अब SBI भी बनी बीजेपी की कठपुतली : बुद्धिराजा

  • अब SBI भी बनी बीजेपी की कठपुतली, भ्रष्ट भाजपा सरकार को बचाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में मांगा समय : बुद्धिराजा
  • हरियाणा यूथ कांग्रेस ने अध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराज के नेतृत्व में एसबीआई कार्यालय पर किया प्रदर्शन
  •  प्रदर्शनकारियों के साथ पुलिस ने किया बल का प्रयोग, सेक्टर 17 थाने में किया बंद

 चंडीगढ़ : ईडी सीबीआई और इनकम टैक्स के बाद अब देश का सबसे बड़ा बैंक एसबीआई भी बीजेपी की बी टीम की तरह काम कर रहा है यह कहना था हरियाणा यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धि राजा का बुद्धिराजा यहां एसबीआई मुख्यालय चंडीगढ़ के समक्ष सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ प्रदर्शन कर रहे थे। शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के ऊपर पुलिस ने बल का प्रयोग करते हुए धक्का मुक्की की एवं हिरासत में लेकर सेक्टर 17 थाने ले गई , जहाँ बाद में उन्हें छोड़ दिया गया मीडिया के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने खुलकर आरोप लगाया कि जो जानकारी एसबीआई को एक क्लिक में उपलब्ध हो सकती है उस जानकारी को देने के लिए एसबीआई ने महीनों का वक्त मांगा है। जो भाजपा के भ्रष्टाचार को छुपाने की कोशिश है बुद्धिराजा ने आरोप लगाया कि पूरे देश में भाजपा जिला मुख्यालय के नाम पर अरबो रुपए की प्रॉपर्टी बनाने वाली भाजपा को बचाने के लिए इलेक्ट्रोल बोंड़ की जानकारी उपलब्ध कराने में एसबीआई की देरी यह बताती है कि एसबीआई भी देश की अन्य सरकारी संस्थाओं की तरह बीजेपी की बी टीम बन गई है। उन्होंने कहा कि 15 फरवरी को भारत की सबसे बड़ी अदालत सुप्रीम कोर्ट ने बीजेपी की चुनावी बॉन्ड योजना को असंवैधानिक बताते हुए इस पर रोक लगा दी। सुप्रीम कोर्ट ने राजनीतिक दलों को चुनावी बांड योजना के तहत मिले चंदे का खुलासा करने का निर्देश दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) को चुनावी चंदे से जुड़ी पूरी जानकारी 6 मार्च, 2024 (लोकसभा चुनाव से पहले) सार्वजनिक करने और चुनाव आयोग को सौंपने का भी निर्देश दिया था। सुप्रीम कोर्ट के इस ऐतिहासिक फैसले का पूरे देश ने जोरदार स्वागत किया और इसे चुनावों में काले धन के इस्तेमाल और सत्ता में पूंजीपतियों की अवैध भागीदारी के खिलाफ सबसे निर्णायक कदम बताया। सत्तारूढ़ भाजपा, जो चुनावी बांड योजना की सबसे बड़ी लाभार्थी है, सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद असहज थी। बीजेपी को डर था कि जैसे ही उसके दानदाता मित्रों की जानकारी सार्वजनिक होगी, बीजेपी की बेईमानी और चुनिंदा कॉरपोरेट्स के साथ उसकी नापाक सांठगांठ उजागर हो जाएगी. यह आशंका थी कि कौन दान दे रहा था, बदले में उसे क्या मिला, उनके लाभ के लिए कौन से कानून बनाए गए, क्या दान देने वालों के खिलाफ जांच बंद कर दी गई, क्या जबरन दान इकट्ठा करने के लिए जांच की धमकी दी गई, इस बारे में विवरण सामने आ जाएगा। बीजेपी और मोदी सरकार ने भारतीय स्टेट बैंक पर जानकारी साझा न करने का दबाव बनाया और कल भारतीय स्टेट बैंक ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल कर जानकारी साझा करने के लिए 30 जून तक का समय मांगा। निम्नलिखित प्रश्नों का उत्तर कौन देगा? देश के सबसे बड़े और पूर्णतः कम्प्यूटरीकृत बैंक को चुनावी बांड के बारे में जानकारी देने के लिए 5 महीने का समय क्यों चाहिए? एक क्लिक से 5 मिनट में पूरी जानकारी निकाली जा सकती है. जानकारी देने की अंतिम तिथि से एक दिन पहले ही स्टेट बैंक ने सूचना देने के लिए अधिक समय क्यों मांगा? क्या यह गणना करने में भी एक महीना लगा कि वास्तव में कितना समय लगेगा? 48 करोड़ खाते, 66 हजार एटीएम और 23 हजार शाखाएं संचालित करने वाले एसबीआई को केवल 22217 चुनावी बांड के बारे में जानकारी देने के लिए 5 महीने चाहिए? सवाल उठता है कि क्या देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक अब बीजेपी की वित्तीय अनियमितताओं को छुपाने और काले धन के स्रोत को छुपाने का जरिया बन गया है. सवाल उठता है कि क्या एक राजनीतिक दल और एक सरकारी बैंक मिलकर देश के सर्वोच्च न्यायालय के फैसले की अवहेलना कर रहे हैं। बीजेपी की करतूतों को छिपाने के लिए समय मांगा है. लेकिन देश की जनता अब भली-भांति समझ चुकी है कि किस तरह सरकारी एजेंसियों/संस्थाओं पर दबाव बनाकर सच्चाई को छुपाया जा रहा है। देश की जनता भी समझ रही है कि मीडिया कैसे हकीकत छुपाने और झूठी कहानियां गढ़ने में मोदी सरकार का सहयोगी बन गया है। जनता इस पूरे मामले की कड़वी हकीकत को भलीभांति समझ चुकी है। अब बैंक और बीजेपी चाहे कितनी भी साजिशें रच लें, जनता पूंजीपतियों द्वारा लूटे गए चंदे के पूरे खेल को समझ चुकी है और आने वाले चुनावों में बीजेपी को सबक सिखाने के लिए तैयार है। इस अवसर पर मुख्य रूप से पंचकूला जिला अध्यक्ष नायब चौधरी , मुकेश सिरसवाल , अभिमन्यु , शुभम , राहुल शर्मा , विकास ,लेखपाल आदि युवा कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे

सी.आई.ए. स्टाफ जैतो को बड़ी कामयाबी

सी.आई.ए. स्टाफ जैतो को बड़ी कामयाबी,40 किलो तांबा, 2 मोटरसाइकिल और 1 कार समेत 5 गिरफ्तार

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 06 मार्च    :

सी.आई.ए. स्टाफ जैतो को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। जैतो के डी.एस.पी.सुखदीप सिंह ने आज यहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए बताया कि बुरे लोगों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत सी.आई.ए. स्टाफ जैतो की पुलिस पार्टी ने इन्हें गिरफ्तार किया है। सीआईए स्टाफ जैतो के प्रभारी दर्शन सिंह की देखरेख में ए.एस.आई. जसवीर सिंह ने मुक्तसर रोड जैतो से 4 लोगों को गिरफ्तार किया, जिनमें गुरदीप सिंह उर्फ ​​सीपा पुत्र जसवीर सिंह निवासी मलके जिला मोगा भी शामिल है,जिस पर पहले भी थाना बाजाखाना में मुकदमा चल चुका है। हरजिंदर सिंह उर्फ ​​घुग्गी पुत्र काका सिंह पर ट्रांसफार्मर चोरी का मामला दर्ज है।बलजीत सिंह उर्फ ​​बिट्टू पुत्र सुखविंदर सिंह, मनदीप कुमार उर्फ ​​सीपा पुत्र पप्पू राम निवासी बुर्ज मोड़ मंडी जिला बठिंडा,गुरतेज सिंह उर्फ ​​सेवक पुत्र किरपाल सिंह निवासी गुरुसर माडी दीवान पत्ती मादी मुस्तफा पर 3 चोरी और लडाई के मामले दर्ज हैं। उन्होंने ने माना है कि अब तक 40 ट्रांसफर से 40 किलोग्राम तांबा चोरी, किया है। उनसे 02 मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं । उन्होंने स्वीकार किया कि वे गांव डोड मल्ला, सिवियां, ढिल्लवां कलां आदि के अलावा जिला बठिंडा के मौड़ मंडी तलवंडी साबो क्षेत्र के खेतों में लगे ट्रांसफार्मरों से तांबा चोरी करते थे। कथित दोसियान से पूछताछ के दौरान उन्होंने स्वीकार किया कि उन्होंने अब तक विभिन्न स्थानों से लगभग 40 ट्रांसफार्मर चोरी किए हैं,पूछताछ के आधार पर गुरतेज सिंह उर्फ ​​सेवक, पुत्र कृपाल सिंह, निवासी गुरुसर, माडी दीवान पट्टी, माडी मुस्तफा को नामांकित किया गया उसे गिरफ्तार कर लिया गया और उसके पास से इंडिगो कार बरामद हुई।इन लोगों को आज माननीय अदालत में पेश कर 03 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। इनसे और भी बरामदगी की संभावना है।इस मौके पर उनके साथ जरनैल सिंह,गुरदीप सिंह और अन्य पुलिस कर्मचारी मौजूद थे।

कम वोट प्रतिशत वाले क्षेत्रों में चलाया जाएगा व्यापक जागरूकता अभियान : अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर 

  • पुलिस और सिविल अधिकारियों को संवेदनशील बूथों की समय पर पहचान करने को कहा 

संदीप वर्मा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जालंधर – 06 मार्च    :

अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर अमित महाजन ने मतदाताओं को अपने वोट के अधिकार संबंधी जागरूक करने के लिए व्यापक जागरूकता अभियान चलाने की आवश्यकता पर जोर दिया ताकि आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान 70 प्रतिशत से अधिक मतदान का लक्ष्य प्राप्त किया जा सके।स्वीप कोर कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ने अधिकारियों को पिछले चुनाव के दौरान कम वोट प्रतिशत वाले इलाकों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए ताकि ऐसे क्षेत्रों के निवासियों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूकता फैलाई जा सके।

उन्होंने स्पष्ट कहा कि आपसी सहयोग के साथ गंभीर प्रयासों से ही जिले में 70 प्रतिशत वोट प्रतिशत का लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि सभी सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं अन्य विभाग अपने-अपने क्षेत्रों में मतदाताओं विशेषकर युवा मतदाताओं को शामिल कर जागरूकता गतिविधियां संचालित करें।

उन्होंने कहा कि चुनाव से संबंधित गतिविधियों करवाई जाए ताकि अधिक से अधिक मतदाताओं को वोट संबंधी जागरूक किया जा सके।

इस अवसर पर संबंधित पदाधिकारियों को सभी कार्य समय पर पूरा करने के निर्देश दिए साथ ही संवेदनशील पोलिंग बूथों की पहचान को लेकर अपनायी जाने वाली प्रक्रिया की भी समीक्षा की।

उन्होंने अधिकारियों से अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में सुरक्षा कर्मियों की तैनाती के लिए उचित प्रबंध सुनिश्चित करने को भी कहा।

भाजपा सरकार द्वारा महिला उत्थान के लिए सराहनीय कार्य किए जा रहे है : नितिन कपूर

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर -06 मार्च    :

भाजपा नेता नितिन कपूर साडोरा में शक्ति वंदन कार्यक्रम के तहत मुख्यरूप से पहुंचे और लोगो को सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी और शक्ति वंदन कार्यक्रम के तहत सरकार प्रत्येक गांव-शहर में महिलाओं के उत्थान के लिए जो जो योजनाएं चल रही हैं और उन्हें लखपति बनाने का सरकार की जो योजना है उसके बारे में जानकारी दी उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  प्रत्येक गांव की महिला को लखपति बनाना चाहते हैं और द्रोण दीदी के नाम से जो योजना चल रही है उसमें महिलाओं को ड्रोन चलाने की ट्रेनिंग दी जा रही है जिससे वह अपने गांव के आसपास की खेती का ड्रोन के माध्यम से ध्यान रखेंगे उनके तहत उनको ट्रेनिंग दी जा रही है जिससे उनके जीवन का न्यूनतम स्तर को उठाया जा सके केंद्र की सरकार 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से अभी तक बाहर निकलने में सक्षम रही है और आगे भी ऐसे ही परिवारों को गरीबी रेखा से बाहर निकलने में भरपूर तैयारी कर रही है लोगों में मोदी जी के प्रति उत्साह देखते ही बनता है सभी ने नारे लगाए कि मोदी का परिवार हम हैं आज सभी परिवार मोदी जी के साथ खड़े हैं और मोदी को अपने परिवार का सदस्य मानते हुए नारा बुलंद कर रहे हैं इस मौके पर नगर पालिका चेयरपर्सन श्रीमती शालिनी शर्मा, जिला महामंत्री सुरेंद्र बनकट,मंडल अध्यक्ष पवन सैनी वरिष्ठ नेता सुम्मत्त जैन,वाइस चेयरमैन देवेंदर कुमार पंकज चुग,सुमित बक्शी और गणमान्य लोग मौजूद रहे।

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओ को दिया सर्वोच्च सम्मान : बंतो कटारिया

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर -06 मार्च    :

बंतो कटारिया ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  के नेतृत्व में आज देश में आत्मनिर्भर अभियान चल रहा है l केंद्र सरकार महिलाओ को सशक्त करने के लिए हजारों योजनाए चला रही हैं l हमारे देश की निर्भरता दूसरे देशों पर कम से कम हो इसके लिए ग्रामीण महिलाएं भी पीछे नहीं है वह कृषि, पशुपालन, सिलाई, कशीदाकारी आदि का व्यवसाय कर अपने परिवारों को समृद्ध बनाने के साथ-साथ रोजगार सृजन और वित्तीय आधार को मजबूत करके ग्रामीण अर्थव्यवस्था और बुनियादी ढांचे के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है l 

 बंतो कटारिया के बताया कि वर्तमान में हरियाणा में महिलाओं के कल्याण की 39 योजनाएं चलाई जा रही हैं जिनमें 31 हरियाणा की मनोहर लाल सरकार की ओर से और 8 केंद्र सरकार की ओर से योजनाएं शामिल हैं l मुख्यमंत्री मनोहर लाल की पहल पर हर 20 किलोमीटर के दायरे में एक कॉलेज स्थापित किया गया है अब लड़कियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए दूर नहीं जाना पड़ता घर के नजदीक कॉलेज बनाने से लड़कियों को शिक्षा के अधिक अवसर प्राप्त हो रहे हैं, और आई. टी.आई. में पढ़ने वाली लड़कियों को ₹500 प्रति माह वजीफा भी दिया जा रहा है l

बंतो कटारिया ने कहा हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने विधानसभा में इस वर्ष बजट पेश करते हुए अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं के लिए “सुषमा स्वराज पुरस्कार” की घोषणा की यह पुरस्कार विभिन्न क्षेत्रों में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर महिलाओं को उनके महत्वपूर्ण योगदान या उपलब्धि के आधार पर दिया जाएगा lइस दौरान निजी सहायक जसबीर सिंह, सन्नी राजपूत, भाजपा जिला यमुनानगर मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग साथ रहें।

rashifal

राशिफल, 06 मार्च 2024

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 06 मार्च 2024

aries
मेष/Aries

06 मार्च :

आज आपके पास अपनी सेहत और लुक्स से जुड़ी चीज़ों को सुधारने के लिए पर्याप्त समय होगा। आपका धन आपके काम तभी आता है जब आप फिजूलखर्ची करने से खुद को रोकते हैं आज ये बात आपको अच्छी तरह से समझ में आ सकती है। अपने सामाजिक जीवन को दरकिनार न करें। अपनी व्यस्त दिनचर्या में से थोड़ा-सा समय निकालकर अपने परिवार के साथ किसी आयोजन में शिरकत करें। यह न सिर्फ़ आपका दबाव कम करेगा, बल्कि आपकी झिझक भी मिटा देगा। आप अचानक गुलाबों की ख़श्बू से ख़ुद को सराबोर पाएंगे। यह प्यार की मदहोशी है, इसे महसूस करें। साझेदारी में किए गए काम आख़िरकार फ़ायदेमंद साबित होंगे, लेकिन आपको अपने भागीदारों से काफ़ी विरोध का सामना करना पड़ सकता है। अगर आप किसी परिस्थिति से घबराकर भागेंगे- तो वह आपका पीछा हर निकृष्ट तरीक़े से करेगी। सुबह जीवनसाथी से आपको कुछ ऐसा मिल सकता है, जिससे आपका सारा दिन ख़ुशगवार गुज़रेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

06 मार्च :

शाम का वक़्त अपने जीवनसाथी के साथ किसी फ़िल्म, थिएटर या रेस्टोरेंट में बिताना आपको सुकून देगा और आपका मन तरोताज़ा रखेगा। आपका धन आपके काम तभी आता है जब आप फिजूलखर्ची करने से खुद को रोकते हैं आज ये बात आपको अच्छी तरह से समझ में आ सकती है। दोस्त और जीवनसाथी आपके लिए सुकून और ख़ुशी लेकर आएंगे, नहीं तो आपका दिन बुझा-बुझा और दौड़-भाग से भरा रहेगा। आज आपकी मुस्कान बेमानी है, हँसी में वो खनक नहीं है, दिल धड़कने में आनाकानी कर रहा है; क्योंकि आप किसी ख़ास के साथ की कमी महसूस कर रहे हैं। करिअर के नज़रिए से शुरू किया सफ़र कारगर रहेगा। लेकिन ऐसा करने से पहले अपने माता-पिता से इजाज़ता ज़रूर ले लें, नहीं तो बाद में वे आपत्ति कर सकते हैं। परोपकार और सामाजिक कार्य आज आपको आकर्षित करेंगे। अगर आप ऐसे अच्छे कामों में थोड़ा समय लगाएँ, तो काफ़ी सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं। मुमकिन है कि महरी या काम वाली बाई की तरफ़ से कोई परेशानी खड़ी हो, जिससे आपके व आपके जीवनसाथी को तनाव संभव है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

06 मार्च :

मिथुन/Gemini

कोई दोस्त आपकी सहनशक्ति और समझ की परीक्षा ले सकता है। अपने मूल्यों को दरकिनार करने से बचें और हर फ़ैसला तार्किक तरीक़े से लें। नौकरी पेशा से जुड़े लोगों को आज धन की बहुत आवश्यकता पड़ेगी लेकिन बीते दिनों में किये गये फिजुलखर्च के कारण उनके पास पर्याप्त धन नहीं होगा। आप माता-पिता को ख़ुश करने में कठिनाई महसूस करेंगे। उन्हें समझने और उनके नज़रिए से चीज़ों को देखने की कोशिश करें, आपको सकारात्मक परिणाम मिलेगा। उन्हें आपकी परवाह, स्नेह और समय की आवश्यकता है। रोमांस आनन्ददायी और काफ़ी रोमांचक रहेगा। आज के दिन आप सबके ध्यान का केंद्र होंगे और सफलता आपकी पहुँच में होगी। आज सोच-समझकर क़दम बढ़ाने की ज़रूरत है- जहाँ दिल की बजाय दिमाग़ का ज़्यादा इस्तेमाल करना चाहिए। अगर आप अपने जीवनसाथी से स्नेह की आशा रखते हैं, तो यह दिन आपकी आशाओं को पूरा कर सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

06 मार्च :

ऊर्जा के अपने ऊँचे स्तर को आज अच्छे काम में लगाएँ। नौकरी पेशा से जुड़े लोगों को आज धन की बहुत आवश्यकता पड़ेगी लेकिन बीते दिनों में किये गये फिजुलखर्च के कारण उनके पास पर्याप्त धन नहीं होगा। दोपहर के बाद किसी पुराने दोस्त से मुलाक़ात दिन को ख़ूबसूरत बना देगी। आप अपने सुनहरे दिनों को याद करके पुरानी यादों में डूब जाएंगे। अपने प्रिय की नाराज़गी के बावजूद अपना प्यार ज़ाहिर करते रहें। काम को मनोरंजन के साथ न मिलाएँ। आपकी संप्रेषण अर्थात कम्यूनिकेशन की क्षमता प्रभावशाली साबित होगी। जीवनसाथी की वजह से आपकी कोई योजना या कार्य गड़बड़ हो सकता है; लेकिन धैर्य बनाए रखें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

06 मार्च :

आपका व्यक्तित्व आज इत्र की तरह महकेगा और सबको आकर्षित करेगा। यूं तो आज आर्थिक पक्ष अच्छा रहेगा लेकिन इसके साथ ही आपको यह ध्यान भी रखना होगा कि आप अपने पैसे को व्यर्थ में खर्च न करें। आज आपका ऊर्जा से भरपूर, ज़िंदादिल और गर्मजोशी से भरा व्यवहार आपके आस-पास के लोगों को ख़ुश कर देगा। आज आप जीवन में सच्चे प्रेम की कमी का अनुभव करेंगे। ज़्यादा चिंता न करें, हर चीज़ समय के साथ बदलती है और इसलिए आपकी रोमांटिक ज़िंदगी में भी बदलाव आएगा। अहम लोगों से बातचीत करते वक़्त अपने आँख-कान खुले रखिए, हो सकता है आपके हाथ कोई क़ीमती बात या विचार लग जाए। इस राशि के छात्र-छात्राएं आज अपने कीमती समय का दुरुपयोग कर सकते हैं। आप मोबाइल या टीवी पर आवश्यकता से अधिक समय जाया कर सकते हैं। किसी के प्रभाव में आकर आपका जीवनसाथी आपसे झगड़ सकता है, लेकिन प्यार और सद्भाव से मामला सुलझ जाएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

06 मार्च :

जीवन-साथी की सेहत को ठीक तरह से ध्यान दिए जाने और देखभाल की ज़रूरत है। माता-पिता की मदद से आप आर्थिक तंगी से बाहर निकलने में क़ामयाब रहेंगे। ग्लानि और पछतावे में वक़्त बर्बाद न करें, बल्कि ज़िन्दगी से सीखने की कोशिश करें। किसी से अचानक हुई रुमानी मुलाक़ात आपका दिन बना देगी। ख़ुद को अभिव्यक्त करने के लिए अच्छा समय है- और ऐसे प्रोजेक्ट पर काम कीजिए, जो रचनात्मक हों। दिन के अंत में आज आप अपने घर के लोगों को वक्त देना चाहेंगे लेकिन इस दौरान घर के किसी करीबी के साथ आपकी कहासुनी हो सकती है और आपका मूड खराब हो सकता है. ऐसा लगता है कि आज आप अपने जीवनसाथी के साथ बहुत ख़र्चा कर सकते हैं। बावजूस इसके, आप इस वक़्त का पूरा लुत्फ़ उठा पाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

06 मार्च :

आज के दिन किए गए दान-पुण्य के काम आपको मानसिक शान्ति और सुकून देंगे। ख़र्चों पर क़ाबू रखने की कोशिश करें और सिर्फ़ ज़रूरी चीज़ें ही ख़रीदें। अपने बच्चों को अपने उदार बर्ताव का बेजा फ़ायदा न उठाने दें। आपके प्यार को न सुनना पड़ सकता है। ऐसे लोगों से साथ जुड़ें जो स्थापित हैं और भविष्य के रुझानों को समझने में आपकी मदद कर सकते हैं। घर के छोटे सदस्यों को साथ लेकर आज आप किसी पार्क या शॉपिंग मॉल में जा सकते हैं। आप अपने जीवनसाथी के साथ रोमानी दिन गुज़ार सकते हैं, इससे आपका रिश्ता मज़बूत होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

06 मार्च :

अपनी भावनाओं पर, ख़ास तौर पर ग़ुस्से पर, क़ाबू रखें। अगर आप लोन लेने वाले थे और काफी दिनों से इस काम में लगे थे तो आज के दिन आपको लोन मिल सकता है। शाम को दोस्तों के साथ घूमें-फिरें, क्योंकि यह आपके लिए इस वक़्त बहुत ज़रूरी है। अपने प्रिय की नाराज़गी के बावजूद अपना प्यार ज़ाहिर करते रहें। सेमिनार और गोष्ठियों में हिस्सा लेकर आज आप कई नए विचार पा सकते हैं। बातों को सही तरीके से समझने का आज आपको प्रयास करना चाहिए नहीं तो इसकी वजह से आप खाली समय में इन्हीं बातों के बारे में सोचते रहेंगे और अपना समय बर्बाद करेंगे। मुश्किल हालात से उबरने में आपके जीवनसाथी की तरफ़ से ज़्यादा सहयोग नहीं हासिल होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

06 मार्च :

स्वयं को शांत बनाए रखें क्योंकि आज आपको ऐसी कई बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है, जिनके चलते आप काफ़ी मुश्किल में पड़ सकते हैं। ख़ास तौर पर अपने ग़ुस्से पर क़ाबू रखें, क्योंकि यह और कुछ नहीं बल्कि थोड़ी देर पागलपन है। अगर आप यात्रा पर जाने वाले हैं तो अपने कीमती सामान का ध्यान रखें उसके चोरी होने की संभावना है। खासकर अपने पर्स को आज बहुत संभालकर रखें। जिन लोगों से आपकी मुलाक़ात कभी-कभी ही होती है, उनसे बातचीत और संपर्क करने के लिए अच्छा दिन है। भावनात्मक उथल-पुथल आपको परेशान कर सकती है। महिला सहकर्मी बहुत मददगार रहेंगी और अटके कामों को भली-भांति पूरा करने में सहयोग देंगी। काम को समय पर निपटाकर जल्दी घर जाना आज आपके लिए अच्छा रहेगा इससे आपके परिवार वालों को भी खुशी मिलेगी और आप भी तरोताजा महसूस करेेंगे। जीवनसाथी का आत्मकेन्द्रित व्यवहार आपको नागवार गुज़रेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

06 मार्च :

अपने दफ़्तर से जल्दी निकलने की कोशिश करें और वे काम करें जिन्हें आप वाक़ई पसंद करते हैं। समय और धन की कद्र आपको करनी चाहिए नहीं तो आने वाला वक्त परेशानियों भरा रह सकता है। जीवनसाथी ज़िंदगी में बदलाव लाने में मदद करेगा। ख़ुद को एक ज़िंदादिल और गर्मजोशी से भरा इंसान बनाएँ, जो ज़िंदगी की राह अपनी मेहनत और काम से बनता है। साथ ही इस राह में आने वाले गड्ढों और दिक़्क़तों से दिल छोटा न करें। काफ़ी वक़्त फ़ोन न करके आप अपने प्रिय को तंग करेंगे। व्यापारियों के लिए अच्छा दिन है। व्यवसाय के लिए अचानक की गयी कोई यात्रा सकारात्मक परिणाम देगी। शाम के वक्त आज आप किसी करीबी के घर वक्त बिताने जा सकते हैं लेकिन इस दौरान आपको उनकी कोई बात बुरी लग सकती है और आप तय समय से पहले वापस लौट सकते हैं। पड़ोसियों का दख़ल शादीशुदा ज़िन्दगी में दिक़्क़त पैदा करने की कोशिश कर सकता है, लेकिन आप व आपके जीवनसाथी के बीच का बंधन बहुत मज़बूत है और इसे तोड़ना आसान नहीं है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

06 मार्च :

जिस तरह मिर्च खाने को लज़ीज़ बनाती है, उसी तरह थोड़ा-सा दुःख भी जीवन में ज़रूरी है और तभी सुख की असली क़ीमत पता लगती है। आज आपको भूमि, रिअल-एस्टेट या सांस्कृतिक परियोजनाओं पर ध्यान केन्द्रित करने की ज़रूरत है। आम परिचितों से व्यक्तिगत बातों को बांटने से बचें। आपके प्रिय का डांवाडोल मिज़ाज आपको परेशान कर सकता है। आप किसी बड़े व्यावसायिक लेन-देन को अंजाम दे सकते हैं और मनोरंजन से जुड़ी किसी परियोजना में कई लोगों का संयोजन कर सकते हैं। अपने काम से आराम लेकर आज आप कुछ समय अपने जीवनसाथी के साथ बिता सकते हैं। ख़ुद तनावग्रस्त होने की झल्लाहट आप बेवजह अपने जीवनसाथी पर निकाल सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

06 मार्च :

दबी हुई समस्याएँ फिर से उभरकर आपको मानसिक तनाव दे सकती हैं। माता-पिता की मदद से आप आर्थिक तंगी से बाहर निकलने में क़ामयाब रहेंगे। आपके आकर्षण और व्यक्तित्व के ज़रिए आपको कुछ नए दोस्त मिलेंगे। आपके ज़हन में काम का दबाव होने के बावजूद आपका प्रिय आपके लिए ख़ुशी के पलों को लाएगा। नई परियोजनाओं और कामों को अमली जामा पहनाने के लिए बेहतरीन दिन है। लम्बे वक़्त से लटकी हुई दिक़्क़तों को जल्द ही हल करने की ज़रूरत है और आप जानते हैं कि आपको कहीं-न-कहीं से शुरुआत करनी होगी- इसलिए सकारात्मक सोचें और आज से ही प्रयास शुरू करें। आपका जीवनसाथी हाल में हुई खटपट को भुलाकर अपने अच्छे स्वभाव का परिचय देगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959

Panchang

पंचांग, 06 मार्च 2024

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं : तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 06 मार्च 2024

नोटः आज विजया एकादशी व्रत (स्मार्त) है: सनातन धर्म में विजया एकादशी का बड़ा धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व है। लंका विजय करने की कामना से बकदाल्भ्य मुनि के आज्ञानुसार समुद्र के तट पर भगवान राम ने इसी एकादशी का व्रत किया था। जिसके प्रभाव से रावण का वध हुआ और भगवान रामचंद्र की विजय हुई। मान्यता है कि इस एकादशी के प्रभाव से शत्रुओं पर विजय प्राप्ति होती है,सभी कार्य अपने ही अनुकूल होने लगते हैं

विक्रमी संवत्ः 2080, 

शक संवत्ः 1945, 

मासः फाल्गुन, 

पक्षः कृष्ण, 

तिथिः एकादशी रात्रि काल 04.14 तक है, 

वारः बुधवार। 

नोटः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः पूर्वाषाढ़ा दोपहर काल 02.52 तक है, योगः व्यातिपात प्रातः काल 11.33 तक, करणः बव, 

सूर्य राशिः कुम्भ, चन्द्र राशिः धनु, 

राहु कालः दोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.45, सूर्यास्तः 06.20 बजे।

चाय पे चर्चा और एनजीओ सम्मान

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 05 मार्च    :

भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ द्वारा शक्ति वंदन अभियान के अंतर्गत सेल्फ हेल्प ग्रुप और एनजीओ संपर्क अभियान में रानी झांसी जिला के प्रमुख सेल्फ हेल्प ग्रुप और एनजीओ के साथ चाय पर चर्चा और सम्मान का आयोजन सामुदियक केंद्र सेक्टर 21 (मंडल 11) में प्रदेश उपाध्यक्ष व सदस्य अभियान श्रीमती सुनीता धवन के नेतृत्व में किया , श्री अजय सिंगला ,श्री अजय कौशिक ,श्री सतपाल वर्मा जिला अध्यक्ष , श्रीमती पूर्णिमा शर्मा जिला उपाध्यक्ष , श्री कपिल शर्मा जिला महामंत्री , श्री ललित जिला महामंत्री, जिले व मंडल के पदाधिकारियों ने भाग लिया।

अभियान संयोजक श्री अजय सिंगला ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत प्रदेश के सेल्फ हेल्प ग्रुप और एनजीओ से संपर्क कर मोदी सरकार की जनकल्याण नीतियों को जन जन तक पहुंचना और अधिक से अधिक संख्या में समूह के सदस्यों को पार्ट की विचारधारा से जोड़ना मुख्य उद्देश्य है

दुनिया में एक शब्द ऐसा है जो नाभि से निकलता है और वह है मां : आचार्य देशमुख

समस्त चण्डीगढ़ किन्नर समाज ने गरीब कन्याओं की शादी के लिए 50 सूट व एक लाख ग्यारह हज़ार रूपये भेंट किये

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 05 मार्च    :

ओम महादेव कावड़ सेवा दल द्वारा करवाई जा रही महाशिवपुराण कथा में आज प्रसिद्ध कथा वाचक देशमुख वशिष्ठ द्वारा बताया गया कि जब राजा दक्ष द्वारा करवाई जा रहे यज्ञ में सती पहुंची तो सती की बहन से लेकर राजा दक्ष तक सबने उसका अपमान किया गया। लेकिन जैसे ही सती की मां प्रसूति ने उसको देखा तो अपनी बेटी को गले से लगा लिया। और समझाया की बेटी तू यहां से वापस चली जा क्योंकि तेरे पिताजी तेरे को सबसे ज्यादा प्यार करते थे लेकिन अब वह तेरे ही सबसे ज्यादा बैरी बन गए हैं। सभी ने सती का अपमान किया लेकिन सिर्फ एक उसकी माता ने उसको गले से लगाया। अगर जगत में कोई सच्चा प्यार करने वाले हैं तो मां के जैसा कोई नहीं, इसलिए हमारे शास्त्रों में भी जब उपासना की गई तो सबसे पहले मातृ देव भव का उच्चारण किया गया, पितृदेव भव दूसरे नंबर पर और तीसरे नंबर पर सतगुरु देवाये नमः यानी तीसरे नंबर पर गुरु का स्थान है। मां का स्थान कोई नहीं ले सकता। शिव के नाम से पहले मां का नाम बोलते हैं जो ईश्वर की पूजा करें और मां का उपासना ना करें तो पूजा अधूरी है हम बोलते हैं उमापति महादेव हम राम की उपासना करते हैं तो बोलते हैं सियावर रामचंद्र की जय हम कृष्ण की उपासना करते हैं तो बोलते हैं राधावर कृष्ण की जय। मां को को पहले पूजा जाता है। क्योंकि मां से बड़ा बच्चे पर कृपा बरसाने वाला कोई नहीं होता तभी तो ।जब भगवान की स्तुति करते हैं तो कहते हैं त्वमेव माता च त्वमेव पिता यहां भी मां के समान की पहले बात की गई है। मां का हृदय बड़ा कोमल होता है मां तो मां होती है । और यह शब्द वह है जो नाभि से निकलता है।

कावड़ सेवा दल के सदस्य मोहित ठाकुर का बंटी गोयल ने बताया कि आज समस्त चण्डीगढ़ किन्नर समाज से कई महंत ओम महादेव कावड़ सेवा दल की पूरी टीम को आशीर्वाद देने के लिए महाशिव पुराण कथा में पहुंचे और उन्होंने 50 सूट व 1,11,000 रूपये गरीब कन्याओं की शादी में कन्यादान के लिए दिए। किन्नर समाज के महंतों ने श्रद्धालुओं को भी आशीर्वाद दिया और उन्होंने कहा कि जब आपके यहां बच्चे पैदा होते हैं तो लोरी देने के लिए हम आपके घर आते हैं और आपकी शादी में जोडे को लंबी उम्र के लिए आशीर्वाद देते हैं। कभी भी आपके जीवन में कभी विघ्न बाधा ना आए, इसके लिए किन्नर का सबसे बड़ा आशीर्वाद मिलता है। उनके ऊपर भी महादेव का आशीर्वाद है जिन्होंने राम को मान लिया, उन्होंने किन्नर समाज को मान लिया। इसलिए वे भी आपके भाई, बहन, बच्चों जैसे हैं, जब भी समाज के लोग आपके गलियों या घरों में आए तो उनकी इज्जत मान के साथ इनका आदर करना चाहिए।

Police Files, Chandigarh – 05 March, 2024

पुलिस से डिसमिस सीनियर कांस्टेबल समेत दो ड्रग सप्लायरों का भंडाफोड़

संदीप सैंडी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 05 मार्च    :

चंडीगढ़ क्राइम ब्रांच पुलिस के डीएसपी उदयपाल सिंह और इंस्पेक्टर अशोक कुमार की देखरेख में की टीम ने एक बार फिर एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए पंजाब पुलिस से डिसमिस सीनियर कांस्टेबल समेत दो ड्रग सप्लायरों का भंडाफोड़ किया है। पकड़े गए आरोपियो की पहचान पंजाब पुलिस से डिसमिस सीनियर कांस्टेबल पंजाब के जिला फिरोजपुर के रहने वाले 36 वर्षीय अमरदीप सिंह और पंजाब के बहलोलपुर जिला मोहाली के रहने वाले 47 वर्षीय प्रवीण के रूप में हुई है।क्राइम ब्रांच पुलिस ने मामले में पकड़े गए डिसमिस सीनियर कांस्टेबल के कब्जे से 16.23 ग्राम हेरोइन और प्रवीण के कब्जे से 55 ग्राम हेरोइन बरामद की है।

15 साल की सेवा के बाद सीनियर कांस्टेबल का पद और दागदार हो गया है। इससे पहले भी आरोपी कॉन्स्टेबल के खिलाफ एक्साइज एक्ट के 3 मामले फिरोजपुर में, एनडीपीएस का एक चंडीगढ़ में एनडीपीएस एक्ट का एक मामला हरियाणा के जिला सिरसा में दर्ज है। जानकारी के मुताबिक पता चला है कि इससे पहले भी क्राइम ब्रांच  पुलिस के डीएसपी उदयपाल सिंह की सुपरविजन में कई महत्वपूर्ण मामलों को सुलझाया और रिकवरी भी की है। पहले भी हल किए हैं

ड्रग तस्करी के मामले जानकारी के मुताबिक पता चला है कि चंडीगढ़ पुलिस के एसपी क्राइम केतन बंसल के दिशा निर्देशों के चलते डीएसपी क्राइम उदयपाल सिंह की सुपरविजन में क्राइम ब्रांच पुलिस के एएसआई हीरा सिंह के नेतृत्व में उनकी टीम एक मार्च को थाना 39 क्षेत्र एरिया के अतर्गत पैट्रोलिंग कर रहे थे। पैट्रोलिंग के दौरान जब पुलिस पार्टी टी पॉइंट सेक्टर 39-सी/डी के पास पहुंची तो पुलिस ने शक के आधार पर एक व्यक्ति जिसने अपना नाम पुलिस को प्रवीण बताया। तालशी के दौरान उसके कब्जे से 55 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने तुरंत मामले में कार्रवाई करते हुए थाना एएनटीएफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।

पकड़े गए आरोपी को पुलिस ने जिला अदालत में पेश किया था। अदालत ने आरोपी को पुलिस रिमांड पर भेज दिया। रिमांड के दौरान पुलिस ने मामले में पंजाब पुलिस से डिसमिस सीनियर कांस्टेबल तक पहुंची। पकड़े गए आरोपी तस्कर प्रवीण ने क्राइम ब्रांच पुलिस को खुलासा किया था कि वह पंजाब के जिला फिरोजपुर के रहने वाले ड्रग सप्लायर डिसमिस सीनियर कांस्टेबल से नशीला पदार्थ खरीद कर लाता था। पुलिस ने आरोपी मुख्य सप्लायर अमरदीप सिंह को गिरफ्तार किया। और उसके कब्जे से पुलिस ने 16.23 ग्राम हेरोइन बरामद की। डिसमिस सीनियर कांस्टेबल मुख्य आपूर्तिकर्ता अमरदीप को पुलिस जिला अदालत में पेश कर रिमांड हासिल कर सकती हैं। 

ऑटो चालक से लूटमार और ई रिक्शा से बैटरी चोरी

संदीप सैंडी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 05 मार्च    :

चंडीगढ़ पुलिस स्टेशन सेक्टर-31 पुलिस ने दो अलग अलग मामलो मे ऑटो चालक से लूटमार और ई रिक्शा से बैटरी चोरी के मामले में आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया है। ऑटो चालक से लूटमार करने वाले आरोपियो की पहचान रामदरबार के रहने वालें 27 वर्षीय साहिल और 32 वर्षीय सागर के रूप में हुई है। पकड़े गए दोनों आरोपियों को पुलिस ने जिला अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपियों को न्यायक में जानकारी मुताबिक थाना पुलिस को गुप्त सूचना टेक्निकल तकनीक के जरिए सूचना मिली थी कि ऑटो चालक से लूटमार करने वाले आरोपी एरिया में सक्रिय है। मामले को गंभीरता से लेते हुए और चंडीगढ़ पुलिस के आला अधिकारियों के दिशा निर्देशों के चलते पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो मामले का खुलासा हआ। पुलिस ने तुरंत उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मामले में पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से नकदी, आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज बरामद कर लिए हैं। पकड़े गए दोनों आरोपी नशे के आदि बताए गए हैं। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए दोनो आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग थानों में कई मामले दर्ज है। जानकारी के मुताबिक हल्लोमाजरा के रहने वाले दिन सिकायतकर्ता जनक कुमार ने पुलिस को शिकायत में बताया था कि वह 29 जनवरी को लगभग 11 बजकर 10 मिनट पर ऑटो चलाकर अपने घर जा रहा था। जब वह बस स्टॉप रामदरबार, चंडीगढ़ के पास पहुंचा तो उसने तीन लड़कों को बस स्टॉप में खड़े देखा। उन्होने ऑटो को रोकने का इशारा किया। पीड़ित ने जब अपना ऑटो रोका तो दो लड़के आए। एक लड़के ने उसे पकड़ लिया और दूसरे ने उसकी पैंट की जेब से 4 हज़ार रुपये नकद और आधार कार्ड पैन कार्ड और पासपोर्ट फोटो लेकर फरार हो गए। जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करते हुए अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। 

हेरोइन समेत आरोपी युवक गिरफ्तार

संदीप सैंडी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 05 मार्च    :

पुलिस स्टेशन सारंगपुर पुलिस ने हेरोइन समेत आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान ईडब्ल्यूएस कॉलोनी धनास के रहने वाले 23 वर्षीय सोनू के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक पता चला है कि चंडीगढ़ पुलिस के आला अधिकारियों के दिशा निर्देशों के चलते थाना पुलिस के प्रभारी इंस्पेक्टर हरमिंदरजीत सिंह की टीम रविवार को एरिया में पेट्रोलिंग कर रही थी। पेट्रोलिंग के दौरान जब पुलिस ईडब्ल्यूएस कॉलोनी धनास नजदीक बीटबॉक्स के पास पहुंची तो पुलिस ने शक के आधार पर युवक को रोककर पूछताछ के दौरान उसकी तलाशी ली तो पुलिस को आरोपी युवक के कब्जे से 4.54 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने तुरंत मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। 

घर से नकदी और ज्वेलरी का सामान चोरी

संदीप सैंडी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 05 मार्च    :

पुलिस स्टेशन सेक्टर- 34 क्षेत्र एरिया के अंतर्गत घर से नकदी और ज्वेलरी का सामान चोरी के मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है। और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता सेक्टर 46 के रहने वाले जसवीर सिंह ने पुलिस को बताया कि वह एक मार्च से 3 मार्च के बीच में अपने किसी काम से बाहर गए हुए थे। जब वह वापस आए तो देखा कि घर से एक गोल्ड चेन, एक गोल्ड रिंग, एक घड़ी, सिल्वर अंकलेट और 8 हज़ार रुपए की नकदी गायब थी ।जिसके चलते घर में हडकप मच गया। आसपास के लोग इकट्ठे हो गए। जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई थी। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जॉच शुरू कर दी है।