एसडी कॉलेज के स्टूडेंट्स पर्मिश वर्मा के गीतों पर थिरके

एसडी कॉलेज के रोट्रेक्ट क्लब ने किया रिवायत का आयोजन, पर्मिश वर्मा के गीतों पर थिरके स्टूडेंट्स

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 09 अप्रैल    :

इनोवेशन के अपने प्रयासों को बढ़ावा देने के लिए सेक्टर-32 स्थित गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज के रोट्रेक्ट क्लब की ओर से चंडीगढ़ क्लब में फंडरेजिंग फेस्ट- रिवायत का आयोजन किया गया। फेस्ट में स्टूडेंट्स ने स्टॉल्स पर अपनी इनोवेशंस को प्रदर्शित किया और उन्हें प्रमोट किया। एक तरफ जहां स्टूडेंट्स ने प्रतिभा दिखाई वहीं, डांस और गानों पर जम कर मस्ती भी की। इन सटॉल्स में लोगों ने खरीददारी भी की। इस अपनी तरह के पहले इवेंट में ट्राईसिटी के तीन हजार से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया। फेस्ट में छात्रों को वास्तविक स्किल डेवलपमेंट, इवेंट मैनेजमेंट के लिए व्यावहारिक अनुभव प्रदान करने के साथ ही टीम वर्क और समाज के लिए सेवा की भावना का भी बेहतरीन अनुभव दिया।  फेस्ट के दौरान गायक पर्मिश वर्मा द्वारा लाइव परफॉर्मेंस दी गई। वर्मा के गीतों पर स्टूडेंट्स जम कर थिरके। 
कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अजय शर्मा ने ऐसे कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए स्टूडेंट्स के प्रयासों की सराहना की और कहा कि छात्रों का उत्साह और इनोवेशन और एंट्रप्रेन्योरशिप के प्रति प्रतिबद्धता उत्साहजनक रही। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से स्टूडेंट्स को पब्लिक के साथ उनके इनोवेटिव आइडियाज और एंट्रप्रेन्योरशिप स्किल्स को साझा करने का एक मंच प्रदान किया। कॉलेज के रोट्रेक्ट क्लब की इंचार्ज डॉ.रूचि शर्मा ने कहा कि रिवायत में आए आम लोग स्टूडेंट्स की प्रतिभा देखकर काफी उत्साहित हुए। उन्होंने कहा कि यह हमेशा अपनी तरह का अनूठा होगा और समाज सेवा करते हुए कई लोगों के लिए खुशी लाएगा। आयोजन के माध्यम से जुटाई गई धनराशि मोतियाबिंद सर्जरी कराने के लिए दान की जाएगी।