मुस्लिम समाज को हिन्दूओं के त्यौहारों पर उन्हें घर जाकर देनी चाहिए बधाई: विश्व हिन्दू तख्त 

हिन्दू समाज ने हमेशा ईद पर मुसलमानों को दी बधाई और कहा कि जामा मस्जिद के ईमाम को हिन्दूओं का सम्मान करते हुए मुस्लिम समाज को सामूहिक संदेश देना चाहिए कि कोई भी मुसलमान गऊ को ना काटे और गऊ का मांस ना खाए  :  वीरेश शांडिल्य

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 13अप्रैल    :

विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने कहा कि ईद जैसे पवित्र पर्व पर हमेशा हिन्दूओं ने मुस्लिम समाज को गले मिलकर बधाई दी है उसी तरह मुस्लिम समाज को भी हिन्दूओं के त्यौहारों पर उन्हें गले मिलकर मुबारक देनी चाहिए। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि जामा मस्जिद के शाही ईमाम बताएं कि क्या मुस्लिम समाज ने कभी हिन्दूओं के त्यौहारों व पवित्र नवरात्रों या दीपावली, दशहरा, रामनवमी जैसे पवित्र त्यौहारों पर बधाई दी। विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने कहा कि पवित्र नवरात्रों में हिन्दू समाज ने ईद पर मुसलमान भाइयों को बधाई दी लेकिन मुस्लिम समाज ने कभी भी किसी को देवी के नवरात्रों की बधाई नहीं दी। इस पर हिन्दूस्तान के मुस्लिम समाज को चिंतन करना चाहिए और एक नई परंपरा की शुरूआत कर हिन्दू मुस्लिम भाईचारे को मजबूत करना चाहिए। 

विश्व हिन्दू तख्त व एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि यदि मुसलमान समाज हिन्दूओं को उनके तमाम त्यौहारों पर सार्वजनिक तरीके से बधाई देता है तो यह सोच देश की राजनीति को भी बदलेगी। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि जामा मस्जिद के ईमाम इसको लेकर फतवा जारी करें और यह फतवा हिन्दू मुस्लिम भाईचारे को मजबूत करेगा। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि आरएसएस के राष्ट्रीय प्रचारक इंद्रेश कुमार का एक चित्र ईद पर उनके सामने आया जिसमें इंद्रेश कुमार ईद पर मुस्लिम भाईचारे को ईद की बधाई दे रहे हैं। देशवासियों को यह नहीं भूलना चाहिए कि यदि आजादी की लड़ाई में भगत सिंह, राजगुरू, सुखदेव, उद्यम सिंह, खुदीराम बोस, मदन लाल ढींगरा ने फांसी के फंदे को चूमा है तो उसी तरह मुस्लिम समाज के अशफाक उल्ला खान ने भी फांसी के फंदे को चूमा है उनका भी आजादी में अहम योगदान है। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि विश्व हिन्दू तख्त यह मुहिम चलाएगी और कहा कि जब शारूखान, सलमान खान जैसे सरीखे अभिनेता गणपति विसर्जन कर मूर्ति पूजा कर सकते हैं तो देश के मुिस्लम समाज के लोगों को भी हिन्दू देवी देवताओं के मंदिरों में शीश नवाना चाहिए क्योंकि हिन्दू समाज मुस्लिम दरगाहों पर जाकर शीश नवाते हैं। अजमेर शरीफ जाकर शीश नवाते हैं। विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने कहा कि यदि ऐसी पहल होती है तो हिन्दू मुस्लिम एकता बढ़ेगी। इससे हिन्दूस्तान की ताकत बढ़ेगी। इससे द्वेष खत्म होगा। विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख ने का कि वह जल्द ही इस बारे हरियाणा पंजाब के राज्यपाल को ज्ञापन देंगे और जामा मस्जिद के शाही ईमाम से मुलाकात करेंगे और आरएसएस प्रचारक इंदे्रश कुमार से भी मुलाकात कर विश्व हिन्दू तख्त हिन्दू मुस्लिम भाईचारे को मजबूत बनाने के लिए चर्चा करेगा। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि देश के तमाम हिन्दूओं ने मुसलमान भाईयों को तो ईद की बधाई दी लेकिन किसी भी मुसलमान का अखबार में या सोशल मीडिया में ब्यान नहीं आया कि उन्होंने हिन्दूओं के पवित्र देवियों के नवरात्रों की बधाई दी हो। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि समय आ गया है कि इस सोच पर काम करने का कि मजहब नहीं सिखाता, आपस में बैर रखना। हिन्दी हैं हम वतन है हिन्दूस्तां हमारा। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि इस बारे वह पूरे देश में मुहिम चलाएंगे और उन्हें यह भी अच्छा लगा कि पंजाब के मुख्यमंत्री की मां ने ईद पर पहुंच कर पंजाब के व देश के मुसलमानों को बधाई दी। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि जल्द ही वह देश में हर जिला में जाकर इसकी शुरूआत करेंगे और वीरेश शांडिल्य ने कहा कि जामा मस्जिद के ईमाम को हिन्दूओं का सम्मान करते हुए मुस्लिम समाज को सामूहिक संदेश देना चाहिए कि कोई भी मुसलमान गऊ को ना काटे और गऊ का मांस ना खाए।

विपक्षी राजनीतिक पार्टियों के बहुत से नेता भ्रष्टाचार के आरोप में या तो जेल में है या बेल पर है : कंवरपाल गुर्जर

विपक्षी राजनीतिक पार्टियों के बहुत से नेता भ्रष्टाचार के आरोप में या तो जेल में है या बेल पर है:-कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर 

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 13 अप्रैल    :

हरियाणा सरकार में कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर व अंबाला लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी बंतो कटारिया ने जगाधरी शहर के द्वारकापुरी व केसर नगर में आयोजित जनसभाओं में आम जनता से जनसंपर्क किया, कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि विपक्षी राजनीतिक पार्टियों के बहुत से नेता भ्रष्टाचार के आरोप में या तो जेल में है या बेल पर हैं,विपक्षी राजनीतिक पार्टियों के पास कोई भी मुद्दा नहीं है कि वह जनता के बीच जा सके भारतीय जनता पार्टी विकास की राजनीति करती है और विकास कार्यों की ही बात करती है, कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि विपक्षी राजनीतिक पार्टियां गरीबी हटाओ व जात पात के आधार पर लोगों को बांटने का काम करती है जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नायब सैनी सबका साथ सबका विकास के सिद्धांत पर चलते हुए सभी को एक समान समझते हैं, अम्बाला लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी बंतो कटारिया पढ़ी-लिखी ईमानदार मेहनती महिला उम्मीदवार हैं ,महिलाओं का मान सम्मान सही मायने में भाजपा ही करती है ,बंतो कटारिया का पड़ा एक-एक वोट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पड़ेगा, अम्बाला लोकसभा चुनाव क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी बंतो कटारिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की सरकार जब-जब देश में बनी है तब तब देश में घोटालों की रफ्तार और ज्यादा तेज गति से बढ़ी है, जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के लोगों को पीएम नरेन्द्र मोदी का साथ देना है,भारत देश तेजी गति से आगे बढ़ रहा है , स्वर्गीय रत्न लाल कटारिया का इस क्षेत्र से विशेष लगाव रहा है, पूर्व मेयर मदन चौहान ने कहा कि स्वर्गीय रत्नलाल कटारिया व बंतो कटारिया के परिवार के साथ उनके पारिवारिक रिश्ते शुरू से ही रहे हैं

इस दौरान भाजयुमो जिला अध्यक्ष निश्चल चौधरी,पूर्व मेयर मदन चौहान, मंडल अध्यक्ष विपुल गर्ग , पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण शर्मा पिन्नी, प्रधान मनोज गुप्ता,पूर्व पार्षद संजय राणा, एससी मोर्चा जिला अध्यक्ष धर्म सिंह मट्टू , भाजपा नेता अशोक मेंहदीरत्ता, सीताराम मित्तल,पूनम अग्रवाल ,सीमा गुलाटी ,प्रियंक शर्मा ,अंकित गोयल ,परदुमन सिंह लाड्डी, कपिल मनीष गर्ग,पियूष गोगियान, सोमप्रकाश नम्बरदार, जगदीश विधार्थी, आदित्य रोहिल्ला,मनी गुप्ता आदि सैंकड़ों भाजपा कार्यकर्ता साथ रहे।

राशिफल, 13 अप्रैल 2024

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 13 अप्रैल 2024

aries
मेष/Aries

13 अप्रैल :

आपका प्रबल आत्मविश्वास और आज के दिन का आसान कामकाज मिलकर आपको आराम के लिए काफ़ी वक़्त देंगे। आज का दिन ऐसी चीज़ों को ख़रीदने के लिए बढ़िया है, जिनकी क़ीमत आगे चलकर बढ़ सकती है। पारिवारिक सदस्यों के साथ सुकून भरे और शांत दिन का लुत्फ़ लें। अगर लोग परेशानियों के साथ आपके पास आएँ तो उन्हें नज़रअंदाज़ करें और उन्हें अपनी मानसिक शांति भंग न करने दें। आपकी शोहरत बढ़ेगी और आप आसानी से दूसरे लिंग के लोगों को अपनी तरफ़ आकर्षित करेंगे। अपने व्यक्तित्व और रंग-रूप को बेहतर बनाने का कोशिश संतोषजनक साबित होगी। जीवनसाथी से आपको अपने दिल की सारी बातें करने का भरपूर समय मिलेगा। ग्रह इशारा कर रहे हैं कि धार्मिक क्रियाकलापों की अधिकता हो सकती है, मसलन आप मंदिर जा सकते हैं, दान-दक्षिणा भी संभव है और ध्यान-धारणा का अभ्यास भी किया जा सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

अप्रैल : 13

दिन की शुरुआत आप योग ध्यान से कर सकते हैं। ऐसा करना आपके लिए फायदेमंद रहेगा और सारे दिन आपमें ऊर्जा रहेगी। आर्थिक तौर पर सुधार के चलते आप आसानी से काफ़ी वक़्त से लंबित बिल और उधार चुका सकेंगे। वैवाहिक बंधन में बंधने के लिए अच्छा समय है। अचानक मिला कोई सुखद संदेश नींद में आपको मीठे सपने देगा। इस राशि वालों को आज खुद के लिए काफी समय मिलेगा। इस समय का उपयोग आप अपने शोकों को पूरा करने में कर सकते हैं। आप कोई किताब पढ़ सकते हैं या अपना पसंदीदा म्यूजिक सुन सकते हैं। कहते हैं कि स्त्रियाँ शुक्र और परुष मंगल ग्रह के रहने वाले हैं, लेकिन आज के दिन विवाहित शुक्र और मंगल एक-दूसरे में घुल जाएंगे। दोस्तों के साथ आप बेहद मज़ेदार समय गुज़ार सकते हैं। साथ ही ऐसी जगहों पर जाने की भी संभावना हैं जहाँ नए लोगों से मुलाक़ात हो सके।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

अप्रैल : 13

मिथुन/Gemini

जिस तरह मिर्च खाने को लज़ीज़ बनाती है, उसी तरह थोड़ा-सा दुःख भी जीवन में ज़रूरी है और तभी सुख की असली क़ीमत पता लगती है। आज किसी करीबी से आपका झगड़ा हो सकता है और बात कोर्ट कचहरी तक जा सकती है। जिसकी वजह से आपका अच्छा खास धन खर्च हो सकता है। अपने जीवन-साथी के साथ प्यार, अपनापन और स्नेह महसूस करें। आज के दिन प्यार की कली चटककर फूल बन सकती है। आज खाली वक्त का सही उपयोग करने के लिए आप अपने पुराने मित्रों से मिलने का प्लान बना सकते हैं। आज आपको रंग ज़्यादा चटख नज़र आएंगे, क्योंकि फ़िजाओं में प्यार का ख़ुमार चढ़ रहा है। बिना अपने करीबी लोगों को बताए किसी ऐसी जगह निवेश न करें जिसके बारे में आप खुद भी नहीं जानते।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

अप्रैल : 13

अपनी ऊर्जा का इस्तेमाल किसी मुश्किल में फँसे इंसान की मदद करने के लिए करें। याद रखें – यह शरीर तो एक-न-एक दिन मिट्टी में मिलने वाला है, अगर यह किसी के काम न आ सके तो इसका क्या फ़ायदा? उधार मांगने वाले लोगों को नज़रअन्दाज़ करें। परिवार के लोगों के बीच पैसे को लेकर आज कहासुनी हो सकती है। पैसों के मामलों में आपको परिवार के सभी लोगों को स्पष्ट होने की सलाह देनी चाहिए। अपने प्रिय की नाराज़गी के बावजूद अपना प्यार ज़ाहिर करते रहें। खाली वक्त आज व्यर्थ की बहसों में खराब हो सकता है जिससे दिन के अंत में आपको खिन्नता होगी। जीवनसाथी द्वारा परिवार और मित्रों के बीच नकारात्मक तरीक़े से आपके वैवाहिक जीवन की निजी बातें उजागर हो सकती हैं। अपने भविष्य की योजना बनाने के लिए बिलकुल उपयुक्त दिन है, क्योंकि आपके पास आराम के कुछ लम्हे होंगे। लेकिन अपनी योजनाओं को व्यावहारिक रखें और हवाई क़िले न बांधें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

अप्रैल : 13

मानसिक और नैतिक शिक्षा के साथ शारीरिक शिक्षा भी लें, केवल तभी सर्वांगीण विकास संभव है। याद रखें कि एक स्वस्थ शरीर में ही एक स्वस्थ दिमाग़ निवास करता है। कोई पुराना मित्र आज आपसे आर्थिक मदद मांग सकता है और यदि आप उसकी आर्थिक मदद करते हैं तो आपके आर्थिक हालात थोड़े तंग हो सकते हैं। अपने घर के वातावरण में कुछ बदलाव करने से पहले आपको सभी की राय जानने की कोशिश करनी चाहिए। आज हो सकता है कि पहली नज़र में ही आपको कोई पसंद कर ले। चिट्ठी-पत्री में सावधानी बरतने की ज़रूरत है। अगर आप वैवाहिक तौर पर लंबे समय से कुछ नाख़ुश हैं, तो आज के दिन आप हालात बेहतर होते हुए महसूस कर सकते हैं। हमेशा आप अपनी बातों को सही मान लेते हैं। ऐसा करना सही नहीं है आपने विचारों को लचीला बनाएं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

अप्रैल : 13

आपके परिवार को आपसे बहुत ज़्यादा उम्मीदें हैं, जिसके चलते आप खीज महसूस कर सकते हैं। जीवन की गाड़ी को अच्छे से चलाना चाहते हैं तो आज आपको पैसे की आवाजाही पर विशेष ध्यान देना होगा। विदेश में रह रहे किसी रिश्तेदार से मिला तोहफ़ा आपके लिए ख़ुशी लेकर आएगा। प्यार का जज़्बा अनुभव के परे है, लेकिन आज आप प्यार की इस मदहोशी की कुछ झलक पा सकेंगे। आज के दिन घटनाएँ अच्छी तो होंगी, लेकिन तनाव भी देंगी – जिसके चलते आप थकान और दुविधा महसूस करेंगे। बढ़िया खाना, रोमानी पल और जीवनसाथी का साथ – यही ख़ास है आज। आज आप किसी दोस्त या करीबी रिश्तेदार से अपने दिल के गम साझा कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

13 अप्रैल :

हाल की घटनाओं से आपका मन बेचैन हो सकता है। शारीरिक और मानसिक लाभ के लिए ध्यान व योग फ़ायदेमंद साबित होंगे। बोलते समय और वित्तीय लेन-देन करते समय सावधानी बरतने की ज़रूरत है। उन लोगों के साथ कुछ समय बिताएँ, जो आपको चाहते हैं और आपका ख़याल रखते हैं। प्रेम के नज़रिए से आज का दिन आपके लिए ख़ुशियों से भरा रहेगा। छात्रोंं के दिमाग में आज प्यार का बुखार छा सकता है और इस वजह से उनका काफी समय बर्बाद हो सकता है। लगता है कि आपका जीवनसाथी आज बहुत ख़ुश है। आपको सिर्फ़ वैवाहिक जीवन से जुड़ी उसकी योजनाओं में मदद करने की ज़रूरत है। आपको महसूस हो सकता है कि आप अपना दिन बर्बाद कर रहे हैं। इसलिए अपने दिन की योजना बेहतर तरीक़े से बनाएँ।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

13 अप्रैल :

आपके जीवन-साथी का प्यारा बर्ताव आपका दिन ख़ुशनुमा बना सकता है। धन की आवाजाही आज दिन भर होती रहेगी और दिन ढलने के बाद आप बचत करने में भी सक्षम हो पाएंगे। नाती-पोतों से आज काफ़ी ख़ुशी मिल सकती है। आपको अपने प्रिय के साथ समय बिताने की ज़रूरत है, ताकि आप दोनों एक-दूसरे को अच्छी तरह से जान व समझ सकें। जब आपसे राय पूछी जाए तो संकोच न करें- क्योंकि इसके लिए आपकी काफ़ी तारीफ़ होगी। आपके जीवनसाथी के लबों की मुस्कान पल भर में आपका सारा दर्द ग़ायब करने की क़ाबिलियत रखती हे। अपनी खुशी को जाहिर करें इससे आपसे जुडे लोगों को भी खुशी मिलती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

अप्रैल : 13

रुपये-पैसे के हालात और उससे जुड़ी समस्याएँ तनाव का कारण साबित हो सकती हैं। बीते दिनों में जितना धन आपने आज को बेहतर बनाने के लिए इनवेस्ट किया था उसका फायदा आज आपको फायदा मिल सकता है। व्यक्तिगत मामलों को सुलझाते समय उदारता दिखाएँ, लेकिन अपनी ज़ुबान पर क़ाबू रखें ताकि उन्हें चोट न पहुँचे जो आपसे प्यार करते हैं और आपकी परवाह करते हैं। प्रेम-जीवन में आशा की नयी किरण आयेगी। आप खुद को समय देना जानते हैं और आज तो आपको काफी खाली समय मिलने की संभावना है। खाली समय में आज आप कोई खेल-खेल सकते हैं या जिम जा सकते हैं। आपको ख़ुशी से भरी शादीशुदा ज़िन्दगी की एहमियत का एहसास होगा। जब आपके परिजन सप्ताहांत में आपको कुछ-न-कुछ करने के लिए मजबूर करते रहें, तो ग़ुस्सा आना स्वाभाविक है। लेकिन शान्त रहना आपके फ़ायदे में साबित होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

अप्रैल : 13

आपको अपना अतिरिक्त समय अपने शौक़ पूरे करने या उन कामों को करने में लगाना चाहिए, जिन्हें करने में आपको सबसे ज़्यादा मज़ा आता है। आपको कमीशन, लाभांश या रोयल्टी के ज़रिए फ़ायदा होगा। पारिवारिक सदस्यों के साथ सुकून भरे और शांत दिन का लुत्फ़ लें। अगर लोग परेशानियों के साथ आपके पास आएँ तो उन्हें नज़रअंदाज़ करें और उन्हें अपनी मानसिक शांति भंग न करने दें। इकतरफ़ा प्यार आपके लिए काफ़ी ख़तरनाक साबित होगा। आज आप कोई नई पुस्तक खरीदकर किसी कमरे में खुद को बंद करके पूरा दिन गुजार सकते हैं। जीवनसाथी के रिश्तेदारों का दख़ल वैवाहिक जीवन का सन्तुल बिगाड़ सकता है। अकर्मण्यता पतन की जड़ है; ध्यान व योगाभ्यास करके आप इस जड़ता को दूर भगा सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

13 अप्रैल :

सेहत बढ़िया रहेगी। रात के समय आप आज आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है क्योंकि आपके द्वारा दिया गया धन आज आपको वापस मिल सकता है। किसी पुराने दोस्त से अचानक मुलाक़ात संभव है, जिसके चलते पुरानी ख़ुशनुमा यादें फिर तरोताज़ा होंगी। आप इस दिन को अपनी ज़िन्दगी में कभी नहीं भूलेंगे, अगर आप प्यार में डूबने के मौक़े को आज यूँ ही न गवाएँ तो। रात के समय आज आप घर के लोगों से दूर होकर अपने घर की छत या किसी पार्क में टहलना पसंद करेंगे। वैवाहिक जीवन के लिहाज़़ से यह बढ़िया दिन है। साथ में एक अच्छी शाम गुज़ारने की योजना बनाएँ। पूरा दिन बैठकर ऊबने की बजाय ब्लॉगिंग करें या कोई रोचक किताब पढ़ें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

13 अप्रैल :

आज आपको आराम करने और क़रीबी दोस्तों व परिवार के साथ ख़ुशी के कुछ पल बिताने की ज़रूरत है। दीर्घावधि निवेश से बचिए और अपने दोस्तों के साथ बाहर जाकर कुछ ख़ुशी के पल बिताएँ। आपका ज्ञान और हास-परिहास आपके चारों ओर लोगों को प्रभावित करेगा। अपनी बातों को सही साबित करने के लिए आज के दिन आप अपने संगी से झगड़ सकते हैं। हालांकि आपका साथी समझदारी दिखाते हुए आपको शांत कर देगा। चीज़ों और लोगों को तेज़ी-से परखने की क्षमता आपको दूसरों से आगे बनाए रखेगी। आपका प्यार, आपका जीवनसाथी आपको कोई ख़ूबसूरत तोहफ़ा दे सकता है। इस राशि के कुछ जातक आज से जिम जाने का विचार बना सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959

panchang

पंचांग, 13 अप्रैल 2024

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं : तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 13 अप्रैल 2024

नोटः आज वैशाख संक्रांति है। तथा मेला वैशाख पंजाब, शुक्र रेवती में, नाग पंचमी स्कंद षष्ठी व्रत है।

विक्रमी संवत्ः 2081, शक संवत्ः 1946, मासः चैत्र, पक्षः शुक्ल, तिथिः  पंचमी दोपहर काल 12.05 तक है, वारः शनिवार।

नोटः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। शनिवार को देशी घी,गुड़, सरसों का तेल का दानदेकर यात्रा करें।

नक्षत्रः मृगशिरा रात्रि काल 12.49 तक है, योगः शोभन रात्रि काल 12.34 तक, करणः बालव, 

सूर्य राशिः मीन, चन्द्र राशिः वृष,

 राहु कालः प्रातः 9.00 बजे से प्रातः 10.30 तक,

सूर्योदयः 06.02, सूर्यास्तः 06.42 बजे।

दिव्यांग व जरूरतमंद लोगों को छड़ी, बैसाखी, वॉकर एवं व्हीलचेयर का वितरण किया

सुखी बराड़ ने अपने प्रसिद्ध गीत राम नाम से सारा आलम झूम रहा है गाकर दिव्यांगों का मन मोह लिया   

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 12 अप्रैल  :

विश्व प्रसिद्ध पंजाबी गायिका डॉ. सुखमिंदर कौर बराड़ (सुखी बराड़) ने संस्था भारतीय सांस्कृतिक ज्ञान, चण्डीगढ़ द्वारा सूद भवन, सेक्टर 44 में आयोजित दिव्यांग व जरूरतमंद लोगों के लिए  छड़ी, बैसाखी, वॉकर एवं व्हीलचेयर का वितरण किया गया। सुखी बराड़ ने इस अवसर पर कहा कि संस्था के संस्थापक एवं संयोजक अनूप सरीन व विजय की तरफ से समाज में दिव्यांगों तथा जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए एक भागीरथ प्रयास किया गया है। उन्होंने इस अवसर पर अपना प्रसिद्ध गीत राम नाम से सारा आलम झूम रहा है गाकर सभी से प्रभु श्री राम जी का गुणगान करवाया व दिव्यांगों ने भी इस भजन का खूब आनंद लिया। इसके साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में पंजाब प्रांत के सामाजिक समरसता के संयोजक नरेश कुमार शर्मा ने भारतीय नव वर्ष की बधाई दी एवं विक्रम संवत का महत्व बताया। कार्यक्रम के व्यवस्थापक विजय जिंदल ने भी भजन गायन करके मधुर वातावरण बना दिया। इस मौके पर 9 कन्याओं का पूजन करके तिलक लगाकर और मौली बांधकर सुंदर लाल चुन्नी पहनाई तथा श्रद्धापू्र्वक भोजन कराकर दक्षिणा भेंट की गई। विजय शर्मा तथा श्रीमती सुधा द्वारा मंच का बखूबी संचालन किया गया। इस अवसर पर सुभाष शास्त्री जी व्यास पीठ, अमन मुखी, पवन कुमार गर्ग, अमन तैवान, रामकुमार, सुशील भाटिया, हरेंद्र सिंह, संजीव शर्मा, महेंद्र पाण्डेय, वर्धन सिंह आदि भी मौजूद रहे।

Police Files, Panchkula – 12 April, 2024

22 लाख रुपये की ठगी करनें वालें 2 साइबर अपराधी गिरप्तार

  • 8.90 लाख रुपये की राशि बरामद
  • साइबर अपराधियो से 83 बैंक एटीएम, 23 चेक बुक, 8 पासबुक
  • साइबर सबंधी घटना घटनें पर तुरन्त 1930 पर काल करें, ताकि आपके पैसे को बचाया जा सके

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 12 अप्रैल :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला हिमाद्रि कौशिक के नेतृत्व एएसपी मनप्रीत सिंह सूदन नें प्रैस कान्फ्रैंस के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि साइबर थाना प्रभारी राकेश कुमार के अगुवाई में उसकी टीम सदस्य उप.नि. मुकेश कुमार व सुनील कुमार नें 22 लाख रुपये की धोखाधडी में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान अमित कुमार पुत्र मेजर सिह वासी खरखौदा सोनीपत तथा टीलू राम पुत्र बलराज वासी भिवानी के रुप मे हुई ।

एएसपी मनप्रीत नें बताया कि साइबर हेल्प लाईन कम्पलेंट पोर्टल पर 12.02.2024 को एक शिकायत प्राप्त हुई थी जिस शिकायत में पीडित व्यक्ति जो कि हरियाणा डायरी विभाग से रिटायर्ड है जिसके पास एक अन्जान व्यक्ति नें काल करके कहा कि मै उसकी सहायता करना चाहता है और वह उसको उसके खाते में 4 लाख 50 हजार रुपये भेज रहा है और वह 3 लाख रुपये उसके जानकारी किसी आकाश कुमार के खातें मे ट्रांसफर कर देना जिसका खाता नम्बर वह भेजा रहा है और 1 लाख रुपये अपनें पास रख लेना । उसके बाद फिर साइबर अपराधी नें काल करके कहा उसका दोस्त यूएसए में रहता है उसकी माता का इलाज दिल्ली से चल रहा है इसके लिए उसको 7 लाख रुपये जमा करवानें है तभी पीडीत नें 2.25 लाख रुपये, 2.50 लाख रुपये, उसके द्वारा बताये गये खातें में जमा करवा दिए फिर उसनें कहा कि आपके दोस्त अरोडा की वीजा में दिक्कत आ गई है जिससे उसके कुछ पैसे जमा करवानें है उसके बाद पीडित नें पिर 2.70 लाख, 1.30 लाख रुपये उसके द्वारा बताये गये खाते में पैसे जमा करवा दिए ऐसे करते करते पीडित से साइबर अपराधियो नें करीब 22 लाख रुपये की ठगी को अन्जाम दे दिया । उसके उपरातं पीडित नें साइबर पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज करवाई जिसकी शिकायत पर तुरन्त कार्रवाई करते हुए भा.द.स. की धारा 46/420/120 बी के तहत थाना साइबर में मामला दर्ज किया गया ।

एएसपी नें बताया कि उपरोक्त मामलें की जांच उप.नि. मुकेश व सिपाही सुनील कुमार के द्वारा छानबीन करते हुए बताया कि इस मामलें में काल रिकार्ड, बैंक इत्यादि खातो की जानकारी से पाया कि उपरोक्त करीब 22 लाख रुपये की ठगी राशि को साइबर अपराधियो नें लेयर-1, लेयर -2 में जुडे काफी खातो में जमा करवाये गे है । जिसकी एक 50 हजार रुपये की ट्रांसजेक्शन से पता चला कि एक खाता एक खाते भिवानी का पाया गया जिस खाते के मालिक से जाकर पुछताछ की जिसनें बताया कि उसनें यह खाता 2000/- रुपये में टीलू राम व्यक्ति को बेचा हआ है उसके उपरांत पुलिस नें आरोपी टीलू राम को काबू करके पुछताछ की गई जिसनें बताया कि टीलू राम नें करीब 10 से 15 खाते वह एक अन्य व्यक्ति अमीत कुमार वासी खखौदा सोनीपत को गिऱफ्तार किया गया । जिसकी व्यक्ति को गाडी सहित काबू करके उसकी गाडी से करीब 8 लाख 90 हजारु रुपये की राशि बरामद की गई और 23 चेक बूक, 08 बैंक पासबुक, 83 एटीएम कार्ड बरामद किए गये । इसके अलावा आरोपी अमित कुमार से एक फर्जी पुलिस का आई कार्ड बरामद किया गया है जिस कार्ड पर उसनें अपनी फोटो लगाई हुई थी । इसके अलावा बताया कि दोनो साइबर अपराधी जो टेक्निकल बैंकग्रांउड के है जिनमें से एक व्यक्ति अमित कुमार का अपना सीएससी सेन्टर भी है और वह फोटोशोप से गल्त कार्य का अन्जाम देते है जो दोनो आरोपियो को पेश अदालत न्यायिक हिरासत अम्बाला भेजा गया है

एएसपी नें बताया कि दोनो आरोपियो से पुछताछ की गई है और मामलें में छानबीन की जा रही है और आगे सलिप्त आरोपियो को जल्द गिरफ्तार किया जायेगा ।

एएसपी नें बताया कि किसी अन्जान व्यक्ति के बहकावें में ना आए, अगर कोई व्यकित खुद का आपका निजी बताता है उसके नंबर पर काल करके पहले कन्फर्म कर लें । क्योकि साइबर अपराधी खुद को आपका निजी बताकर या आपके किसी सगे संबधी की फोटो लगाकर आपके साथ ठगी को अन्जाम देते है ऐसे साइबर अपराधियो से खुद को सावधान रखें और किसी अन्जान व्यक्ति के साथ अपनी निजी जानकारी सांझा ना करें । अगर आपके साथ किसी प्रकार की कोई घटना घटित हो जाती है तो तुरन्त साइबर हेल्प लाइन नंबर 1930 पर काल करें अन्यथा साइबर पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज करवाएं ।

एक और पूर्व विधायक ने थामा कांग्रेस का दामन

डॉ. वीरेंद्र पाल अहलावत (पूर्व विधायक, बेरी), सुभाष खिलेरी (पूर्व प्रदेश युवा उपाध्यक्ष हजकां, पूर्व युवा जिला अध्यक्ष) रानी नागर (बहादुरगढ़ सिटी महिला अध्यक्ष, INLD), मनदीप बिश्नोई (प्रदेश प्रवक्ता, JJP) ने थामा कांग्रेस का दामन

  •       एक और पूर्व विधायक ने थामा कांग्रेस का दामन, डॉ. वीरेंद्र पाल अहलावत कांग्रेस में शामिल
  •       पूर्व विधायक के साथ इनेलो, जेजेपी नेताओं व विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रमुखों ने ज्वाइन की कांग्रेस

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 12 अप्रैल :

जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, बीजेपी, जेजेपी व इनेलो से नेताओं व जनता का लगातार मोहभंग हो रहा है। विभिन्न दलों को छोड़कर नेता कांग्रेस ज्वाइन कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा और हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी उदयभान के नेतृत्व में विभिन्न दलों के नेताओं, पदाधिकारियों व सक्रिय कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा भी मौजूद रहे।

कांग्रेस ज्वाइन करने वालों में प्रमुख रूप से डॉ. वीरेंद्र पाल अहलावत (पूर्व विधायक, बेरी), सुभाष खिलेरी (पूर्व प्रदेश युवा उपाध्यक्ष हजकां, पूर्व युवा जिला अध्यक्ष) रानी नागर (बहादुरगढ़ सिटी महिला अध्यक्ष, INLD), मनदीप बिश्नोई (प्रदेश प्रवक्ता, JJP) शामिल थे।

इस मौके पर बड़े सामाजिक संगठनों के प्रमुखों ने भी कांग्रेस की नीतियों के प्रति आस्था व्यक्त की। इनमें सुमेर चंद्र सैनी (अध्यक्ष, क्षत्रिय सैनी समाज संस्था, करनाल), रामकुमार (प्रधान, प्रजापति समाज), गुलशन डंग (प्रदेश अध्यक्ष, राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन), अभय सिंह, पूर्व सरपंच (औलांत), रमेश कुमार, पूर्व सरपंच (असरावा), मनिराम (उपप्रधान, क्षत्रिय सैनी समाज संस्था, करनाल), रामपाल (उपप्रधान, क्षत्रिय सैनी समाज संस्था, करनाल), मुख्य रूप से शामिल रहे।

हुड्डा ने सभी का कांग्रेस परिवार में स्वागत किया और उन्हें पार्टी में पूर्ण मान-सम्मान व स्थान का भरोसा दिलाया। चौधरी उदयभान ने कहा कि नई ज्वाइनिंग से कांग्रेस को प्रदेश में और मजबूती मिलेगी। उन्हें उम्मीद है कि नए साथी नई ऊर्जा के साथ कार्य करेंगे व कांग्रेस की नीतियों को घर-घर तक पहुंचाएंगे। दीपेंद्र हुड्डा ने नेताओं से जनता के बीच रहकर कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जनता से जुड़ाव ही कांग्रेस की नीति है और जनता का प्यार उसकी ताकत। नए नेता इस जुड़ाव को और मजबूत करेंगे।

आज कांग्रेस ज्वाइन करने वालों में संदीप, दयानंद शर्मा (कबलाना), जय सिंह शर्मा (कबलाना), कृष्ण बेनीवाल, जगशेर सिंह (पूर्व पंच), विक्रम सिंह, महिपालसिंह चौहान, छोटे लाल, राजकरण चौधरी (पूर्व पंच), विजय कुमार, समेर सिंह, पदम सिंह, बलजीत, महा सिंह, शेर सिंह, स्वामी, ओमप्रकाश, बलवीर, मामराज, चंद्रपाल, रामधारी, दलबीर, जलराज, सचिन, जय भगवान, जितेंद्र, मोहित, सोनू, प्रवीन, राजकुमार, नरेश, रोहित, पवन, देवराज, विद्या रानी, देवेन्द्र नागर, सतीश शर्मा, रूप किशोर, उज्जवल सोलंकी, मनोज कुमार, निखिल, चिंटू, सतबीर सिंह आदि नेतागण भी खास तौर पर शामिल रहे।

गुरु नानक खालसा कॉलेज की छात्राओं ने उत्थान संस्थान का भ्रमण किया

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 12 अप्रैल    :

गुरु नानक खालसा कॉलेज की  ह्यूमन रिसोर्स डेवलपमेंट की छात्राए उत्थान संस्थान मे आकर  दिव्यांग बच्चो से मिले व उनके साथ सभी एक्टिविटी में शामिल हुए। बच्चो के साथ मिलकर सभी छात्राओ  को बहुत अच्छा लगा।मौके पर  उत्थान संस्थान की डायरेक्टर डॉक्टर अंजु बाजपई ने सभी छात्राओ को उत्थान संस्थान की सभी इकाइयों के बारे मे जानकारी दी जिसमे उन्होंने कोशिश ईकाई के  दिव्यांग  बच्चो के बारे में जानकारी दी और काउंसलिंग सेंटर परिवार परामर्श केंद्र के बारे मे बताया।साथ ही उन्होंने कहा की दिव्यांग बच्चो को समाज की मुख्य धारा में जोड़ने के लिए संस्थान 1992 से बच्चो को शिक्षा व प्रशिक्षण देकर समाज  में मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य करती आ रही है।परिवार परामर्श केंद्र  में काउंसलिंग  के माध्यम से टूटते परिवारों को जोड़ने का निरंतर प्रयास प्रोफेशनल काउंसलर  द्वारा किया जाता है। उत्थान संस्थान के प्रधानाचार्य रविंद्र मिश्रा जी  ने आए हुए सभी छात्राओ को कोशिश ईकाई में आ रहे दिव्यांग बच्चो  के बारे में बताते हुए कहा की  हमारे पास दो तरह के दिव्यांग  छात्र छात्राए शिक्षा व्यवस्था व पुनर्वास हेतु आते है।जिन्हे विशेष शिक्षको के माध्यम से शिक्षा व प्रशिक्षण  देकर समाज की मुख्य धारा में जोड़ने का निरंतर प्रयास किया जाता है।कॉलेज की टीचर निरुपमा और वंदना ने उत्थान संस्थान के कार्यों की सराहना की व आगे भी इन बच्चो के साथ निरंतर गतिविधियों मे जुड़े रहने व सहयोग देते रहने की बात कही।एकेडमी इंचार्ज स्वाति ने आए हुए टीचर्स का धन्यवाद किया।मौके पर उत्थान संस्थान से स्वाति, हनी तोमर,सुमित सोनी, राजेश मौजूद रहे।

स्वामी श्री विश्वास जी का जन्मदिन और डा.बी.आर. अंबेडकर जयंती की धूम

विश्वास स्कूल में बैसाखी पर्व,  स्वामी श्री विश्वास जी का जन्मदिन और डा.बी.आर. अंबेडकर जयंती की धूम

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 12 अप्रैल    :

बी.के.एम .विश्वास स्कूल , सेक्टर- 9, पंचकूला में आज (12 अप्रैल) परम पूज्य स्वामी श्री विश्वास जी का जन्मदिन मनाया गया । इस अवसर पर  स्कूल की  डायरेक्टर माननीय साध्वी नीलिमा विश्वास जी ने परम पूज्य गुरू श्री विश्वास जी का जीवन परिचय दिया व बताया कि किस प्रकार स्वामी जी ने अपना जीवन ध्यान, साधना और मानव सेवा में समर्पित  किया। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को  प्रातः व सांय मैडिटेशन करने और मानव सेवा के लिए प्रेरित किया । साथ ही स्कूल की प्रिंसिपल माननीय अंजू सिंगला जी ने अपने भाषण के अंतर्गत विद्यार्थियों को जीवन में गुरु की महत्ता व आत्मिक विकास के बारे में बताया। उन्होंने कहा  जहां सब कुछ बाहर  पाने की इच्छा हो वहां क्रांति होती है परंतु  जहां अंदर खोजने का प्रयास होता है वहां क्रांति नहीं संक्रांति होती है।

सभी अध्यापिकाओं  ने स्वामी  विश्वास जी के जन्मदिन के अवसर पर भजन गायन मे भाग लिया।

दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की। स्पेशल असेंबली के अंतर्गत  बैसाखी और डा.बी.आर. अंबेडकर जयंती के बारे में जानकारी दी।

 कक्षा नर्सरी  से लेकर  के .जी कक्षा तक के सभी बच्चे  पंजाबी पोशाक पहने अत्यधिक मनमोहक लग रहे थे।  सीनियर कक्षाओं के छात्रों ने बैसाखी के उपलक्ष में पंजाबी  गानों पर नृत्य करके कार्यक्रम को और भी मनोरंजक बना दिया।  कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों को प्रसाद वितरण भी किया गया।

Panchang

पंचांग, 12 अप्रैल 2024

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं : तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 12 अप्रैल 2024

नोटः आज श्री दमनक चतुर्थी व्रत हैं, तथा श्री लक्ष्मी पंचमी व्रत है।

श्री दमनक चतुर्थी व्रत : भगवान गणेश जी को प्रसन्न करने के लिये दमनक चतुर्थी का पर्व मनाया जाता है। चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को यह पर्व मनाया जाता है। इस वर्ष 12 अप्रैल 2024 को दमनक चतुर्थी का उत्सव मनाया जाएगा। भगवान श्री गणेश जी को दमनक नाम से भी पुकारा जाता है।

विक्रमी संवत्ः 2081, 

शक संवत्ः 1946, 

मासः चैत्र, 

पक्षः शुक्ल, 

तिथिः  चतुर्थी दोपहर काल 01.12 तक है, 

वारः शुक्रवार।

नोटः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः रोहिणी रात्रि काल 12.51 तक है, 

योगः सौभाग्य रात्रि काल 02.13 तक, 

करणः विष्टि, 

सूर्य राशिः मीन, चन्द्र राशिः वृष, 

राहु कालः प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.03, सूर्यास्तः 06.42 बजे।