PSB ने स्थापना दिवस पर धार्मिक व समाज सेवा के अनेक कार्य किए
- धार्मिक स्थलों व स्कूलों में वाटर कूलर एवं इंस्टीट्यूट फॉर ब्लाइंड में क्लास रूम भी तैयार करवा कर सौंपा : जरूरतमंदों को व्हील चेयर भी प्रदान किए
डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 25 जून :
पंजाब एण्ड सिंध बैंक द्वारा 117वां स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से बैंक के जोनल ऑफिस में स्थित क्षेत्रीय महाप्रबंधक कार्यालय में मनाया गया जिसमें पंजाब एण्ड सिंध बैंक के शाखा प्रबंधकों, सेवानिवृत अधिकारी एवं ग्राहक भी शामिल हुए। कार्यक्रम में सुबह श्री गुरु ग्रंथ साहिब का कार्यालय में प्रकाश किया गया तथा बैंक की तरक्की एवं खुशहाली के लिए श्री सुखमणि साहिब का पाठ किया गया। इस दौरान सेवानिवृत्त अधिकारियों को सिरोपा देकर उनकी सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। बैंक द्वारा इस मौके पर छबील का आयोजन भी किया गया। इस कार्यक्रम में पहुंचे बैंक ग्राहकों ने और नए ग्राहकों को बैंक से जोड़ने का आश्वासन दिया। स्थापना दिवस समारोह के हिस्से के रूप में पंजाब एंड सिंध बैंक ने कई जगह पौधारोपण किया। गत वर्ष बैंक ने सीएसआर के तहत जरूरतमंदों को व्हील चेयर प्रदान किए थे, उसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष भी वृद्ध आश्रम में व्हील चेयर, स्कूलों तथा धार्मिक स्थलों पर वाटर कूलर दिए। स्थानीय आंचलिक कार्यालय द्वारा इंस्टीट्यूट फॉर ब्लाइंड में एक क्लास रूम भी तैयार कर के सौंपा गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अनिल कुमार, आंचलिक प्रबंधक, पंचकूला एवं अविनाश तिवारी, आंचलिक प्रबंधक, चंडीगढ़ द्वारा की गई। उन्होंने बताया कि बैंक ने अपनी जिम्मेदारी समझते हुए ये क्रियाकलाप किये।
अनिल कुमार ने बताया कि बैंक की स्थापना 1908 में समाज के कमजोर वर्ग को उनके जीवन स्तर ऊपर उठाने के लिए आर्थिक प्रयासों में मदद करने के लिए सामाजिक प्रतिबद्धता के सिद्धांत पर की गई थी और जिस पर बैंक निरंतर 117 वर्षों से सेवा कर रहा है। इस कार्यक्रम में अविनाश तिवारी ने बताया कि बैंक ने ग्राहकों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए विशिष्ट उत्पाद विकसित किए हैं, जैसे आवास ऋण, वाहन ऋण, शिक्षा ऋण। इसके अलावा खुदरा उत्पादों के साथ-साथ बैंक के पास लघु एवं सूक्ष्म उद्योगों के लिए सभी प्रकार के ऋण उपलब्ध है। इस कार्यक्रम में उप महाप्रबंधक कर्मवीर सिंह, सह महाप्रबंधक रविंद्र कुमार तथा अंचल कार्यालय चंडीगढ़ एवं पंचकूला के अन्य स्टाफ सदस्य भी मौजूद थे।