Saturday, December 21

सीएम केजरीवाल ने वोट डालने के बाद अपनी एक फैमिली फोटो को शेयर किया। इस पोस्‍ट में उन्‍होंने लिखा, ‘मैंने अपने पिता, पत्नी और बच्चों के साथ आज वोट डाला। मेरी माता जी की तबियत बहुत खराब है। वह नहीं जा पाईं। मैंने तानाशाही, बेरोजगारी और महंगाई के खिलाफ वोट डाला। आप भी वोट डालने जरूर जाएं।’ फवाद ने इस पोस्‍ट की तारीफ की और केजरीवाल की पोस्‍ट को शेयर किया। फवाद ने जब दिल्‍ली के सीएम की पोस्‍ट को शेयर किया तो कैप्‍शन लिखा,  ‘शांति और सद्भाव,  नफरत और उग्रवाद की ताकतों को हराएं..’ इसके साथ उन्‍होंने #IndiaElection2024 का प्रयोग किया। पहले भी पूर्व पाकिस्तानी नेता ने एक्स (ट्विटर) पर लिखा , ‘मोदी जी एक और लड़ाई हार गए #Kejriwal Released और यह उदारवादी भारत के लिए अच्छी खबर.’ उनकी यह प्रतिक्रिया दिल्ली एक्‍साइज पॉलिसी घोटाले के सिलसिले में 21 मार्च को ईडी की तरफ से गिरफ्तार किए गए केजरीवाल की रिहाई पर आया। दिल्‍ली के सीएम करीब दो महीने का समय तिहाड़ जेल में बिताने के बाद शुक्रवार को अंतरिम जमानत पर बाहर आए थे। उन्हें इस शर्त के साथ 1 जून तक अंतरिम जमानत दी गई है कि वह मुख्यमंत्री कार्यालय या दिल्ली सचिवालय नहीं जाएंगे। (पाकिस्तान की इस प्रतिक्रिया पर सीएम केजरिवाल द्वारा कुछ नहीं कहा गया था।)

मैंने तानाशाही, बेरोजगारी और महंगाई के खिलाफ वोट डाला। आप भी वोट डालने जरूर जाएं
  1. मोदी जी एक और लड़ाई हार गए #Kejriwal Released और यह उदारवादी भारत के लिए अच्छी खबर : फवाद चौधरी
  2. फवाद चौधरी ने सीएम केजरीवाल के पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी।
  3. शांति और सद्भाव से नफरत और उग्रवाद की ताकतों को हराया जा सकता है: फवाद चौधरी
  4. भारत में हो रहे चुनाव हमारा आंतरिक मामला: अरविंद केजरीवाल

डेमोक्रेटिक फ्रंट, दिल्ली, 25 मई :

राजधानी दिल्ली की सात सीटों सहित छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 58 लोकसभा सीटों पर आज मतदान हो रहा है। इस बीच, देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और उनकी मां सोनिया गांधी, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित कई बड़े नेताओं ने पोलिंग बूथ पहुंचकर वोट डाला। मतदान करने के बाद नेता अपने परिवार संग फोटो शेयर कर रहे हैं, इसी कड़ी में CM केजरीवाल ने भी परिवार वालों के साथ वोट डालने की फोटो शेयर की। अरविंद केजरीवाल द्वारा फोटो अप्लोड करने पर पाकिस्तान से प्रतिक्रिया सामने आई है।

केजरीवाल ने यह तस्वीर पोस्ट ही की थी कि, कुछ देर बाद पाकिस्तान के एक नेता चौधरी फ़वाद हुसैन ने उनकी तस्वीर कैप्शन के साथ ट्विटर पर रीपोस्ट कर दी और कहा- “शांति और सद्भावना नफरत और उग्रवाद की ताकतों को परास्त करे”। बस इसके बाद फिर क्या था। अरविंद केजरीवाल भारतीय मामलों में दखल देने के चलते पाकिस्तानी नेता पर भड़क गए और जवाबी कार्रवाई करते हुए फ़वाद हुसैन से कह दिया- “आपके ट्वीट की ज़रूरत नहीं है। आप अपने देश को संभालिये”

दरअसल, केजरीवाल रेप्लाई करते हुए लिखा- ”चौधरी साहिब, मैं और मेरे देश के लोग अपने मसलों को संभालने में पूरी तरह सक्षम हैं। आपके ट्वीट की ज़रूरत नहीं है। इस वक़्त पाकिस्तान के हालात बहुत ख़राब हैं। आप अपने देश को सँभालिये। भारत में हो रहे चुनाव हमारा आंतरिक मामला है। आतंकवाद के सबसे बड़े प्रायोजकों का हस्तक्षेप भारत बर्दाश्त नहीं करेगा।” हालांकि, बीजेपी ने केजरीवाल की इस नाराजगी को नाटक बताया। बीजेपी ने कहा कि, केजरीवाल चुनाव के समय ये सब नाटक कर रहे हैं।