विहिप ने प्रणामी अनुयायियों के साथ धूमधाम से मनाया हिन्दू नववर्ष 

संत स्वामी श्यामानन्द एवं प्रदीप शर्मा ने अंग्रेजी नववर्ष और सनातनी नववर्ष का अंतर समझाया

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 10अप्रैल    :

विश्व हिन्दू परिषद्, चण्डीगढ़ ने प्रणामी आश्रम, सेक्टर 39 में प्रणामी अनुयायियों के साथ विक्रमी संवत 2081 बड़ी धूमधाम से मनाया। विहिप अध्यक्ष सुरेश राणा ने ध्वजारोहण करके वहां उपस्थित सभी लोगों को चैत्र नवरात्रि एवम् हिन्दू नव वर्ष की मंगलमय शुभकामनाएं दी। इस मौके पर पंजाब प्रांत मार्ग दर्शक मंडल के सह संयोजक एवं प्रणामी आश्रम के संत स्वामी श्यामानन्द एवं विभाग मंत्री प्रदीप शर्मा ने कार्यकर्ताओं को अंग्रेजी नववर्ष और सनातनी नववर्ष का अंतर बताया और अपने विक्रमी संवत नववर्ष की विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर विहिप मंत्री अंकुश गुप्ता, उपाध्यक्ष मनीष बक्शी, उपाध्यक्ष रेनू रोहिल्ला, कोषाध्यक्ष राकेश चौधरी, गौ रक्षा प्रांत सह मंत्री अनुज सहगल, गौरक्षा चंडीगढ़ प्रमुख जितेंद्र कलर, सह प्रमुख संदीप शर्मा, बजरंग दल संयोजक राकेश उप्पल ,सुनील बागड़ी, सतिंदर आदि सैंकड़ों कार्यकर्ता एवं  प्रणामी आश्रम के अनुयाई विशेष रूप से उपस्थित रहे।

सेक्टर 35 पार्क में युवती को जिंदा जलाया

सोमवार सेक्टर 35 पार्क में युवती को जिंदा जलाया उपचार के दौरान पीजीआई में युवती की मौत

संदीप सैंडी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़–10 अप्रैल    :

चंडीगढ़ सेक्टर-35 पेट्रोल पंप के साथ लगते पार्क में सोमवार देर रात एक युवती को जिंदा जला देने का मामला सामने आया । पुलिस कण्ट्रोल रूम पर राहगीर द्वारा पुलिस को सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुँच पीसीआर पार्टी द्वारा आग से झुलसी हुई युवती को सेक्टर 16 अस्पताल में दाखिल कराया।

डॉक्टरों द्वारा कई घंटो तक युवती का इलाज किया हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने आग से झुलसी युवती को पीजीआई रेफर किया। जानकारी किए अनुसार मंगलवार दोपहर 12 बजे के करीब युवती की मृत्यु हुई । मृतिका की पहचान मोहाली के सोहना की रहने वाली 30 वर्षीय रानी के रूप में हुई है । हालांकि सेक्टर 36 थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अज्ञात के खिलाफ मामला केस दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए इंस्पेक्टर ओमप्रकाश की सुपरविशन में टीम गठित की ।

पुलिस ने मामले में मृतिका रानी के प्रेमी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान खरड़ के सन्नी एन्क्लेव 124 के रहने वाले 24 वर्षीय विशाल के रूप में हुई है। आरोपी को जिला अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया।काफी समय से प्रेमी और प्रेमिका में चल रहा था विवाद जानकारी अनुसार दोनों प्रेमी प्रेमिका अपने पुराने विवाद को खत्म करने के लिए सेक्टर 35 पेट्रोल पंप के साथ पार्क में दोनों मिले थे । मुलाकात के दौरान दोनों की फिर हुई। पुरानी बात को लेकर हुई बहस जिसके बाद मृतिका के प्रेमी ने उस पर जलनशील पदार्थ गिराकर किया उसे आग के हवाले। आरोपी वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया था।

घटनास्थल से फॉरेंसिक टीम ने किये थे कई नमूने एकत्रित सेक्टर 35 पेट्रोल पंप के साथ लगते  पार्क में युवती की आग में झुलसने की सूचना जैसे ही सेक्टर 36 थाना पुलिस को मिली मौके पर फॉरेंसिक और सीएफएसएल की टीमें पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल से कई नमूने एकत्रित भी किये थे। मृतिका की माँ ने युवक पर लगाए गंभीर आरोप मोहाली सोहना की मृतिका रानी की माँ ने युवक और उसके परिजन पर गंभीर आरोप लागते हुए कहा की मेरी लड़की को चालाकी से उन लोगो ने बुलाया पता नहीं उन्होंने क्या कर दिया उसके साथ में आग लगा के मार दिया मेरी लड़की को l मोहाली बॉक्स  एकता मर्डर केस के आरोपी की हालत गंभीर बीते शनिवार को खरड़ के सन्नी एनक्लेव में एकता का मर्डर कर भागने वाले उसके प्रेमी अनस कुरैशी की हालत अभी भी गंभीर है।

वह चंडीगढ़ के सेक्टर-32 अस्पताल में एडमिट है। अभी तक उसकी बॉडी कोई रिस्पॉन्स नहीं कर रही है।बता दें कि अनस कुरैशी एकता का मर्डर करने के बाद उसकी गाड़ी लेकर भाग रहा था। हरियाणा के शाहाबाद के पास उसका एक्सीडेंट हो गया। इस एक्सीडेंट में उसकी गर्दन की हड्डी टूट गई है। उसके कमर में भी चोट आई है। साथ ही सिर में चोट होने की वजह से वह बेहोशी की हालत में है। अनस कुरैशी की हालत भी गंभीर बताई जा रही है। 

नाटक में पंचायती राज संस्थानों में महिलाओं की स्थिति को बहुत ही विचारशील तरीके से चित्रित किया  

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 10 अप्रैल    :

स्नातकोत्तर राजकीय महाविद्यालय, सेक्टर-46, चण्डीगढ़ के लोक प्रशासन विभाग ने आज राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस मनाया।  इस दिन  1992 में 73वां संविधान संशोधन पारित किया गया था। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा पंचायती राज संस्थाओं में महिला सशक्तिकरण नामक नाटक का मंचन किया गया। कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. आभा सुदर्शन ने विद्यार्थियों को इस दिन की प्रासंगिकता के बारे में बताया और विद्यार्थियों द्वारा नए तरीके से पंचायती राज संस्थानों में महिलाओं की स्थिति को बहुत ही विचारशील तरीके से चित्रित करने की सराहना की। लोक प्रशासन विभाग की प्रभारी डॉ. मीनाक्षी मदान ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया। कॉलेज के उप प्राचार्य डा बलजीत सिंह भी इस अवसर पर मौजूद रहे।

डा.गिरीश मित्तल जैतो को दुनिया भर के 100 अगली पीढ़ी के नेता की सूची में शामिल किया गया 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 10 अप्रैल    :

होला स्पेन मीडिया द्वारा दुनिया भर के 100 अगली पीढ़ी के नेता की सूची जारी की है। इस अगली पीढ़ी के नेता की सूची में जैतो निवासी डा.गिरीश मित्तल को भी शामिल किया गया है ।

डा. गिरीश मित्तल को अच्छे रणनीतिकारऔर नीति विश्लेषण के तौर पर इस सूची में शामिल किया है। होला स्पेन मीडिया हर साल दुनिया भर के 100 अगली पीढ़ी के नेता को शामिल करती है जिनका प्रभाव दुनिया भर में हो। इसमें ज्यादा तर राजनीतिक और  रणनीतिकार और  नीति विश्लेषण और बड़े प्रभावशाली व्यक्ति को जगह मिलती है।

डा. गिरीश मित्तल के अलावा इस सूची में 12 भारतीय को जगह मिली है ।इनमे है लोकसभा संसद के सदस्य नुसरत जहां,तेजस्वी सूर्य,चंद्राणी मुर्मू,जमयांग सेरिंग,मिमी चक्रवर्ती और रणनीतिकार प्रथा दास,सुनील क़ानूगोलू आदि।उनका नाम आने से जैतो वासियो में ख़ुशी की लहर है।

13वाँ मात-पिता पूजन दिवस: 4000 लोगों ने हिस्सा लेकर श्रद्धा एवं भक्ति भावना प्रकट की

डेमोक्रेटिक फ्रंट, मोहाली – 10 अप्रैल    :

मोहाली जिले के खल्लौर गांव में बनूड़-अंबाला हाईवे रोड पर स्थित विश्व के प्रथम और एकमात्र निर्माणाधीन मात-पिता मंदिर में हर साल की तरह 13वाँ मात-पिता पूजन दिवस बुधवार को बड़ी धूम धाम से मनाया गया। पूजन दिवस में लगभग 4000 लोगों ने हिस्सा लेकर श्रद्धा एवं भक्ति भावना प्रकट की।

कार्यक्रम में भाग  लेने के लिए पंचकूला, चंडीगढ़, मोहाली, राजपुरा , अंबाला , आसपास के गांवों व अन्य कई प्रांतों से लोग और स्कूल कॉलेज के बच्चे बसों में भर कर भारी मात्रा में पहुंचे।

मात-पिता पूजन दिवस में पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ ने मुख्य वक्ता के तौर पर शिरकत की।  इस मौके पर उन्होंने अपने प्रेरणादायक विचार साझा किये।

कार्यक्रम में चीफ़ गेस्ट समाजसेवी जगमोहन गर्ग,  स्पेशल गेस्ट ऑफ ऑनर महारानी परनीत कौर सांसद पटियाला  , गेस्ट ऑफ ऑनर हीरेंद्र बुधिराजा, कर्म चंद गोयल, सत्य भगवान सिंगला जी व ट्राई सिटी के जाने माने लोग समागम में शामिल हुए।

भक्ति और सत्कार के रूहानी केंद्र पर विकसित हो रहे माता-पिता गोधाम महातीर्थ स्थल में मात-पिता और गौ माता से प्यार करने वाले भक्तजन ने धार्मिक विधि विधान के साथ हवन यज्ञ के साथ मात-पिता पूजन दिवस का आगाज किया गया।

पंडाल में बैठी संगत मात-पिता और गौ माता की उस्तत में भजन गायन के रस में झूमती रही। गौशाला में मौजूद गायों को श्रद्धालु चारा और आटे के पेड़े खिलाते हुए आनंद का अनुभव करते नजर आए।

इस मौके पर मात-पिता गोधाम महातीर्थ के संस्थापक ज्ञानचंद वालिया सहित सभी महातीर्थ के सदस्यों ने हवन यज्ञ में भाग लिया। इसके बाद गोमाता को प्रसाद, गुड़, आटा व चारा खिलाया। हवन यज्ञ में महातीर्थ के सदस्यों के अलावा गण्यमान्य ने आहुतियां डालीं।

इस मौके पर भजना नन्दी स्वामी देवकी नंदन ने भजन गाकर समा बांधा। महातीर्थ के सदस्य बशेश्र नाथ शर्मा, अमरजीत बंसल, सुरेश बंसल, सूरनेष सिंगला, कश्मीरी लाल गुप्ता, जय गोपाल बंसल, सुभाष सिंगला, कुलदीप ठाकुर, दीपक मित्तल, लाजपत राय गर्ग, सुभाष अग्रवाल, केके अग्रवाल, सुरेश शर्मा कपिल वर्मा, एकता नागपाल, जुनेजा जी, बबू जी आदि काफी मात्रा में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सुबह से रात तक भंडारा लगाया गया।

इस मौके पर ट्राई सिटी के 10 प्रमुख समाजसेवियों को सम्मान पत्र दिये।

रूहानी केंद्र के तौर पर विकसित हो रहा मात पिता गोधाम महातीर्थ: ज्ञानचंद वालिया

मात-पिता गोधाम महातीर्थ के संस्थापक गोचर दास ज्ञान चंद वालिया ने इस मौके पर अपने विचार साझा करते कहा के मात पिता गोधाम महातीर्थ स्थल आज एक रूहानी केंद्र के तौर पर विकसित हो रहा है। इस तीर्थ स्थल में जहां गौ माता से प्यार करने की शिक्षा मिल रही है वहीं घर-घर में माता-पिता का सम्मान किए जाने का संदेश पहुंचा जा रहा है। इस संस्थान की तरफ से दिए जाने वाला संदेश आज समय की सबसे बड़ी जरूरत है। इसी के साथ हम अपनी संस्कृति को बचा सकते हैं। अपने अपने माता पिता की जय एक ऐसा जय घोष है जिसे यदि हम अपनी जीवनशैली में लागू कर लें तो यह मानव शरीर रूपी वृक्ष की जड़ों में सीधे पानी देने जैसा होगा और इससे निश्चित ही विश्व में शांति की लहर आएगी।

विश्व का इकलौता मंदिर:

मात पिता गोधाम महातीर्थ स्थल के संस्थापक गोचर दास ज्ञान ने बताया कि माता-पिता गोधाम महातीर्थ स्थल एक विश्व का ऐसा पहला मंदिर है जहां पर किसी भगवान की मूर्ति न हो कर अपने माता मे भगवान होने का एहसास होगा । वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड (लंदन) में विश्व का पहला मंदिर दर्ज होने का सम्मान मात पिता गोधाम महातीर्थ को मिला और हाउस ऑफ़ लोर्ड इंग्लैंड में सम्मान के साथ बहुत सी संस्थाओं ने भी सम्मान दिया है ।  निर्माण अधीन मंदिर का कार्य श्रद्धालुयों के सहयोग के साथ बड़े स्तर पर चल रहा है । यहाँ दी गई दान राशि पर इनकम टैक्स एक्ट 80g के तहत टैक्स में छूट प्राप्त है व इस संस्था को सीएसआर सर्टिफिकेट भी प्राप्त है । 2026 तक मंदिर का कार्य पूर्ण होने की संभावना है।

” लोकसभा चुनाव-2024 “

वोटर जागरूकता के लिए विद्यार्थियों के रंगोली मुकाबले आयोजित

लोगों को चुनाव में अपने वोट अधिकार को बिना डर या लालच के प्रयोग करने को कहा 

संदीप वर्मा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जालंधर – 10 अप्रैल    :

लोकसभा चुनाव-2024 के दौरान अधिक से अधिक मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित बना कर जालंधर लोकसभा क्षेत्र के लिए 70 प्रतिशत वोटिंग के लक्ष्य को पार करने के लिए, प्रशासन जिले भर में स्वीप प्रोग्राम के अधीन वोटर जागरूकता गतिविधियाँ करवा रहा है।इसी अभियान के तहत आज एम.जी.एन. पब्लिक स्कूल, जर्मन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल सहित विभिन्न स्कूलों में रंगोली मुकाबले करवाए गए, जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। छात्रों ने रंगों और रचनात्मकता के संयोजन से रंगोली बनाकर लोगों को चुनाव के दौरान बिना किसी डर या लालच के अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया।इस दौरान स्वीप टीम के सदस्यों ने विद्यार्थियों को वोटर जागरूकता में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रोत्साहित करते अपने माता-पिता, रिश्तेदारों एवं मित्रों को मतदान के लिए प्रेरित करने का न्योता दिया।

बता दे कि जालंधर लोकसभा क्षेत्र में 70 प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को पार करने के लिए जिला प्रशासन शैक्षणिक संस्थानों, समाज सेवी संगठनों, स्वयंसेवकों आदि के सहयोग से बड़े पैमाने पर मतदाता जागरूकता अभियान चला रहा है, जिसके तहत कई गतिविधियाँ करवाई जा रही है।

हरियाणा पुलिस ने आमजन को यातायात नियमों के प्रति किया गया जागरूक

पुलिस द्वारा गाड़ियों पर अवैध रूप से ब्लैक फिल्म लगाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ चलाए गए साप्ताहिक अभियान को मिली बड़ी सफलता

  • प्रदेश में ऐसे 2600 वाहन चालकों के किए गए चालान, आमजन को यातायात नियमों के प्रति किया गया जागरूक 

कुलदीप सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 10 अप्रैल     :

हरियाणा पुलिस ने पिछले सप्ताह गाड़ियों पर अवैध रूप से ब्लैक फिल्म लगाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ मुहिम चलाते हुए न केवल उनकी गाड़ियों से ब्लैक फिल्म हटवाई बल्कि वाहन चालको पर जुर्माना भी लगाया। हरियाणाा में 1 अप्रैल से लेकर 7 अप्रैल तक चलाए गए इस साप्ताहिक अभियान के तहत प्रदेश में इस प्रकार के 2600 वाहन चालकों के चालान किए गए। 

इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने बताया कि गाड़ियों के शीशे पर ब्लैक फिल्म लगाना यातायात नियमों के विरूद्ध है और ऐसे वाहन चालकों को भारी जुर्माना भरना पड़ता है। उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत वाहन चालकों के ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनो माध्यम से चालान किए गए। उन्होंने बताया कि यातायात नियम सभी के लिए समान है और इनकी अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई किए जाना तय है। उन्होंने बताया कि यदि कोई व्यक्ति अपनी गाड़ी पर ब्लैक फिल्म लगाकर अथवा बुलेट बाइक से पटाखे बजाता घूम रहा हो तो तुरंत इसकी जानकारी हरियाणा पुलिस के हेल्पलाइन नंबर-112 पर दें। ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाएगी। 

अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए पुलिस महानिरीक्षक, यातायात एवं राजमार्ग हरदीप दून ने बताया कि इस अभियान के तहत पुलिस द्वारा प्रदेश भर में अलग-2 स्थानों पर नाके लगाए गए और गाड़ियों पर ब्लैक फिल्म लगाने वालो पर नियमानुसार कार्रवाई की गई। इसके अलावा, जिन गाड़ियों के शीशे पर काले रंग की अवैध जाली आदि भी लगाई गई थी उन्हें भी ट्रैफिक पुलिस ने हटवाया और उनके चालान किए। उन्होंने बताया कि नियमानुसार गाड़ी के भीतर 70 प्रतिशत तक की दृश्यता(विजिब्लिटी) होना अनिवार्य है, ताकि गाड़ी के अंदर हो रही गतिविधियों को बाहर से देखा जा सके। ऐसा नही पाए जाने पर वाहन का नियमानुसार चालान किया जाता है।

श्री दून ने बताया कि गाड़ियों के शीशे पर जाली आदि लगाना, जिससे दृश्यता 70 प्रतिशत से कम हो जाए, भी यातायात नियमों के खिलाफ है, ऐसे वाहन चालकों का भी नियमानुसार चालान किया जाता है। श्री दून ने बताया कि जो लोग बुलेट पटाखा बजाते है उनके खिलाफ भी चालान किए जाने का प्रावधान है। श्री दून ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे यातायात नियमों का गंभीरता से पालन करें और उनकी अनदेखी ना करें। 

अभियान के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि सप्ताह भर चलाए गए इस अभियान के तहत प्रदेश में सबसे अधिक चालान गुरूग्राम जिला में किए गए। गुरूग्राम में 985 , फरीदाबाद में 351, पलवल में 220, अंबाला में 180 वाहन चालकों के चालान किए गए। 

नन्हे मुन्ने बच्चों के लिए  गतिविधि का आयोजन

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 10 अप्रैल :

बी.के.एम. विश्वास स्कूल में आज किंडरगार्टन सैक्शन के नन्हे – मुन्ने बच्चों की बैसाखी से संबंधित गतिविधि का आयोजन किया गया। जिसमें किंडरगार्टन के बच्चों ने बैसाखी पर्व पर आधारित कुछ पंक्तियां सुनाई। साथ ही कक्षा अध्यापिका ने बच्चों को बैसाखी त्यौहार की महत्ता के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। इस तरह की गतिविधिया बच्चों को संस्कृति से जुड़े रहने की  ओर पहला कदम है।

राशिफल, 10 अप्रैल 2024

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 10 अप्रैल 2024

aries
मेष/Aries

10 अप्रैल :

गर्भवती महिलाओं के लिए अतिरिक्त सावधान रहने का दिन है। अतिरिक्त धन को रिअल एस्टेट में निवेश किया जा सकता है। एक मज़ेदार शाम के लिए दोस्त आपको अपने घर पर बुलाएंगे। आप अनुभव करेंगे कि आपके प्रिय का आपके प्रति प्यार वाक़ई बहुत गहरा है। कार्यक्षेत्र में किसी विशेष व्यक्ति से आपकी मिलाक़ात हो सकती है। अपने जरुरी कामों को निपटाकर आज आप अपने लिए समय तो अवश्य निकालेंगे लेकिन इस समय का उपयोग आप अपने हिसाब से नहीं कर पाएंगे। एक बढ़िया जीवनसाथी के साथ जीवन वाक़ई अद्भुत लगता है और आज आप इस बात का अनुभव कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

10 अप्रैल :

आज आप ऊर्जा से लबरेज़ होंगे- आप जो भी करेंगे उसे आप उससे आधे वक़्त में ही कर देंगे, जितना वक़्त आप अक्सर लेते हैं। फ़ौरी तौर पर मज़े लेने की अपनी प्रवृत्ति पर क़ाबू रखें और मनोरंजन पर ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्च करने से बचें। आपका आकर्षक स्वभाव और ख़ुशमिज़ाज व्यक्तित्व नए दोस्त बनाने में आपकी मदद करेगा और आपके सम्पर्क में इज़ाफ़ा करेगा। काफ़ी वक़्त फ़ोन न करके आप अपने प्रिय को तंग करेंगे। भागीदार आपकी योजनाओं और व्यावसायिक ख़यालों के प्रति उत्साही होंगे। इस राशि के छात्र छात्राओं को आज के दिन पढ़ाई में मन लगाने में दिक्कतें आ सकती हैं। आज आप अपना कीमती समय दोस्तों के चक्कर में बर्बाद कर सकते हैं। परिवार के सदस्यों के साथ थोड़ी दिक़्क़त का सामना करना पड़ सकता है। लेकिन दिन के आख़िर में आपका जीवनसाथी आपकी परेशानियों को सहलाएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

10 अप्रैल :

मिथुन/Gemini

मौज-मस्ती और मनपसंद काम करने का दिन है। आर्थिक रुप से आज आप काफी मजबूत नजर आएंगे, ग्रह नक्षत्रों की चाल से आज आपके लिए धन कमाने के कई मौके बनेंगे. दोस्तों के साथ शाम को घूमने बाहर जाएँ, इससे आपको बहुत फ़ायदा होगा। मुहब्बत का सफ़र प्यारा, मगर छोटा होगा। साझीदारी और व्यापार में हिस्सेदारी वग़ैरह से दूर रहें। जो लोग घर सेे बाहर रहते हैं आज वो अपने सारे काम पूरे करके शाम के समय किसी पार्क या एकांत जगह पर समय बिताना पसंद करेंगे। वैवाहिक जीवन में कठिन दौर से गुज़रने के बाद आपको अब कुछ राहत का एहसास होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

10 अप्रैल :

आज आप ऊर्जा से लबरेज़ होंगे- आप जो भी करेंगे उसे आप उससे आधे वक़्त में ही कर देंगे, जितना वक़्त आप अक्सर लेते हैं। नौकरी पेशा से जुड़े लोगों को आज धन की बहुत आवश्यकता पड़ेगी लेकिन बीते दिनों में किये गये फिजुलखर्च के कारण उनके पास पर्याप्त धन नहीं होगा। परिवार के सदस्यों का आपके जीवन में विशेष महत्व होगा। अचानक मिला कोई सुखद संदेश नींद में आपको मीठे सपने देगा। ऑफिस में आज आपको स्थिति को समझते हुए ही व्यवहार करना चाहिए। अगर आपका बोलना जरुरी नहीं है तो चुप रहें, कोई भी बात जबरदस्ती बोलकर आप खुद को परेशानी में डाल सकते हैं। अंजान लोगों से बात करना ठीक है लेकिन उनकी विश्वसनियता जाने बिना उनको अपने जीवन की बातें बताकर आप अपना वक्त ही जाया करेंगे और कुछ नहीं। आपका जीवनसाथी आपको ख़ुश करने के लिए आज काफ़ी कोशिशें करता नज़र आएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

10 अप्रैल :

धैर्य बनाए रखें, क्योंकि आपकी समझदारी और प्रयास आपको सफलता ज़रूर दिलाएंगे। लम्बे अरसे को मद्देनज़र रखते हुए निवेश करें। आपकी ज्ञान की प्यास आपको नए दोस्त बनाने में मददगार साबित होगी। अचानक हुई रोमांटिक मुलाक़ात आपके लिए उलझन पैदा कर सकती है। आईटी से जुड़े लोगों को अपना जौहर दिखाने का मौक़ा मिल सकता है। आपको क़ामयाबी पाने के लिए केवल काम पर एकाग्र होकर जी-तोड़ मेहनत करने की ज़रूरत है। रात के समय आज आप घर के लोगों से दूर होकर अपने घर की छत या किसी पार्क में टहलना पसंद करेंगे। जीवन साथी की किसी बात को गंभीरता से न लेने की स्थिति में विवाद हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

10 अप्रैल :

जीवन-साथी की सेहत को ठीक तरह से ध्यान दिए जाने और देखभाल की ज़रूरत है। आज आप आसानी से पैसे इकट्ठा कर सकते हैं- लोगों को दिए पुराने कर्ज़ वापिस मिल सकते हैं- या फिर किसी नयी परियोजना पर लगाने के लिए धन अर्जित कर सकते हैं। आपको चिंतामुक्त होकर अपने क़रीबी दोस्तों और परिवार के बीच ख़ुशी के लम्हे तलाशने की ज़रूरत है। हर रोज़ प्रेम में पड़ने की अपनी आदत को बदलिए। आपको महसूस होगा कि आपके परिवार का सहयोग ही कार्यक्षेत्र में आपके अच्छे प्रदर्शन के लिए ज़िम्मेदार है। जो चीजें आपके लिए आवश्यक नहीं हैं उनपर आज अपना अधिकतर समय आप जाया कर सकते हैं। अगर आप और आपका जीवनसाथी खाने-पीने पर ज़्यादा ध्यान देंगे, तो सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

10 अप्रैल :

निराशावादी रवैये से बचें क्योंकि न सिर्फ़ यह आपकी संभावनाओं को कम कर देगा, बल्कि शरीर के आंतरिक संतुलन को भी बिगाड़ देगा। जिन लोगों को आप जानते हैं, उनके ज़रिए आपको आमदनी के नए स्रोत मिलेंगे। दिन को रोमांचक बनाने के लिए क़रीबी दोस्तों और परिवार के साथ समय बिताएँ। आज अपने ख़ूबसूरत कामों को दिखाने के लिए आपका प्रेम पूरी तरह खिलेगा। इस राशि के जातकों को कार्यक्षेत्र में आवश्यकता से अधिक बोलने से बचना चाहिए नहीं तो आपकी छवि पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है। इस राशि के कारोबारियों को किसी पुराने निवेश की वजह से आज घाटा होने की संभावना है। अगर आज आप यात्रा कर रहे हैं तो आपको अपने सामान की अतिरिक्त सुरक्षा करने की ज़रूरत है। यह शादीशुदा ज़िन्दगी के सबसे ख़ास दिनों में से एक है। आपको प्रेम की गहराई का अनुभव करेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

10 अप्रैल :

घर और दफ़्तर में कुछ दबाव आपको ग़ुस्सैल बना सकता है। दोस्तों की मदद से वित्तीय कठिनाईयाँ हल हो जाएंगी। घर को सजाने-संवारने के लिए अपने खाली समय का उपयोग करें। इसके लिए आप परिवार से सराहना पाएंगे। कुछ लोगों के लिए नया रोमांस ताज़गी लाएगा और आपको ख़ुशमिज़ाज रखेगा। अगर आप अपने लक्ष्यों को पाने के लिए एकाग्रता सए ध्यान केंद्रित करेंगे तो आपकी उपलब्धियाँ आपकी उम्मीदों से ज़्यादा होंगी। आज आप सारे रिश्तों और रिश्तेदारों से दूर होकर अपना दिन किसी ऐसी जगह पर बिताना पसंद करेंगे जहां जाकर आपको शांति प्राप्त होती है। आपको महसूस होगा कि शादी के वक़्त किए गए सारे वादे सच्चे हैं। आपका जीवनसाथी ही आपका हमदम है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

10 अप्रैल :

आपकी ऊर्जा का स्तर ऊँचा रहेगा। आपको अपने अटके कामों को पूरा करने में इसका इस्तेमाल करना चाहिए। होशियारी से निवेश करें। बहन का स्नेह आपको प्रोत्साहन देगा। लेकिन छोटी-मोटी बातों पर आपा खोने से बचें, क्योंकि इससे आपके हितों को नुक़सान पहुँचेगा। किसी दिलचस्प इंसान से मिलने की प्रबल संभावना है। पर्यटन क्षेत्र आपको बढ़िया करिअर दे सकता है। यह समय अपनी महत्वाकांक्षा को समझने और उसे पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करने का है। सफलता आपका बेताबी से इंतज़ार कर रही है। परिवार की जरुरतों को पूरा करते-करते आप कई बार खुद को वक्त देना भूल जाते हैं। लेकिन आज आप सबसे दूर होकर अपने आप के लिए वक्त निकाल पाएंगे। आपका जीवनसाथी बिना जाने कुछ ऐसा ख़ास काम कर सकता है, जिसे आप कभी भुला नहीं पाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

10 अप्रैल :

नियमित व्यायाम के माध्यम से वज़न को नियन्त्रित रखें। व्यापारियों को आज व्यापार में घाटा हो सकता है और अपने व्यापार को बेहतर बनाने के लिए आपको पैसा खर्च करना पड़ सकता है। आपका ज़्यादातर समय दोस्तों और परिवार के साथ बीतेगा। कई लोगों के लिए आज की रोमांटिक शाम ख़ूबसूरत तोहफ़ों और फूलों से भरपूर रहेगी। यह दूसरे देशों में व्यावसायिक सम्पर्क बनाने का बेहतरीन समय है। कोई रोचक मैगजीन या उपन्यास पढ़ के आजके दिन को आप अच्छी तरह से व्यतीत कर सकते हैं। आपके आस-पास के लोग कुछ ऐसा कर सकते हैं, जिसके चलते आपका जीवनसाथी आपकी तरफ़ फिर से आकर्षित महसूस करेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

10 अप्रैल :

आपकी शाम कई जज़्बातों से घिरी रहेगी और इसलिए तनाव भी दे सकती है। लेकिन ज़्यादा चिंता करने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि आपकी ख़ुशी आपकी निराशाओं के मुक़ाबले आपको ज़्यादा आनंद देगी। ख़र्चों में हुई अप्रत्याशित बढ़ोत्तरी आपके मन की शांति को भंग करेगी। परिवार वालों का हँसी-मज़ाक भरा बर्ताव घर के वातावरण को हल्का-फुल्का और ख़ुशनुमा बना देगा। आज आप जीवन में सच्चे प्रेम की कमी का अनुभव करेंगे। ज़्यादा चिंता न करें, हर चीज़ समय के साथ बदलती है और इसलिए आपकी रोमांटिक ज़िंदगी में भी बदलाव आएगा। अपनी पेशेवर क्षमताओं को बढ़ाकर आप करिअर में नए दरवाज़े खोल सकते हैं। अपने क्षेत्रे में आपको अपार सफलता मिलने की संभावना भी है। अपनी सभी क्षमताओं को निखारकर औरों से बेहतर बनने की कोशिश करें। सामाजिक और धार्मिक समारोह के लिए बेहतरीन दिन है। अपने जीवनसाथी की नुक़्ताचीनी से आप आज परेशान हो सकते हैं, लेकिन वह आपके लिए कुछ बढ़िया भी करने वाला है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

10 अप्रैल :

ज़िंदगी की ओर उदास नज़रिया रखने से बचें। दीर्घावधि निवेश से बचिए और अपने दोस्तों के साथ बाहर जाकर कुछ ख़ुशी के पल बिताएँ। प्रभावशाली और महत्वपूर्ण लोगों से परिचय बढ़ाने के लिए सामाजिक गतिविधियाँ अच्छा मौक़ा साबित होंगी। आपका बेपनाह प्यार आपके प्रिय के लिए बेहद क़ीमती है। आप किसी बड़े व्यावसायिक लेन-देन को अंजाम दे सकते हैं और मनोरंजन से जुड़ी किसी परियोजना में कई लोगों का संयोजन कर सकते हैं। कोई रोचक मैगजीन या उपन्यास पढ़ के आजके दिन को आप अच्छी तरह से व्यतीत कर सकते हैं। क्या आपको पता है कि आपका जीवनसाथी वाक़ई आपके लिए फ़रिश्ता है। उनपर ग़ौर करें, यह बात आपको ख़ुद-ब-ख़ुद दिख जाएगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959

पंचांग, 10 अप्रैल 2024

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं : तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 10 अप्रैल 2024

विक्रमी संवत्ः 2081, 

शक संवत्ः 1946, 

मासः चैत्र, 

पक्षः शुक्ल, 

तिथिः  द्वितीया सांय काल 05.33 तक है, 

वारः बुधवार।

नोटः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः अश्विनी प्रातः काल 05.07 तक है, 

योगः विष्कुम्भक प्रातः काल 10.37 तक, 

करणः बालव, 

सूर्य राशिः मीन, चन्द्र राशिः मेष, 

राहु कालः दोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.05, सूर्यास्तः 06.40 बजे।