ज़ब एक महिला योग करना आरम्भ करती है तो पूरा परिवार निरोगी होने लगता है : डॉ वीना गर्ग

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 21 जून :

बीजेपी प्रदेश महिला चीफ कोऑर्डिनेटर एस सी मोर्चा एवं बीजेपी प्रदेश चीफ  एजुकेशन सेल इंचार्ज डॉ. वीना गर्ग ने 10वा अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस अर्पण वेलफेयर सोसाइटी और आस वेलफेयर सोसाइटी के साथ मिलकर शहीद भगत सिंह पार्क बठिंडा में मनाया ।इस अवसर पर योग कैंप में डॉ वीना गर्ग ने कहा कि योग भारत में वैदिक काल से हमारे ऋषि मुनि करते आये है और निरोग रह कर दीर्घायु प्राप्त करते रहें है इसलिए आज के तनावपूर्ण जीवन में योग की महता और बढ़ गई जिसको विश्व के अन्य देशों ने योग करना आरम्भ कर दिया है |यदि एक महिला परिवार मे योग को अपनी दिनचर्या मे शामिल कर लेती है तो उसके साथ पूरा परिवार उसका अनुसरण करते योग करना शुरू कर देता है और रोग मुक्त होने लगता है ।इस अवसर पर आस वेलफेयर सोसाइटी के सरपरस्त मेजर सिंह ने कहा योग को राजनैतिक दृष्टि से ना देखकर इसके होने वाले लाभ को देख कर सभी को योग करना चाहिए | योग समिति से योग गुरु सुनीता रानी ने महिलाओं को 21 योग क्रिया करवाई | प्रदेश एस. सी मोर्चा के महामंत्री सरदार जसवीर सिंह महराज अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर सभी योग करने वालों को बधाई को बधाई दी और योग के महत्व पर प्रकाश डाला |आस सोसाइटी के प्रधान सुरिंदर सिंह मान ने मेहमानों का धन्यवाद किया |इस अवसर पर जसवीर सिंह महराज, मेजर सिंह, ख़ुशी गोयल,मनोज जिंदल और बेअंत सिंह जूली को अर्पण वेलफेयर सोसाइटी प्रधान डॉ वीना गर्ग और जनरल सेक्रेटरी सतीश गोयल द्वारा संम्मानित किया गया ।