जिला चुनाव अधिकारी-कम-डिप्टी कमिश्नर डा. हिमांशु अग्रवाल ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान जिले में शराब के परिवहन, भंडारण, खरीद और बिक्री पर प्रशासन कड़ी नजर रख रहा है और मतदाताओं को लुभाने के लिए अवैध शराब के इस्तेमाल पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।यहां जिला प्रशासकीय परिसर में आबकारी विभाग के अधिकारियों और एल-17 लाइसैंस धारकों, शराब की दुकानों के मालिकों, वाइन सैलरो/गोदाम मालिकों, मैरिज पैलेस मालिकों, लाइसैंस प्राप्त रेस्तरां मालिकों आदि के साथ एक बैठक के दौरान जिला चुनाव अधिकारी ने कहा कि चुनाव के दौरान, अवैध शराब के उपयोग को रोकने के लिए आबकारी एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों की टीमें गठित की गई है, जिनके द्वारा जिले भर में शराब की आपूर्ति एवं बिक्री पर 24 घंटे निगरानी रखी जा रही है। इसके अलावा चौकसी के लिए उड़नदस्ते और स्टैटिक सर्विसलैंस टीमें भी गठित की गई है।जिला चुनाव अधिकारी ने एल-17 लाइसैंस धारकों, शराब दुकान मालिकों, वाइन सैलर/गोदाम मालिकों, मैरिज पैलेस मालिकों, लाइसैंस प्राप्त रेस्तरां मालिकों से लोकसभा चुनाव के दौरान आर्दश चुनाव संहिता का पालन करने की अपील की।उन्होंने कहा कि शराब की बिक्री एवं भण्डारण के लिए जो कोटा निर्धारित किया गया है उसी के अनुसार शराब का रिकार्ड मैनटेन किया जाए। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान अगर कोई शराब की अवैध कार्यवाही में संलिप्त पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने मैरिज पैलेस मालिकों को निर्देश दिया कि वह संबंधित अधिकारी की पूर्व मंजूरी के बिना किसी भी राजनीतिक सभा की अनुमति न दें।डा. अग्रवाल ने कहा कि किसी भी गोपनीय सूचना के आधार पर या समय-समय पर की जाने वाली छापेमारी के दौरान अवैध शराब या निर्धारित सीमा से अधिक शराब की बिक्री या भंडारण के मामले में नियमानुसार उचित कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने यह भी कहा कि बेवजह किसी को परेशान नहीं किया जाएगा लेकिन शरारती तत्वों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
जिला चुनाव अधिकारी ने आबकारी विभाग के अधिकारियों को भारतीय चुनाव आयोग के निर्देशानुसार चुनाव के दौरान अवैध शराब के उपयोग एवं बिक्री पर पूर्णतया रोक लगाने हेतु शराब के कारोबार से जुड़े व्यक्तियों के स्टॉक का निरीक्षण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।उन्होंने यह भी कहा कि जिले में शराब की आवाजाही पर पूरी निगरानी रखी जाए। उन्होंने पुलिस विभाग की टीमों के साथ-साथ उत्पाद विभाग के अधिकारियों को भी शहर के प्रमुख स्थानों और एंट्री प्वाईंट पर वाहनों की जांच सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।इस अवसर पर अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (ग्रामीण विकास) लखविंदर सिंह, एस.पी. जसरूप कौर बाठ, एडीसीपी आबकारी विभाग के अधिकारी सुखविंदर सिंह भी उपस्थित थे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2024/04/IMG-20240403-WA0644.jpg8531280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2024-04-03 13:54:582024-04-03 13:55:11शराब के परिवहन, भंडारण, खरीद-बिक्री पर प्रशासन की तीखी नजर : जिला चुनाव अधिकारी
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला हिमाद्रि कौशिक नें आज पुलिस चौकी बरवाला,मौली तथा थाना रायपुररानी में अचानक थाना में पहुंचकर थाना के अंदरुनी व बाहरी तथा थाना व पुलिस चौकी के रखरखाव इत्यादि का जायजा लेते हुए निर्देश जारी किए गये ।
पुलिस उपायुक्त नें अचानक थाना रायपुररानी व पुलिस चौकी बरवाला में पहुंचकर निरिक्षण किया । थाना रायुपुररानी में थाना प्रभारी सुखबीर सिह से बातचीत करते दिशा निर्देश जारी किए गये । इसके अलावा थाना प्रभारी सुखबीर सिंह को निर्देश देते हुए कहा कि थाना में किसी भी सूरत में लम्बित शिकायत व मामला बर्दाश्त नही किया जायेगा और थाना में आनें वालें हर पीडित व्यक्ति की शिकायत को ध्यानपूर्वक सुनें और तुरन्त कार्रवाई करें ताकि शिकायकर्ताओं को किसी तरह की दिक्कत ना हो और उनकी समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए, तुरंत समाधान करें ।
इसके अलावा पुलिस उपायुक्त पंचकूला ने थाना रायपुररानी प्रभारी सुखबीर सिंह व पुलिस चौकी बरवाला उप निरिक्षक गुरपाल सिंह व पुलिस चौकी मौली उप.नि. सिंघ राज को हरियाणा पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर के निर्देशानुसार में लोकसभा आम चुनाव 2024 की तैयारी को लेकर चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष तथा शांतिपूर्ण मतदान के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए और पुलिस उपायुक्त नें जिला के सभी पुलिस अधिकारियो व कर्मचारियो को आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करने बारे कहा गया इसके अलावा कहा कि चुनाव से पहले तथा चुनाव के समय पुलिस विभाग में प्रत्येक स्तर के अधिकारी को अपने उत्तरदायित्वों की जानकारी होनी चाहिए ताकि चुनाव प्रक्रिया सुचारू ढंग से चल सके । कोई भी अधिकारी चुनाव ड्यूटी को लेकर अपने मन में किसी प्रकार का संशय ना रखें और उसे समय रहते दूर कर लें ।
अपराध पर निंयत्रण को लेकर सोसाइटी के सहयोग से लगवाएं सीसीटीवी कैमरे
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर पंचकूला शिवास कविराज के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक के नेतृत्व में जिला में अपराध के निंयत्रण को लेकर थाना प्रबंधको व पुलिस उच्चधिकारियों द्वारा सदिंग्ध स्थानों पर पहुंचकर सेक्टर 20 क्षेत्र में स्थित जलवायु सोसाइटी कमेटी के सहयोग से अलग अलग सदिग्ध स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये है ।
पर्यवक्षण अधिकारी एएसपी मनप्रीत सूदन आईपीएस नें बताया कि थाना सेक्टर 20 क्षेत्र की सोसाइटी के साथ मिलकर सेक्टर 20 में सदिग्ध स्थानों जांच करके जंहा पर सीसीटीवी कैमरे नही लगे हुए थे । जिन स्थानों पर सोसाइटी के सहयोग से कैमरे लगाये जा रहे है ताकि अपराध पर नियंत्रण पाया जा सके क्योकि जहां पर सीसीटीवी कैमरे लगे होते है वहां पर अपराध घटनें की सम्भावन कम होती है इसके अलावा एएसपी नें बताया कि थाना सेक्टर 20 को लेकर एक पायलेट प्रोजेक्ट चलाया हुआ है जिस प्रोजेक्ट के तहत थाना स्तर पर एक व्टसअप ग्रुप बनाया गया है इसके अलावा थाना क्षेत्र में रहनें वालें सभी किरायेदार तथा घर रखे जानें वालें नौकरी की पुलिस वेरिफेकेशन करवाई जा रही है ताकि किसी प्रकार का अपराध पर नियंत्रण पाया जा सके ।
इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त नें बताया कि हर घटना में सबसे पहले सीसीटीवी को ही घटनास्थल पर खोजते है और फिर उसकी मदद से आगे की जांच और आगामी कार्रवाई की जाती है और सीसीटीवी कैमरो की मदद से हम आसानी से आरोपी तक पहुंचकर घटना का खुलासा करते है और सीसीटीवी आज के समय मे एक महत्वपूर्ण हिस्सी बन चुका है जिसका घऱ में घर के बाहर तथा सार्वजनिक स्थान पर होना जरुरी है खास कर उन जगहों पर जहां वारदात होने की पूरी संभावना होती है इसके साथ ही कहा कि पुलिस सोसाइटी आमजन के सहयोग से सीसीटीवी कैमरे लगवा रही है इसके अलावा आमजन से अपील है कि जो भी सक्षम लोग है उन्हें घर से लेकर अपने ऑफिस तक सीसीटीवी कैमरे जरूर लगवाने चाहिए ।
ट्रैफिक पुलिस पंचकूला का ब्लैक फिल्म गाडियो पर कडा शिकजां, 15 के काटे चालान
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस महानिदेशक हरियाणा शत्रुजीत कपूर के मार्गदर्शन में पुलिस कमिश्रऱ शिवास कविराज के नेतृत्व में पुलिस उपायुक्त क्राइम मुकेश मलहोत्रा के निर्देशानुसार एसीपी मनप्रीत सिंह के अगुवाई में ट्रैफिक पुलिस पंचकूला द्वारा जिला में ब्लेक फिल्म कार चालको के साथ पुलिस सख्त से निपट रही है है एएसपी नें बताया कि हरियाणा पुलिस महानिदेशक श्री शत्रूजीत कपूर के मार्गदर्शन में यह विशेष अभियान राज्यभर में एक सप्ताह के लिए चलाया हुआ है जो अभियान 01 अप्रैल से शुरु हुआ था और 07 अप्रैल तक इस अभियान के तहत लगातार जारी रहेगा।
एएसपी नें बताया कि जिला में शहरी ट्रैफिक इन्चार्ज इन्सपेक्टर सतबीर सिंह व ट्रैफिक इन्चार्ज सुरजपुर उप.नि. बिजेन्द्र सिंह को सख्त निर्देश दिए गये है कि अपनें अपनें एरिया क्षेत्र में कडी निगरानी करके ब्लैक फिल्म कार चालका के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे । इसके अलावा एएसपी नें बताया कि ट्रैफिक पुलिस अब तक करीब 15 चालान कर चुकी है औऱ इसी अभियान के तहत सख्त कार्रवाई हेतु कडी निगरानी कर रही है अगर कोई व्यक्ति अपनी कार में ब्लैक फिल्म लगाता पाया गया तो उसके खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम 1988 के तहत 10 हजार रुपये का चालान किया जा रहा है।
एएसपी मनप्रीत सिंह सूदन नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे यातायात नियमों का पालन जरूर करें उनकी अनदेखी न करें अगर कोई यातायात के नियमों कि अवहेलना करता हुआ मिलता है तो ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ चालान किए जाएंगे । इसके अलावा उन्होंने लोगों से यह भी अपील की है कि यदि आपको कोई भी पटाखा मोटरसाइकिल चालक बुलेट पटाखा बजाता या किसी गाड़ी पर ब्लैक फिल्म लगी मिले तो आप तुरंत इसकी सूचना डायल 112 पर दे सकते हैं या 7087084433 ट्रैफिक पुलिस पंचकूला के व्टसअप नबंर पऱ फोटो भेजें ताकि उनके खिलाफ कार्रवाई अमल मिलाई जा सके।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2024/04/cctv-sector-20.jpg1280576Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2024-04-03 13:41:402024-04-03 13:50:39Police Files, Panchkula – 03 April, 2024
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।
गर्भवती महिलाओं के लिए अतिरिक्त सावधान रहने का दिन है। आज घर से बाहर बड़ों का आशीर्वाद लेकर निकलें इससे आपको धन लाभ हो सकता है। आपकी पारिवारिक सदस्यों को क़ाबू में रखने और उनकी न सुनने प्रवृत्ति की वजह से बेवजह वादविवाद हो सकता है और आपको आलोचना का सामना भी करना पड़ सकता है। क्या आपने कभी गुलाब और केवड़े की महक को एक साथ महसूस किया है? आज आपकी ज़िन्दगी प्यार-मोहब्बत के नज़रिए से ऐसे ही महकने को है। वरिष्ठ से आपको पदोन्नति या लम्बे वक़्त से लटके किसी काम के पूरे होने का तोहफ़ा मिल सकता है। ऑफिस से जल्दी घर जाने का प्लान आज आप ऑफिस पहुंचकर ही कर सकते हैं। घर पहुंचकर आप मूवी देखने या किसी पार्क में परिवार के लोगों के साथ जाने का प्लान बना सकते हैं। शादी के बाद वैवाहिक जीवन में प्यार सुनने में मुश्किल ज़रूर लगता है, लेकिन आप आज महसूस करेंगे कि यह मुमकिन है।
अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327