पुलिसकर्मियों के लिए करनाल में स्थापित किया गया क्रश

महिला पुलिसकर्मियों ने पुलिस महानिदेशक का जताया आभार, कहा- अब बच्चों की चिंता नही होती, टेंशनफ्री होकर कर सकते हैं ड्यूटी

महिला पुलिसकर्मियों के लिए वरदान साबित हो रहा करनाल में स्थापित किया गया क्रश

कुलदीप सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 16 मार्च  :

पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर द्वारा करनाल में बच्चों की देखभाल के लिए शुरू किए गए क्रश(बच्चों की देखभाल का केन्द्र) से महिला पुलिसकर्मियों में खुशी का माहौल है। हरियाणा पुलिस द्वारा शुरू की गई इस ऐतिहासिक पहल के तहत प्रदेश भर में 34 ऐसे क्रश खोले जाने की योजना है ताकि कामकाजी महिला पुलिसकर्मियों के बच्चों को अच्छी देखभाल मिल सके और वे चिंतामुक्त होकर ड्यूटी पर जा सके।

 इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि महिला पुलिसकर्मियों के बच्चों का अच्छे से पालन पोषण हो सके, इसके लिए हरियाणा पुलिस द्वारा प्रदेश के अलग-अलग जिलों में कार्यरत महिला पुलिसकर्मियों से फीडबैक लेते हुए हर जिला की पुलिस लाइन में क्रश खोले जाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि इस पहल को महिला एवं बाल विकास विभाग तथा हरियाणा पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से शुरू किया गया है जिसके तहत प्रदेश के 24 जिलों में क्रश स्थापित किए जा चुके हैं और 10 अन्य जिलों में इनको स्थापित करने का कार्य प्रगति पर है।

उन्होंने बताया कि करनाल में शुरू किए गए क्रश में बच्चों को अत्याधुनिक सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। यहां पर बच्चों की देखभाल के लिए प्रशिक्षित हेल्पर तथा वर्कर तैनात की गई है ताकि बच्चों की अच्छे से देखभाल हो सके। इसके अलावा, यहां पर आने वाले बच्चों के संपूर्ण पोषण के लिए समुचित आहार का प्रबंध भी किया गया है ताकि बच्चे स्वस्थ रहें। यहां पर बच्चों के सर्वांगीण विकास पर ध्यान दिए जाने की व्यवस्था करते हुए अलग-अलग प्रकार के खेल उपकरण लगाए गए हैं ताकि बच्चे खेल-खेल में अच्छी आदतों को सीख सके। इन क्रश की सबसे अच्छी बात यह है कि यहां पर बच्चों की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे भी इंस्टॉल किए गए हैं जिन्हें इंटरनेट के साथ जोड़ा गया है। अभिभावक इन सीसीटीवी कैमरो का आउटपुट अपने मोबाइल पर देख सकते हैं जिससे वे ड्यूटी के दौरान अपने बच्चे की गतिविधियों पर नजर रख सकते हैं। इतना ही नहीं, हरियाणा पुलिस द्वारा बच्चों को मानसिक व शारीरिक रूप से सशक्त बनाने के लिए काउंसलर तथा मनोवैज्ञानिकों की भी नियुक्ति की जा रही है।

क्रश में अपने 2 साल के बेटे युवांश गिल को भेजने वाली कांस्टेबल सुनंदा ने हरियाणा पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पुलिस लाइन में क्रश के खुलने से उन्हें काफी राहत मिली है और अब वे बेफिक्र होकर ड्यूटी पर जा सकती हैं। उन्होंने कहा कि क्रश का वातावरण ना केवल सुरक्षित है बल्कि वहां पर बच्चों को अच्छी सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं। इसी प्रकार का फीडबैक कांस्टेबल नवदीप ने दिया। उन्होंने कहा कि वे अपनी ढाई साल की बेटी को क्रश में भेज रही हैं। उन्होंने कहा कि वहां पर उनकी बेटी की अच्छे से देखभाल हो रही है। वहां की केयर टेकर अच्छे से ध्यान रखती है जिससे वे काफी खुश हैं। उन्होंने कहा कि अब वे परिवार और अपनी नौकरी में अच्छे से सामंजस्य स्थापित कर पा रही हैं।

राशिफल, 16 मार्च 2024

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 16 मार्च 2024

aries
मेष/Aries

16 मार्च :

ख़ुद को ज़्यादा आशावादी बनने के लिए प्रेरित करें। इससे न सिर्फ़ आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और व्यवहार लचीला होगा, बल्कि डर, ईर्ष्या और नफ़रत जैसे नकारात्मक मनोभावों में भी कमी आएगी। नया आर्थिक क़रार अंतिम रूप लेगा और धन आपकी तरफ़ आएगा। दिन को ख़ास बनाने के लिए शाम को परिवार के साथ किसी अच्छी जगह खाने जाएँ। आज प्यार के नज़रिए से दिन काफ़ी विवादास्पद रहेगा। जो लोग बीते कुछ दिनों से काफी व्यस्त थे उन्हें आज अपने लिए फुर्सत के पल मिल सकते हैं। आपका जीवनसाथी अपने दोस्तों में कुछ ज़्यादा व्यस्त हो सकता है, जिसके चलते आपके उदास होने की संभावना है। खुलकर गाना गाना और जमकर नाचना आपकी हफ़्ते भर की थकान व तनाव को रफ़ूचक्कर कर सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

मार्च : 16

भाग्य पर निर्भर न रहें और अपनी सेहत को सुधारने की कोशिश करें, क्योंकि क़िस्मत ख़ुद बहुत आलसी होती है। माता या पिता की सेहत पर आपको आज बहुत धन खर्च करना पड़ सकता है। इससे आपकी आर्थिक स्थिति बिगड़ेगी लेकिन साथ ही रिश्तों में मजबूती आएगी। परिवार के सदस्यों की मदद करने के लिए अपने खाली समय का सदुपयोग करें। आपके प्रेम की राह एक ख़ूबसूरत मोड़ ले सकती है। आज आपको पता चलेगा कि फ़िजा़ओं में जब प्यार घुलता है तो कैसा महसूस होता है। आज धार्मिक कामों में आप अपना खाली समय बिताने का विचार बना सकते हैं। इस दौरान बेवजह की बहसों में आपको नहीं पड़ना चाहिए। विवादों की एक लम्बी कड़ी आपके रिश्तों को कमजोर कर सकती है अत: इसे हल्के में लेना ठीक नहीं होगा। आज आप फ़ोटोग्राफ़ी करके आने वाले कल के लिए कुछ बेहतरीन यादें संजो सकते हैं; अपने कैमरे का सदुपयोग करना बिलकुल न भूलें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मार्च : 16

मिथुन/Gemini

अगर आपकी योजना बाहर घूमने-फिरने की है तो आपका वक़्त हँसी-ख़ुशी और सुकून भरा रहेगा। परिवार के किसी सदस्य के बीमार पड़ने की वजह से आपको आर्थिक परेशानी आ सकती है, हालांकि इस वक्त आपको धन से ज्यादा उनकी सेहत की चिंता करनी चाहिए। सामाजिक समारोह में परिवार के साथ शामिल होना सबके लिए अच्छा अनुभव रहेगा। आपका प्रिय दिन भर आपको याद करने में समय बिताएगा। अपने शरीर को दुरुस्त करने के लिए आज भी आप कई बार सोचेंगे लेकिन बाकी दिनों की तरह भी आज यह प्लान धरा का धरा रह जाएगा। बारिश को रोमांस से जुड़ा माना जाता है और आज आप अपने जीवनसाथी के साथ प्यार की बारिश महसूस कर सकते हैं। आधुनिक दौर का मंत्र है – जमकर काम करें और उससे भी ज़्यादा जमकर पार्टी करें। लेकिन इतना भर याद रखें कि ज़रूरत से ज़्यादा पार्टी भी सेहत को नासाज़ कर सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

16 मार्च :

आपका ऊर्जा-स्तर ऊँचा रहेगा। रियल एस्टेट सम्बन्धी निवेश आपको अच्छा-ख़ासा मुनाफ़ा देंगे। आपका जीवनसाथी आपकी सहायता करेगा और मददगार साबित होगा। उदास न हों, कभी-कभी विफल होना कोई ख़राब बात नहीं है। वह तो ज़िंदगी की ख़ूबसूरती है। आज आप अपना खाली समय अपनी माता की सेवा में बिताना चाहेंगे लेकिन ऐन मौके पर किसी काम के आ जाने की वजह से ऐसा नहीं हो पाएगा। इससे आपको परेशानी होगी। आपकी बीती ज़िन्दगी का कोई राज़ आपके जीवनसाथी को उदास कर सकता है। जो काम आप आज पूरे करने में सक्षम हैं उन्हें कल पर ना ही टालें तो आपके लिए अच्छा रहेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

मार्च : 16

इच्छाशक्ति की कमी आपको भावनात्मक और मानसिक परेशानियों में फँसा सकती है। उधार मांगने वाले लोगों को नज़रअन्दाज़ करें। बच्चे आपके दिन को बहुत मुश्किल बना सकते हैं। प्यार-दुलार के हथियार का इस्तेमाल कर उन्हें समझाएँ और अनचाहे तनाव से बचें। याद रखें कि प्यार ही प्यार को पैदा करता है। शाम के लिए कोई ख़ास योजना बनाएँ और कोशिश करें कि यह ज़्यादा-से-ज़्यादा रुमानी हो। आज जीवन के कई अहम मुद्दों पर आप घरवालों के साथ बैठकर बात कर सकते हैं। आपकी बातें घरवालों को परेशान कर सकती हैं लेकिन इन बातों का हल अवश्य निकलेगा। आपको महसूस होगा कि शादी के वक़्त किए गए सारे वादे सच्चे हैं। आपका जीवनसाथी ही आपका हमदम है। दिल की बातों को जुबां पर लाना भी जरुरी है इससे प्यार में गहराई आती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

मार्च : 16

सेहत बढ़िया रहेगी। आज आपको समझ आ सकता है कि धन को बिना सोच विचारे खर्च करना आपको कितना नुक्सान पहुंचा सकता है. अपनी महत्वाकांक्षाओं को ऐसे बड़ों के साथ बांटें, जो आपकी सहायता कर सकते हैं। अपने प्रिय की ग़ैरमौजूदगी में आप ख़ुद को बिल्कुल खाली महसूस करेंगे। जो भी आपसे मिले, उसके साथ विनम्र और सुखद व्यवहार करें। बहुत कम लोग ही आपके इस आकर्षण का राज़ जान पाएंगे। जीवनसाथी के रिश्तेदारों का दख़ल वैवाहिक जीवन का सन्तुल बिगाड़ सकता है। अच्छी नींद अच्छी सेहत के लिए बेहद ज़रुरी है; आप थोड़ा अधिक सो सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

मार्च : 16

अवांछित विचार दिमाग़ में छा सकते हैं। ख़ुद को शारीरिक व्यायाम का मज़ा लेने दें, क्योंकि खाली दिमाग़ शैतान का घर होता है। घर की छोटी-छोटी चीजों पर आज आपका बहुत धन खराब हो सकता है जिसकी वजह से आप मानसिक तनाव में आ सकते हैं। आपके बच्चे के पुरुस्कार वितरण समारोह का बुलावा आपके लिए ख़ुशनुमा एहसास रहेगा। वह आपकी उम्मीदों पर खरा उतरेगा और आप उसके ज़रिए अपने सपने साकार होते हुए देखेंगे। कई लोगों के लिए आज की रोमांटिक शाम ख़ूबसूरत तोहफ़ों और फूलों से भरपूर रहेगी। आपके घर का कोई सदस्य आज आपके साथ वक्त बिताने की जिद्द कर सकता है जिसके कारण आपका कुछ समय खराब हो जाएगा। क्या आपको पता है कि आपका जीवनसाथी वाक़ई आपके लिए फ़रिश्ता है। उनपर ग़ौर करें, यह बात आपको ख़ुद-ब-ख़ुद दिख जाएगी। परिवार में किसी सदस्य के साथ कहा-सुनी के चलते माहौल थोड़ा बोझिल हो सकता है, लेकिन यदि आप स्वयं को शान्त रखें व धैर्य से काम लें तो सबका मूड बढ़िया कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

मार्च : 16

आज के मनोरंजन में बाहर की गतिविधियों और खेल-कूद को शामिल किया जाना चाहिए। आकस्मिक मुनाफ़े या सट्टेबाज़ी के ज़रिए आर्थिक हालात सुदृढ़ होंगे। ऐसा कोई जिसे आप जानते हैं, आर्थिक मामलों को ज़रूरत से ज़्यादा गंभीरता से लेगा और घर में थोड़ा-बहुत तनाव भी पैदा होगा। आपका संगी आपका भला सोचता है इसलिए कई बार आप पर गुस्सा भी कर बैठता है, उनके गुस्से पर नाराज होने से बेहतर यह होगा कि आप उनकी बातों को समझें। इस राशि के जातक आज लोगों से मिलने से ज्यादा अकेले में वक्त बिताना पसंद करेंगे। आज आपका खाली समय घर की सफाई में बीत सकता है। जीवनसाथी का बिगड़ता स्वास्थ्य आपके लिए परेशानी का सबब बन सकता है। ऑफिस के दोस्तों के साथ ज्यादा समय बिताना आपके लिए अच्छा नहीं है ऐसा करके आप अपने घर वालों के गुस्से का शिकार हो सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

मार्च : 16

आज आप खेल-कूद में हिस्सा ले सकते हैं, जो आपको तन्दुरुस्त बनाए रखेगा। बिना विचार किये आपको किसी को भी अपना पैसा नहीं देना चाहिए नहीं तो आपको आने वाले वक्त में बड़ी परेशानी है सकती है। पुरखों की जायदाद की ख़बर पूरे परिवार के लिए ख़ुशी ला सकती है। अपने रोमांटिक ख़यालों को हर किसी को बताने से बचें। सामाजिक और धार्मिक समारोह के लिए बेहतरीन दिन है। आपका जीवनसाथी आपसे नाराज़ हो सकता है, क्योंकि आप उनसे कोई बात साझा करना भूल गए थे। बिना किसी का साथ पाये भी आजके दिन का आप भरपूर आनंद उठा पाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

मार्च : 16

सेहत बढ़िया रहेगी। आज आपको अपनी संतान की वजह से आर्थिक लाभ होने की संभावना नजर आ रही है। इससे आपको काफी खुशी होगी। घर बदलने के लिए बढ़िया दिन है। आपके प्रिय का अस्थिर बर्ताव आज रोमांस को बिगाड़ सकता है। अपने शरीर को दुरुस्त करने के लिए आज भी आप कई बार सोचेंगे लेकिन बाकी दिनों की तरह भी आज यह प्लान धरा का धरा रह जाएगा। ज़्यादा ख़र्चे की वजह से जीवनसाथी से खट-पट हो सकती है। शादीशुदा हैं तो आज आपके बच्चे की कोई शिकायत घर पर आ सकती है जिससे आप परेशान हो जाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

16 मार्च :

दोस्तों का रुख़ सहयोगी रहेगा और वे आपको ख़ुश रखेंगे। इस राशि के कुछ लोगों को आज जमीन से जुड़े किसी मुद्दे को लेकर धन खर्च करना पड़ सकता है। लोग आपको आशाएँ और सपने देंगे, लेकिन असल में सारा दारोमदार आपके प्रयासों पर रहेगा। आपका प्यार न सिर्फ़ परवान चढ़ेगा, बल्कि नई ऊँचाइयों को भी छूएगा। दिन की शुरुआत प्रिय की मुस्कान से होगी और रात उसके सपनों में ढलेगी। अगर आप अपने घर से बाहर रहकर अध्ययन या नौकरी करते हैं तो आज के दिन आप खाली समय में अपने घर वालों से बात कर सकते हैं। घर की किसी खबर को सुनकर आप भावुक भी हो सकते हैं। लगता है कि आपका जीवनसाथी आज बहुत ख़ुश है। आपको सिर्फ़ वैवाहिक जीवन से जुड़ी उसकी योजनाओं में मदद करने की ज़रूरत है। रात के वक्त आज आप बिना किसी को बताए घर से बाहर निकल सकते हैं क्योंकि आपके दिमाग में कोई उलझन रहेगी और आप उसका हल नहीं ढूंढ पाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

मार्च : 16

स्वास्थ्य के लिहाज़ से बहुत अच्छा दिन है। आपकी ख़ुशमिज़ाजी ही आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी करेगी। जीवनसाथी की खराब तबीयत के कारण आज आपका धन खर्च हो सकता है लेकिन आपको इसको लेकर चिंता करने की जरुरत नहीं है क्योंकि धन इसीलिये बचाया जाता है कि बुरे समय में वो आपके काम आ सके। अपने जीवन-साथी के साथ बेहतर समझ ज़िन्दगी में ख़ुशी, सुकून और समृद्धि लाएगी। आपका प्रिय आपको ख़ुश रखने के लिए कुछ ख़ास करेगा। सफ़र के लिए दिन ज़्यादा अच्छा नहीं है। यह शादीशुदा ज़िन्दगी के सबसे ख़ास दिनों में से एक है। आपको प्रेम की गहराई का अनुभव करेंगे। सितारों की मानें तो आज आप अपने दोस्तों के साथ एक बेहतरीन शाम गुज़ारने वाले हैं। बस इतना याद रखें कि कोई भी चीज़ ज़रूरत से ज़्यादा हो तो अच्छी नहीं होती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959

panchang

पंचांग, 16 मार्च 2024

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं : तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 16 मार्च 2024

विक्रमी संवत्ः 2080, 

शक संवत्ः 1945, 

मासः फाल्गुन, 

पक्षः शुक्ल, 

तिथिः सप्तमी रात्रि काल 09.39 तक है, 

वारः शनिवार। 

नोटः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। शनिवार को देशी घी,गुड़, सरसों का तेल का दानदेकर यात्रा करें।

नक्षत्रः रोहिणी सांय काल 04.06 तक है, 

योगः प्रीति सांयः काल 06.08 तक, 

करणः गर, 

सूर्य राशिः मीन, चन्द्र राशिः वृष,   

राहु कालः प्रातः 9.00 बजे से प्रातः 10.30 तक,

सूर्योदयः 06.33, सूर्यास्तः 06.27 बजे।

प्रतिभा नाट्य उत्सव में “सीढियां” नाटक का सफल मंचन

संस्कार भारती की ट्राइसिटी संस्थाओं और एनजेडसीसी, पटियाला का संयुक्त आयोजन

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 15 मार्च :

संस्कार भारती की चण्डीगढ़, पंचकूला एवं मोहाली इकाई तथा सुमुखा नाट्य संस्था, दिल्ली एवं उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, पटियाला के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित प्रसिद्ध नाटककार पदमश्री दया प्रकाश सिन्हा द्वारा लिखित और अरविंद सिंह द्वारा निर्देशित सीढियां नाटक का मंचन सुमुखा रंगमंडल, दिल्ली द्वारा पंजाब कला भवन, सेक्टर 16 में किया गया। नाटक का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डॉ. सुखमिंदर बरार, अंतर्राष्ट्रीय पंजाबी लोक गायिका एवं, अध्यक्ष, संस्कार भारती पंजाब प्रांत द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। हिंदी के प्रसिद्ध नाटककार पदम श्री दया प्रकाश सिन्हा  द्वारा लिखित और अरविंद सिंह द्वारा निर्देशित इस नाटक में मुगल शासन के अंतिम चरण में साम्राज्य के बिखराव के साथ सामाजिक विघटन का वह काल खण्ड सीढ़ियां नाटक का नायक है, जो समाज के गिरते मूल्यों के साथ अपनी दोशीजगी (कौमार्य) खो बैठता है,| पतित समाज, भ्रष्ट, अहंकार, विलासी हम्मरां ऐसे बदरंग है जिनसे बनी है गुजरे वक्त की तस्वीर। समय के साथ न रंग घुले न उड़े। वर्तमान की तस्वीर में भी प्रेक्षक इस काल की तस्वीर के धुंधले रंगों  की झलक आज भी इन रंगों की झलक समाज में स्पष्ट दिखाई देती है।

मंच संचालन सर्वप्रिय निर्मोही द्वारा किया गया। नाटक में संस्कार भारती चंडीगढ़ के अध्यक्ष यशपाल तिवारी, पंचकूला के अध्यक्ष सुरेश गोयल, मंत्री सतीश अवस्थी, अनिल गुप्ता, संतोष गर्ग, अर्पणा गुप्ता, सीमा गुप्ता, मोहाली की अध्यक्षा डॉ० निम्मी वशिष्ट, रजनी बजाज तथा अन्य सदस्य उपस्थित रहे। 

इस नाट्य उत्सव में 16 मार्च को गोरखपुर के दर्पण नाट्य संस्था द्वारा सम्राट अशोक नामक नाटक की प्रस्तुति होगी।

Police Files, Panchkula – 15 March, 2024

हरियाणा के पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर तथा हरियाणा पुलिस के पूर्व महानिरीक्षक स्व. हेमराज तलवार की धर्मपत्नी उषा तलवार पंचकूला की पुलिस लाइन में स्थापित की गई प्रदेश की तीसरी ई-लाइब्रेरी का संयुक्त रूप से विधिवत शुभारंभ करते हुए।

  • पंचकूला को मिली प्रदेश की तीसरी ई-लाइब्रेरी की सौगात
  • हरियाणा पुलिस के पूर्व महानिरीक्षक स्व. हेमराज तलवार की स्मृति में तैयार की गई है यह ई-लाइब्रेरी
  • स्व. हेमराज तलवार की धर्मपत्नी उषा तलवार ने पुलिस महानिदेशक की अध्यक्षता में किया ई-लाइब्रेरी का उद्घाटन
  • डीजीपी ने कहा-अत्याधुनिक व हाईटैक सुविधाओं से लैस है ई-लाइब्रेरी, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को भी बड़े पैमाने पर होगा लाभ
  • ई-लाइब्रेरी में विदेशी भाषा ई-लर्निंग केन्द्र भी किया गया है स्थापित, 25 हजार से अधिक ई-बुक्स करवाई गई है उपलब्ध

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 15मार्च    :

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा की गई घोषणा को धरातल पर उतारते हुए आज पंचकूला पुलिस लाइन में प्रदेश की तीसरी सरदार पटेल पुलिस ई-लाइब्रेरी की शुरूआत की गई। इस ई-लाइब्रेरी को हरियाणा पुलिस के पूर्व महानिरीक्षक स्व. हेमराज तलवार की स्मृति में तैयार किया गया है जिसका उद्घाटन स्व. हेमराज तलवार की धर्मपत्नी उषा तलवार ने किया। इस मौके पर पुलिस महानिदेशक ने ई-लाइब्रेरी परिसर का निरीक्षण करते हुए वहां विद्यार्थियों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। यह ई-लाइब्रेरी सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक खुली रहेगी। इस मौके पर उनके साथ पंचकूला के पुलिस आयुक्त सिबाश कबिराज तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।

  इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने उपस्थित विद्यार्थियों को अपनी शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पुलिसकर्मियों के बच्चों के कल्याण के लिए प्रदेश के प्रत्येक जिला में ई-लाईब्रेरी खोले जाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि ई-लाइब्रेरी खुलने से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को विशेष रूप से लाभ होगा और यहां उपलब्ध करवाई जाने वाली पाठ्îसामग्री से विद्यार्थियों को सीखने तथा जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी। अब तक हरियाणा के सोनीपत व करनाल जिला में ई-लाइब्रेरी पहले ही स्थापित की जा चुकी है और शेष लाइब्रेरी इस वर्ष के अंत तक बनकर तैयार हो जाएंगी।

उन्होंने ई-लाइब्रेरी को युवाओं की गतिविधियों का हब कहकर संबोधित किया। उन्होंने कहा कि यहां विद्यार्थियों का अध्यापन के लिए अच्छा वातावरण उपलब्ध करवाया जाएगा ताकि युवाओं की उर्जा को सही दिशा प्रदान करते हुए जीवन में आगे बढ़ने का अवसर मिले। उन्होंने कहा कि यहां विद्यार्थी अलग-2 भाषाओं को सीख सकते हैं ताकि भविष्य में उनके लिए करियर के विकल्प खुलें। उन्होंने कहा कि ई-लाइब्रेरी में विद्यार्थियों के लिए ही नही बल्कि बुजुर्गों के लिए भी पाठ्यसामग्री उपलब्ध करवाई गई है ताकि वे अच्छी पुस्तकों के साथ गुणवत्तापूर्ण समय व्यतीत कर सकें। उन्होंने ई-लाइब्रेरी से जुड़े अधिकारियों व हितधारकों से अपील करते हुए कहा कि वे ई-लाइब्रेरी को सांझी संपत्ति समझते हुए इसका अच्छे से रख-रखाव करें। इसके साथ ही उन्होंने ई-लाइब्रेरी परिसर में साफ-सफाई व्यवस्था बनाए रखने की भी अपील की। उन्होंने कार्यक्रम में ई-लाइब्रेरी की स्थापना के लिए विशेष सहयोग देने पर उषा तलवार व उनके परिवार का आभार व्यक्त किया। इस दौरान पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर तथा श्रीमती उषा तलवार ने ई-लाइब्रेरी प्रांगण में पौधारोपण करते हुए पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

इस अवसर पर श्रीमती उषा तलवार ने स्व. हेमराज तलवार की स्मृति में ई-लाइब्रेरी स्थापित करने पर पुलिस महानिदेशक का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि स्व हेमराज तलवार का मानना था कि अगर समाज का प्रत्येक नागरिक शिक्षित होगा तो हमारा देश निरंतर प्रगति करेगा। उन्होंने इस अवसर पर विद्यार्थियों का आह्वाहन किया कि वे ज्यादा से ज्यादा ई लाइब्रेरी का लाभ उठाएं और जीवन में कामयाबी की बुलंदियों को छूएं।

ई-लाइब्रेरी में दी जाने वाली सुविधाएं

कार्यक्रम में पंचकूला के पुलिस आयुक्त सिबाश कबिराज ने अपने विचार रखते हुए कहा कि ई-लाइब्रेरी के माध्यम से प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों एवं रोजगार की चाहत रखने वाले युवाओं को एक ऐसा मंच प्रदान करने का प्रयास किया गया है, जहां वे कई भाषाओं का ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि यहां विद्यार्थियों को डिज़िटल प्लेटफार्म उपलब्ध करवाते हुए 18 कंप्यूटर, 6 किंडल और स्मार्ट बोर्ड के साथ साईबर युग में ई-बुक्स की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। यहां पर विद्यार्थियों को स्पेनिश, फ्रेंच, जैपनिज़ तथा अंग्रेजी भाषा सीखाने के लिए अनुभवी प्रशिक्षक की सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई है। ई-लाइब्रेरी में वर्ल्ड रीडर आर्गनाईज़ेशन के सौजन्य से विश्व क्लासिक साहित्य व अन्य विषयों की 25 हजार से अधिक ई- बुक्स उपलब्ध है। इसके अलावा, हिन्दी, अंग्रेजी, पंजाबी भाषा की 4000 से अधिक किताबें उपलब्ध करवाई गई हैं जिसमें बाल साहित्य, सामान्य ज्ञान, इतिहास विज्ञान तथा अन्य प्रतियोगी परिक्षाओं की किताबें शामिल हैं। यहां पर 50 विद्यार्थियों के पढ़ने के लिए वातानुकूलित कक्ष भी तैयार किया गया है।
इस दौरान पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने पौधारोपण करते हुए पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा राष्ट्र गान प्रस्तुत किया गया। पंचकूला की डीसीपी हिमाद्री कौशिक ने कार्यक्रम में पधारे समस्त अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

 स्व. हेमराज तलवार का परिचय :

स्व. श्री हेमराज तलवार भारतीय पुलिस सेवा के 14 सितम्बर,1948 बैच के लोकप्रिय अधिकारी थे जिनकी स्मृति में यह ई लाइब्रेरी स्थापित की गई है। स्व. श्री हेमराज तलवार का जन्म 15 जनवरी 1924 को हुआ था। विविध पदों पर रहते हुए इनकी सेवानिवृति  31 जनवरी,1982 को हुई। इनका देहांत 27 अगस्त, 1993 में हुआ।

इस अवसर पर आईजी अंबाला एवं पुलिस आयुक्त पंचकूला सिबाश कविराज, आईजी कानून एवं व्यवस्था हरदीप दून, एआईजी वेलफेयर राजीव देशवाल, डीसीपी हिमाद्री कौशिक, डीसीपी मुकेश मल्होत्रा, एसीपी मनप्रीत सिंह सूदान, डीएसपी आर्यन चौधरी, जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक आदि उपस्थित थे

जालंधर मे सैंकड़ों लोगो ने केजरीवाल पुतला फूक प्रचंड प्रदर्शन किया

  • सैंकड़ों लोगो ने जालंधर वेस्ट मे सी.ए.ए कानून के खिलाफ बोलने पर केजरीवाल आम आदमी पार्टी का किया पुतला फूक प्रचंड प्रदर्शन 
  • सियालकोटी व पिशोरी समाज के लोग घुसपैठिये नही मेहनती और देश को मजबूत करने वाला-अशोक सरीन हिक्की

संदीप वर्मा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जालंधर – 15 मार्च    :

 आआपा(आम आदमी पार्टी) के प्रमुख व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा मोदी सरकार की तरफ से अपने-अपने धर्म के आधार पर प्रताड़ित होकर जुल्मों का सामना करते-करते मजबूरी मे पाकिस्तान,बांग्लादेश एवं अफ़ग़ानिस्तान से भारत आये हिंदू,सिख,जैन,बोधि व पारसी समाज के लोगो को सी.ए.ए कानून के तहत नागरिकता देने वाले नये कानून के खिलाफ बोलते हुए शरणार्थियो को घुसपैठिये बलात्कार,दंगे, चोरी लूटपाट करने वाले बयान के खिलाफ जालंधर के वेस्ट विधानसभा इलाके मे रह रहे हज़ारो परिवारों के सैंकड़ों महिलायें,नौजवानों समेत लोगो ने एकजुट होकर माता रानी चौंक मॉडल हाऊस मे केजरीवाल आआपा(आम आदमी पार्टी) का पुतला फूक प्रचंड प्रदर्शन पाकिस्तान पीढ़ित शरणार्थी मंच के प्रधान दयालाल व भाजपा मंडल 12 के प्रधान राकेश भगत राना की अध्यक्षता मे किया

।इस अवसर पर भाजपा जिला प्रधान सुशील शर्मा,महामंत्री एवं वेस्ट विधानसभा के प्रभारी अशोक सरीन हिक्की विशेष रूप से शामिल हुए।इस अवसर पर अपने विचार सैंकड़ों लोगो के सामने रखते हुए जिला भाजपा प्रधान  सुशील शर्मा ने बोला की सत्ता के नशे मे चूर आप पार्टी व उसके प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने सभी मर्यादा भूल कर मजबूरी मे पाकिस्तान से भारत आये शरणार्थियों का अपमान किया है।जिसको लेकर समाज के सभी लोगो मे विरोध की चिंगारी भड़क उठी है।जिसको कोई भी हिंदुस्तानी बर्दाश्त नहीं कर सकता है।क्युकी पाकिस्तान से जुल्म सहकर भारत आये शरणार्थियों ने आकर जालंधर व देश के अलग-अलग हिस्सो मे रह कर हमको समाजिक व आर्थिक मज़बूती प्रधान की है।

वही भाजपा के नौजवान तेजतरार महामंत्री अशोक सरीन हिक्की ने कहा हमारे शहर व देश मे रह रहे सियालकोटी व पिशोरी समाज के लोग घुसपैठिये नही मेहनती और देशभक्त है।जो दिन रात मेहनत करके अपने परिवारों को पालन पोषण करने के साथ-साथ स्पोर्ट्स इंडस्ट्री समेत अलग-अलग रोज़गार के क्षेत्रों मे क्रांति लेकर आये है।जिसकी बदौलत हमारे लाखों लोगो को रोजगार मिला है।इसलिए केजरीवाल व आम आदमी पार्टी साबित करे की यह लोग कैसे घुसपैठिये,अपराधी,चोर और बलात्कारी हुए और इनको भारतीय नागरिकता देने से कैसे अपराध बढ़ेगा।

इस प्रदर्शन के दौरान लंबे समय से बसे शरणार्थियों के साथ भाजपा नेताओ ने जमकर नारेबाज़ी कर पुतला फूक प्रदर्शन कर जालंधर से आआपा के सांसद,विधायक नेताओ से मांग कर पूछा की बताये भार्गव कैंप मॉडल हाऊस व बस्तिया इलाक़े मे क्या घुसपैठिये,बलात्कारी और अपराधी रहते है।जिनके परिवारों,रिश्तेदारों एवं जानकारो की वोट लेकर पंजाब मे सरकार बनी और इस इलाके से आप सांसद व विधायक सांसद जीते है।इसलिए हम सब मिलकर आने वाले दिनों मे अपने हर जानकार व्यक्ति को जागरूक कर आने वाले लोकसभा चुनावो मे आप पार्टी के हर उम्मीदवार को हराने का संकल्प दिलायेगे।जिसका जवाब आआपा के सभी उम्मीदवारों को हराकर देगे।

इस प्रदर्शन मे आये हुए सभी लोगो मे दयालाल ने भी अपने विचार रखते हुए बोला कि हम सब के परिवारों से हज़ारो शरणार्थीयो को नया जीवन देने का काम नरेंद्र मोदी भाजपा सरकार ने किया।

इस कार्यक्रम मे सबका धन्यवाद मंडल प्रभारी भूपिन्द्र कुमार ने किया और मंच का संचालन भाजपा मंडल प्रधान राकेश राना ने किया।इस मौके पर पूर्व पार्षद विपन कुमार,भाजपा जिला उपप्रधान दर्शनलाल भगत,दविंद्र भारद्वाज,मनीष विज,सचिव अश्वनी अटवाल,अमित भाटिया,अजय चोपड़ा,योगेश मल्होत्रा,सन्नी शर्मा,माइनॉरिटी मोर्चा प्रधान नौशाद आलम,ओ.बी.सी मोर्चा प्रधान बॉबी कश्यप,महिला मोर्चा से आरती राजपूत,एस.सी मोर्चा से अजमेर सिंह बादल,कुमुद शर्मा,महिंद्र मंडल प्रधान कुनाल शर्मा,मनीष बल,गौरव जोशी,मदनलाल भगत,गोल्डी भाटिया,पवन हंस,महामंत्री शिव शर्मा,सुनील चोपड़ा,विकास शर्मा,अश्वनी बब्बल,राना नैय्यर,अनूप सरीन,अशोक चड्ढा,निखिल अरोड़ा,रमेश महाजन,अमरजीत कोहली,सूबेदार यादव,डॉ सविता,पवन हंस,अजय ठाकुर,भोला खुशवाहा,कुकु भारद्वाज,नितिन शर्मा,रीतिका भगत,बलविंद्र कुमार,पंकज मल्होत्रा,गौरव जोड़ा,पूनम भगत,विनोद भगत,ज्योति कुलदीप,तरविंद्र सोई,अश्वनी बब्बर,कुलदीप कुमार,प्रवेश महाजन,राजन शर्मा,राजीव वर्मा,संजीव लक्की,आदि भारी संख्या मे भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित हुए।

हैदराबाद में ED की कार्रवाई; तेलंगाना पूर्व CM केसीआर की बेटी गिरफ्तार

मार्च 2023 में ED ने दिल्ली शराब घोटाले मामले में के.कविता का नाम भी शामिल किया था। ED ने जांच को लेकर कुछ डॉक्यूमेंट्स कोर्ट में पेश किए थे। इसमें कविता का नाम भी था। उन पर आआपा(आम आदमी पार्टी) नेताओं को 100 करोड़ भुगतान कराने का आरोप है। मामले में अपना नाम सामने आने के बाद कविता ने भाजपा पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि चुनावी राज्यों में PM मोदी से पहले ED पहुंच जाती है। कविता ने जांच एजेंसी के कई समन नजरअंदाज किए थे, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है। कविता तेलंगाना में विधान परिषद की सदस्य हैं।

  • केसीआर की बेटी के कविता को ईडी ने किया गिरफ्तार
  • दिल्ली शराब घोटाला केस में ED ने की बड़ी कार्रवाई
  • BRS नेता के घर छापेमारी के बाद किया गया गिरफ्तार
  • के. कविता को हैदराबाद से लाया जा रहा दिल्ली

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 15 मार्च :

दिल्ली शराब घोटाला केस में केसीआर की बेटी के. कविता की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने शुक्रवार को हैदराबाद में भारत राष्ट्र समिति (BRS) की नेता कविता के घर पर छापेमारी की। इस कार्रवाई के बाद जांच टीम ने उन्हें हिरासत में ले लिया। ईडी की टीम कविता को हैदराबाद से दिल्ली लेकर आ रही। यहीं पर उनसे आगे की पूछताछ की जाएगी। बताया जा रहा कि मनी लॉन्ड्रिंग केस में जांच के तहत ये कार्रवाई की गई है। इससे पहले ईडी की टीम ने तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव की बेटी कविता को दो समन भेजे थे। हालांकि, उन्होंने इसे नजरअंदाज किया। इसी के बाद शुक्रवार को जांच टीम ने बड़ी कार्रवाई की।

तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की विधान परिषद सदस्य कविता ने यह सवाल भी दागा कि आखिर जांच एजेंसी ED को इतनी जल्दी क्यों है? तेलंगाना में विधानसभा चुनाव होने हैं और इसी वजह से यह कार्रवाई की जा रही है। कविता ने कल बुधवार देर रात ट्वीट कर बताया, “मैं 11 मार्च को नई दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष उपस्थित रहूंगी।”

जांच अधिकारियों बताया कि भारत राष्ट्र समिति की नेता कविता को पहले 9 मार्च को दिल्ली में संघीय एजेंसी के समक्ष उपस्थित होने को कहा गया था। उनका कहना है कि कविता को हैदराबाद के कारोबारी रामचंद्र पिल्लई के सामने बैठाकर पूछताछ के लिए बुलाया गया है। पिल्लई को ईडी ने सोमवार को गिरफ्तार किया था।

इस मामले में सुप्रीम कोर्ट से कविता को बड़ी राहत भी मिली थी। सुप्रीम कोर्ट ने ईडी को यह निर्देश दिया कि वो 20 मार्च तक कविता को पेशी के लिए समन ना भेजें और गिरफ्तारी से भी छूट दी गई। हालाँकि सुप्रीम कोर्ट ने आज साफ किया कि वो बार-बार इस तरह कविता की राहत को आगे नहीं बढ़ाएंगे। मामले की अगली सुनवाई अब 19 मार्च को होगी।

बता दें कि ईडी ने शराब घोटाला मामले में जो चार्जशीट दायर की है, उसमें कहा है कि कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी और विधान परिषद की सदस्य के कविता ने कुछ लोगों के साथ मिलकर आआपा(आम आदमी पार्टी) के संचार प्रभारी विजय नायर को 100 करोड़ रुपए की रिश्वत दी। रिश्वत देने का उद्देश्य शराब कारोबार में अनुचित लाभ हासिल करना था। उल्लेखनीय है कि इस साजिश में व्यवसायी समीर महेंद्रू, ओंगोल (आंध्र प्रदेश) से सांसद मगुनता श्रीनिवासुलु रेड्डी (एमएसआर), उनके बेटे राघव मगुनता और सरथ रेड्डी शामली थे।

आरोप-पत्र में कहा गया है कि दक्षिण भारत के इस समूह के साथ मिलकर महेंद्रू और नायर ने रिश्वत वसूलने के लिए बहुत चालाकी से एक ‘उत्पादक संघ’ बनाया। इस संघ में शराब बनाने वाली कंपनी पेरनोड रिकार्ड, बिनॉय बाबू, विजय नायर, अरुण पिल्लई, के कविता, मगुनता श्रीनिवासुलु रेड्डी और उनके बेटे राघव, सरथ रेड्डी, अभिषेक बोइनपल्ली और बुच्ची बाबू शामिल थे।

इस मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत कई लोग जेल में हैं। वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लगातार ईडी के समन पर पूछताछ से बचते रहे हैं। हालाँकि कोर्ट ने साफ कर दिया है कि उन्हें 16 मार्च को हर हाल में ईडी के सामने पेश होना पड़ेगा।

वीरेश शांडिल्य ने मुख्यमंत्री नायब सैनी को लिखा पत्र

वीरेश शांडिल्य ने मुख्यमंत्री नायब सैनी को लिखा पत्र, असीम गोयल व उसके साथ जुड़े अपराधी उसकी हत्या करवा सकते हैं  

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 15 मार्च :

विश्व हिन्दू तख्त व एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने हरियाणा के नवनियुक्त मुख्यमंत्री नायब सैनी को पत्र लिखकर कहा कि अंबाला शहर के विधायक असीम गोयल व उनके साथ जुड़े अपराधी उनकी हत्या करवा सकते हैं। वीरेश शांडिल्य ने पत्र में लिखा कि असीम गोयल के पार्टनर व भूमाफिया अरविंद अग्रवाल लक्की व अंबाला की सीनियर डिप्टी मेयर मीना ढींगरा के पति सुंदर ढींगरा ने उनकी हत्या की सुपारी देकर 4 फरवरी 2023 को नकाबपोश भेजे थे जिस पर अंबाला पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज किया था और आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल में डाला था। 

विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य जो सनातन को मजबूत करने व देश में आतंकवाद के खात्में की मुहिम छेड़े हुए हैं उन पर सुपारी देने वाले असीम गोयल के पारिवारिक सदस्यों अरविंद अग्रवाल लक्की व सुंदर ढींगरा को आज तक गिरफ्तार नहीं किया और असीम गोयल की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ भी वह लगातार बोल रहे हैं जिस कारण असीम गोयल उन्हें अपने रास्ते का कांटा मानता है। वीरेश शांडिल्य ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी से मांग की है कि 4 फरवरी 2023 को जो उन पर नकाबपोश हमलावरों ने हमला किया था उसकी सीबीआई जांच करवाई जाए क्योंकि वह नकाबपोश मेरी हत्या के लिए भेजे गए थे। वीरेश शांडिल्य ने पत्र की प्रति हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस, हरियाणा के राज्यपाल, हरियाणा के डीजीपी अंबाला के आईजी व एसपी को भी भेजी है। एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि असीम गोयल व उनके पार्टनर अरविंद अग्रवाल, सुंदर ढींगरा गैंगस्टरों व अपराधियों के लगातार संपर्क में हैं और असीम गोयल अंबाला शहर की कोठी पर बैठकर अपने गुर्गों व पार्टनर की मौजूदगी में कहते हैं कि नवंबर 2024 तक वीरेश शांडिल्य का कुछ नहीं छोड़ेंगे। नायब सैनी को लिखे पत्र में कहा कि जिन नकाबपोशों ने उन पर हमला किया था। हमले वाले दिन व उससे पहले ही असीम गोयल के पार्टनर व सुंदर ढींगरा की गैंगस्टरों की बातचीत हुई है और असीम गोयल के साथ रहने वाले लोग हर वक्त अपराधियों के संपर्क में हैं। वीरेश शांडिल्य ने मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में लिखा कि असीम गोयल व उसके साथ जड़े अपराधी उसका रोड एक्सिडेंट भी करवा सकते हैं व उनके खिलाफ कोई भी साजिश रचवा सकते हैं इसलिए मुख्यमंत्री 4 फरवरी 2023 को मेरी हत्या की साजिश की घटना की सीबीआई जांच के आदेश दें।

नाराज़ कांग्रेसियों को साथ जोड़ने के लिए सदस्यता अभियान छेड़ेगी राजीव मेमोरियल सोसायटी

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 15 मार्च :

ऑल इंडिया राजीव मेमोरियल सोसाइटी, चण्डीगढ़ की एक बैठक संस्था के अध्यक्ष राज नागपाल की अध्यक्षता में हुई जिसमें सोसाइटी का सदस्यता अभियान छेड़ने का फैसला किया गया। संस्था के महासचिव बलजीत सिंह ने बैठक में एजेंडा प्रस्तुत किया जिसके तहत  नाराज हो रखे कांग्रेस नेताओं को सोसाइटी से जोड़ा जाएगा। बैठक में सभी सदस्यों ने आने वाले लोकसभा चुनावों में विभिन्न पार्टियों के उम्मीदवारों के गुण-दोषों के आधार पर उन्हें समर्थन देने के लिए राज नागपाल को अधिकृत किया गया।

राज नागपाल ने बताया कि कांग्रेस में बहुत से ऐसे कर्मठ व काम करने वाले नेता हैं, जिन्हें पार्टी के वर्तमान नेतृत्व के रवैए के कारण उपेक्षा झेलनी पड़ रही है व वे घर बैठने पर मजबूर हैं। उनकी संस्था इन्हें अहम जिम्मेदारियां देकर इनकी क्षमताओं को सामने लाने का पूरा-पूरा मौका देगी। उन्होंने बताया कि वर्तमान में संस्था के 893 सक्रिय सदस्य हैं व ताज़ा सदस्यता अभियान छेड़ कर एक महीने में सक्रिय सदस्यों की कुल संख्या 1100 किए जाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए संस्था के संगठन सचिव प्रकाश सैनी को जिम्मेदारी दी गई है। ये जानकारी सोसाइटी के उपाध्यक्ष तेजिंदर बस्सन ने दी।

नेक्सस एलांते में तीन दिवसीय ‘द यम फेस्ट’

नेक्सस एलांते में तीन दिवसीय फूड फेस्टिवल ’द यम फेस्ट’ का आयोजन 17 मार्च तक 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 15 मार्च    :

अपने खरीदारों को विशिष्ट अनुभव प्रदान करने के निरंतर प्रयास में, नेक्सस एलांते मॉल एक शानदार फूड फेस्टिवल – ’द यम फेस्ट’ की मेजबानी कर रहा है। तीन दिवसीय बेहतरीन फूड फेस्टिवल शुक्रवार से 17 मार्च तक आयोजित किया जाएगा, जिसमें स्वादिष्ट व लज़ीज व्यंजनों की भरमार है।

यह फेस्ट, जो मुंह में पानी ला देने वाले व्यंजनों का चयन प्रदान करता है, निश्चित रूप से असली दिल्ली-स्टाइल के रोल, लज़ीज मिठाइयां और बहुत कुछ के साथ आपके स्वाद को लुभावना व यादगार बनाएगा। फेस्ट में भाग लेने वाले ब्रांडों में देसी अर्बन चाय, टिक्का वर्ल्ड, ओवन एंड ग्रेन, अफगानी चाप, मोमो हंटर, पाओजी, फ्रोयो और कई अन्य प्रतिष्ठित विक्रेताओं की स्वादिष्ट पेशकश शामिल हैं।

विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठाने के साथ साथ लोगों के लिए पूरी रात संगीत का बंदोबस्त भी किया गया जिसकी शानदार धुनें उनको रोमांचित कर देंगी।  शहर के सबसे बड़े फूड फेस्टिवल को जरूर आएं और अविस्मरणीय गैस्ट्रोनॉमिक अनुभव का आनंद लें।