाद भी यहां एक इंच भी काम नहीं हुआ जिससे जनता परेशान है। उन्होंने कहा कि इस वार्ड में चुने हुए पार्षद योगेश ढींगरा द्वारा सुनवाई ना किए जाने के कारण स्थानीय जनता अपने काम लेकर मनोनीत पार्षद उमेश घई के पास जाती है, क्योंकि उमेश घई काफी भाग दौड़ करके उनके काम करवा रहे हैं। इन सभी ने योगेश ढींगरा को इस्तीफा देकर घर बैठने की सलाह दी।

 अंबाला पुलिस द्वारा सील शंभू बॉर्डर को खोलने को लेकर ज्ञापन में की शांडिल्य ने मांग

 ‘‘एसपी अंबाला सुरेंद्र सिंह भौरिया ने वीरेश शांडिल्य के ज्ञापन पर गंभीरता से कार्रवाई करने का आश्वासन दिया और आर्य चौक से मिक्सी चौक को जाने वाली सडक पर तुरंत मिरर लगाने का आश्वासन दिया और एसपी अंबाला ने वीरेश शांडिल्य द्वारा उठाए सभी मुद्दों को जनहित से जुड़े बताया और कहा कि जिला पुलिस इन मुद्दों को गंभीरता से लेगी और स्कूल प्रिंसीपलों को तुरंत हिदायत देने का आश्वासन दिया कि स्कूल बसों के ड्राइवर बस चलाते हुए मोबाइल फोन न सुनें’’ 

  • वीरेश शांडिल्य ने एसपी को जनहित में सौंपा 10 माँगों के साथ ज्ञापन, राम मंदिर भेंट कर किया सम्मानित 
  •  एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने नवनियुक्त एसपी सुरेंद्र भौरिया से की भेंट, मॉडल चौकी को नया बनाने की मांग
  •  अंबाला पुलिस द्वारा सील शंभू बॉर्डर को खोलने को लेकर ज्ञापन में की शांडिल्य ने मांग

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 03 जुलाई :

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने आज नवनियुक्त एसपी सुरेंद्र सिंह भौरिया से भेंट की और उन्हें नई जिम्मेवारी की बधाई दी और फूलों का गुलदस्ता देकर उनका एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया व विश्व हिन्दू तख्त की तरफ से स्वागत किया और भगवान राम की प्रतिमा भेंट की और दुआ की कि सुरेंद्र सिंह भौरिया के नेतृत्व में अंबाला की कानून व्यवस्था मजबूत रहे। इस मौके पर वीरेश शांडिल्य ने एसपी अंबाला भौरिया को जनहित में एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया की तरफ से ज्ञापन सौंपा जिसमें मांग की कि अंबाला के तमाम स्कूलों को हिदायत दें कि वह स्कूल बसों के ड्राइवरों को स्कूल के प्रिंसीपल लिखित आदेश जारी करें कि बस चलाते समय चालक मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करें। ताकि स्कूल बच्चों कनीना महेंद्रगढ़ जैसी घटना न हो सके। वहीं स्कूल बच्चों को ले जाने वाले थ्रीव्हीलर चालकों को भी पुलिस आदेश दें कि वह थ्रीव्हीलर चलाते समय मोबाइल फोन न सुने साथ स्कूल बच्चे जो दोपहिया वाहनों पर आते हैं स्कूल प्रबंधकों को एसपी अंबाला लिखित आदेश दें कि उन्हें ड्राइविंग लाइसेंस और बिना हैल्मेट के दोपहिया वाहन न चलाने की हिदायत दें। एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि पुलिस दिन रात जनता के लिए उपलब्ध है लेकिन मॉडल चौकी की हालत जर्जर है और कभी भी चौकी की छत गिर सकती है जिससे बड़े जान माल का नुकसान हो सकता है। बरसात के दिनों में तो चौकी में बाढ़ जैसी स्थिति होती है। 

वहीं शांडिल्य ने नवनियुक्त एसपी सुरेंद्र सिंह भौरिया को जनहित में दिए ज्ञापन में कहा कि आर्य चौक से मिक्सी चौक की रोड ब्लाइंड ह और दुर्घटनाएं होती है और इस ब्लाइंड एरिया में बैरिगेटिंग करने के आदेश दिए जाएं। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि पिछले दिनों अंबाला सेक्टर 1 सहित कई जगह अंबाला शहर में कच्छा गिरोह ने आधी रात को वारदातें की जिस पर जिला अंबाला में सभी थाना व चौकी प्रभारियों को गश्त करने के आदेश दिए जाएं और शंभू बॉर्डर जो अंबाला पुलिस ने हरियाणा की तरफ से फरवरी 2024 से सील किया हुआ है उस सील को हटाकर आवागमन शुरू करवाया जाए क्योंकि पंजाब पुलिस कहती है कि पंजाब की तरफ से कोई रोक नहीं है। साथ ही ज्ञापन में शांडिल्य ने कहा कि अंबाला जिला के दुकानदार शंभू बॉर्डर जिला अंबाला की तरफ से सील होने के कारण भुखमरी की कगार पर आ गए हैं। वहीं एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने एसपी से मांग की है कि अंबाला जिला के तमाम थाना व चौकी प्रभारियों को आदेश दें कि बच्चे नहर व जोड़ों में नहाने न जाएं और साथ ही नए कानूनों को लोगों तक पहुंचाने के लिए जिला में अभियान छेड़ा जाए ताकि नए कानूनों की जानकारी लोगों को मिल सके। 

वीरेश शांडिल्य ने एसपी को दिए ज्ञापन में कहा कि जैसे डीके बासू बनाम वेस्ट बंगाल में पुलिस महानिदेशकों को आदेश दें कि आरोपी के कानूनी अधिकारों को बोर्डों पर लिखे इन नए कानूनों में आरोपी के कानूनी व गिरफ्तारी को लेकर दिए अधिकारों के बोर्ड हर थाना व चौकी में लगाने की मांग की है। और साथ ही वीरेश शांडिल्य ने मांग की है कि पुलिस जनता के साथ मधुर संबंध कायम करे। एसपी अंबाला सुरेंद्र सिंह भौरिया ने वीरेश शांडिल्य के ज्ञापन पर गंभीरता से कार्रवाई करने का आश्वासन दिया और आर्य चौक से मिक्सी चौक को जाने वाली सडक पर तुरंत मिरर लगाने का आश्वासन दिया और एसपी अंबाला ने वीरेश शांडिल्य द्वारा उठाए सभी मुद्दों को जनहित से जुड़े बताया और कहा कि जिला पुलिस इन मुद्दों को गंभीरता से लेगी और स्कूल प्रिंसीपलों को तुरंत हिदायत देने का आश्वासन दिया कि स्कूल बसों के ड्राइवर बस चलाते हुए मोबाइल फोन न सुनें।

भाजपा हर क्षेत्र में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित कर रही है : नितिन कपूर

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 03  जुलाई :

भाजपा नेता नितिन कपूर ने यमुनानगर की शेपर जिम में युवाओं से मुलाकात करते हुए विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। कपूर ने बताया कि युवाओं को राजनीति में बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए क्योंकि जो ऊर्जा युवा शक्ति में काम करने की होती है वह शायद अन्य किसी वर्ग में नहीं होती। उन्होंने बताया कि समय के साथ चलने के लिए युवा सोच का होना भी जरूरी है। उन्होंने बताया कि हमारा देश सबसे अधिक जनसंख्या वाला देश है परंतु इसके बावजूद भी हमारा देश निरंतर ताकतवर बन रहा है। जिसका बड़ा कारण देश के 66% युवा है।

नितिन ने कहा कि देश की सबसे बड़ी ताकत युवा शक्ति है। आज विश्व के सभी देश भारत की ओर देख रहे हैं। अन्य देशों की बात करें तो वहाँ की अधिकतर जनसंख्या वृद्ध अवस्था की ओर अग्रसर हो रही है। उन्होंने कहा कि हमें गर्व है कि हमारा देश एक युवा राष्ट्र है। कपूर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी युवाओं को लेकर के नई-नई योजनाएं बना रही है। पढ़े लिखे बच्चों को बिना किसी भेदभाव के जहाँ सरकारी नौकरी  मिल रही है वहीं राजनीति में भी युवाओं की बराबर की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है। हरियाणा इकलौता प्रदेश है जहां की पंचायतें आज पढ़ी-लिखी है। जहां दूसरे राज्य नशे की चपेट में है वही हरियाणा अपने आप में ताकतवर प्रदेश के नाम से जाना जाता है। हरियाणा की प्रगति को देखते हुए जय जवान जय किसान जय बलवान का नारा सही साबित हो रहा है। युवाओं के दम पर आज पूरे विश्व  हरियाणा नम्बर वन पर है।

काँग्रेस के कोर्डिनेटर श्याम सुन्दर बतरा ने मैकेनिको को सम्मानित किया

देश की तरक्की में हर तरह के मैकेनिक का अहम योगदान: श्याम सुंदर बतरा 

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 03  जुलाई :

यमुनानगर के सभी मैकेनिक भाइयों को सम्मानित करके मेकैनिक डे मनाया गया। फ्यूचर ग्रीन ट्रेडर यमुनानगर के महेंद्र पाल चडडा और उनके बेटे राहुल चडडा के द्वारा पिछले 4 वर्ष से मैकेनिक डे मनाया जा रहा है हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी यमुनानगर के सभी मैकेनिक भाइयों को सम्मानित करने का कार्य किया गया । इस अवसर सैकडों की संख्या में मैकेनिक उपस्थित रहे । सभी ने अपने विचार रखे । इसके बाद सभी को प्रशंसा पत्र सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर बतौर मुख्यातिथि कोर्डिनेटर जिला काँग्रेस कमेटी एवं पूर्व चेयरमैन जिला परिषद यमुनानगर श्याम सुन्दर बतरा पहुँचे । मैकेनिकों को संबोधित करते हुए बतरा ने कहा देश की तरक्की में हर तरह के मिस्त्री का अहम योगदान है कोई भी व्हीकल , कृषि यंत्रों , ट्रेक्टर , इंडस्ट्रियल मशीनरी , कार , घरेलू यंत्र और घर मे उपयोग होने वाले इलेक्ट्रॉनिक उपकरण आदि सभी सामान बनाने से लेकर इनकी रिपेयर और रखरखाव में आप सभी का अहम योगदान चलती हुई मशीन खराब हो जाये तब मिस्त्री की अहमियत समझ आती है 

उन्होंने कहा जितने भी मिस्त्री हैं बहुत मेहनत और मजदूरी से अपने परिवार का गुजारा करते हैं और स्वाभिमान का जीवन जीते हैं बतरा ने मिस्त्रियों को सम्मानित करने की महिंदर पाल चडडा की प्रशंसा करते हुए उनके इस तरह के योगदान के लिए धन्यवाद किया और कहा आपने अपने आप मे एक मिसाल कायम की है  ।

बतरा ने कहा हमारे नेता श्री राहुल गाँधी जी भी बाइक मैकेनिक और कारपेंटर और अन्य सभी वर्गों की बातों को सुनने के लिए उनके बीच समय समय पर जाते रहते हैं 

इस मौके पर प्रतिनिधि सदस्य जिला परिषद एवं प्रदेश सचिव युवा काँग्रेस आकाश बतरा, मोहिंदर पाल चडडा , राहुल चडडा , विपन काम्बोज , मोहन लाल काम्बोज , राजेन्द्र शर्मा ,

राजेश मिस्त्री रामपुरा , फौजी मिस्त्री आजादनगर , राहुल मिस्त्री  , शंटी बुडिया , सुमित सचदेवा , हरदम सैनी , सुनील कुमार , नदीम , मोहम्मद ,संगम सेठी आदि मौजूद रहे।

गिविंग हार्ट फाउंडेशन की बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 03  जुलाई :

बुधवार को गिविंग हार्ट फाउंडेशन की पहली बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता संस्था की नैशनल कोऑर्डिनेटर सोनिया दुबे द्वारा की गई। इस अवसर पर संस्था द्वारा किए गए कार्यों तथा भविष्य में होने वाले जनकल्याण के प्रकल्पों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। सोनिया ने सम्बोधित करते हुए कहा कि गिविंग हार्ट फाउंडेशन पिछले 3 महीना से सामाजिक कार्य कर रही है और इन सभी कार्यों में समाज का भरपूर सहयोग मिल रहा है। उन्होंने बताया कि जून माह में गांधीनगर में एक सिलाई सेंटर का शुभारंभ किया गया जिसमें लड़कियों का महिलाओं को निशुल्क सिलाई सिखाई जाती है। उन्होंने कहा कि सिलाई सेंटर पर प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली लड़कियों व महिलाओं को समय समय पर प्रोत्साहित किया जा रहा है ताकि सिलाई सीखने के उपरांत यह सभी आत्मनिर्भर बन सके। इसी को देखते हुए आने वाले माह में संस्था द्वारा

शांति कॉलोनी यमुनानगर में सिलाई सेंटर व कंप्यूटर सेंटर का शुभारंभ होने जा रहा है। सोनिया दुबे ने बताया कि संस्था का उद्देश्य समाज में आत्मनिर्भरता का अलख जगाना है ताकि घरेलू रूप से कार्य करने वाली महिलाएं भी स्वावलंबी बन सके और एक स्वस्थ व सुदृढ़ समाज का निर्माण हो। बैठक में संस्था के संस्थापक संदीप चौहान, नेशनल कोऑर्डिनेटर सोनिया दुबे, पंडित लक्ष्मण दुबे, रागिनी, बबीता, अंशु, मनीषा, श्रेया पलक आदि उपस्थित रहे।

गंभीर घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती 

नौजवान वैल्फेयर सोसायटी  ने गंभीर घायल व्यक्ति को अस्पताल में  करवाया भर्ती 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 03जुलाई :

क्षेत्र की प्रसिद्ध मानवता की सेवा को समर्पित 24 घंटे की नॉन-स्टॉप समाज सेवी संस्था नौजवान वैल्फेयर सोसायटी इकाई जैतो के अमरजैंसी नंबर किसी राहगीर ने सूचना दी गई कि जैतो- बठिंडा रोड पर एक व्यक्ति गंभीर गंभीर रूप से घायल हो गया है इसकी सूचना मिलते ही संस्था के संरक्षक छज्जू राम बांसल, चेयरमैन मनु गोयल, वाइस चेयरमैन शेखर शर्मा व अध्यक्ष नवनीत गोयल की देखरेख में चल रही संस्था के पायलट गुरजीत सिंह मौके पर पहुंचे और पायलट ने जख्मी व्यक्ति की सेठ रामनाथ सिविल अस्पताल जैतो में दाखिल करवाया गया, जहां पिछले कई सालों से एमरजेंसी में कोई डॉक्टर न होने के कारण मौजूदा स्टाफ ने प्राथमिक उपचार देकर उसे इलाज के लिए गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल फरीदकोट रैफर कर दिया लेकिन जख्मी व्यक्ति की मर्जी से उसे सिविल अस्पताल बठिंडा दाखिल करवाया गया। जख्मी व्यक्ति के मुताबिक, उसे एक कार ने टक्कर मार दी, जिससे उसका संतुलन बिगड़ गया और वह घायल हो गया। घायल व्यक्ति की पहचान रवधीर सिंह (36) निवासी बिशनदी जैतो के रूप में हुई है।

लावारिस शव का किया विधि -विधान से अंतिम संस्कार 

चढ़दी कला वेल्फेयर सेवा सोसायटी गंगसर राजी जैतो ने लावारिस शव का किया विधि -विधान से अंतिम संस्कार 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 03 जुलाई :

तीन-चार दिन पहले जैतो के गांव चैना के रामेआना रोड स्थित छोटी नहर में रहस्यमय परिस्थितियों में लाश तैर रही थी।जिसको मानवता को समर्पित 24 घंटे निष्काम सेवा करने वाली संस्था चढ़दी कला वैल्फेयर सेवा सोसायटी जैतो के सेवादार मीत सिंह मीता,गोरा औलख, बब्बू मालडा, संदीप सिंह ने उपमंडल जैतो के डी.एस.पी. सुखदीप सिंह, ए.एस.आई. -जसवंत सिंह, ए.एस.आई गुरजंट सिंह, गुरमुख सिंह की देखरेख में शव को नहर से बाहर निकाला,फिर इस शव को 72 घंटों के लिए सेठ रामनाथ सिविल अस्पताल जैतो के शवगृह में रखा गया। इसके बाद 72 घंटे बाद भी इसकी पहचान नहीं हो पाने के कारण शव का पुलिस अधिकारी गुरमुख सिंह की देखरेख में पोस्ट मार्टम करवाया गया और एस.आई. गुरमुख सिंह की निगरानी में और पुलिस अधिकारी ए.एस..आई. गुरमुख सिंह की देखरेख में चढ़दी कला वैल्फेयर सोसायटी इकाई जैतो के सेवादार मीत सिंह मीता, संदीप सिंह, चैना गांव हरदेव  सदस्य ,लवी सिंह हैप्पी ,चैना गांव के सदस्य हरदेव गोरा औलख, बब्बू मालरा आदि इन सभी सदस्यों ने पुलिस की मौजूदगी में इस असहाय शव का अंतिम संस्कार किया। पुलिस पार्टी इस लावारिस शव के वारिसों की तलाश कर रही है।मानवता और जानवरों की सेवा के लिए 24 घंटे समर्पित चढदी कला वेलफेयर सोसायटी गंगसर (पंजीकृत) जैतो व यूथ सहायता क्लब एम्बुलेंस सेवा सहायता ऐंबूलैंस सेवा हैल्प मोबाइल नंबर 95014-70765, 98521-00702 दुर्घटना के मामले में कॉल करें ।हम आपकी मदद के लिए हाजिर हैं।

‘एक्सीडेंट या कॉन्सपिरेसी गोधरा’ पैन इंडिया फ़िल्म 19 जुलाई को होगी रिलीज़ 

अनिल बेदाग, डेमोक्रेटिक फ्रंट, मुंबई, 03 जुलाई :

रणवीर शौरी स्टारर “एक्सीडेंट ऑर कांस्पिरेसी गोधरा” के मेकर्स द्वारा फ़िल्म के रिलीज को लेकर एक महत्वपूर्ण घोषणा की गई हैं  फ़िल्म हिन्दी के साथ ही  तमिल, तेलुगु, कन्नड़,  मलयालम और इंग्लिश में 19 जुलाई को सिनेमागृहों रिलीज होगी। गुजरात के गोधरा में 22 साल पहले साबरमती ट्रेन दुर्घटना क्या एक हादसा थी या फिर एक सोची समझी साजिश इसकी सच्चाई इस फ़िल्म के माध्यम से बड़े पर पर देख पायेंगे । 

1 मिनट 32 सेकंड के  ट्रेलर की शुरुआत जलती ट्रेन के भीतर मौत का सामना कर रहे लोगों की चीख पुकार से होती है। जिसके बारे में सोचकर भी रूह कांप जाए। रणवीर शौरी लॉयर की भूमिका में दिख रहे है और इस घटना पर चल रही सुनवाई में वो कहते है ‘साबरमती ट्रेन को जलाया नहीं गया, बल्कि उसे जलने दिया गया। ये प्रशासन कहानी बना रहा है अपनी गैर जिम्मेदारियों को कवर करने के लिए सर।’ इसी कड़ी में बाहर एक महिला मीडिया को इंटरव्यू में सवाल खड़ी करती है ” हजारों लोगों का मर्डर , गैंगरेप यह साजिश नहीं तो और क्या है।

ओम त्रिनेत्र फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म गोधरा का निर्देशन एमके शिवाक्ष ने किया है। बीजे पुरोहित निर्मित फिल्म में रणवीर शौरी  के अलावा अक्षिता नामदेव, मनोज जोशी, हितु कनौडिया, गुलशन पांडेय  और देनिशा घुमरा हैं। फिल्म सिनेमाघरों में 19 जुलाई को रिलीज हो रही है।

प्रोड्यूसर बी.जे. पुरोहित बताते हैं , “फ़िल्म के हमने फ़िल्म डिस्ट्रिब्यूटर्स के लिए शोज़ रखा था डिस्ट्रिब्यूटर्स ने फ़िल्म को अन्य भाषाओं में एक साथ रिलीज करने के लिए फ़ीडबैक दिया । इसलिए  अब  फ़िल्म “एक्सीडेंट ऑर कांस्पिरेसी गोधरा” पूरे देश में एक साथ १९ जुलाई को रिलीज होगी । 

निर्देशक एम.के. शिवाक्ष का कहना है, “फ़िल्म की प्राइवेट स्क्रीनिंग में दर्शक रो पड़े । हम सब को लग रहा हैं यह फ़िल्म की सबसे बड़ी सफलता और अवार्ड हैं  गोधरा में  साबरमती ट्रेन के हुई  59 निर्दोष कार सेवकों की हत्या पर सिर्फ राजनीति की गई हैं । जनता इस फ़िल्म के माध्यम से सच्चाई से देखेगी । 

फ़िल्म “एक्सीडेंट ऑर कांस्पिरेसी गोधरा” एक ऐसी फिल्म है जो भयावह ट्रेन हमले की गहराई से जांच करती है,  यह फिल्म दर्शकों को उस दुखद अतीत पर सोचने के लिए मजबूर करती हैं जिन्हें आज तक न्याय नहीं मिला  इस फ़िल्म का टीज़र आते ही मीडिया में चर्चा शुरू हो गई थी। सेंसर को लेकर कई प्रकार की बाधाओं की वजह से भी  फ़िल्म सुर्खियों में रही है। सेंसर बोर्ड ने कई स्टेज पर परीक्षण करने के लिए निर्माताओं को लंबा इंतज़ार करना पड़ा ।  फ़िल्म को सेंसर सर्टिफिकेट मिल गया है और 19 जुलाई को देशभर के सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने जा रही है। हिन्दी के साथ ही फ़िल्म तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में भी रिलीज़ होगी।

सूर्या अभिनीत ‘कांगुवा’ की रोमांचक दुनिया को देखने के लिए हो जाएं तैयार 

अनिल बेदाग, डेमोक्रेटिक फ्रंट, मुंबई, 03 जुलाई :

सूर्या अभिनीत स्टूडियो ग्रीन की बहुप्रतीक्षित ‘कांगुवा’ दर्शकों द्वारा बेसब्री से प्रतीक्षित सबसे बड़ी रिलीज़ में से एक है। सिज़्ल टीज़र ने पहले ही इसकी रोमांचक दुनिया की झलक दिखा दी है, जिससे उत्साह लगातार बढ़ रहा है। जैसा कि निर्माताओं ने हाल ही में रिलीज़ की तारीख 10 अक्टूबर 2024 घोषित की है, उन्होंने अब 100 दिन शेष रहते फ़िल्म की रिलीज़ के लिए उल्टी गिनती शुरू कर दी है।

अपने सोशल मीडिया पर ‘कांगुवा’ के निर्माताओं ने एक दिलचस्प वीडियो शेयर किया है, जिसमें इसकी रोमांचक दुनिया की झलक दिखाई गई है और फ़िल्म की रिलीज़ के लिए 100 दिनों की उल्टी गिनती शुरू की गई है।

उन्होंने आगे कैप्शन दिया – कांगुवा इस साल की सबसे बड़ी और सबसे महंगी फिल्म है। 350 करोड़ से ज़्यादा के अनुमानित बजट के साथ, यह पुष्पा, सिंघम और कई अन्य बड़ी फिल्मों से बड़ी है। इसके अलावा, फिल्म को भारत के विभिन्न महाद्वीपों के 7 अलग-अलग देशों में शूट किया गया है। निर्माताओं के दिमाग में एक बहुत ही खास लुक था क्योंकि यह प्रागैतिहासिक काल को दिखाने वाली एक बहुत ही अनोखी फिल्म है। निर्माताओं ने एक्शन और सिनेमैटोग्राफी जैसे तकनीकी विभागों के लिए हॉलीवुड से विशेषज्ञों को काम पर रखा। इस फिल्म में 10,000 से ज़्यादा लोगों की मौजूदगी वाला सबसे बड़ा युद्ध दृश्य है।

स्टूडियो ग्रीन ने 10 अक्टूबर 2024 को दुनिया भर में बड़े पैमाने पर फिल्म को रिलीज़ करने के लिए टॉप वितरण घरों के साथ करार किया है।

कृति सेनन फूजी फिल्म इंडिया इंस्टैक्स की ब्रांड एंबेसडर बनी

अनिल बेदाग, डेमोक्रेटिक फ्रंट, मुंबई, 03 जुलाई :

फूजी फिल्म इंडिया ने आज मुंबई में बॉलीवुड अभिनेत्री और फूजी फिल्म इंडिया इंस्टेंक्स ब्रांड एंबेसडर कृति सेनन के साथ इंस्टैक्स “मिनी” सीरीज के अपने नए प्रोडक्ट इंस्टेंक्स मिनी एसइ को लॉन्च किया। इस कार्यक्रम में फूजी फिल्म इंडिया के मैनेजिंग डॉयरेक्टर श्री कोजी वाडा और फूजी फिल्म इंडिया में डिजिटल कैमरा, इंस्टैक्स और ऑप्टिकल डिवाइसेस बिजनेस के प्रमुख श्री अरुण बाबू भी मौजूद थे। यह कार्यक्रम इंस्टैक्स प्रोडक्ट लाइन और ब्रांड में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।

फुजीफिल्म के इंस्टैंट कैमरा लाइन, इंस्टैक्स™, 1998 में इंस्टैंट्स मिनी 10™ के साथ शुरू हुई, जो आधुनिक ट्विस्ट के साथ क्रेडिट कार्ड के आकार के इंस्टैंट फ़ोटो बनाने के लिए तेज़ी से लोकप्रिय हुई। पिछले कुछ सालों में इंस्टैंट्स™ ने “मिनी”, “वाइड” और “स्क्वायर” फ़ॉर्मेट को शामिल करते हुए फोटोग्राफी के शौकीन लोगों की विभिन्न प्राथमिकताओं को पूरा किया। वाइब्रेंट, हाई-क्वॉलिटी वाले प्रिंट और यूजर फ्रेंडली डिज़ाइन के लिए जाने जाने वाले इंस्टैंट्स™ कैमरे कन्टेम्परेरी स्टाइल के साथ पुरानी यादों को संजोते हैं, जो फ़ोटोग्राफ़ी के शौकीनों और कैजुअल यूजर के बीच समान रूप से पसंदीदा कैमरे बन गए हैं। इंस्टैंट्स™ सीरीज़ के कैमरे मौज-मस्ती, क्रिएटिविटी और स्पॉनटेनिटी को मूर्त रूप देते हुए पलों को तुरंत बेहतरीन ढंग से कैप्चर करते रहे है। ब्रांड एंबेसडर के रूप में कृति सेनन के शामिल होने से इंस्टैक्स परिवार में एक नई और जीवंत ऊर्जा आई है। उनकी लोकप्रियता और स्टाइल टार्गेटेड ऑडिएंस से मेल खाती है। इसलिए वह नए इंस्टैंट्स मिनी एस इ ™ का प्रचार और प्रसार करने के लिए बेहतरीन ब्रांड एम्बेस्डर साबित होंगी। फुजीफिल्म की अत्याधुनिक तकनीक को कृति सेनन के जीवंत व्यक्तित्व के साथ जोड़के नया इंस्टैक्स मिनी SE™ एक एडवांस्ड और यूनीक यूजर एक्सपीरियंस अनुभव प्रदान करने का वादा करता है।

कृति सेनन ने अपना उत्साह व्यक्त करते हुए कहा, “मैं इंस्टैक्स परिवार का हिस्सा बनकर रोमांचित हूं। इंस्टैक्स मिनी एसइ सिर्फ़ एक कैमरा नहीं है; यह यादों को बनाने और संजोने का एक तरीका है। मुझे इसका स्टाइल और फंशनालिटी पसंद है, जो इसे किसी भी अवसर के लिए एकदम सही एक्सेसरी बनाता है। चाहे आप किसी पार्टी में हों, यात्रा कर रहे हों या दोस्तों के साथ घूम रहे हों, इंस्टैक्स मिनी SE™ उन खास पलों को खूबसूरती से कैप्चर करता है। मैं अपने फैंस को फोटोग्राफी में आने वाली खुशी और क्रिएटिविटी का अनुभव कराने के लिए उत्सुक हूं। यह वाकई उन लोगों के लिए ज़रूरी है जो जीवन के पलों को मज़ेदार और अनोखे तरीके से कैद करना पसंद करते हैं।”

 इंस्टैक्स™ मिनी कैमरा फ़ूजीफ़िल्म इंस्टैक्स™ “मिनी” फ़ॉर्मेट फ़िल्मों (कॉम्बो पैक का हिस्सा) के साथ इंस्टैंट क्रिएटिविटी प्रदान करता है। फ़िल्म का आकार 86 मिमी x 54 मिमी है, जिसमें 62 मिमी x 46 मिमी का पिक्चर एरिया है, जो लगभग 90 सेकंड में विकसित होता है। इसमें आसान फ़्रेमिंग के लिए टारगेट स्पॉट के साथ 0.4x व्यूफ़ाइंडर का फीचर है। लेंस की फ़ोकल लंबाई 60 मिमी है, जो 23.6 इंच (0.6 मीटर) और उससे आगे के सब्जेक्ट को कैप्चर करता है। तत्काल डिसमिनेशन के लिए कैमरे में 1/60 सेकंड की शटर स्पीड और हाथों-हाथ अनुभव के लिए मैन्युअल एक्सपोज़र कंट्रोल भी शामिल है।

मैनेजिंग डॉयरेक्टर श्री कोजी वाडा ने  जैसे-जैसे हम आगामी दशक में 100 वर्ष पूरे करने की ओर बढ़ रहे हैं, हम ऐसे प्रोडक्ट लाने का प्रयास कर रहे हैं जो लोगों के चेहरे पर ज्यादा मुस्कान लाएँ। इस कैमरे का लॉन्च बाजार में इनोवेटिव और स्टाइलिश प्रोडक्ट लाने के हमारे समर्पण को दर्शाता है, और हम इसे लांच करके बहुत रोमांचित हैं।”