पंजाब में खंडूरसाहिब व फरीदकोट में सेना की चौकियां स्थाई तौर पर बनाई जाए : शांडिल्य बोले

  • सोशल मीडिया से आतंकवादी जरनैल सिंह भिंडरावाला के वीडियो व साहित्य हटाया जाए : वीरेश शांडिल्य 
  •  एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया व विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने मोदी शाह व भगवंत मान को पत्र लिखकर मांग की है कि जरनैल सिंह भिंडरावाला के फेसबुक पर वीडियो व साहित्य देश की एकता व अखंडता केलिए बड़ा खतरा 

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 14 जून :

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह व पंजाब के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर सोशल मीडिया साइट से खालिस्तान की मुहिम की नींव रखने वाले आतंकवादी जरनैल सिंह भिंडरावाला के साहित्य व वीडियो हटाने को लेकर पत्र लिखा। यह जानकारी पत्रकारों से बातचीत करते हुए एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया व विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने दी। शांडिल्य ने कहा कि सोशल मीडिया पर जरनैल सिंह भिंडरावाला की वीडियो साहित्य व भिंडरावाला के कट्टरपंथियों के वीडियो जो पंजाब सहित देश की एकता और अखंडता को खंडित कर सकते हैं उन्हें तुरंत सोशल मीडिया से हटाया जाए क्योंकि सोशल मीडिया पर यह वीडियों न केवल भारत के संविधान, भारत के तिरंगे व भारत के कानून को चुनौती दे रहा है बल्कि सोशल मीडिया पर खालिस्तान का प्रचार हिन्दू सिख भाईचारे को भी कमजोर किया जा रहा है और 1984 में हुए ब्लू स्टार की घटना को जीवित करने की साजिश रची जा रही है जो देश के भाईचारे व अखंडता के लिए बड़ा खतरा बन सकता है।

 एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया व विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने कहा कि यदि केंद्र सरकार व पंजाब सरकार ने तुरंत सोशल मीडिया से जरनैल सिंह भिंडरावाला व उसके समर्थकों के तमाम वीडियो न हटाए तो वह पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया की तरफ से जनहित याचिका दायर करेंगे। उन्होंने कहा कि जब 2008 में पंजाब में जरनैल सिंह भिंडरावाला का साहित्य बेच कर पंजाब केसिख युवाओं को गुमराह किया जा रहा था तो उन्होंने तब भी हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर की थी जिस पर हाई कोर्ट ने डीजीपी पंजाब को कार्रवाई के आदेश दिए थे क्योंकि उस वक्त भी प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के हत्यारे सतवंत सिंह बेअंत सिंह इंदिरा गांधी को गोली मारते हुए तरसेम सिंह मोरावाला की सीडी जारी हुई थी। जिसको उन्होंने हाईकोर्ट के समक्ष पेश किया था। 

वीरेश शांडिल्य ने प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री शाह को पत्र भेजकर कहा कि देश के पुलिस महानिदेशकों को आदेश दें कि जिस गाड़ी पर भी आतंकवादी जरनैल सिंह भिंडरावाला के फोटो या खालिस्तान का झंडा लगेगा उसकी गाड़ी को जब्त कर देशद्रोह का केस दर्ज करने के आदेश दें। उन्होंने कहा कि अब तो जरनैल सिंह भिंडरावाला की सोच पर काम करने केलिए कटटरपंथियों ने दो खालिस्तानियों को सांसद चुन लिया है। अब पंजाब व देश सुरक्षित नहीं है इसलिए पंजाब में खंडूरसाहिब व फरीदकोट में सेना की चौकियां स्थाई तौर पर बनाई जाए अन्यथा शांडिल्य ने कहा कि फिर पंजाब आतंकवाद की चपेट में आ जाएगा

बहन और जीजा पर मारपीट और जान से मारने की धमकियां देने के आरोप

  • कोठी व प्लाट हड़पने के लिए अपनी बहन, जीजा व उसके परिवारिक सदस्यों पर लगाए मारपीट और जान से मारने की धमकियां देने के आरोप
  • पुरानी शिकायतों से असंतुष्ट दोबारा जांच की मांग 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 14 जून :

चंडीगढ़ प्रेस क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पंचकुला निवासी अनिल सिंगला ने अपनी बहन नीलम बंसल, जीजा मनोज बंसल और उनका बेटा आगोश बंसल उनके परिवारिक सदस्यों पर मारपीट करने और जान से मारने की धमकियां देने के आरोप लगाए हैं। पंचकुला पुलिस की कार्यवाई से असंतुष्ट उन्होंने पहले दी गई दो शिकायतों की दोबारा जांच करने की भी मांग की है। 

पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने बताया कि वह अपनी पत्नी बबीता, दो बच्चों और माता संतोष कुमारी के साथ सेक्टर 6 पंचकुला में रहता है। उसकी माता के नाम जीरकपुर के ढकौली में एक 100 वर्ग गज का प्लाट है, जिसको मेरी बहन नीलम बंसल और जीजा मनोज कुमार बंसल उनके नाम ना करवाने पर उसके लिए पोते आहिल सिंगला को जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं। 

उन्होंने बताया कि 2021 में मैने, मेरे लड़के आहिल सिंगला और मनोज बंसल के लड़के अगोष बंसल व पत्नी नीलम बंसल ने सांझे में सेक्टर 6 पंचकुला में 269 नंबर एक कोठी खरीदी थी, जिसका लोन 3 करोड़ 30 लाख रुपए ऐक्सिस बैंक चंडीगढ़ द्वारा किया गया था। जिसकी किसते हम दोनों आधी आधी बैंक को हर महीने अदा करते आ रहे हैं। इसके बाद मनोज बंसल ने बैंक कर्मचारियों के साथ मिलकर 1 करोड़ से ज्यादा का चेक अपने नाम बनवा लिया। इसके बाद अगोष बंसल ने रजिस्ट्री कराने का अधिकार अपने पिता मनोज बंसल को दे दिया। जिसके बाद वह इस कोठी पर अपना अधिकार जमाने लगे और बदमाशों को लाकर मेरे परिवार को धमकाने लगे। इस कोठी के आधे हिस्सेदार अगोष बंसल और नीलम बंसल ने ही मुझे इस कोठी में रहने की सहमति दी थी। 

उन्होंने कहा कि इसके बाद भी उनके द्वारा मनोज बंसल के लड़के अगोष बंसल को 30 लाख रुपए अलग अलग बैंक से ट्रांसफर किए गए। लेकिन उन्होंने फिर भी धमकाना जारी रखा और मारपीट की, जिसकी अलग अलग शिकायत पुलिस थाना सेक्टर 6 पंचकुला में दर्ज है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से उनको इंसाफ दिलाने की मांग की है।

निर्जला एकादशी व्रत 18 को

  • भगवान विष्णु की करें आराधना मिलेगी सुख-स्मृद्धि, धन-संपदा में होगी वृद्धिः पंडित जोशी
  • इस निर्जला एकादशी पर बन रहे काफी शुभ योग

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 14 जून :

निर्जला एकादशी व्रत मंगलवार 18 जून को मनाया जाएगा। सभी एकादशियों में से निर्जला एकादशी काफी खास होने के साथ सबसे कठोर मानी जाती है,  क्योंकि इस दिन अन्न-जल ग्रहण नहीं किया जाता है। ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को निर्जला एकादशी का व्रत रखा जाता है। इस बार 18 जून मंगलवार को निर्जला एकादशी का व्रत रखा जा रहा है। इस एकादशी को भीमसेनी एकादशी और बड़ी ग्यारस जैसे नामों से भी जाना जाता है। ये जानकारी सनातन धर्म प्रचारक प्रसिद्ध विद्वान ब्रह्मऋषि पंडित पूरन चंद्र जोशी श्री मुक्तसर साहिब वालों ने निर्जला एकादशी व्रत पर प्रकाश डालते हुए दी। 

मान्यता है कि इस दिन भगवान विष्णु की विधिवत पूजा करने के साथ-साथ व्रत रखने से हर तरह के दुखों से निजात मिल जाती है और सुख-समृद्धि, धन-संपदा का आशीर्वाद मिलता है। इसके साथ ही पापों से मुक्ति मिलने के साथ मोक्ष की प्राप्ति होती है। पंडित जोशी के अनुसार इस साल निर्जला एकादशी पर काफी शुभ योग बन रहे हैं। अगर आप भी इस बार निर्जला एकादशी का व्रत रख रहे हैं, तो इन नियमों का जरूर ध्यान रखें। इस साल निर्जला एकादशी पर काफी शुभ योग बन रहे हैं। 

शिव योग

ये योग दिन भर रहकर रात 9ः39 मिनट तक रहेगा। इसके बाद सिद्ध योग लग जाएगा। इसके साथ ही दोपहर में 3ः56 मिनट से लेकर अगले दिन सुबह 5ः 24 मिनट तक त्रिपुष्कर योग है। ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि 17 जून  सोमवार को सुबह 04ः42 मिनट से आरंभ हो रही है,जो 18 जून मंगववार को सुबह 06ः23 मिनट पर समाप्त होगी। ऐसे में उदया तिथि के आधार पर निर्जला एकादशी व्रत 18 जून मंगलवार को रखा जाएगा। निर्जला एकादशी के दिन दान करने का विशेष महत्व है। इस दिन गोदान, जल दान, छाता दान के साथ-साथ जूता आदि का दान देने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है। आप चाहे, तो अपनी योग्यता के अनुसार कुछ चीजों का दान कर सकते हैं। 

पीपल को चढ़ाएं जल

पं. जोशी अनुसार निर्जला एकादशी के दिन पीपल के पेड़ की पूजा करना शुभ माना जाता है। इस दिन पूजा करने के साथ-साथ जल जरूर अर्पित करें। निर्जला एकादशी के दिन पूजन करने के साथ-साथ एकादशी व्रत कथा अवश्य सुननी या फिर पढ़नी चाहिए। इससे आपकी पूजा पूर्ण होती है। इस दिन साधक निर्जला व्रत रखकर किसी को पानी पीने का घड़ा दान करता है, तो शुभ फलों की प्राप्ति होती है।  इस दिन पौधे लगाना शुभ माना जाता है। इसलिए इस दिन पीपल, बरगद, नीम आदि के पेड़ अवश्य लगाएं।निर्जला एकादशी के दिन चावल का सेवन करना लाभकारी माना जाता है। निर्जला एकादशी के दिन नमक का सेवन नहीं करना चाहिए। 

मान्यता है कि इस दिन नमक खाने से एकादशी व्रत और गुरुवार के फल नष्ट हो जाते हैं। इस दिन तुलसी को न स्पर्श करना चाहिए और न ही उसमें जल चढ़ाना चाहिए, क्योंकि इस दिन मां तुलसी व्रत रखती हैं। इस दिन तामसिक और मांस-मदिरा का सेवन बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए। इस दिन बेड, पलंग आदि में सोने के बजाय जमीन में सोना चाहिए। इस दिन झाड़ू पोछा करने की मनाही है, क्योंकि इससे चींटी सहित कई सूक्ष्म जीवों की हत्या का दोष लग जाता है। एकादशी के दिन बाल नहीं कटवाना चाहिए।

मोहाली के डॉक्टरों ने रक्तदान करने से स्वास्थ्य लाभों पर प्रकाश डाला

  • फोर्टिस अस्पताल, मोहाली के डॉक्टरों ने रक्तदान करने से स्वास्थ्य लाभों पर प्रकाश डाला
  • अस्पताल में आयोजित रक्तदान शिविर में 120 लोगों ने रक्तदान किया

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 14 जून :

विश्व रक्तदाता दिवस पर, फोर्टिस अस्पताल मोहाली के डॉक्टरों ने आज अस्पताल परिसर में आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदान के विभिन्न स्वास्थ्य लाभों पर प्रकाश डाला। फोर्टिस अस्पताल, मोहाली के ब्लड बैंक की प्रमुख डॉ. अप्रा कालरा ने अस्पतालों में मरीजों के इलाज में रक्त की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में विस्तार से बताया। रक्तदान शिविर में 120 लोगों ने अपना रक्तदान किया।

डॉ. अप्रा कालरा ने कहा कि रक्तदान के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि एक बार रक्तदान करने से गंभीर स्थिति से जूझ कई मरीजों को लाभ मिल सकता है। 18 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी वयस्क रक्तदान कर सकता है और किसी भी लाइसेंस प्राप्त ब्लड बैंक में इसे करने में केवल 30 मिनट लगते हैं; और कोशिकाओं को फिर से बनने में लगभग 48 घंटे लगते हैं।”

रक्तदान के विभिन्न स्वास्थ्य लाभों के बारे में बात करते हुए, डॉ. कालरा ने कहा, “समय-समय पर रक्तदान करने से आयरन का स्तर बना रहता है और स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों का जोखिम कम होता है; खास तौर पर हृदय संबंधी स्वास्थ्य। यह कैलोरी बर्न करने में भी मदद करता है। सबसे बड़ा लाभ यह है कि आपकी लाल रक्त कोशिकाएँ दो महीने के भीतर पूरी तरह से भर जाती हैं, जो आपको स्वस्थ और फिट रहने में मदद करेगी।”

रक्तदान हर साल लाखों लोगों की जान बचाने में मदद करता है। यह जीवन के लिए खतरा पैदा करने वाली स्थितियों के लिए उपचार करवा रहे रोगियों के लिए एक महत्वपूर्ण तत्व है, जटिल चिकित्सा और शल्य चिकित्सा प्रक्रियाओं का समर्थन करता है और उन्हें बेहतर जीवन स्तर के साथ ठीक होने में मदद करता है। आवश्यक मात्रा में सुरक्षित रक्त की उपलब्धता और पहुँच एक प्रभावी स्वास्थ्य सेवा प्रणाली का प्रमुख घटक है। स्वैच्छिक और अवैतनिक दाताओं द्वारा नियमित दान के माध्यम से ही पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकती है। हर साल दुनिया भर में लगभग 118.5 मिलियन रक्तदान किए जाते हैं। भारत में औसत रक्तदान दर कम दर पर बनी हुई है।