Thursday, January 23

::: की इन बेजुबानों को अपनाने की अपील

बेजुबानों की निस्वार्थ भाव से सेवा में जुटी हुई  एनजीओ अप लिफ्टिंग स्ट्रे फाउंडेशन ने चंडीगढ़ में पहली बार पपीज के साथ पेंटिंग का आयोजन किया । फाउंडेशन की फाउंडर मुस्कान शर्मा ने बताया कि वह करोना  काल से इन बेजुबान जानवरों व पशुओं की सेवा में निस्वार्थ भाव से जुटी हुई है और वह चाहती हैं कि सभी शहारवासी निस्वार्थ भाव से इन बेजुबान जानवरों को अपनाएं , इसी उद्देश्य से उन्होंने इस मैसेज को युवाओं, बुजुर्गों, बच्चों, महिलाओं सभी तक पहुंचाने के लिए सेक्टर 7 के सोशल में इस कार्यक्रम पैन्ट विद  पपीज एंड अडॉप्ट वन टू का आयोजन किया । 

मुस्कान ने बताया कि उन्हें उम्मीद से ज्यादा रिस्पांस मिला क्योंकि आज रविवार था  शहर के युवा काफी संख्या में  सोशल  पहुंचे हुए थे और इस इवेंट को देखकर वह दंग रह गए और ब्रश लेकर अपना हाथ आजमाने में जुट गए।

मुस्कान का मानना है कि ये बेजुबान भी हमारे समाज का ही हिस्सा है और जाने अनजाने में हमारी सहायता भी करते हैं तो क्यों ना हम इन्हें अडॉप्ट करें।