मुस्लिम समाज को हिन्दूओं के त्यौहारों पर उन्हें घर जाकर देनी चाहिए बधाई: विश्व हिन्दू तख्त
हिन्दू समाज ने हमेशा ईद पर मुसलमानों को दी बधाई और कहा कि जामा मस्जिद के ईमाम को हिन्दूओं का सम्मान करते हुए मुस्लिम समाज को सामूहिक संदेश देना चाहिए कि कोई भी मुसलमान गऊ को ना काटे और गऊ का मांस ना खाए : वीरेश शांडिल्य
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 13अप्रैल :
विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने कहा कि ईद जैसे पवित्र पर्व पर हमेशा हिन्दूओं ने मुस्लिम समाज को गले मिलकर बधाई दी है उसी तरह मुस्लिम समाज को भी हिन्दूओं के त्यौहारों पर उन्हें गले मिलकर मुबारक देनी चाहिए। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि जामा मस्जिद के शाही ईमाम बताएं कि क्या मुस्लिम समाज ने कभी हिन्दूओं के त्यौहारों व पवित्र नवरात्रों या दीपावली, दशहरा, रामनवमी जैसे पवित्र त्यौहारों पर बधाई दी। विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने कहा कि पवित्र नवरात्रों में हिन्दू समाज ने ईद पर मुसलमान भाइयों को बधाई दी लेकिन मुस्लिम समाज ने कभी भी किसी को देवी के नवरात्रों की बधाई नहीं दी। इस पर हिन्दूस्तान के मुस्लिम समाज को चिंतन करना चाहिए और एक नई परंपरा की शुरूआत कर हिन्दू मुस्लिम भाईचारे को मजबूत करना चाहिए।
विश्व हिन्दू तख्त व एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि यदि मुसलमान समाज हिन्दूओं को उनके तमाम त्यौहारों पर सार्वजनिक तरीके से बधाई देता है तो यह सोच देश की राजनीति को भी बदलेगी। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि जामा मस्जिद के ईमाम इसको लेकर फतवा जारी करें और यह फतवा हिन्दू मुस्लिम भाईचारे को मजबूत करेगा। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि आरएसएस के राष्ट्रीय प्रचारक इंद्रेश कुमार का एक चित्र ईद पर उनके सामने आया जिसमें इंद्रेश कुमार ईद पर मुस्लिम भाईचारे को ईद की बधाई दे रहे हैं। देशवासियों को यह नहीं भूलना चाहिए कि यदि आजादी की लड़ाई में भगत सिंह, राजगुरू, सुखदेव, उद्यम सिंह, खुदीराम बोस, मदन लाल ढींगरा ने फांसी के फंदे को चूमा है तो उसी तरह मुस्लिम समाज के अशफाक उल्ला खान ने भी फांसी के फंदे को चूमा है उनका भी आजादी में अहम योगदान है। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि विश्व हिन्दू तख्त यह मुहिम चलाएगी और कहा कि जब शारूखान, सलमान खान जैसे सरीखे अभिनेता गणपति विसर्जन कर मूर्ति पूजा कर सकते हैं तो देश के मुिस्लम समाज के लोगों को भी हिन्दू देवी देवताओं के मंदिरों में शीश नवाना चाहिए क्योंकि हिन्दू समाज मुस्लिम दरगाहों पर जाकर शीश नवाते हैं। अजमेर शरीफ जाकर शीश नवाते हैं। विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने कहा कि यदि ऐसी पहल होती है तो हिन्दू मुस्लिम एकता बढ़ेगी। इससे हिन्दूस्तान की ताकत बढ़ेगी। इससे द्वेष खत्म होगा। विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख ने का कि वह जल्द ही इस बारे हरियाणा पंजाब के राज्यपाल को ज्ञापन देंगे और जामा मस्जिद के शाही ईमाम से मुलाकात करेंगे और आरएसएस प्रचारक इंदे्रश कुमार से भी मुलाकात कर विश्व हिन्दू तख्त हिन्दू मुस्लिम भाईचारे को मजबूत बनाने के लिए चर्चा करेगा। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि देश के तमाम हिन्दूओं ने मुसलमान भाईयों को तो ईद की बधाई दी लेकिन किसी भी मुसलमान का अखबार में या सोशल मीडिया में ब्यान नहीं आया कि उन्होंने हिन्दूओं के पवित्र देवियों के नवरात्रों की बधाई दी हो। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि समय आ गया है कि इस सोच पर काम करने का कि मजहब नहीं सिखाता, आपस में बैर रखना। हिन्दी हैं हम वतन है हिन्दूस्तां हमारा। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि इस बारे वह पूरे देश में मुहिम चलाएंगे और उन्हें यह भी अच्छा लगा कि पंजाब के मुख्यमंत्री की मां ने ईद पर पहुंच कर पंजाब के व देश के मुसलमानों को बधाई दी। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि जल्द ही वह देश में हर जिला में जाकर इसकी शुरूआत करेंगे और वीरेश शांडिल्य ने कहा कि जामा मस्जिद के ईमाम को हिन्दूओं का सम्मान करते हुए मुस्लिम समाज को सामूहिक संदेश देना चाहिए कि कोई भी मुसलमान गऊ को ना काटे और गऊ का मांस ना खाए।