पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने गाँव अलीपुर व गाँव सुन्दर पुर की समस्याओं को सुना
पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने पचकुलां के गाँव अलीपुर व गाँव सुन्दर पुर की समस्याओं को सुना
डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 21 मार्च :
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव एवं उत्तराखंड की प्रभारी व पूर्व केंद्रीय मंत्री व भावी मुख्यमंत्री आदरणीय कुमारी सैलजा जी, के निर्देशानुसार हल्का पंचकूला के गाँव अलीपुर व गाँव सुन्दर पुर में जन सम्पर्क अभियान, दौरान कांग्रेस की नीतियों के बारे लोगों को बताया पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन जी ने पचकुलां के गाँव सुन्दर पुर व गाँव अलीपुर की समस्याओं को सुना
गाँव सुंदर पुर में पूर्व उप मुख्यमंत्री चौधरी चंद्र मोहन जी का पहुचने पर हार्दिक स्वागत किया।
भाई चन्द्रमोहन ने बताया है की सारी सड़के टूटी पड़ी है भाई चंदमोहन जी के समय बनी सड़को की बीजेपी सरकार के पास रिपेयर तक नही हुई। ओर मक्खियों की समस्या बहुत बड़ी है। युवा बरोजगार है। पिछले 9 साल में एक भी युवा को नौकरी नहीं मिली।
चन्द्रमोहन ने कहा हरियाणा के लोगों ने इस सरकार को बदलने का मन पहले ही बना लिया है। हरियाणा के कोने-कोने से एक ही आवाज आ रही है बीजेपी-सरकार जा रही है और कांग्रेस सरकार आ रही है।
वहीं, चन्द्रमोहन दूसरी तरफ भाजपा के 400 पार का नारे पर चुटकी लेते हुए कहा कि ये तो पहले भी जब विधानसभा के चुनाव थे तो हरियाणा में 75 पर का नारा दे रहे थे, लेकिन ये 40 का आंकड़ा भी बड़ी मुश्किल से पाए थे। ऐसे में इन लोगों के नारे पर कोई न जाए।चन्द्रमोहन ने कहा कि ये तो जुमलों की सरकार है, लेकिन अब लोग उनकी हकीकत को जान गए हैं और इस बार हरियाणा में कांग्रेस और आम आदमी गठबंधन 10 की 10 सीटों पर विजय हासिल करेगी।
चन्द्रमोहन ने कहा कि सत्ता में आने पर कांग्रेस लोगों की दिक्कतो को हल करवायेगी। इस मौके पर वीजेंद्र शर्मा पूर्ब चेयरमैन,बल सिंह राणा पूर्ब चेयरमैन,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मीकूं पंडित,सुभाष चौधरी , वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रवींद्र शर्मा रिहोड , राम पाल राणा पूर्ब बीडीसी मेंबर,गुरजीत पचं,कृष्ण खटोली,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता संदीप जलोली,जसवीर बतौर, गाँव अलीपुर लखविन्द्र, सतनाम, रणजीत गिल,जसवीर सिंह,जगतार, हरजीत,अवतार, गियान,जगजीत, हरजीनदर,भिदरं, हरपरीत,कुलदीप, मुकेश,विशाल, ईशु., दीपक व अन्य गाँव सुन्दर पुर देव राज,सुरेश,रजीनदर शर्मा,शमशेर सिंह,सुरेश कुमार,राम नाथ,जसपाल सिंह,राम निवास,धर्म विर,सोम नाथ , विशाल,रवी , सुनील, विजय,गुरदयाल सैनी, राम पाल।