होला स्पेन मीडिया द्वारा दुनिया भर के 100 अगली पीढ़ी के नेता की सूची जारी की है। इस अगली पीढ़ी के नेता की सूची में जैतो निवासी डा.गिरीश मित्तल को भी शामिल किया गया है ।
डा. गिरीश मित्तल को अच्छे रणनीतिकारऔर नीति विश्लेषण के तौर पर इस सूची में शामिल किया है। होला स्पेन मीडिया हर साल दुनिया भर के 100 अगली पीढ़ी के नेता को शामिल करती है जिनका प्रभाव दुनिया भर में हो। इसमें ज्यादा तर राजनीतिक और रणनीतिकार और नीति विश्लेषण और बड़े प्रभावशाली व्यक्ति को जगह मिलती है।
डा. गिरीश मित्तल के अलावा इस सूची में 12 भारतीय को जगह मिली है ।इनमे है लोकसभा संसद के सदस्य नुसरत जहां,तेजस्वी सूर्य,चंद्राणी मुर्मू,जमयांग सेरिंग,मिमी चक्रवर्ती और रणनीतिकार प्रथा दास,सुनील क़ानूगोलू आदि।उनका नाम आने से जैतो वासियो में ख़ुशी की लहर है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2024/04/IMG-20240410-WA0079.jpg531413Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2024-04-10 12:39:262024-04-10 12:39:57डा.गिरीश मित्तल जैतो को दुनिया भर के 100 अगली पीढ़ी के नेता की सूची में शामिल किया गया
मोहाली जिले के खल्लौर गांव में बनूड़-अंबाला हाईवे रोड पर स्थित विश्व के प्रथम और एकमात्र निर्माणाधीन मात-पिता मंदिर में हर साल की तरह 13वाँ मात-पिता पूजन दिवस बुधवार को बड़ी धूम धाम से मनाया गया। पूजन दिवस में लगभग 4000 लोगों ने हिस्सा लेकर श्रद्धा एवं भक्ति भावना प्रकट की।
कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पंचकूला, चंडीगढ़, मोहाली, राजपुरा , अंबाला , आसपास के गांवों व अन्य कई प्रांतों से लोग और स्कूल कॉलेज के बच्चे बसों में भर कर भारी मात्रा में पहुंचे।
मात-पिता पूजन दिवस में पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ ने मुख्य वक्ता के तौर पर शिरकत की। इस मौके पर उन्होंने अपने प्रेरणादायक विचार साझा किये।
कार्यक्रम में चीफ़ गेस्ट समाजसेवी जगमोहन गर्ग, स्पेशल गेस्ट ऑफ ऑनर महारानी परनीत कौर सांसद पटियाला , गेस्ट ऑफ ऑनर हीरेंद्र बुधिराजा, कर्म चंद गोयल, सत्य भगवान सिंगला जी व ट्राई सिटी के जाने माने लोग समागम में शामिल हुए।
भक्ति और सत्कार के रूहानी केंद्र पर विकसित हो रहे माता-पिता गोधाम महातीर्थ स्थल में मात-पिता और गौ माता से प्यार करने वाले भक्तजन ने धार्मिक विधि विधान के साथ हवन यज्ञ के साथ मात-पिता पूजन दिवस का आगाज किया गया।
पंडाल में बैठी संगत मात-पिता और गौ माता की उस्तत में भजन गायन के रस में झूमती रही। गौशाला में मौजूद गायों को श्रद्धालु चारा और आटे के पेड़े खिलाते हुए आनंद का अनुभव करते नजर आए।
इस मौके पर मात-पिता गोधाम महातीर्थ के संस्थापक ज्ञानचंद वालिया सहित सभी महातीर्थ के सदस्यों ने हवन यज्ञ में भाग लिया। इसके बाद गोमाता को प्रसाद, गुड़, आटा व चारा खिलाया। हवन यज्ञ में महातीर्थ के सदस्यों के अलावा गण्यमान्य ने आहुतियां डालीं।
इस मौके पर भजना नन्दी स्वामी देवकी नंदन ने भजन गाकर समा बांधा। महातीर्थ के सदस्य बशेश्र नाथ शर्मा, अमरजीत बंसल, सुरेश बंसल, सूरनेष सिंगला, कश्मीरी लाल गुप्ता, जय गोपाल बंसल, सुभाष सिंगला, कुलदीप ठाकुर, दीपक मित्तल, लाजपत राय गर्ग, सुभाष अग्रवाल, केके अग्रवाल, सुरेश शर्मा कपिल वर्मा, एकता नागपाल, जुनेजा जी, बबू जी आदि काफी मात्रा में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सुबह से रात तक भंडारा लगाया गया।
इस मौके पर ट्राई सिटी के 10 प्रमुख समाजसेवियों को सम्मान पत्र दिये।
रूहानी केंद्र के तौर पर विकसित हो रहा मात पिता गोधाम महातीर्थ: ज्ञानचंद वालिया
मात-पिता गोधाम महातीर्थ के संस्थापक गोचर दास ज्ञान चंद वालिया ने इस मौके पर अपने विचार साझा करते कहा के मात पिता गोधाम महातीर्थ स्थल आज एक रूहानी केंद्र के तौर पर विकसित हो रहा है। इस तीर्थ स्थल में जहां गौ माता से प्यार करने की शिक्षा मिल रही है वहीं घर-घर में माता-पिता का सम्मान किए जाने का संदेश पहुंचा जा रहा है। इस संस्थान की तरफ से दिए जाने वाला संदेश आज समय की सबसे बड़ी जरूरत है। इसी के साथ हम अपनी संस्कृति को बचा सकते हैं। अपने अपने माता पिता की जय एक ऐसा जय घोष है जिसे यदि हम अपनी जीवनशैली में लागू कर लें तो यह मानव शरीर रूपी वृक्ष की जड़ों में सीधे पानी देने जैसा होगा और इससे निश्चित ही विश्व में शांति की लहर आएगी।
विश्व का इकलौता मंदिर:
मात पिता गोधाम महातीर्थ स्थल के संस्थापक गोचर दास ज्ञान ने बताया कि माता-पिता गोधाम महातीर्थ स्थल एक विश्व का ऐसा पहला मंदिर है जहां पर किसी भगवान की मूर्ति न हो कर अपने माता मे भगवान होने का एहसास होगा । वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड (लंदन) में विश्व का पहला मंदिर दर्ज होने का सम्मान मात पिता गोधाम महातीर्थ को मिला और हाउस ऑफ़ लोर्ड इंग्लैंड में सम्मान के साथ बहुत सी संस्थाओं ने भी सम्मान दिया है । निर्माण अधीन मंदिर का कार्य श्रद्धालुयों के सहयोग के साथ बड़े स्तर पर चल रहा है । यहाँ दी गई दान राशि पर इनकम टैक्स एक्ट 80g के तहत टैक्स में छूट प्राप्त है व इस संस्था को सीएसआर सर्टिफिकेट भी प्राप्त है । 2026 तक मंदिर का कार्य पूर्ण होने की संभावना है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2024/04/3-scaled.jpg17092560Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2024-04-10 12:34:322024-04-10 12:35:5213वाँ मात-पिता पूजन दिवस: 4000 लोगों ने हिस्सा लेकर श्रद्धा एवं भक्ति भावना प्रकट की
लोकसभा चुनाव-2024 के दौरान अधिक से अधिक मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित बना कर जालंधर लोकसभा क्षेत्र के लिए 70 प्रतिशत वोटिंग के लक्ष्य को पार करने के लिए, प्रशासन जिले भर में स्वीप प्रोग्राम के अधीन वोटर जागरूकता गतिविधियाँ करवा रहा है।इसी अभियान के तहत आज एम.जी.एन. पब्लिक स्कूल, जर्मन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल सहित विभिन्न स्कूलों में रंगोली मुकाबले करवाए गए, जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। छात्रों ने रंगों और रचनात्मकता के संयोजन से रंगोली बनाकर लोगों को चुनाव के दौरान बिना किसी डर या लालच के अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया।इस दौरान स्वीप टीम के सदस्यों ने विद्यार्थियों को वोटर जागरूकता में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रोत्साहित करते अपने माता-पिता, रिश्तेदारों एवं मित्रों को मतदान के लिए प्रेरित करने का न्योता दिया।
बता दे कि जालंधर लोकसभा क्षेत्र में 70 प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को पार करने के लिए जिला प्रशासन शैक्षणिक संस्थानों, समाज सेवी संगठनों, स्वयंसेवकों आदि के सहयोग से बड़े पैमाने पर मतदाता जागरूकता अभियान चला रहा है, जिसके तहत कई गतिविधियाँ करवाई जा रही है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2024/04/IMG-20240410-WA0439.jpg523720Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2024-04-10 12:15:092024-04-10 12:29:47” लोकसभा चुनाव-2024 “
हरियाणा पुलिस ने पिछले सप्ताह गाड़ियों पर अवैध रूप से ब्लैक फिल्म लगाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ मुहिम चलाते हुए न केवल उनकी गाड़ियों से ब्लैक फिल्म हटवाई बल्कि वाहन चालको पर जुर्माना भी लगाया। हरियाणाा में 1 अप्रैल से लेकर 7 अप्रैल तक चलाए गए इस साप्ताहिक अभियान के तहत प्रदेश में इस प्रकार के 2600 वाहन चालकों के चालान किए गए।
इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने बताया कि गाड़ियों के शीशे पर ब्लैक फिल्म लगाना यातायात नियमों के विरूद्ध है और ऐसे वाहन चालकों को भारी जुर्माना भरना पड़ता है। उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत वाहन चालकों के ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनो माध्यम से चालान किए गए। उन्होंने बताया कि यातायात नियम सभी के लिए समान है और इनकी अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई किए जाना तय है। उन्होंने बताया कि यदि कोई व्यक्ति अपनी गाड़ी पर ब्लैक फिल्म लगाकर अथवा बुलेट बाइक से पटाखे बजाता घूम रहा हो तो तुरंत इसकी जानकारी हरियाणा पुलिस के हेल्पलाइन नंबर-112 पर दें। ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए पुलिस महानिरीक्षक, यातायात एवं राजमार्ग हरदीप दून ने बताया कि इस अभियान के तहत पुलिस द्वारा प्रदेश भर में अलग-2 स्थानों पर नाके लगाए गए और गाड़ियों पर ब्लैक फिल्म लगाने वालो पर नियमानुसार कार्रवाई की गई। इसके अलावा, जिन गाड़ियों के शीशे पर काले रंग की अवैध जाली आदि भी लगाई गई थी उन्हें भी ट्रैफिक पुलिस ने हटवाया और उनके चालान किए। उन्होंने बताया कि नियमानुसार गाड़ी के भीतर 70 प्रतिशत तक की दृश्यता(विजिब्लिटी) होना अनिवार्य है, ताकि गाड़ी के अंदर हो रही गतिविधियों को बाहर से देखा जा सके। ऐसा नही पाए जाने पर वाहन का नियमानुसार चालान किया जाता है।
श्री दून ने बताया कि गाड़ियों के शीशे पर जाली आदि लगाना, जिससे दृश्यता 70 प्रतिशत से कम हो जाए, भी यातायात नियमों के खिलाफ है, ऐसे वाहन चालकों का भी नियमानुसार चालान किया जाता है। श्री दून ने बताया कि जो लोग बुलेट पटाखा बजाते है उनके खिलाफ भी चालान किए जाने का प्रावधान है। श्री दून ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे यातायात नियमों का गंभीरता से पालन करें और उनकी अनदेखी ना करें।
अभियान के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि सप्ताह भर चलाए गए इस अभियान के तहत प्रदेश में सबसे अधिक चालान गुरूग्राम जिला में किए गए। गुरूग्राम में 985 , फरीदाबाद में 351, पलवल में 220, अंबाला में 180 वाहन चालकों के चालान किए गए।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2024/04/Screenshot_20240410-143901_Google.jpg451718Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2024-04-10 12:11:102024-04-10 12:11:45हरियाणा पुलिस ने आमजन को यातायात नियमों के प्रति किया गया जागरूक
बी.के.एम. विश्वास स्कूल में आज किंडरगार्टन सैक्शन के नन्हे – मुन्ने बच्चों की बैसाखी से संबंधित गतिविधि का आयोजन किया गया। जिसमें किंडरगार्टन के बच्चों ने बैसाखी पर्व पर आधारित कुछ पंक्तियां सुनाई। साथ ही कक्षा अध्यापिका ने बच्चों को बैसाखी त्यौहार की महत्ता के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। इस तरह की गतिविधिया बच्चों को संस्कृति से जुड़े रहने की ओर पहला कदम है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2024/04/WhatsApp-Image-2024-04-10-at-11.49.19-AM.jpeg12001600Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2024-04-10 12:05:152024-04-10 12:05:30नन्हे मुन्ने बच्चों के लिए गतिविधि का आयोजन
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।
गर्भवती महिलाओं के लिए अतिरिक्त सावधान रहने का दिन है। अतिरिक्त धन को रिअल एस्टेट में निवेश किया जा सकता है। एक मज़ेदार शाम के लिए दोस्त आपको अपने घर पर बुलाएंगे। आप अनुभव करेंगे कि आपके प्रिय का आपके प्रति प्यार वाक़ई बहुत गहरा है। कार्यक्षेत्र में किसी विशेष व्यक्ति से आपकी मिलाक़ात हो सकती है। अपने जरुरी कामों को निपटाकर आज आप अपने लिए समय तो अवश्य निकालेंगे लेकिन इस समय का उपयोग आप अपने हिसाब से नहीं कर पाएंगे। एक बढ़िया जीवनसाथी के साथ जीवन वाक़ई अद्भुत लगता है और आज आप इस बात का अनुभव कर सकते हैं।
अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327