Sunday, January 5

तनाव से निपटने के लिए नशा नही बल्कि योग अपनाएं

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 20 जून :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक के मार्गदर्शन में जिला में नशा मुक्त अभियान के तहत हर गांव गली, शहर मौहल्ला व शिक्षा सस्थानों पर नशे से बचनें हेतु जागरुक किया जा रहा है जिस अभियान के तहत हर क्षेत्र में मौजूद थाना प्रभारी अपनें अपनें एरिया में 12 जून से लेकर 26 जून तक चलाए जा रहे स्पेशल अभियान के तहत हर युवा वर्ग, बच्चो तथा इत्यादि को नशे से बचनें हेतु जागरुर किया जा रहा है इसके अलावा पुलिस की टीम लगातर नशा तस्करो के खिलाफ भी क्रार्रवाई की जा रही है जिस कार्रवाई में पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम नें एक आरोपी को नशे की करीब 05.50 ग्राम हेरोइन सहिंत आऱोपी अनिल कुमार उर्फ पींटू पुत्र स्व. सोहन लाल वासी मौहल्ला जोगीवादा अम्बाला शहर को गिरफ्तार किया गया इसके अलावा पुलिस द्वारा अलग अलग स्थानों पर छापामारी करके कार्रवाई की जा रही है ।

इसी अभियान के तहत आज थाना प्रभारी सेक्टर 14 हितेन्द्र कुमार अपनी टीम के साथ श्री चेतन्य मेडिकल शिक्षा सस्थान में जाकर विधार्थियो को नशे से बचनें जागरुक किया । इन्सपेक्टर हितेन्द्र सिंह नें बताया कि नशा करनें वाले व्यक्ति के पास कुछ नही बचता पहले वह अपनां शरीर खराब कर लेता है फिर वह कुछ काबिल करनें लायक नही रहता है फिर व अपराधो को अन्जाम देनें लग जाता है इसके साथ साथ उसका परिवार भी बर्बाद हो जाता है इसलिए सभी विधार्थियो को नशे से होनें वालें दुष्परिणामों  बारे अवगत करवाया गया । इसके साथ सभी को कसम दिलाई कि वह जिन्दगी में कभी नशा नही करेंगें ।

इसके अलावा जानकारी देते हुए बताया कि अगर आपकी परिवार या कोई दोस्त नशे इत्यादि का सेवन करता है तो उस समझाएं और मजबूत मन और इरादे के साथ धीरे धीरे नशा को सेवन करना छोड दें ।