Police Files, Panchkula – 21 June, 2024
नशे से बचकर खुद की जिन्दगी और अपनें परिवार को बर्बाद होनें से बचाएं
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 21 जून :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक के नेतृत्व में जिला में नशे से बचनें हेतु आमजन को जागरुक किया जा रहा है जिस अभियान के तहत पुलिस द्वारा लगातार कार्यक्रम अलग अलग स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित करते आमजन को नशे से बचनें हेतु जागरुक किया जा रहा है इसके अलावा इस स्पेशल अभियान के तहत पुलिस द्वारा नशा तस्करो को गिरफ्तार करके सख्त कार्रवाई की जा रही है इसी अभियान के तहत आज उप निरिक्षक मलकीत सिंह नें आज थाना सेक्टर 20 क्षेत्र में कालौनी तथा अन्य क्षेत्र में लोगो को नशे से बचनें हेतु जागरुक करते हुए बताया कि नशा हमारी जिन्दगी को सबसे बडा दुश्मन है अगर सब मिलकर इस अभियान के तहत के कार्य करके इस समाज को नशा मुक्त बनाया जा सकता है इसी अभियान के तहत पुलिस गांव गांव जाकर लोगो को नशे के खिलाफ लोगों को जागरूक किया जा रहा है ताकि समाज में सकारात्मक सोच के साथ युवाओं को नशा छुड़ाकर उन्हें बेहतर भविष्य के लिए एक नई राह प्रदान की जा सके ।
इसके अलावा पुलिस थाना सेक्टर 05 सतीश कुमार नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि अगर कोई व्यक्ति किसी प्रकार का नशा इत्यादि का सेवन करता है या नशा इत्यादि की तस्करी करता है तो उस बारे पुलिस को 708-708-1100 पर पुलिस को सूचित करें । सूचना देनें वालें व्यक्ति का नाम पता गुप्त रखा जायेगा ।
इसके अलावा पुलिस प्रवक्ता नें बताया कि आज 21 जून को पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक नें आमजन से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि नशा सबंधी किसी भी प्रकार की सूचना पुलिस को 708-708-1100 पर सूचित करें और अपनी जिन्दगी में नशा नही बल्कि योग लेकर आएं । क्योकि नशा व्यक्ति को शरिरिक के साथ साथ मानसिक तौर पर कमजोर करता है जिससे व्यक्ति कुछ भी काबिल नही रहता है जिससे उस व्यक्ति की पुरी जिन्दगी अंधकार में चली जाती है इसलिए नशा नही खेलकूद व योग को अपनाकर अपनें आप को और अपने परिवार को बर्बाद होनें से बचाएं ।