Police Files, Panchkula – 09 April, 2024

कॉप आफ द मंथ पंचकूला पुलिस से मुख्य सिपाही धनी राम

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 09 अप्रैल    :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर शिवास कविराज के नेतृत्व में पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक नें पुलिसिंग के क्षेत्र में अच्छा काम करनें वालें पुलिस अधिकारियो व कर्मचारियो के लिए ‘कॉप ऑफ द मंथ’ की शुरुआत की गई है पुलिस उपायुक्त नें बताया कि जिला में प्रति माह पुलिस अधिकारियो व कर्मचारियो के कार्यो का आंकलन करके उन्हे प्रति माह कॉप आफ द मंथ (Cop of the month) के लिए चुना जायेगा और उन्हे अच्छे कार्य करनें हेतु सम्मानित करके प्रंशसा पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा ताकि अच्छा कार्य करनें वालें पुलिस अधिकारियो व कर्मचारियो का मनोबल बढे और वह इसी लगन व ईमानदारी के साथ अपना कार्य करते रहे । इसी कॉप आफ द मंथ की प्रणाली में माह अप्रैल 2024 मुख्य सिपाही धनी राम को कॉप आफ द मंथ के नियुक्त किया गया ।

स्नैचिंग वारदातों को अन्जाम देनें वाली गैंग का खुलासा, 6 वारदातो को अन्जाम देनें वालें 3 आरोपी गिरफ्तार

  • शहर में अलग -2 स्थानों हुई 6 स्नैचिंग वारदातो में शामिल 3 आरोपी गिरफ्तार

पंचकूला / 09 अप्रैल :-

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर शिवास कविराज के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त क्राइम मुकेश मलहोत्रा के नेतृत्व में एसीपी क्राइम अरविंद कम्बोज की अगुवाई मे क्राइम ब्रांच सेक्टर 19 इन्सपेक्टर योगविन्द्र सिंह व उसकी टीम नें जिला में स्नैचिंग की वारदातों को अन्जाम देनें वालीं गैंग का खुलासा करते हुए 3 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान आशिष वासी ढकौली जीरकुपर, शुभम कुमार वासी सेक्टर 25 पंचकूला अमित कुमार वासी हिसार  हाल सेक्टर 25 पंचकूला के रुप में हुई ।

एसीपी क्राईम अरविंद कम्बोज नें अपनें कार्यालय में स्नैचिंग गैंग का खुलासा करते हुए प्रैस कान्फ्रैंस के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि 24.11.2023 की शाम को करीब 7 बजे मार्किट से पीडिता नीता वासी सेक्टर 15 पंचकूला के गले से पहनी सोनें की चैन को 2 मोटरसाईकिल सवार व्यक्ति छीनकर भाग गये थे जो पीडित पवन कुमार पुत्र बलवंत राय वासी सेक्टर 26 पंचकुला की शिकायत पर भा.द.स. की धारा 379-ए के तहत थाना सेक्टर 14 में  अभियोग सख्या 345 दिनांक 24.11.2023 दर्ज किया गया ।

दुसरी वारदात :-

एसीपी नें बताया कि 07.11.2023 को सेक्टर 21 पंचकूला से पीडिता महिला मुलरेजा शाम के समय जब वह घर की तरफ आ रही थी तो पीछे से दो अन्जान व्यक्तियो नें पीडिता के गले से करीब 20 ग्राम की सोनें की चैन छीनकर भाग गया जिसकी शिकायत पर थाना सेक्टर 05 पंचकूला में अभियोग सख्या 394 दिनांक 07.11.2023 को थाना सेक्टर 05 में मामला दर्ज किया गया ।

तीसरी वारदात :-

इसके अलावा एसीपी नें बताया 19.11.2023 को जब पीडिता प्रोमिला वैध वासी सेक्टर 11 पंचकूला शाम के समय पार्क से वापिस घर की तरफ आ रही थी तभी पीछे से 2 लडके मोटरसाईकिल पर सवार होकर आये और पीडिता के गले से सोनें की चेन छीनकर भाग गये । पीडिता की शिकायत पर भा.द.स. की धारा 379-ए के तहत थाना सेक्टर 05 में अभियोग सख्या 418 दिनांक 19.11.2023 दर्ज किया गया ।

चौथी वारदात :-

इसके अलावा एसीपी ने कान्फ्रैंस में बताया कि 06.12.2023 को शाम के समय शीला मलिक वासी सेक्टर 25 महिला की गले से सोनें की चैन स्नैच वारदात को अन्जाम दिया था । पीडिता शीला मलिक की शिकायत पर थाना चण्डीमन्दिर में अभियोग सख्या 534 दिनांक 06.12.2023 धारा 379-ए भा.द.स. थाना चण्डीमंदिर में दर्ज रजिस्टर किया गया ।

पांचवी वारदात :-

इसके अलावा एसीपी नें जानकारी देते हुए बताया कि 02.04.2023 को अनुपमा सेठ वासी सेक्टर 20 शाम के समय सैर के लिए घर जा रही थी तभी घर वापिस जाते समय पीछे से दो व्यक्ति मोटरसाईकिल पर सवार होकर आये और पीडिता अनुपमा सेठ के गले से सोनें की चेन स्नैच करके भाग गये । जिसकी शिकायत पर भा.द.स. की धारा 379-ए के तहत अभियोग सख्या 51 दिनाक 02.04.2023 थाना सेक्टर 20 में मामला दर्ज किया गया ।

छठी वारदात :-

इसके अलावा एसीपी नें बताया कि दिनांक 12.06.2023 को दोपहर के समय जब पीडिता पायल असीजा वासी सेक्टर 20 स्कूटी पर घर की तरफ जा रही थी तभी रास्ते में पीछे से दो मोटरसाईकिल सवार व्यक्ति नें पीडिता पायल असीजा के गले से सोनें की चेन छीनकर भाग गये । पीडिता पायल की शिकायत पर भा.द.स. की धारा 379-ए के तहत थाना सेक्टर 20 में अभियोग सख्या 93 दिनांक 12.6.2023 मामला दर्ज किया गया ।

एसीपी क्राईम अरविंद कम्बोज नें बताया कि शहर में अलग अलग स्थानों पर स्नैचिंग वारदात घटित हुई थी जिन वारदातो की जांच क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 पंचकूला के द्वारा की गई । क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 इन्सपेक्टर योगविन्द्र के नेतृत्व में स्नैचिंग वारदातो को अन्जाम देनें वालें आरोपियो की सीसीटीवी इत्यादि के सहयोग से फोटो विडियो इत्यादि प्राप्त करके कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियो को गिरफ्तार करके अदालत में पेश करके 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है जिन आरोपियो से 6 वारदातो को खुलासा किया । जिन आरोपियो से वारदातो में स्नैच की हुई सोनें की चेनो को बरामद किया जायेगा और उनके बारे पुछताछ की जायेगी और आगे मामलो में सलिप्त आरोपियो गिरफ्तार किया जायेगा इसके अलावा अन्य स्नैच मामलों बारे भी पुछताछ की जायेगी ।

शहर में हुक्का बार पर पुलिस की रेड : 2  गिरफ्तार, 7 हुक्के बरामद

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 09 अप्रैल    :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर शिवास कविराज के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक के नेतृत्व में एएसीपी मनप्रीत सिंह सूदन, एसीपी सुरेन्द्र सिंह, थाना प्रभारी सेक्टर 05 रुपेश चौधरी के द्वारा शहर में नाइट क्लब बारो में रेड की गई । रेड के दौरान एएसपी मनप्रीत सिंह सूदन, एसीपी सुरेन्द्र कुमार, थाना प्रभारी सेक्टर 05 रुपेश चौधरी, पुलिस चौकी सेक्टर 10 प्रभारी मनदीप सिंह ढाण्डा के द्वारा पर्पल फरोड नाइट क्लब बार में रेड की गई । रेड के दौरान मौका से पुलिस नें 7 हुक्के, 7 हुक्के पाई, 1 फ्लेवर बरामद किया गया और मौका से अवैध हुक्का चलानें पर 2क्लब सचांलक मैनेजर रोहित पुत्र रविन्द्र वासी गांव धीरा  कांगडा हिमाचल प्रदेश तथा कैशियर सुरेश पुत्र चुन्नी लाल वासी ग्रीन सिटी ढकौली पंजाब को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो तथा क्लब मालिक के खिलाफ धारा 144 की उल्लघना करनें सख्त कार्रावई करते हुए भा.द.स की धारा 188, 269, 270 व सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद (विज्ञापन का निषेध और व्यापार और वाणिज्य, उत्पादन, आपूर्ति और वितरण का विनियमन) अधिनियम, 2003 के तहत मामला दर्ज किया गया ।

पुलिस कमिश्रर पंचकूला शिवास कविराज नें बताया कि जिला में हुक्का बिल्कूल भी बर्दाश्त नही किया जायेगा और जिला में हुक्का पर पांबदी करते हुए धारा 144 लागू की गई है अगर कोई क्लब, नाइट, क्लब, रेस्ट्रोरोंट इत्यादि हुक्का चलाता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जायेगा । इसके अलावा पुलिस कमिश्रर नें बताया कि हुक्का को लेकर पुलिस की अलग अलग टीमे गठित की हुई है जो फील्ड में सिविल पाश्चात में बार, क्लब बार इत्यादि में निगरानी कर रहे है जिस निगरानी आज पर्पल फरोग में छापामारी करके हुए कार्रवाई की गई है इसी कार्रवाई में आगे भी इसी तरह हुक्का चलानें वालों पर सख्त कार्रवाई होगी इसके अलावा पुलिस कमिश्रर नें बताया कि एएसपी मनप्रीत सिंह सूदन के नेतृत्व में इसके अलावा दा वोडेगा व अन्य क्लब बार में रेड की गई ।

आरटीआई कार्यकर्ताओं पर प्रतिबंध लगाने पर सोच रहा पंजाब विश्वविद्यालय

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 09 अप्रैल :

व्हिसलब्लोअर इंजीनियर सतेंद्र दुबे की वर्ष 2003 में हुई हत्या के बाद, यहां एक तरफ भारत की सर्वोच्च अदालत केंद्र सरकार को लगातार व्हिसलब्लोअर सुरक्षा के निर्देश देती रही है, वहां दूसरी तरफ आलम यह है कि भारत सरकार से करोड़ों की ग्रांट लेने वाला चंडीगढ़ का पंजाब विश्वविद्यालय भ्रष्टाचारियों को बचाने तथा आरटीआई एक्टिविस्टों को दबाने के हथकंडे इजाद करता आ रहा है। हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमे इस विश्वविद्यालय ने चंडीगढ़ के ही एक आरटीआई कार्यकर्ता डॉ राजेंद्र के सिंगला के यूनिवर्सिटी परिसर में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने पर विचार करना शुरू कर दिया है। हालांकि एक सार्वजनिक संस्था होने के नाते डॉ सिंगला का भी परिसर में जाने का उतना ही हक है जितना एक आम व्यक्ति का, लेकिन लगता है कि दिन प्रतिदिन उजागर हो रहे घपले और घोटालों से परेशान पंजाब विश्वविद्यालय प्रशासन शायद इतना बौखला गया है कि उन्हें संविधानिक और असंवैधानिक का अंतर भी समझ नहीं आ रहा है।

मामले की शुरुआत होती है 25 नवंबर 2023 को, जब उस दिन हुई एक सिंडिकेट मीटिंग में सीनेटर वीरेंद्र सिंह ने कहा कि डॉ आर के सिंगला को नोटिस दिया जाए, क्योंकि वह यूनिवर्सिटी के अधिकारियों पर गलत दबाव डाल कर अपना काम निकलवाते हैं। आरटीआई का दुरुपयोग करके ब्लैकमेल करने के जो संकेत सीनेटर वीरेंद्र सिंह ने डॉ आर के सिंगला के खिलाफ दिए, उसका कोई भी पुख्ता सबूत या दस्तावेज उन्होंने सिंडिकेट सदस्यों के समक्ष नहीं रखा। मजबूरन, डॉ सिंगला को ही आरटीआई आवेदन डाल कर अब पीयू अधिकारियों से पूछना पड़ा है कि उन्हें वो सभी तथ्य और दस्तावेज मुहैया करवाए जाएं, जिनके आधार पर पंजाब यूनिवर्सिटी मीटिंग में इस विषय पर विचार विमर्श किया गया।

सीनेटर वीरेंद्र सिंह ने एक पूर्व कालेज प्रोफेसर तरुण घई की एंट्री बैन का तर्क देते हुए कहा है कि वो न ही अब इस विश्वविद्यालय के छात्र है, न अध्यापक और न ही उनका विश्वविद्यालय से कुछ लेनदेन है। यहां सवाल पैदा होता है कि क्या केवल छात्र, अध्यापक अथवा विश्वविद्यालय में कामकाज के लिए आए व्यक्ति ही यहां प्रवेश पा सकते हैं? दूसरी तरफ, डॉ सिंगला तो बतौर एक छात्र, अध्यापक, रिसर्चर तथा आरटीआई कार्यकर्ता पिछले 43 वर्षों से इस विश्वविद्यालय से जुड़े हुए हैं, उनका प्रवेश वर्जित क्यों, ऐसे कोई भी कारण विश्वविद्यालय ने अब तक स्पष्ट नहीं किया हैं।

पंजाब विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर रेनू बिग ने मामले को कालेज डेवलपमेंट काउंसिल डीन प्रोफेसर संजय कौशिक को दर्ज करवाते हुए ऐसा कुछ भी स्पष्ट नहीं किया कि आखिर वह कौन से नियम हैं जिनके तहत किसी व्यक्ति का पंजाब विश्वविद्यालय में प्रवेश वर्जित किया जा सकता है, अथवा डॉ सिंगला की एंट्री से पंजाब विश्वविद्यालय को क्या खतरा है।

पिछले तीन दशकों में उच्च शिक्षा से जुड़े भ्रष्टाचार के ऐसे अनेक मामले थे, जिन्हे डॉ सिंगला ने लगातार उजागर करते आ रहे हैं। पंजाब विश्वविद्यालय की कार्यप्रणाली का शायद ही कोई ऐसा पहलू बचा हो, जिसमें हो रहे घपले घोटालों का उन्होंने पर्दाफाश न किया हो। वर्ष 2005 में देश में सूचना का अधिकार कानून लागू होने से अब तक 1675 आरटीआई आवेदन डाल कर उनके द्वारा अनावृत किए गए घोटालों में से कई लगातार समाचार पत्रों की सुर्खियां बनते रहे। बिना एफिलिएशन और एनसीटीई मान्यता के 23 छात्रों को बीपीडी की डिग्रियां बांटना, पूर्व वाइस चांसलर प्रोफेसर अरुण कुमार ग्रोवर की पत्नी डॉक्टर नीरा ग्रोवर की बैकडोर म्यूजिक प्रोफेसर की नियुक्ति, कॉलेज प्रिंसिपल और यूनिवर्सिटी के सीनेटर डा बीसी जोसन की बेटी मनदीप जोसन की फर्जी पीएचडी के आधार पर हुई असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति को प्रोफेसर अरुण ग्रोवर द्वारा दी गई गैरकानूनी मंजूरी, यूजीसी नियमो को ताक पर रख कर चहेतों को पदोन्नति देकर सरकारी खजाने को पहुंचाया गया वित्तीय नुकसान, यूनिवर्सिटी स्टोर से सीमेंट चोरी में पकड़े गए तत्कालीन एसडीओ आर के राय के खिलाफ आई सदानंद इंक्वायरी रिपोर्ट को गायब करके उन्हें एक्सईएन के पद पर पद्दोनत करना, रजिस्ट्रार, कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन, डीन कालेज डेवलपमेंट काउंसिल जैसे प्रशासनिक पदों को भरने से पहले नियमो को चहेतों के अनुसार बदलना, यूनिवर्सिटी बिजनेस स्कूल की प्रोफेसर मीना शर्मा के बेटे गर्वित शर्मा को बिना योग्यता एमबीए में दाखिला देना, सिलेक्शन पदों को योग्यता के आधार पर भरने की जगह चहेतों को इन पदों पर ऑफिसिएटिंग रास्ते से लगाना, एमबीए पेपर सेटिंग में भी सेटिंग करना, छात्रों के एम्लगामेटेड फंड से ट्यूबवेल लगवा देना, तथा सूचना अधिकार अधिनियम की धाराएं 8 और 9 से छेड़छाड़ करके अपनी ही 48 आइटम्स की एक लिस्ट बना कर लंबे समय एक सूचनाएं छिपाना, इतियादी ऐसे अनेक मामले थे जो डॉ. सिंगला द्वारा आरटीआई कानून की मदद से किए गए प्रयासों की बदौलत ही जनतक हो सके।

करदाताओं के पैसे से चले संस्थानों के भ्रष्टाचार को उजागर करने वालों का प्रवेश अगर ऐसे ही उन संस्थानों में वर्जित होने लगा, तो सूचना के अधिकार से आने वाली पारदर्शिता, जवाबदेही और अच्छे प्रशासन की जो उम्मीदें बची थी, वो भी खतम हो जायेंगी। भ्रष्ट अधिकारियों को संरक्षण देने के लिए आरटीआई की उड़ाई जा रही धज्जियां और डा सिंगला जैसे आरटीआई एक्टिविस्ट के यूनिवर्सिटी परिसर में प्रवेश पर अंकुश को सिंडिकेट में लाकर जिस धड़ल्ले से भ्रष्टाचार को समर्थन दिया गया है, इसकी मिसाल शायद ही देश में मिले। बता दें कि डॉ सिंगला ने प्री-यूनिवर्सिटी से पीएचडी, एलएलबी तक की अपनी पूरी पढ़ाई पंजाब विश्वविद्यालय से ही की है, और शिक्षा में भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम के लिए उन्हें भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम और सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे के साथ प्रतिष्ठित जिंदल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

डॉ. सिंगला ने बताया कि पूरे मामले की शिकायत पंजाब यूनिवर्सिटी के चांसलर तथा देश के उपराष्ट्रपति को भी की जा चुकी है, लेकिन किसी करवाई का अभी इंतजार है।

एसडी कॉलेज के स्टूडेंट्स पर्मिश वर्मा के गीतों पर थिरके

एसडी कॉलेज के रोट्रेक्ट क्लब ने किया रिवायत का आयोजन, पर्मिश वर्मा के गीतों पर थिरके स्टूडेंट्स

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 09 अप्रैल    :

इनोवेशन के अपने प्रयासों को बढ़ावा देने के लिए सेक्टर-32 स्थित गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज के रोट्रेक्ट क्लब की ओर से चंडीगढ़ क्लब में फंडरेजिंग फेस्ट- रिवायत का आयोजन किया गया। फेस्ट में स्टूडेंट्स ने स्टॉल्स पर अपनी इनोवेशंस को प्रदर्शित किया और उन्हें प्रमोट किया। एक तरफ जहां स्टूडेंट्स ने प्रतिभा दिखाई वहीं, डांस और गानों पर जम कर मस्ती भी की। इन सटॉल्स में लोगों ने खरीददारी भी की। इस अपनी तरह के पहले इवेंट में ट्राईसिटी के तीन हजार से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया। फेस्ट में छात्रों को वास्तविक स्किल डेवलपमेंट, इवेंट मैनेजमेंट के लिए व्यावहारिक अनुभव प्रदान करने के साथ ही टीम वर्क और समाज के लिए सेवा की भावना का भी बेहतरीन अनुभव दिया।  फेस्ट के दौरान गायक पर्मिश वर्मा द्वारा लाइव परफॉर्मेंस दी गई। वर्मा के गीतों पर स्टूडेंट्स जम कर थिरके। 
कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अजय शर्मा ने ऐसे कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए स्टूडेंट्स के प्रयासों की सराहना की और कहा कि छात्रों का उत्साह और इनोवेशन और एंट्रप्रेन्योरशिप के प्रति प्रतिबद्धता उत्साहजनक रही। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से स्टूडेंट्स को पब्लिक के साथ उनके इनोवेटिव आइडियाज और एंट्रप्रेन्योरशिप स्किल्स को साझा करने का एक मंच प्रदान किया। कॉलेज के रोट्रेक्ट क्लब की इंचार्ज डॉ.रूचि शर्मा ने कहा कि रिवायत में आए आम लोग स्टूडेंट्स की प्रतिभा देखकर काफी उत्साहित हुए। उन्होंने कहा कि यह हमेशा अपनी तरह का अनूठा होगा और समाज सेवा करते हुए कई लोगों के लिए खुशी लाएगा। आयोजन के माध्यम से जुटाई गई धनराशि मोतियाबिंद सर्जरी कराने के लिए दान की जाएगी।

जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी द्वारा मुफ्त कानूनी सहायता के लिए 643 केस मंजूर

11 मई को लगाई जाएगी नैशनल लोक अदालत 

संदीप वर्मा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जालंधर – 09 अप्रैल :

जिला एवं सैशन जज-कम-अध्यक्ष जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी श्री निरभऊ सिंह गिल की अध्यक्षता में जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी जालंधर की तिमाही बैठक में सभी 643 मामलों को मंजूरी दे दी गई, जिनमें 31 मार्च 2024 को खत्म हुई तिमाही दौरान कानूनी सहायता प्रदान की गई।मीटिंग में अतिरिक्त जिला एवं सैशन जज-1, जालंधर सरबजीत सिंह धालीवाल, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (जनरल) जालंधर मेजर डा. अमित महाजन, जिला जन संपर्क अधिकारी जालंधर सुबेग सिंह, सहायक पुलिस कमिश्नर जालंधर सतिंदर कुमार, डी.एस.पी. (ग्रामीण) जालंधर गुरजीतपाल सिंह, सचिव डी.एल.एस.ए., बलजिंदर सिंह मान, सी.जे.एम. जालंधर गगनदीप कौर, बार एसोसिएशन जालंधर के अध्यक्ष आदित्य जैन, जिला अटॉर्नी जालंधर अनिल बोपाराय उपस्थित थे।बैठक में 11 मई 2024 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने पर भी चर्चा की गई।

बता दे कि लोक अदालत में सभी सिविल मामले, राजस्व मामले और आपराधिक कंपाउडेबल केसों सहित उनकी कैंसलेशन रिपोर्ट सुनवाई के लिए रखे जाएगे।

बैठक में बताया गया कि आरोपी को गिरफ्तारी से पहले, गिरफ्तारी और रिमांड के स्तर पर कानूनी सहायता का अधिकार है।

जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी द्वारा नियुक्त कानूनी सहायता बचाव वकील मामले के हर पडाव में जरूरतमंदों को कानूनी सहायता प्रदान करेगा।

बैठक के दौरान, किशोर न्याय (देखभाल और संरक्षण) अधिनियम, 2015 के प्रावधानों का अनुपालन करने के लिए विशेष जुवेनाईल पुलिस अधिकारियों और अन्य हितधारकों के लिए जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी, जालंधर द्वारा एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने का भी निर्णय लिया गया।

कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट पर अपने प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करेगा अग्रवाल वैश्य समाज

  • -अग्रवाल वैश्य समाज ने हरियाणा के वैश्य नेताओं को प्रभारी बनाकर भेजा
  • -कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट पर गठबंधन से डा. सुशील गुप्ता व भाजपा से नवीन जिंदल हैं प्रत्याशी

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 09 अप्रैल    :

आगामी 25 मई को हरियाणा में होने वाले लोकसभा चुनावों को लेकर अग्रवाल वैश्य समाज (एवीएस) लगातार सक्रियता दिखा रहा है। समाज के प्रति जहर उगलने वाले नेताओं से समाज को आगाह कर रहा है, वहीं कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट पर कांग्रेस-आप गठबंधन व भारतीय जनता पार्टी द्वारा वैश्य समाज से बनाए गए प्रत्याशी को सहयोग करने की रणनीति बना रहा है।
अग्रवाल वैश्य समाज इस बात को सुनिश्चित करने की दिशा में काम कर रहा है कि कुरुक्षेत्र की सीट वैश्य समाज के पास ही रहे। दोनों में से कोई एक प्रत्याशी जीत दर्ज करे। अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा के अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला ने कुरुक्षेत्र लोकसभा चुनाव को लेकर हरियाणा के वैश्य नेताओं को प्रभारी बनाया है। जिसमें प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष पवन अग्रवाल पूर्व पार्षद अम्बाला, प्रदीप अग्रवाल यमुनानगर, प्रवीण गुप्ता घरोंडा, रवि गर्ग चरखी दादरी, पदम गुप्ता असंध, सत्य प्रकाश गर्ग समालखा, दिपाशु बंसल पिंजोर, सुरेंद्र गर्ग पूर्व पार्षद पानीपत, प्रशांत सिंगला पिल्लुखेड़ा, पंकज कसेरा भिवानी, बिल्लू सिंगला सफीदों शामिल है। सभी प्रभारी वैश्य उम्मीदवारों के लिए मतदाताओं से समन्वय स्थापित करेंगे। वैश्य समाज को ज्यादा से ज्यादा मतदान सुनिश्चित करने के लिए काम करेंगे।
अशोक बुवानीवाला ने कहा कि अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा में वैश्य समाज के लोगों की राजनीतिक भागीदारी बढ़ाने के लिए काम कर रहा है। समाज द्वारा बनाए गए प्रभारी क्षेत्र में जाकर वहां लोगों से बात करेंगे। इस बात को सुनिश्चित करेंगे कि वैश्य समाज का मतदाता एकजुट होकर आगे बढ़े। अशोक बुवानीवाला ने कहा कि वैसे तो पूरे हरियाणा में अग्रवाल वैश्य समाज इस बात का प्रयास करेगा कि अग्रवाल समाज के मतदाता अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें, लेकिन कुरुक्षेत्र में इस दिशा में काम ज्यादा होगा। कुरुक्षेत्र में उनका प्रयास रहेगा कि अग्रवाल समाज का मतदान शत-प्रतिशत तक हो। उन्होंने कहा कि राजनीति में अग्रवाल समाज को मजबूत बनाने के लिए समाज को एकजुट होना ही होगा। हर राजनीतिक दल अग्रवाल समाज के नेताओं को आगे बढ़ाने का काम करे, यही अग्रवाल वैश्य समाज सदा मांग करता रहा है।

श्री राष्ट्रीय परशुराम सेना संघ द्वारा नेत्र जांच शिविर आयोजित किया गया

संघ द्वारा जाति और धर्म से ऊपर उठकर सामजिक कार्य किए जा रहे हैं : कपिल पंडित

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 09 अप्रैल :

श्री राष्ट्रीय परशुराम सेना संघ ज़िला यमुनानगर टीम द्वारा ग्राम कोटड़ा ख़ास में 8 वाँ निशुल्क नेत्र जाँच शिविर आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी एवं राष्ट्रीय मंत्री परशुराम सेना संघ के पदाधिकारी कपिल पंडित द्वारा की गई। यह शिविर आयोजक अभिषेक शर्मा ज़िला यमुनानगर कार्यकारिणी सदस्य के नेतृत्व में लगाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री राष्ट्रीय परशुराम सेना संघ के प्रदेश अध्यक्ष

सत्यवान वत्स उपस्थित रहे। शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं संदीप वत्स प्रधान ब्राह्मण सभा कपालमोचन सरपंच माँगा राम ,चेताने शर्मा ,सागर शर्मा ,अजय शर्मा ,पंडित तेजपाल शर्मा,शक्ति शर्मा,द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। नेत्र जाँच शिविर में डॉक्टर इन्दु कपूर, नितिन भारद्वाज एडवांस्ड आई केयर द्वारा लगभग 100 लोगो के नेत्र जॉच की गई। कार्यक्रम में सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि संघ के बैनर तले आयोजित यह कार्यक्रम सम्पूर्ण समाज के लिए लाभदायक सिद्ध हुआ है और इसके अलावा संघ की ओर से सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रम लगातार जारी रहते हैं। कार्यक्रम की सफलता के लिए आए हुए गणमान्य लोगों ने बधाई व शुभकामनाएं दी। मौके पर बोलते हुए कपिल पंडित ने कहा कि श्री राष्ट्रीय परशुराम सेना संघ का उद्देश्य समाज में आध्यात्मिक एवं सामाजिक कार्यों के माध्यम से सोहार्द स्थापित करना है। पंडित ने बताया कि संघ की ओर से लगातार समाजकल्याण के कार्य किए जाते हैं और समय समय पर इस प्रकार के शिविर आयोजित किए जाते हैं ताकि दूरदराज के क्षेत्रों में भी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सके। उन्होंने सम्पूर्ण समाज का आह्वान करते हुए कहा कि संघ के कार्य जाति और धर्म से ऊपर उठकर किए जाते हैं इसलिए लोग अधिक से अधिक संख्या में संगठन के साथ जुड़कर, इन कार्यों को और अधिक उर्जा के साथ कर सकते हैं ताकि समाज में आपसी भाईचारे और प्रेम का संदेश फैलाया जा सके।

पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने माता मनसा देवी मन्दिर में देशवासियों के मंगल जीवन की कामना की

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 09 अप्रैल :

पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने माता मनसा देवी मन्दिर सिद्ध शक्तिपीठ में  नवरात्र के पहले दिन नवाया शीश 4 बार विधायक रहे भाई चन्द्रमोहन ने माता के दर्शन करते हुए इलाक़ा वासीओं के सुख समृद्धि व स्वस्थ जीवन के लिए मनोकामना की तो पुजा अर्चना करते हुए सभी के उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रार्थना की इसके साथ यह भी प्रार्थना की है की माता रानी का आशीर्वाद सब पर बना रहे भाई चन्द्रमोहन जी ने मंदिर प्रांगण में श्रध्दालुओं व ओन ड्यूटी कर्मियों से भी मुलाक़ात कर कुशलक्षेम  जाना

चैत्र नवरात्रि का पर्व 09अप्रैल 2024 यानी कि मंगलवार से शुरू होने जा रहा है। इस बार मां दर्गा की आराधना पूरे नौ दिनों तक की जाएगी। इस दौरान मां के नौ अलग-अलग रूपों की पूजा होगी। नवरात्र में पहले दिन जहां कलश स्थापना का विधान है तो आखिरी दिन कन्या पूजन की जाती है। वहीं भक्त पूरे नौ दिनों तक मां दुर्गा के नौं स्वरुपों का पूजन करते हैं। नवरात्र का पहला दिन मां शैलपुत्री को समर्पित है।

मां शैलपुत्री सुख-समृद्धि की दाता होती हैं, इसलिए इनकी पूजा जीवन में सुख-समृद्धि की प्रप्ति के लिए होती है। पौराणिक कथाओं के अनुसार, माता शैलपुत्री का जन्म पर्वतराज हिमालय के पुत्री के रूप में हुआ था इसीलिए उन्हें शैलपुत्री कहा जाता है। शैलपुत्री माता पार्वती तथा उमा के नाम से भी जानी जाती हैं।

पूर्व उप मुख्यमंत्री भाई चन्द्रमोहन जी ने माता मनसा देवी मन्दिर मैं माथा टेकने के बाद मन्दिर परिसर का जायज़ा लिया नेपाली मन्दिर के साथ लगती दिवार पर बड़ा नाला बना हुआ है जो की पुरी मनसा देवी मार्केट में नाला पड़ता है उसमें गंदगी के ढेर पड़े है बहुत बदबू आ रही है इस नाले को तो सबसे पहले पका करना चाहिए था माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के पास करोड़ों का  फंड पड़ा है ईस नाले को सब से पहले पका बनाना चाहीये था ताकी मंदिर की खुबसुरती भी बड़ती ओर जो नाले पर दुकानदार बेठे है उनको भी सकुन की सास मिलती वेसे करोना का टाईम चल रहा है प्रशासन ओर  माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड को इस नाले की कोई सुध ही नहीं है प्रशासन ने ख़ाली लोगों को दिखाने के लिये मन्दिर के बाहर करोड़ों खर्च कर दिए ईस नाले को अनदेखा कर दिया भाई चन्द्रमोहन ने माँग की है ईस नाले को जल्द से पका कराया  जाए ओर चारों तरफ़ हरियाली लगाई जाए साथ में अजय सुद साईं व अन्य भी थे

राशिफल, 09 अप्रैल 2024

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 09 अप्रैल 2024

aries
मेष/Aries

09 अप्रैल :

आपका तल्ख़ रवैया दोस्तों के लिए परेशानी पैदा कर सकता है। वैसे तो अपना पैसा दूसरे को देना किसी को पसंद नहीं आता लेकिन आज आप किसी जरुरतमंद को पैसा देकर सुकून का अनुभव करेंगे। अपने परिवार को पर्याप्त समय दें। उन्हें महसूस होने दें कि आप उनका ख़याल रखते हैं। उनके साथ अच्छा वक़्त बिताएँ और शिकायत करने का मौक़ा न दें। आज आपके प्रिय को आपके अस्थिर रवैये के चलते आपसे तालमेल बिठाने में काफ़ी दिक़्क़त का सामना करना पड़ेगा। किसी नयी परियोजना पर काम करने से पहले अच्छी तरह सोच-विचार लें। आपका व्यक्तित्व ऐसा है कि ज्यादा लोगों से मिलकर आप परेशान हो जाते हैं और फिर अपने लिए वक्त निकालने की कोशिश करने लग जाते हैं। इस लिहाज से आज का दिन आपके लिए बहुत उम्दा रहने वाला है। आज आपको अपने लिए पर्याप्त समय मिलेगा। आपको और आपके जीवनसाथी को वैवाहिक जीवन में कुछ निजता की ज़रूरत हे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

09 अप्रैल :

आपका व्यक्तित्व आज इत्र की तरह महकेगा और सबको आकर्षित करेगा। घर की छोटी-छोटी चीजों पर आज आपका बहुत धन खराब हो सकता है जिसकी वजह से आप मानसिक तनाव में आ सकते हैं। शाम का ज़्यादातर समय मेहमानों के साथ गुज़रेगा। आपकी आकर्षक छवि मनचाहा परिणाम देगी। आपके पास आज अपनी क्षमताओं को दिखाने के मौक़े होंगे। कारोबारी आज करोबार से ज्यादा अपने परिवार के लोगों के बीच समय बिताना पसंद करेंगे। इससे आपके परिवार में सामंजस्य बनेगा। मुमकिन है कि आज आपका जीवनसाथी ख़ूबसूरत शब्दों में यह बताए कि आप उनके लिए कितने क़ीमती हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

09 अप्रैल :

मिथुन/Gemini

आप खाली समय का आनंद ले सकेंगे। दीर्घावधि मुनाफ़े के नज़रिए से स्टॉक और म्यूचुअल फ़ंड में निवेश करना फ़ायदेमंद रहेगा। कोई दोस्त अपनी निजी समस्याओं के समाधान के लिए आपसे मश्वरा मांग सकता है। थोड़ी कोशिश और करें। आज भाग्य आपका साथ ज़रूर देगा, क्योंकि यह आपका दिन है। आज आपकी दृढ़ता और लगन सफलता हासिल करेंगे, क्योंकि आप लक्ष्य भेदने में क़ामयाब रहेंगे। हालाँकि सफलता के नशे को सिर पर न चढ़ने दें और ईमानदारी से कड़ी मेहनत जारी रखें। आज के समय में अपने लिए वक्त निकाल पाना बहुत मुश्किल है। लेकिन आज ऐसा दिन है जब आपके पास अपने लिए भरपूर समय होगा। वैवाहिक जीवन को अधिक सुखमय बनाने के आपके प्रयास उम्मीद से ज़्यादा रंग लाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

09 अप्रैल :

स्वास्थ्य का ध्यान रखें और चीज़ों को व्यवस्थित करें। आपकी माता पक्ष से आज आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है। हो सकता है कि आपके मामा या नाना आपकी आर्थिक मदद करें। दोस्त और रिश्तेदार साथ में ज़्यादा वक़्त बिताने की मांग करेंगे लेकिन यह सभी दरवाज़े बन्द करके राजसी आनन्द लेने का समय है। कुछ लोगों के लिए जल्द ही शादी की शहनाई बज सकती है, जबकि दूसरे ज़िन्दगी में नए रोमांस का अनुभव करेंगे। ख़ुद को अभिव्यक्त करने के लिए अच्छा समय है- और ऐसे प्रोजेक्ट पर काम कीजिए, जो रचनात्मक हों। खाली वक्त का आज आप सदुपयोग करेंगे और उन कामों को पूरा करने की कोशिश करेंगे जो बीते दिनों पूरे नहीं हो पाए थे। आपका जीवनसाथी आपकी बहुत तारीफ़ करेगा और आप पर बहुत स्नेह उढ़ेलेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

09 अप्रैल :

आपमें आज चुस्ती-फुर्ती देखी जा सकती है। आपका स्वास्थ्य आज पूरी तरह से आपका साथ देगा। आज किसी करीबी से आपका झगड़ा हो सकता है और बात कोर्ट कचहरी तक जा सकती है। जिसकी वजह से आपका अच्छा खास धन खर्च हो सकता है। मुसीबत के वक़्त परिवार से आपको मदद और सलाह हासिल होगी। आप दूसरों के तजुर्बों से कुछ सबक़ सीख सकते हैं। यह आपके आत्मविश्वास की मज़बूती के लिए बहुत ज़रूरी है। प्यार की ताक़त आपको प्यार करने की वजह देती है। जो लोग अब तक बेरोजगार हैं उन्हें अच्छी जॉब पाने के लिए आज और अधिक मेहनत करने की जरुरत है। मेहनत करके ही आप सही परिणाम पा पाएंगे। जिन रिश्तों को आप अहमियत देते हैं उन्हें समय देना भी आपको सीखना होगा नहीं तो रिश्ते टूट सकते हैं। अपने जीवनसाथी के साथ आप प्यार और रुमानियत से भरे पुराने दिन एक बार फिर जी पाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

09 अप्रैल :

कामकाम में आपकी तेज़ी लम्बे समय से चली आ रही समस्या का समाधान कर देगी। आप ऐसे स्रोत से धन अर्जित कर सकते हैं, जिसके बारे में आपने पहले सोचा तक न हो। ऐसे मुद्दों पर बात करने से बचें, जिनको लेकर प्रियजनों से वाद-विवाद होने की संभावना है। प्रेम के दृष्टिकोण से उत्तम दिन है। नई चीज़ों को सीखने की आपकी ललक क़ाबिल-ए-तारीफ़ है। शहर से बाहर यात्रा ज़्यादा आरामदेह नहीं रहेगी, लेकिन आवश्यक जान-पहचान बनाने के लिहाज़ से फ़ायदेमंद साबित होगी। जीवन साथी के स्वास्थ्य को लेकर आप चिंतित रह सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

09 अप्रैल :

सेहत बढ़िया रहेगी। बिना किसी की सलाह लिये बिना आज आपको पैसा कहीं भी इनवेस्ट नहीं करना चाहिए। आपके आकर्षण और व्यक्तित्व के ज़रिए आपको कुछ नए दोस्त मिलेंगे। आपका प्रिय आपसे वादे की मांग करेगा, लेकिन ऐसा वादा न करें जिसे आप पूरा न कर सकें। आज अनुभवी लोगों से जुड़कर जानने की कोशिश करें कि उनका क्या कहना है। प्रेमी को वक्त देने की कोशिश करेंगे लेकिन किसी जरुरी काम के आ जाने के कारण आप उनको समय दे पाने में कामयाब नहीं हो पाएंगे। आपका जीवनसाथी आपको पाकर ख़ुद को ख़ुशनसीब समझता है; इन पलों का भरपूर उपयोग करें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

09 अप्रैल :

आज आप ख़ुद को सुकून में और ज़िंदगी का लुत्फ़ उठाने के लिए सही मनोदशा में पाएंगे। किसी करीबी दोस्त की मदद से आज कुछ करोबारियों को अच्छा-खासा धन लाभ होने की संभावना है। यह धन आपकी कई परेशानियों को दूर कर सकता है। यह अच्छा वक़्त है जो आपके लिए क़ामयाबी और ख़ुशहाली लाएगा। इसके लिए आपको अपनी कोशिशों और अपने परिवार से मिलने वाले सहयोग का शुक्रगुज़ार होना चाहिए। आज आप हर तरफ़ प्यार-ही-प्यार फैलाएंगे। आज के दिन आप सबके ध्यान का केंद्र होंगे और सफलता आपकी पहुँच में होगी। अगर आपको लगता है कि कुछ लोगों की संगति करना आपके लिए ठीक नहीं है और उनके साथ रहकर आपका समय बर्बाद होता है तो उनका साथ आपको छोड़ देना चाहिए। क्या आपको लगता है कि शादी महज़ समझौतों का नाम है? अगर हाँ, तो आप आज हक़ीक़त महसूस करेंगे और जानेंगे कि यह आपके जीवन की सबसे अच्छी घटना थी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

09 अप्रैल :

मज़बूती और निडरता का गुण आपकी मानसिक क्षमताओं में इज़ाफ़ा करेगा। किसी भी तरह के हालात को क़ाबू में रखने के लिए इस रफ़्तार को बरक़रार रखिए। माता-पिता की मदद से आप आर्थिक तंगी से बाहर निकलने में क़ामयाब रहेंगे। अपने मेहमानों से ख़राब बर्ताव न करें। आपका ऐसा व्यवहार न केवल आपके परिवार को दुःखी कर सकता है, बल्कि संबंधों में दूरी भी पैदा कर सकता है। व्यक्तिगत संबंध संवेदनशील और नाज़ुक रहेंगे। आज के दिन आप कार्यक्षेत्र में कुछ बढ़िया कर सकते हैं। पैसा, प्यार, परिवार से दूर होकर आज आप आनंद की तलाश में किसी आध्यात्मिक गुरु से मिलने जा सकते हैं। किसी पड़ोसी, दोस्त या रिश्तेदार की वजह से वैवाहिक जीवन में अनबन मुमकिन है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

09 अप्रैल :

परेशानियों के बारे में सोचते रहने और तिल का ताड़ करने की आपकी आदत आपके नैतिक ताने-बाने को कमज़ोर कर सकती है। यदि शादीशुदा हैं तो आज अपने बच्चों का विशेष ख्याल रखें क्योंकि यदि आप ऐसा नहीं करते तो उनकी तबीयत बिगड़ सकती है और आपको उनके स्वास्थ्य पर काफी पैसा खर्च करना पड़ सकता है। अगर आप अपनी घरेलू ज़िम्मेदारियों को अनदेखा करेंगे, तो कुछ ऐसे लोग नाराज़ हो सकते हैं जो आपके साथ रहते हैं। आज के दिन अपने प्रिय से कोई तल्ख़ बात न कहें। दफ़्तर में हुए बदलावों से आपको आख़िरकार लाभ ही मिलेगा। खाली समय में आज आप अपने मोबाइल पर कोई वेब सीरीज देख सकते हैं। अपने जीवनसाथी की नुक़्ताचीनी से आप आज परेशान हो सकते हैं, लेकिन वह आपके लिए कुछ बढ़िया भी करने वाला है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

09 अप्रैल :

आपकी उम्मीद एक महक से भरे हुए ख़ूबसूरत फूल की तरह खिलेगी। कुछ ज़रूरी योजनाएँ क्रियान्वित होंगी और ताज़ा आर्थिक मुनाफ़ा पहुँचाएंगी। आप दोस्तों के साथ बेहतरीन वक़्त बिताएंगे, लेकिन गाड़ी चलाते वक़्त ज़्यादा सावधानी बरतें। रोमांस आपके दिल पर क़ाबिज़ है। किसी भी तरह की साझीदारी करने से पहले उसके बारे में अपनी अंदरूनी भावना की बात ज़रूर सुनें। आज आप बिना किसी वजह के कुछ लोगों के साथ उलझ सकते हैं। ऐसा करना आपके मूड को तो खराब करेगा ही साथ ही इससे आपका कीमती समय भी बर्बाद होगा। जो यह समझते हैं कि शादी सिर्फ़ सेक्स के लिए होती है, वे ग़लत हैं। क्योंकि आज आपको सच्चे प्यार का एहसास होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

09 अप्रैल :

दोस्त आपका परिचय किसी ख़ास इंसान से कराएंगे, जो आपकी सोच पर गहरा प्रभाव डालेगा। आपके पिता की कोई सलाह आज कार्यक्षेत्र में आपको धन लाभ करा सकती है. दूसरों को प्रभावित करने की आपकी क्षमता आपको कई सकारात्मक चीज़ें दिलाएगी। आज आपको अपने प्रिय का एक अलग ही अन्दाज़ देखने को मिल सकता है। मुश्किल मामलों से बचने के लिए आपको अपने संपर्क उपयोग करने की ज़रूरत है। छात्र-छात्राओं को आज अपने काम को कल पर नहीं टालना चाहिए, आपको जब भी खाली समय मिले अपने काम को पूरा कर लें। ऐसा करना आपके लिए हितकारी है। इस बात की प्रबल सम्भावना है कि आपके आस-पास के लोग आप दोनों के बीच मतभेद पैदा करने का प्रयास करेंगे। अत: बाहरी लोंगों के कहने पर अमल करना ठीक नहीं होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959

पंचांग, 09 अप्रैल 2024

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं : तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 09 अप्रैल 2024

नोटः आज से कालयुक्त नाम नव विक्रमी संवत् 2081 शुरू। तथा चैत्र वासन्त नवरात्र शुरू, घट स्थापन, पंचक समाप्त प्रातः 07.32, संवत्सर फल श्रवण, ध्वजारोहण तैलाभ्यंग, श्री दुर्गा पूजा, गुड़ी पड़वा, गण्डमूल प्रातः काल 05.07 तक है।

विक्रमी संवत्ः 2081, 

शक संवत्ः 1946, 

मासः चैत्र, 

पक्षः शुक्ल, 

तिथिः  प्रतिपदा रात्रि काल 08.32 तक है, 

वारः मंगलवार।  

नोटः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर मंगलवार को धनिया खाकर, लाल चंदन,मलयागिरि चंदन का दानकर यात्रा करें।

नक्षत्रः रेवती प्रातः काल 07.32 तक है, 

योगः वैधृति दोपहर काल 02.18 तक, 

करणः किंस्तुघ्न, 

सूर्य राशिः मीन, चन्द्र राशिः मीन, 

राहु कालः अपराहन् 3.00 से 4.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.06, सूर्यास्तः 06.40 बजे।